सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है? - sabase jyaada evarej dene vaalee ilektrik baik kaun see hai?

News Nation Bureau | Edited By : Nandini Shukla | Updated on: 16 Mar 2022, 09:43:18 AM

सबसे ज्यादा एवरेज देने वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है? - sabase jyaada evarej dene vaalee ilektrik baik kaun see hai?

हिट हो रहीं हैं ये गाड़ियां (Photo Credit: autocar india)

New Delhi:  

हर किसी को बेस्ट माइलेज वाली कार, टू-व्हीलर या ऑटोमोटिव मीडियम व्हीकल खरीदना चाहता है.  कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी, ह्यूंदै मोटर्स, टाटा और महिंद्रा जैसी कंपनियों की कारें सबसे आगे हैं. दूसरी ओर टू-व्हीलर सेगमेंट में हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस, बजाज और होंडा जैसी कंपनियों ने भी एक से बढ़ कर एक बाइक पेश की है. ग्राहकों में इलेक्ट्रिक स्कूटर और ई-मोटरसाइकल के ज्यादा माइलेज (बैटरी रेंज) वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स की डिमांड है. अगर आपको भी इस त्योहार कुक खरीदना है तो आप भी इस फेस्टिवल सीजन अपने घर 100 किलोमीटर से भी ज्यादा माइलेज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर या मोटरसाइकल खरीद सकते हैं. ओला एस1, रिवॉल्ट आरवी400, हीरो इलेक्ट्रिक स्कूटर, ओकिनावा स्कूटर, कोमाकी रेंजर और टॉर्क क्रैटोस समेत 10 प्रमुख ऑप्शन की कीमत और माइलेज डिटेल्स क्या है आइये जानते हैं. 

यह भी पढ़ें- ये हैं 5 सबसे सस्ती एडवेंचर बाइक, कीमत जानकार उड़ जाएंगे होश

टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल

भारत में 100 किलोमीटर से ज्यादा बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बात करें तो बेस्ट सेलिंग रिवॉल्ट आरवी400 तो है ही, जिसकी ऑन-रोड कीमत 1.34 लाख रुपये और बैटरी रेंज 150 km प्रति चार्ज है. वहीं, रिवॉल्ट आरवी300 भी है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये और बैटरी रेंज 180 किलोमीटर प्रति लीटर की है. इसके बाद हालिया लॉन्च टॉर्क क्रैटोस भी शानदार ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.02 लाख रुपये से लेकर 1.17 लाख रुपये तक है. 

इसी कड़ी में कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर भी एक अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.86 लाख रुपये और बैटरी रेंज 200 किलोमीटर प्रति चार्ज की है. आपके लिए कबीरा मोबिलिटी केएम4000 अच्छा ऑप्शन है, जिसकी कीमत 1.36 लाख रुपये है.

अच्छी रेंज वाले टॉप 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर

बेस्ट माइलेज इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करें तो ओला एस1 सीरीज इलेक्ट्रिक स्कूटर नए ऑप्शन हैं, जिनकी कीमतें 85,099 रुपये से लेकर 1.22 लाख रुपये तक है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी रेंज 181 km तक की है. इसके बाद हीरो इलेक्ट्रिक के दो शानदार ऑप्शन हैं, जिनमें Hero Electric Optima की कीमत 34,690 रुपये से लेकर 67,440 रुपये तक है. इसकी बैटरी रेंज सिंगल चार्ज पर 122 km तक है.

ओकिनावा आईप्रेज प्लस जिसकी कीमत 1.05 लाख रुपये और बैटरी रेंज 139 km प्रति चार्ज की हैएक अच्छा और बेहतरीन ऑप्शन है.  इसके बाद एम्पियर मैग्नस की कीमत 65,999 रुपये से लेकर 76,800 रुपये तक है और इसकी बैटरी रेंज 121 km प्रति चार्ज है.

यह भी पढ़ें- लुक देखकर हो जाएंगे कायल ! क्योंकि जल्द आ रही है Renault Duster

संबंधित लेख

First Published : 16 Mar 2022, 09:43:18 AM

For all the Latest Auto News, Bikes News, Download News Nation Android and iOS Mobile Apps.

यहां हम टॉप 5 इलेक्ट्रिक बाइक इन इंडिया (Top 5 Electric Bike in India) के बारे में जानेंगे। इनकी प्राइस, फीचर्स, स्पीड और सभी चीजों के बारे में जानेंगे। अगर आप इलेक्ट्रिक बाईक लेने का प्लान कर रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बहुत मददगार साबित होने वाली है।

1. रिवॉल्ट आरवी 400 | Revolt RV 400

रिवॉल्ट आरवी 400 भारत की मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक में प्राइस, स्पीड, फीचर्स और रेंज का परफेक्ट कांबिनेशन मिलता है। इसमें 3000 वॉट का मोटर मिलता है। 80 किलोमीटर प्रतिघंटा इसकी टॉप स्पीड है। 3.2 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरीज इसमें दी गई है, जो कि रिमूवेबल है। यह 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज कवर करती है। इसमें दी गई रिमूवेबल बैटरी का फायदा यह है कि आप इसे अपने घर या रूम में ले जाकर भी चार्ज कर सकते हैं। इसमें रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स मिल जाते हैं। साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस और जियो फेंसिंग का भी फीचर दिया गया है। इस बाइक में आर्टिफिशियल एग्जॉस्ट एक यूनीक फीचर दिया गया है। इसमें एग्जॉस्ट की जगह एक स्पीकर लगा है जोकि डिफरेंट टाइप की आवाज निकालता है। यह फीचर आपको बहुत पसंद आएगा। यह बाइक टू कलर ऑप्शन में अवेलेबल है रेड और ब्लैक। रिवॉल्ट आरवी 400 का एक्‍स शो रूम प्राइस लगभग 90000 रूपये के आसपास है। इसमें 5 साल या फिर 75000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है, और बैटरी में 150000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

2. रिवॉल्ट आरवी 300 | Revolt RV 300

रिवॉल्ट RV 300 में 1500 वाट का मोटर मिलता है। इसकी टॉप स्पीड 65 किलोमीटर प्रतिघंटा है। 2.7 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरीज इसमें दी गई है, जोकि रिमूवेबल है। इस बाइक की टोटल रेंज 180 किलोमीटर प्रति चार्ज है। लगभग 4 घंटे में इसकी बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। इसमें फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाते हैं। फ्रंट में यूएसडी शॉकअप भी दिए गए हैं। इस बाइक में काफी बेसिक फीचर है जो कि नॉर्मल बाइक में भी होते है। रिमोट लॉक, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स इसमें नहीं मिलते। यह बाइक दो कलर ऑप्शन में अवेलेबल है ग्रीन एंड ग्रे। रिवॉल्ट RV 300 का एक्‍स शो रूम प्राइस लगभग 95000 रूपये है। इस बाइक में हमें 5 साल या फिर 75000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है। इसकी बैटरी में 150000 किलोमीटर तक की वारंटी मिलती है।

3. वन इलेक्ट्रिक क्रिडन | One Electric Kridn

क्रिडनर इंग्लिश वर्ड नहीं है, यह संस्कृत का शब्द है जिसका मतलब होता है खेलना। क्रिडनर में 5.5 किलोवॉट की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसकी टॉप स्पीड 95 किलोमीटर प्रतिघंटा की है। जीरो से 60 की स्पीड यह बाइक 8 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इको मोड में यह 110 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। वहीं नॉर्मल मोड में यह 80 किमी की दूरी तय करेगी। इसमें 3 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी दी गई है। जो कि नॉन रिमूवेबल है। यह बैटरी 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। यह सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर का रेंज कवर करती है। यह गियरलेस बाइक होगी, जिसमें फ्रंट सस्पेंशन टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक और रिअर हाइड्रोलिक मिलेंगे। इस बाइक में ट्यूबलेस टायर मिलेंगे। इसमें डिजिटल क्लस्टर, ऑप्शनल जीपीएस और एप कनेक्ट का फीचर मिलेगा। वन इलेक्ट्रिक Kridnr का एक्‍स शो रूम प्राइस लगभग 129000 रूपये है।

बाईक शाईनिंग पॉलिश– https://amzn.to/3Fx0aaL

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

4. कबीरा मोबिलिटी के एम 4000 | Kabira Mobility KM 4000

इस बाइक का लुक यामाहा एमजी 2.0 की ऊपर बेस्ड लगता है। इसमें 8000 वॉट का मोटर मिलता है। 0 से 40 की स्पीड यह बाइक 3.1 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर की है। इसमें नॉन रिमूवेबल बैटरी मिलती है। जोकि 4.4 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी है। यह बैटरी 6 से 6:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। वहीं बूस्ट चार्ज से इसे सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें दो ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। इको मोड में ये बाइक 150 किलोमीटर तक की ड्राइविंग रेंज देती है। वहीं स्पोर्ट मोड में ये 90 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। सिंगल चार्ज मे 150 किलोमीटर का रेंज देती है। इस बाइक में हमें 3 साल या फिर 30000 किलोमीटर तक की वारंटी मिल जाती है। कबीरा KM4000 इलेक्ट्रिक बाइक में एक डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर और डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर मिलता है। कबीरा KM 4000 का एक्‍स शो रूम प्राइस 136990 रूपये है।

  • अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- के एम 4000 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स सहित सारी जानकारी।

बाईक मोबाईल होल्डर देखें– https://amzn.to/3mCmXdQ

5. कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 | Kabira Mobility KM 3000

कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 में 6kWh की क्षमता का बीएलडीसी मोटर यूज किया गया है। यह बाइक 0 से 40 किलोमीटर की स्पीड 3.1 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर है। इसमें 4 किलोवाट आवर की लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है। जो कि नॉन रिमूवेबल है। यह ई-बाइक इको मोड में 120 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 60 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा है। 5 से 6 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाती है। फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिल जाता है। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम सीबीएस का फीचर भी दिया गया है। KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक्स में डेल्टाईवी बीएलडीसी हब मोटर और डेल्टाईवी स्मार्ट एफओसी कंट्रोलर मिलता है। कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 का एक्‍स शो रूम प्राइस 126990 रूपये है।

  • अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें- के एम 3000 कीमत, स्पेसिफिकेशन, फीचर्स सहित सारी जानकारी।

  • 3 बेस्ट इलेक्ट्रिक साइकिल इन इंडिया
  • ओकिनावा प्रेज प्रो मूल्य, स्‍पेसीफिकेशन, फीचर्स, रेंज, रंग, मोड, स्‍पीड
  • 1 लाख तक की टॉप 5 बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • Devgarh fort – Historic place

सबसे ज्यादा माइलेज वाली इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?

भारत में 100 किलोमीटर से ज्यादा बैटरी रेंज वाले इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल की बात करें तो आपके लिए बेस्ट सेलिंग रिवॉल्ट आरवी400 तो है ही, जिसकी ऑन-रोड कीमत 1.34 लाख रुपये और बैटरी रेंज 150 km प्रति चार्ज है। वहीं, रिवॉल्ट आरवी300 भी है, जिसकी कीमत 94,999 रुपये और बैटरी रेंज 180 किलोमीटर प्रति लीटर की है।

सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक कौन सी है?

रिवॉल्ट आरवी 400 | Revolt RV 400. रिवॉल्ट आरवी 400 भारत की मोस्ट पॉपुलर इलेक्ट्रिक बाइक है। ... .
रिवॉल्ट आरवी 300 | Revolt RV 300. रिवॉल्ट RV 300 में 1500 वाट का मोटर मिलता है। ... .
वन इलेक्ट्रिक क्रिडन | One Electric Kridn. ... .
कबीरा मोबिलिटी के एम 4000 | Kabira Mobility KM 4000. ... .
कबीरा मोबिलिटी के एम 3000 | Kabira Mobility KM 3000..

इलेक्ट्रिक बाइक कितने का एवरेज देती है?

एआरएआई के अनुसार फ्लैश का माइलेज 85.00 Km किमी/लीटर है।

भारत में सबसे बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर कौन सा है?

Best, Latest electric scooters in India 2021..
2021 के बेस्ट और लेटेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर.
Bounce Infinity E1. शुरुआत लेटेस्ट लॉन्च से करते हैं। ... .
EeVe Soul. EeVe Soul की भारत में कीमत 1.39 लाख रुपये (ex-showroom) है। ... .
Simple One. ... .
Ather 450X / Ather 450 Plus. ... .
Ola S1 / S1 Pro. ... .
Bajaj Chetak EV..