सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

Home » 10 सबसे अच्छे छत पंखे (2022 सीलिंग फैन लिस्ट)

भारत में सबसे अच्छे छत पंखे अटोम्बेर्ग, हैवेल्स और ओरिएंट जैसी ब्रांड बनाती है। फीचर्स अनुसार इनके पंखो की कीमत ₹1500 से ₹3500 के बिच में होती है। यह पंखे पूरी तरह आधुनिक, दिखने में अच्छे और सुरक्षित होते है। यदि खरीदने के बाद कोई समस्या हो तो वारंटी के तहत फ्री रिपेयरिंग भी करवा सकते है।

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

एक अच्छा सीलिंग फैन खरीदने के लिए कुछ 4-5 पॉइंट्स को ध्यान में रखना जरुरी है। जैसे,

  1. मोटर – जितनी कम वाट की मोटर हो उतना कम बिजली का बिल आएगा।
  2. स्पीड – पंखे की स्पीड आरपीएम अनुसार ज्यादा होनी चाहिए।
  3. एयर डिलीवरी – पंखे से मिलने वाली हवा सीएमएम से मापते है, जो ज्यादा हो उतना बेहतर है।
  4. ब्लेड साइज – 3 ब्लेड और 1200 एमएम साइज वाला पंखा सबसे अच्छा होता है।
  5. मटेरियल – पंखा मजबूत एल्युमीनियम मटेरियल का बना होना चाहिए।

यहाँ बनायीं गयी 10 बेस्ट सीलिंग फैन की लिस्ट में इन सभी पॉइंट को ध्यान में रखा गया है।

10 सबसे अच्छे छत पंखे (सीलिंग फैन) 2022

सबसे पहले निचे 10 बेस्ट सीलिंग फैन की प्राइस लिस्ट है। फिर इन सभी फैन की पूरी रिव्यु जानकारी है। अब कम समय है तो सीधा रेट लिस्ट से प्रोडक्ट ख़रीदे। और समय ज्यादा है या पूरा रिव्यु पढ़ना चाहते है तो पोस्ट अंत तक पढ़े।

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

Rs. 1,399

Rs. 2,660

in stock

2 new from Rs. 1,399

as of 16/09/2022 8:11 am

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

Rs. 1,399

Rs. 2,000

in stock

2 new from Rs. 1,399

as of 16/09/2022 8:11 am

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

Rs. 1,529

Rs. 2,040

in stock

5 new from Rs. 1,400

as of 16/09/2022 8:11 am

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

Rs. 2,899

Rs. 3,475

in stock

8 new from Rs. 2,898

as of 16/09/2022 8:11 am

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

Rs. 3,399

Rs. 4,300

in stock

as of 16/09/2022 8:11 am

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

Rs. 3,575

Rs. 4,750

in stock

as of 16/09/2022 8:11 am

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

Rs. 3,649

Rs. 5,300

in stock

4 new from Rs. 3,649

as of 16/09/2022 8:11 am

  • 10 सबसे सस्ता एसी प्राइस लिस्ट

(1) Atomberg Renesa BLDC Ceiling Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

फ़िलहाल 2022 अनुसार भारत में सबसे अच्छा छत पंखे की लिस्ट में अटोम्बेर्ग रेनेसा प्रथम स्थान पर है। क्यों की इसमें केवल 28 वाट की बीएलडीसी मोटर है। जिससे सालाना बिजली का बिल 3 गुना कम हो जाता है। साथ ही यह पंखा बिजली जाने पर भी इन्वर्टर की मदद से 3 गुना ज्यादा चलता है।

अपने इस स्मार्ट सीलिंग फैन को कंट्रोल करने के लिए स्विच तक जाने की जरुरत नहीं। पंखे के साथ एक रिमोट आता है। जिसकी मदद से 20 फ़ीट की रेंज में हम फैन को कंट्रोल कर सकते है। जिसमे स्लीप मोड, ऑटोमैटिक फैन ऑफ, एलइडी लाइट और बूस्ट मोड जैसे फीचर्स शामिल है।

ऑनलाइन अमेज़न पर अटोम्बेर्ग रेनेसा फैन की कीमत ₹3250 है। यह प्यारा सा फैन देखने पर ही पसंद आ जाता है। यह घर की शोभा बढ़ाता है और अपने कार्य से हर किसी को खुश करता है। इसी कारण ग्राहकों ने इसे 87% पॉजिटिव स्टार रेटिंग दिया है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(2) Atomberg Efficio Energy Saving Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

अटोम्बेर्ग के ज्यादातर सभी फैन एनर्जी बचाने वाले है, क्यों की इसमें बीएलडीसी मोटर का उपयोग होता है। अटोम्बेर्ग एफ्फिसिओ एनर्जी सेवर फैन भी कुछ ऐसा ही है। जिसे 5 स्टार का हाईएस्ट एनर्जी सेविंग रेटिंग मिला है। यानी पंखा बिजली का बहुत कम उपयोग करता है।

इसमें वो सभी फीचर्स शामिल है जो एक बेहतरीन पंखे में होने चाहिए। जैसे स्मार्ट रिमोट कंट्रोल, स्पीड सेटिंग, टाइमर, एंटी रस्ट वगेरा। कंपनी प्रोडक्ट खरीदने पर 2 साल की लम्बी वारंटी देती है। और इनकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करे तो 1 साल की एक्स्ट्रा वारंटी मिल जाती है।

गर्मियों के दिनों में अक्सर हमारे कमरे ज्यादा गर्म हो जाते है। ऐसे में हम इस पंखे का बूस्ट मोड ऑन कर के मिनटों में कमरे को ठंडा कर सकते है। लाखो ग्राहक अपने पॉजिटिव रिव्यु के साथ पंखे के प्रति खुश है। यदि खरीदना चाहो तो प्राइस ₹2900 में इसे अपना बना सकते है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(3) Havells Festiva Dust Resistant Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

पिछले कही वर्षो से हैवेल्स ब्रांड सबसे अच्छे छत पंखे बना रही है। इनका हैवेल्स फेस्टिवा मॉडल ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह पर हजारो ग्राहकों की पसंद बन चूका है। कंपनी बताती है इस पंखे में धूल-मिटटी नहीं लगती। जो की यह बात पूरी तरह सच नहीं है।

डस्ट रेसिस्टेंट कहना एक मार्केटिंग टेक्नीक है। क्यों की कुछ ही हफ्तों में पंखे की ब्लेड पर धुल जमने लगती है। पंखा अपनी मजबूत एल्युमीनियम बनावट और लुक्स से काफी अच्छा है। बस इसमें ज्यादा स्पीड करने पर आवाज आने लगती है।

थोड़ी ज्यादा आवाज से आपको दिक्कत नहीं, तो बेशक ये पंखा खरीद सकते है। इसमें 70 वाट की मोटर लगी है और पंखा 230 सीएमएम पर एयर डिलीवरी करता है। स्पीड की बात करे तो 350 आरपीएम है और डबल बॉल बेअरिंग भी देखने मिलता है। सामान्य दिनों में इस हैवेल्स फैन की कीमत ₹2500 रहती है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(4) Havells Andria 1200mm Ceiling Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

अमेज़न पर प्राइस ₹2700 में उपलब्ध हैवेल्स एंड्रिया फैन एक परफेक्ट प्रोडक्ट है। जिसे ऑनलाइन कस्टमर्स द्वारा 84% पॉजिटिव रिव्यु मिले है। जिसमे ग्राहक बताते है पंखे की बिल्ड क्वालिटी जबरदस्त है। चलते वक़्त बिना किसी परेशानी अच्छी हवा देता है।

साथ ही इसका इंस्टालेशन करना बड़ा आसान है। हजारो अच्छे रिव्यु के बिच कुछ नेगेटिव रिव्यु भी है। जिसमे ग्राहक डस्ट रेसिस्टेंट और पंखे की हवा से नाखुश है। पंखे में 75 वाट की मोटर और 220 क्यूबिक मीटर एयर डिलीवरी है। स्पीड की बात करे तो 390 आरपीएम है।

फैन कुछ खास 5 रंगो में उपलब्ध है। अपनी घर की सीलिंग अनुसार आप पंखे का कलर पसंद कर सकते है। हैवेल्स फैन सर्विस के मामले में अच्छा है। इसलिए आप समस्या होने पर जब चाहे तब इनकी 2 साल वारंटी का फायदा उठा सकते है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(5) Havells Enticer HPLV Ceiling Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

ऊपर फोटो में देखे, इस हैवेल्स फैन का डिज़ाइन देखते ही पसंद आ जाये ऐसा है। इसीलिए ब्रांड एंटीसर फैन मॉडल को डैकोरेटिव पीस कहती है। जिससे घर की छत पर लगे पंखे द्वारा हवा आती है। साथ ही पंखा छत को दिखने में अच्छा बना देता है।

यह हाई पावर लो वोल्टेज फैन, पूरी तरह एनर्जी को बचाता है। ऑनलाइन हैवेल्स एंटीसर पंखे की कीमत ₹3300 विथ फ्री डिलीवरी है। पंखे को मजबूत एल्युमीनियम मटेरियल से बनाया है और 3 ब्लेड 1200 एमएम साइज की है।

बेहतरीन परफॉरमेंस के कारण रिव्यु में पंखा 85 प्रतिशत से ज्यादा लोगो की पसंद बन पाया है। इसका डस्ट प्रूफ सिर्फ कहने के लिए है, इससे कुछ ज्यादा आशा मत रखे। पंखे का कलर और फिनिशिंग बहुत अच्छी है। पंखा पुरे कमरे में चारो तरफ सही हवा फैलाता है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

  • 5 बेस्ट सुजाता मिक्सर ग्राइंडर

(6) Orient Electric Apex Ceiling Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

अगर सबसे सस्ते बजट में सबसे अच्छा पंखा खरीदने की सोच रहे है। तो मार्किट में ओरिएंट इलेक्ट्रिक सीलिंग फैन है। जिसकी कीमत सबसे सस्ती ₹1600 है। त्योहारों में खरीदी करे तो प्राइस 10% ज्यादा सस्ता हो जाता है। इस इलेक्ट्रिक फैन की सरल मेटल बनावट है।

फैन आरपीएम 360, एयर डिलीवरी 200 सीएमएम और पावर कंसम्पशन 78 वाट है। यानी पंखा सस्ता जरुर है, लेकिन इससे बिजली की कुछ खास बचत नहीं हो पाती। यह सिर्फ उन लोगो के लिए सही है, जिनको बजट फ्रेंडली सस्ता फैन चाहिए।

अमेज़न पर 50 हजार से भी ज्यादा लोगो ने इसे खरीद कर 78% पॉजिटिव रिव्यु दिए है। ग्राहक बताते है पंखा कुछ समय उपयोग के लिए सही है। पर यदि अधिक उपयोग में तो पंखा काम करना बंद कर सकता है। क्यों की इसमें कुछ ज्यादा क्वालिटी चीज़े यूज़ नहीं हुई।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(7) Crompton Hill Briz High Speed Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

मेटल मटेरियल के बने फैन सस्ती कीमत में मिल जाते है। क्रॉम्पटन ब्रांड का हिल ब्रिज हाई स्पीड फैन भी कुछ ऐसा ही है। जिसमे मेटल की बनावट और 100% कॉपर मोटर है। साथ ही डबल बॉल बेअरिंग और डायनामिक बैलेंस ब्लेड देखने मिलती है।

इसमें पाउडर कोटेड एल्युमीनियम ब्लेड्स है जिससे ब्लेड्स सालो तक अच्छी रहती है। कंपनी कहती है पंखा कार्यरत रहते वक़्त आवाज नहीं करता। पर हक़ीक़त में ज्यादा स्पीड होने पर पंखे से आवाज निकलती रहती है।

अगर आपको क्वालिटी और यूज़ हुए कंपोनेंट्स से ज्यादा मतलब है। तो यह पंखा आपके लिए नहीं बना। पर अगर आप सिर्फ सस्ती कीमत में अच्छी ब्रांड का फैन ढूंढ रहे है। तो प्राइस ₹1550 में अमेज़न पर उपलब्ध ये सबसे अच्छे छत पंखे में से एक है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(8) Crompton Super Briz Deco Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

क्रॉम्पटन कंपनी के सीलिंग फैन सस्ते प्राइस के कारण लोगो में मशहूर है। प्राइस ₹1950 का क्रॉम्पटन सुपर ब्रिज डेको फैन भी ऐसा ही है। इसमें 1200 एमएम यानी 48 इंच साइज की 3 ब्लेड्स है। जो ज्यादातर हर सामान्य रूम या कमरे के लिए सही है।

इस साइज के साथ 210 सीएमएम पर पंखा एयर डिलीवरी करता है। पंखे का पावर कंसम्पशन 70 वाट और स्पीड 400 आरपीएम है। जिससे बिजली का कम उपयोग होगा और पंखा ज्यादा स्पीड में घूमेगा। ब्रांड अपने ग्राहकों को 2 साल की वारंटी देती है।

ग्राहक बताते है शुरूआती दिनों में पंखा हाई स्पीड पर अच्छे से काम करता है। परंतु समय बीतने के साथ इसकी गति कम हो जाती है और आवाज करने लगता है। इसी कारण कही ग्राहक पंखे की क्वालिटी के प्रति निराश भी देखने मिले है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(9) Luminous Morpheus Ceiling Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

सिंपल वाइट कलर का छत पंखा हर घर में अच्छा लगता है। लुमिनिओस ब्रांड का यह फैन ऐसा ही है, जिसकी कीमत ₹1830 है। इसमें एंटी रस्ट का फीचर देखने मिलता है, पर सिर्फ दिखावे के लिए है। हक़ीक़त में पंखे पर धूल-मिट्टी जमती ही है

इसकी ब्लेड साइज 1200 एमएम, फैन स्पीड 380 आरपीएम और एयर डिलीवरी 230 सीएमएम है। पंखे की मोटर में पावर कंसम्पशन 75 वाट से होता है। पंखे को कार्यक्षम रहने में ऊर्जा थोड़ी अधिक लगती है, पर हवा पुरे कमरे में अच्छे से फैलती है।

कस्टमर्स अपने ऑनलाइन रिव्यु में बताते है इसका साउंड बहुत बेकार है। साथ ही कुछ ग्राहक कहते है पंखा काम करना ही बंद कर देता है। पॉजिटिव रिव्यु में लोगो ने कहा प्राइस पॉइंट और फीचर्स के हिसाब से पंखा बिलकुल बढ़िया है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

(10) Bajaj Frore 1200mm Ceiling Fan

सबसे अच्छा सीलिंग फैन कौन सा है - sabase achchha seeling phain kaun sa hai

भारत में सबसे अच्छा छत पंखे की बात चल रही हो और उसमे हम बजाज को भूल जाये, ऐसा हो नहीं सकता। बजाज एक बहुत ही पुरानी ब्रांड है, जिस पर आज भी लाखो ग्राहकों का भरोसा है। ऐसे में आपको भी बजाज ब्रांड का सीलिंग फैन ही खरीदना है।

तो हमारी रिसर्च अनुसार बजाज फरार मॉडल सबसे ज्यादा अच्छा है। पूरी लिस्ट में यही फैन सबसे सस्ता रेट ₹1350 का है। इस सस्ती कीमत के कारण हजारो ग्राहकों ने इसे पसंद किया है। पंखा 56 वाट पावर कंसम्पशन के साथ ऊर्जा में बचत करता है।

साथ ही अपनी 205 सीएमएम एयर डिलीवरी और 340 स्पीड से अच्छी हवा देता है। अमेज़न पर इस प्रोडक्ट के प्रति 75% से ज्यादा ग्राहक खुश है। बस कुछ ग्राहकों को इसकी बिल्ड क्वालिटी और साउंड से परेशानी है। अन्यथा फैन सस्ता होने के साथ अच्छा भी है।

ऑफर प्राइस में ख़रीदे

  • 10 सबसे अच्छे इलेक्ट्रिक गीजर

आशा करता हु 10 सबसे अच्छे सीलिंग फैन के बारे में पूरी जानकारी देने में सफल रहा हु। मिलते है अपनी नेक्स्ट पोस्ट में तब तक टेक केयर।

पंखा कौन सी कंपनी का अच्छा है?

Orient Electric Apex-FX 1200mm Ceiling Fan ओरिएंट इलेक्ट्रिक एपेक्स एफएक्स आपके लिए एक अच्छा सीलिंग फैन है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक कई वर्षों से छत के पंखो और अन्य विद्युत उपकरणों के लिए एक विश्वसनीय ब्रांड है। भारत में यह सबसे अच्छा छत का पंखा है। ओरिएंट इलेक्ट्रिक लिमिटेड भारतीय बाजार में एक प्रसिद्ध नाम है।

सबसे तेज हवा देने वाला सीलिंग फैन कौन सा है?

इसका शक्तिशाली मोटर लंबे जीवन और बेहतर प्रदर्शन को सुनिश्चित करता है।.
यह मोटर अधिकतम एयरफ्लो (Air Flow) सुनिश्चित करते हुए पंखे को सभी गति से आसानी चलता है।.

सबसे तेज चलने वाला पंखा कौन सा है?

सबसे तेज हवा देने वाला पंखा कौन सा है? Usha ex9 1200mm ceiling fan सबसे अधिक तेज हवा प्रदान करता है।

दुनिया का सबसे अच्छा पंखा कौन सा है?

10 सबसे अच्छे छत पंखे (सीलिंग फैन) 2022.
Bajaj Frore 1200 mm Ceiling Fan (Brown).
Orient Electric Apex-FX 1200mm Ceiling Fan (Brown).
Crompton Hill Briz 1200 mm (48 inch) High Speed Ceiling Fan (Brown).
Havells Andria 1200mm Dust Resistant Ceiling Fan (Indigo Blue).