पति से फोन पर रोमांटिक बात कैसे करे - pati se phon par romaantik baat kaise kare

पति पत्नी की रोमांटिक बातें फोन पर? पत्नी को अपने पति से रोमांस की बातें कैसे करनी चाहिए? Husband and wife Romantic talk On the phone in Hindi? How to do romance husband wife in Hindi?

पति-पत्नी में बेडरुम की बातें जानने के लिए आपको पति पत्नी रात को क्या करते हैं ये भी जानना चाहिए। पति से फोन पर रोमांटिक बात कैसे करे? आज आपको इसी आर्टिकल ऐसे ही सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।

पति पत्नी को रोमांस कैसे करना चाहिए? ये तो आप जानना चाहते हैं पर क्या आपको पता हैं रोमांस क्या होता हैं? बिना रोमांस को जाने आप रोमांस कैसे कर पाएंगे। चलिए तो जानते हैं हस्बैंड- वाइफ की रोमांटिक बातें?

पत्नी को अपने पति से रोमांस की बातें कैसे करनी चाहिए?

पति से फोन पर रोमांटिक बात कैसे करे - pati se phon par romaantik baat kaise kare

पत्नी को अपने पति से रोमांस करने के लिए उसे सबसे पहले खुद रोमांटिक होना होगा ! उसके बाद अपने पति के मन को समझकर वैसे ही कुछ काम करना होगा।

1. अपने पति से शर्माकर बात न करें


अपने पति से रोमांटिक बात फोन पर या आमने सामने करने के लिए आपको शर्माना नहीं है।

हम आपको बता दे, पति से शर्माना कोई बुरी बात नहीं है ! बल्कि किसी भी लड़की के लिए शर्म उसका गहना होता है।

ये तब परेशानी खड़ा कर देता है जब रिश्ते में शर्म की वजह से कई काम नहीं हो पाते ! जैसे शर्म की वजह से आप अपने पति/पत्नी से प्यार का इज़हार नहीं कर पाते, खुलकर बात नहीं कर पाते।

ये सोचकर की आपका पति या पत्नी आपके बारें में क्या सोचेगा? या शर्म की वजह से नहीं बोल पाते ! और ऐसा करने पर आप अपने शादीशुदा रिश्ते को कमजोर करते जाते हैं।

इसका हल ये है की, आपको अपने पत्नी/पति से खुलकर बात करनी चाहिए ! इसके लिए आप चाहे तो प्यार भरी बातें कैसे करें पढ़ सकते हैं। पति पत्नी में बैडरूम की बातें शर्म से नहीं शर्म छोड़कर शुरू करनी चाहिए।

2. अपने पति/पत्नी को छूकर बात करें


पति या पत्नी से कैसे रोमांटिक बातें करें? ये तो आपके मन में आता है ! पर क्या ये आया बातों के साथ-साथ Body Language भी पति पत्नी के बीच रोमांस शुरू करने के लिए महत्वपूर्ण है।

जी हाँ, दूर दूर होकर अगर आप हमेशा ही अपने पति-पत्नी से बात करेंगे तो नजदीकियां कैसे बढ़ेंगी ! याद रखें की, आप अपने पति से फोन पर रोमांटिक बातें नहीं कर रही हो बल्कि वो आपके सामने हैं।

अपने पत्नी से रोमांस करने के लिए आप अपने पत्नी को छूकर बात करें ! आपको अपने Husband-Wife से रोमांटिक बातें इसी तरह करनी चाहिए।

जब आपका शरीर भी आपकी बातों की तरह ही रोमांटिक होगा ! तभी रोमांस आप शुरू कर पाएंगे। पत्नी को अपने पति से रोमांस की बातें थोड़ा टच करते हुए करनी चाहिए।

ये पढ़े – शादी के बाद प्यार होने के कारण

3. बैडरूम को सजाकर रोमांटिक बनाये


पति पत्नी की बातें कई तरह से हो जाती है। इसलिए ज्यादातर उन बातों में रोमांस कहीं गायब हो जाता है ! क्योंकि बातों में रोमांस चाहिए, तो माहौल भी रोमांटिक होना चाहिए न।

इसके लिए आपको अपने पति के के लिए बैडरूम को सजाकर रोमांटिक माहौल बनाना चाहिए। जैसा माहौल वैसा मन अपने आप हो जाता है।

पति पत्नी की रोमांटिक बातों में रोमांस का माहौल न हो, तो क्या फायदा रोमांस का ! तो अपने पति या पत्नी से रोमांस करने के लिए पहले आपको बैडरूम को अच्छे से सजाना चाहिए।

चलिए आपको बताते हैं रात में पति पत्नी की रोमांटिक बातें कैसी होनी चाहिए?

4. अपने पत्नी से रोमांटिक बातें करें


हाँ, सही समझा आपने! अपने पत्नी से रोमांटिक बातें करने के लिए आपको रोमांटिक बातें ही करनी होगी। अब आप सोच रहे होंगे की इसका क्या मतलब हुआ?

इसका ये मतलब है आप जो सोचते है वो रोमांटिक बातें नहीं बल्कि वो साधारण बातें हैं ! इसके लिए रोमांटिक बातें कैसी की जाती है पढ़ें समझने में आसानी होगी।

यहाँ पर आप अपने पति/पत्नी से अपने प्यार की बातें करें। जैसे आप पहले उनसे कब मिले? उनको लेकर आपके क्या सपने हैं? ऐसे ही बातों से आप रोमांटिक बातों को शुरू कर सकते हैं।

5. रोमांटिक तोहफा देकर सरप्राइज दे


तोहफा को आप आम चीज मत समझियेगा। आपका दिया हुआ तोहफा आपके पति या पत्नी को अंदर तक प्रभावित कर सकता है।

इसलिए पति पत्नी को रोमांस करने के लिए कोई रोमांटिक तोहफा अपने पार्टनर को देना चाहिए। आपके दिए हुए में छुपा हुआ प्यार आपके पति/पत्नी को दिखेगा।

और जब ऐसा होगा वो पल आप दोनों के लिए बहुत प्यार भरा और ज़िन्दगी भर के लिए यादगार होगा। इससे आपका जीवनसाथी भी खुश होगा।

रोमांटिक गिफ्ट देने के लिए आप अपने पार्टनर के पसंद के अनुसार भी Gift ले सकते हैं! या आपको बहुत अच्छा जो लगे वो भी ले सकते हैं।

6. प्यार का इज़हार करके रोमांस करें


पति-पत्नी को रोमांस करने के लिए एक दूसरे से प्यार का इज़हार करना चाहिए ! प्यार का इज़हार से कोई छोटा या बड़ा नहीं होता। बल्कि वो आपके अंदर की, मन की भावना होती है जो आप सिर्फ किसी खास से कहते हैं।

प्यार का इज़हार करने से पति पत्नी के बीच रोमांस भी अच्छा होता है। ऐसे ही आपको अपने दिल की बात अपने पार्टनर से कहनी है।

ये न ही सिर्फ आपके पार्टनर को खुश करेगा ! बल्कि आपके रिश्ते को भी मजबूत करेगा।

7. अपने पति/ पत्नी के साथ रोमांटिक मूवी देखें


आप जरूर Movie देखते होंगे। पर क्या आप अपने पति/पत्नी के साथ मूवी देखते हैं? नहीं तो अब देखना शुरू कर दें ! ऐसा लिए मूवी में जो स्टोरी होती है उसे हम बहुत अच्छे से महसूस करते हैं।

और ऐसे में रोमांटिक मूवी अगर आप साथ में देखेंगे, तो सिर्फ आप ही नहीं! बल्कि आपका पार्टनर भी उस चीज का अच्छे से महसूस करेगा।

इस तरह आप दोनों के बीच केमिस्ट्री भी मजबूत होगी। और साथ ही साथ पति पत्नी के बीच रोमांस का होना ही नहीं! बल्कि उसे महसूस करना भी साथ में होगा।

पति पत्नी के बीच ये रोमांटिक पल लाने का एक बेमिसाल तरीका है।

सलाह :


पति पत्नी की रोमांटिक बातें फोन पर? पति-पत्नी को रोमांस की बातें कैसी करनी चाहिए? Husband and wife Romantic talk On the phone in Hindi? अब तो आपको इस जवाब इस आर्टिकल में मिल ही गया होगा।

पति पत्नी के बीच में रोमांस करने के लिए ये सारे तरीके बेस्ट से भी बेस्ट हैं। बस आपको इन्हे सही ढंग से और सही समय पर करना होगा।

अपने शादीशुदा ज़िन्दगी और Best Husband-Wife Relationship Tips In Hindi में जानने के लिए MagicalAdvice.com के साथ जुड़े रहिये।

पति को रोमांटिक मूड में कैसे लाएं?

इसके लिए बस पति को नींद से जगाते समय उन्हें एक प्यारी-सी किस कर दें। आप माथे पर, आंखों के ऊपर, गालों पर या होंठों पर किस करके लव यू जान, गुड मॉर्निंग भी कह सकते हैं। इससे पति का सुबह से ही मूड रोमांटिक रहेगा। अच्छी और प्यार भरी बातें किसे पसंद नहीं होती है।

फोन पर रोमांटिक बातें कैसे करें?

करें रोमांटिक बातें रात में फोन पर बात करते समय लड़कियां अक्सर रोमांटिक बातें सुनना पंसद करती हैं। ... .
पार्टनर की करें तारीफ लड़कियों को खुद की तारीफ सुनना अच्छा लगता है। ... .
पूछें उनका हाल लड़कियों को हमेशा केअर पसंद आती है। ... .
पार्टनर की बातों पर दें ध्यान ... .
समझें गर्लफ्रेंड की फीलिंग्स.

अपने हसबैंड से कैसे बात करनी चाहिए?

अपने मन की बात बताना अपने मन की बात और अपनी ज़रूरतों को सही से अपने पति से बताएं: अगर आपको कुछ चाहिए तो मांग ले और अगर कुछ गलत लगे तो बोल दें । आपके पति अंतर्यामी नहीं है जो आपके हलके इशारों से आपकी मन की बात समझ लें । अगर आपको उन्हें अपने मन की बात बतानी है तो सकारात्मक भाषा में बात करें और उनकी बात भी सुनें।

प्यार में क्या क्या बातें करनी चाहिए?

पांच रोमांटिक बातें, जो लड़कियां हमेशा सुनना चाहेंगी.
"तुम मेरी जिंदगी हो" यूं तो आप अपनी ड्रीम गर्ल से कह सकते हैं कि वह आपके लिए सब कुछ है और आप उसके लिए कुछ भी कर सकते हैं। ... .
"यू कंप्लीट मी" ... .
"तेरा साथ हम को दो जहाँ से प्यारा है" ... .
"तुम जैसी हो वैसी बहुत अच्छी हो" ... .
"तुम्हारी एक मुस्कान से दिन बन जाता है".