रुद्राक्ष कितने मुख का होता है? - rudraaksh kitane mukh ka hota hai?

Ek Mukhi Rudraksha का संबंध प्रत्यक्ष तौर पर भगवान शिव से है जो ब्रह्महत्या जैसे दोषों को समाप्त कर देता है। एक मुखी रुद्राक्ष धारण कर व्यक्ति भगवान शिव की कृपा अति शीघ्र प्राप्त कर सकता है। इससे घर में सुख-समृद्धि और शान्ति का आगमन होता है। एक मुखी रुद्राक्ष लक्ष्मी के आने का सूचक है। रूद्र सहिंता में इसका वर्णन कुछ इस प्रकार है कि जिस घर में एक मुखी रुद्राक्ष होता है उस घर में दरिद्रता और आर्थिक संकट जैसी समस्याओं का वास नहीं होता है।

Show

वहीँ शास्‍त्रों के अनुसार एक मुखी रुद्राक्ष अलौकिक शक्तियों से युक्त है। इस तरह से जो भी व्यक्ति एकमुखी रुद्राक्ष धारण करता है उसे अलौकिक शक्‍तियां और सौभाग्‍य प्राप्त होता है। एक मुखी रुद्राक्ष के चिकित्सक फायदों में अवसाद, अत्यधिक सोच-विचार की परेशानी और माइग्रेन जैसी दिक्कतों से मुक्ति मिलती है।

एक मुखी रुद्राक्ष की पहचान क्या है? ( Ek Mukhi Rudraksha ki kya pahchan hai? )आइये जानते हैं Ek Mukhi Rudraksha ko kaise pahchane :

एक मुखी रुद्राक्ष अर्द्ध चन्द्रमा या काजू के आकार जैसा दिखता है जिसमें केवल एक ही धारी पाई जाती है। यदि 1 मुखी रुद्राक्ष की पहचान ( Ek Mukhi Rudraksh ki pahchan ) अच्छे से करनी हो तो इसके लिए गर्म पानी में रुद्राक्ष को उबालें। अगर वह अपना रंग छोड़ने लगे तो वह रुद्राक्ष असली नहीं है। साथ ही रुद्राक्ष की पहचान का तीसरा तरीका है रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डालें यदि वह पहले रंग से अधिक गहरा प्रतीत हो तो वह असली है।

एक मुखी रुद्राक्ष के फायदे क्या हैं? ( Ek Mukhi Rudraksha ke fayde kya hai? )आइये जानते हैं Ek Mukhi Rudraksha Benefits in hindi :

1. एक मुखी रुद्राक्ष में स्वयं भगवान शिव का वास माना जाता है और इसके स्वामी सूर्येदव बताये जाते हैं।

2. जिन जातकों की कुंडली में सूर्य अशुभ फल दे रहा हो उन्हें एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।

3. इससे पहनने वालों पर माता लक्ष्मी की भी विशेष कृपा बरसती है।

4. ह्रदय से संबंधित रोग हमेशा दूर रहते हैं और रक्तचाप नियंत्रित रहता है।

5. जिन्हें भविष्य में लीडर या प्रतिनिधि बनना है उनके लिए यह रुद्राक्ष बहुत लाभकारी है।

एक मुखी रुद्राक्ष की कीमत क्या है? ( Ek Mukhi Rudraksha ki keemat kya hai? )

एक मुखी रुद्राक्ष की माला खरीदने से पहले यह जान लेना बहुत जरूरी है कि एक मुखी रुद्राक्ष ओरिजिनल होना चाहिए। हम आपको एकमुखी रुद्राक्ष की कीमत बताने से पहले यह जानकारी देंगे कि रुद्राक्ष की माला कहाँ से खरीदें (Where to buy original Rudraksha Mala?)

बाजारों में यह माला पाई तो जाती है पर उसकी शुद्धता की कोई जानकारी नहीं होती है क्योंकि ऐसी चुनिंदा जगह है जहाँ यह माला असली पाई जाती है। यदि आप एकमुखी रुद्राक्ष की असली और शुद्ध माला खरीदने के इच्छुक हैं तो इसे prabhubhakti.in से online order कर सकते हैं। हमारे पास Original Ekmukhi Rudraksha उचित मूल्य पर उपलब्ध है।

रुद्राक्ष पहन कर क्या नहीं करना चाहिए? ( Rudraksha pehan kar kya nahi karna chahiye? )

रुद्राक्ष को धारण के लिए कई तरह के नियम हैं जिनका उल्लेख नीचे किया गया है :

1. किसी की शव यात्रा के दौरान या फिर शमशान घाट में रुद्राक्ष नहीं पहना जाना चाहिए।  

2. बच्चे के जन्म के समय किसी महिला को रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए। कहा जाता है कि शिव का संबंध जीवन और मृत्यु से कोसों दूर है।   

3. सोने से पूर्व रुद्राक्ष को उतार देना चाहिए क्योंकि निद्रा अवस्था में व्यक्ति का शरीर निस्तेज होता है। 
  
4. रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को मांस-मदिरा का सेवन करना वर्जित है।  

5. मासिक धर्म और सम्भोग के दौरान रुद्राक्ष नहीं पहनना चाहिए।   

रुद्राक्ष का पानी पीने से क्या होता है? ( Rudrkasha ka pani pine se kya hota hai? )

रुद्राक्ष में Anti-Inflammatory और Anti-bacterial तत्व मौजूद होते हैं जिस कारण रुद्राक्ष का पानी पीने की सलाह अक्सर दी जाती है। रुद्राक्ष का पानी ग्रहण करने से व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विस्तार होता है और जीवाणुरोधी रोगों से लड़ने में सहायता मिलती है।

एक साथ कितने रुद्राक्ष पहन सकते हैं? ( Ek saath kitne Rudraksha pehan sakte hai? )

प्रभाव के लिए केवल एक रुद्राक्ष पहना जाना काफी है और सामान्य तौर पर भी एक रुद्राक्ष पहना जाता है।  

गले में रुद्राक्ष की माला पहनने से क्या होता है? ( Gale me Rudraksha ki mala pehanne se kya hota hai? )

गले में रुद्राक्ष की माल पहनने से व्यक्ति के शरीर में उसके प्रभाव देखने को मिलते है। यह शरीर में उत्पन्न होने वाले सभी रोगों को समाप्त कर देता है और आभामंडल में सकारात्मक शक्तियों का प्रवाह बढ़ाता है।   

एक मुखी रुद्राक्ष कब धारण करना चाहिए? ( Ek Mukhi Rudraksha kab dharan karna chahiye? )

ज्योतिष शास्त्र कहता है कि यदि आपकी कुंडली में सूर्य कमजोर स्थिति में विराजमान है तो आपको एक मुखी रुद्राक्ष धारण करना चाहिए।  एक मुखी रुद्राक्ष के स्वामी सूर्यदेव बताये गए हैं।

कितने रुद्राक्ष की माला पहननी चाहिए? ( Kitne Rudraksha ki Mala pehanni chahiye? )

सामान्य तौर पर एक ही रुद्राक्ष की माला को पहना जाना चाहिए पर यदि रुद्राक्ष को जाप के लिए प्रयोग में लाना है तो 108 रुद्राक्ष की माला होनी चाहिए।  

क्या महिलाएं रुद्राक्ष पहन सकती हैं? ( Kya mahilaye Rudraksha pehan sakti hai? )

महिलायें रुद्राक्ष पहन सकती हैं परन्तु इसके भी नियम हैं। महिलाओं को प्रसूति के समय और मासिक धर्म की अवस्था में रुद्राक्ष धारण नहीं करना चाहिए। इससे रुद्राक्ष निस्तेज स्थिति में आ जाता है।  

किस राशि को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Kis Raashi ko kaun sa Rudraksha pehanna chahiye? )

मेष राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Mesh Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : तीन मुखी रुद्राक्ष

वृष राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? (Vrish Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : छः मुखी रुद्राक्ष

मिथुन राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Mithun Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : चार मुखी रुद्राक्ष

कर्क राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Kark Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : दो मुखी रुद्राक्ष

सिंह राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? (Sinh Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : 12 मुखी रुद्राक्ष

कन्या राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Kanya Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : चार मुखी रुद्राक्ष

तुला राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Tula Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : आठ मुखी रुद्राक्ष

वृश्चिक राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? (Vrishchak Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : तीन मुखी रुद्राक्ष

धनु राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? (Dhanu Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : पांच मुखी रुद्राक्ष

मकर राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Makar Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : सात मुखी रुद्राक्ष

कुम्भ राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Kumbh Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : आठ मुखी रुद्राक्ष

मीन राशि वालों को कौन सा रुद्राक्ष पहनना चाहिए? ( Meen Raashi valo ko kaun sa Rudraksha pehnna chahiye? ) : दस मुखी रुद्राक्ष

रुद्राक्ष के मुख कैसे पहचाने?

यदि 1 मुखी रुद्राक्ष की पहचान ( Ek Mukhi Rudraksh ki pahchan ) अच्छे से करनी हो तो इसके लिए गर्म पानी में रुद्राक्ष को उबालें। अगर वह अपना रंग छोड़ने लगे तो वह रुद्राक्ष असली नहीं है। साथ ही रुद्राक्ष की पहचान का तीसरा तरीका है रुद्राक्ष को सरसों के तेल में डालें यदि वह पहले रंग से अधिक गहरा प्रतीत हो तो वह असली है।

रुद्राक्ष कितने मुखी अच्छा होता है?

कितने मुखी रुद्राक्ष धारण करना अच्छा रहता है? बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने से सूर्य की चमक और तेज की प्राप्ति होती है. बारह मुखी रुद्राक्ष सूर्य ग्रह के नकारात्मक प्रभाव और क्लेश को शांत करता है. बारह मुखी रुद्राक्ष धारण करने वाले व्यक्ति को निडर और शक्तिशाली बनाता है.

रुद्राक्ष के कितने दाने पहनने चाहिए?

- रुद्राक्ष को कलाई, गला और हृदय पर धारण किया जा सकता है. - इसे गले में धारण करना सर्वोत्तम होगा. वहीं कलाई में 12, गले में 36 और ह्रदय पर 108 दानों को धारण करना चाहिए.

कितने मुखी रुद्राक्ष को धारण करना चाहिए?

वहीं, तीन मुखी या पंचमुखी रुद्राक्ष धारण करना भी शुभ माना जाता है.