सफेद दाग जड़ से खत्म कैसे करें? - saphed daag jad se khatm kaise karen?

स्टोरी हाइलाइट्स

  • 1 लाख से ज्यादा मरीजों को हो चुका है इससे फायदा
  • डॉक्टर्स कान्फ्रेंस में गंभीर त्वचा रोगों के इलाज पर चर्चा
  • इलाज की सफलता दर 70 प्रतिशत से अधिक

सफेद दाग से बहुत से लोग परेशान होते हैं. इसकी एक शानदार दवा भारत में मौजूद है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. इस दवा का नाम है ल्यूकोस्किन. इस दवा से अब तक एक लाख से अधिक मरीजों का सफल इलाज हो चुका है. उपचार की सफलता का दर 70 फीसदी से ज्यादा दर्ज किया गया है. 

ल्यूकोस्किन को बाजार में एमिल हेल्थकेयर एंड रिसर्च सेंटर (एएचआरसी) लेकर आई है. इसकी प्रमुख डॉ. नीतिका कोहली ने कहा कि ल्यूकोस्किन की तकनीक डीआरडीओ से हासिल करने के बाद मरीजों पर उसके परीक्षण किए गए. फिर साल 2011 में इसे बाजार में उतारा गया था. वह खुद भी बतौर डॉक्टर ल्यूकोस्किन से मरीजों का उपचार कर रही हैं. इन 10 सालों में एक लाख से अधिक मरीजों का उपचार किया गया है. यदि कुल सफलता दर देखें तो 70 फीसदी से अधिक रही है.

बुधवार को दिल्ली एक होटल में डॉक्टर्स कान्फ्रेंस के दौरान गंभीर त्वचा रोग के चिकित्सीय निदान पर विशेषज्ञों ने आपस में यह जानकारी साझा की. इस दौरान डॉक्टरों ने कहा कि आयुर्वेद में चतुष्पाद डॉक्टर, मरीज, औषध और तीमारदार की बात कही गई है. दवा अच्छी हो लेकिन डॉक्टर उसकी सही खुराक निर्धारित न कर पाए तो भी उपचार प्रभावित होता है. इसी प्रकार मरीज का डॉक्टर और दवा में विश्वास भी अहम है. मरीज की देखभाल करने वाले लोगों की भी भूमिका महत्वपूर्ण होती है.

रिसर्च सेंटर के 10 साल पूरे होने के साथ ही ल्यूकोस्किन के भी 10 साल पूरे हो चुके हैं. इस मौके पर डॉक्टर्स कॉन्फ्रेंस किया गया था. इसमें कई जाने-माने आयुर्वेद एवं आधुनिक चिकित्सा पैथियों के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया. उन्होंने सफेद दाग के उपचार में ल्यूकोस्किन की प्रभावकारिता पर प्रकाश डाला. इस दौरान डॉ. सुरेश चौधरी, डॉ. प्रभाकर राव, डॉ. भगवान सहाय, डॉ. रघुराम और डॉ. दीपाली भारद्वाज सहित देश भर के विशेषज्ञों ने त्वचा रोग को लेकर अहम जानकारियां साझा कीं.

ये भी पढ़ें

  • 30 साल पहले महिलाएं ज्यादा टेंशन लेती थीं, अब पुरुषः The Lancet की रिपोर्ट
  • समुद्री आलू से 'पेनिस फिश' तकः 11 समुद्री जीव जो इंसानों के लिए दुर्लभ हैं

त्वचा संबंधी बीमारियों में से एक सफेद दाग अब आसानी से ठीक हो जाने वाली बीमारी है और अगर आप इससे जल्द छुटकारा पाना चाहते हैं तो घर पर ही मौजूद कुछ आसान सी चीजों से इसे हमेशा के लिए खत्म किया जा सकता है.

आइए जानें, सफेद दाग को ठीक करने के ये घरेलू तरीके...

1. हर घर में आसानी से मिलने वाला नारियल तेल इस समस्या का सबसे बड़ा इलाज है. यह त्वचा संक्रमण बचाता है और अगर इससे दाग प्रभावित त्वचा पर दिन में 2 से 3 बार मसाज की जाए तो फर्क जल्द ही नजर आने लगता है.

2. तांबा तत्व, त्वचा में मेलेनिन के निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है. इसके लिए तांबे के बर्तन में रातभर पानी भरकर रखें और सुबह खाली पेट पिएं.

3. नीम एक बेहतरीन रक्तशोधक और संक्रमण विरोधी तत्वों से भरपूर औषधि है. नीम की पत्त‍ियों को छाछ के साथ पीसकर इसका लेप बनाकर त्वचा पर लगाएं. जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे धो लें. इसके अलावा आप नीम के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं.

4. हल्दी का उपयोग हमेशा से त्वचा के संक्रमण दूर करने के लिए किया जाता रहा है. सरसों के तेल के साथ हल्दी पाउडर का लेप बनाकर लगाना फायदेमंद है. इसके लिए 1 कप या लगभग 250 मिलीलीटर सरसों के तेल में 5 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं और इस लेप को दिन में दो बार प्रभावित त्वचा पर लगाएं. 1 साल तक इस प्रयोग को लगातार करें.

5. सेब के सिरके को पानी के साथ मिक्स करके प्रभावित त्वचा पर लगाएं. 1 ग्लास पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पीना भी फायदेमंद होगा.

लखनऊसफेद दाग एक तरह का त्वचा रोग है, जो किसी एलर्जी या त्वचा की समस्या के कारण होता है। कई बार ये जेनेटिक भी होता हे। पूरी दुनिया के दो प्रतिशत लोग इस बीमारी के शिकार हैं और भारत में तो चार प्रतिशत लोग इस से पीड़ित हैं। भारतीय समाज में तो इसे छुआ-छूत की बीमारी के तौर पर माना जाता है। इसे ठीक करने के लिए काफी धैर्य की जरूरत है। इसलिए डॉक्टर को दिखाने के साथ-साथ कुछ घरेलू उपायों से इस प्रॉब्लम को जल्द दूर किया जा सकता है। आईए आज हम आपको कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में बताते हैं।

नीम

नीम की पत्तियां और फल कई तरह की बीमारियों में फायदेमंद होते हैं। नीम की पत्ती को पीसकर उसका पेस्ट बनाएं और उसे दाग वाली जगह में एक महीने तक लगाएं। साथ ही नीम के फल को रोज खाएं और नीम के पत्तों का जूस पिएं। इससे खून साफ होगा और सफेद दाग के साथ त्वचा की सारे रोग खत्म हो जाएंगे।

शरीर को साफ रखें

कई बार लोग यूरीन को रोक कर रखते हैं, जो कि बहुत गलत है। इससे शरीर के अंदर गंदे पदार्थों का जमावड़ा बन जाता है जिससे शरीर को नुकसान होता है। इसलिए हमेशा शरीर के विषैले तत्व को बाहर निकालें और शरीर को शुद्ध रखें।

बथुआ

ज्यादा से ज्यादा अपने खाने में बथुआ शामिल करें। रोज बथुआ उबाल कर उसके पानी से शरीर के सफेद दाग को धोएं। कच्चे बथुआ का रस दो कप निकाल कर, उसमें आधा कप तिल का तेल मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं। जब केवल तेल रह जाएं तो उसे उतार लें। अब इसे रोज दाग पर लगाएं।

अखरोट

अखरोट सफेद दाग में काफी फायदेमंद है। रोज अखरोट खाएं। यह सफेद पड़ चुकी त्वचा को काली करने में मदद करेगी।

अदरक

रोजाना अदरक का जूस पिएं और अदरक के एक टुकड़े को खाली पेट चबाएं। साथ ही अदरक को पीसकर सफेद त्वचा पर लगाएं।

ऐलोवेरा जेल

ऐलोवेरा की पत्तियों के अंदर के जेल को निकालकर सफेद दाग वाले हिस्से पर लगाएं और अच्छे से मसाज करें। सूखने पर इसे पानी की सहायता से धो लें। दिन में 2-3 बार इसका इस्तेमाल करें। ऐलोवेरा जूस पीना भी फायदेमंद होता है।

सरसों तेल

सरसों तेल स्किन से लेकर बालों तक के लिए फायदेमंद है। इस तेल में हल्दी पाउडर मिलाकर उसे सफेद दाग पर लगाएं। सूखने के बाद ठंडे पानी से धो लें। साबुन का इस्तेमाल कम से कम करें। चिकनाहट मिटाने के लिए बेसन का इस्तेमाल करें।

छाछ

डाइट में हेल्दी चीजों को शामिल करें। लिक्विड चीजों का इस्तेमाल ज्यादा से ज्यादा करें और छाछ पीने से यह समस्या दूर हो जाती है।

ये न खाएं

इन घरेलू उपायों के साथ ही कई खाने की चीजों से परहेज भी करना चाहिए, जिससे सफेद दाग की समस्या बढ़े ना। मिठाई, रबड़ी, दूध व दही का एक साथ सेवन न करें। साथ ही दूध की किसी चीज के साथ मछली ना खाएं।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

सफेद दाग को ठीक करने का सबसे तेज़ तरीका क्या है?

ये कुछ ऐसे ही घरेलू उपाय है जिन्हें अपनाकर आप इस समस्या से राहत पा सकती हैं:.
हल्दी के इस्तेमाल से हल्दी के इस्तेमाल से चेहरे के सफेद दाग बहुत आसानी से दूर हो जाते हैं. ... .
सेब के सिरके से ... .
शहद के इस्तेमाल से ... .
अदरक के इस्तेमाल से ... .
पत्तागोभी का रस भी है फायदेमंद.

क्या सफेद दाग जड़ से खत्म हो सकता है?

सफेद दाग से बहुत से लोग परेशान होते हैं. इसकी एक शानदार दवा भारत में मौजूद है, जिसे रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है. इस दवा का नाम है ल्यूकोस्किन. इस दवा से अब तक एक लाख से अधिक मरीजों का सफल इलाज हो चुका है.

सफेद दाग का रामबाण इलाज क्या है?

इसके लिए एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी, गौमूत्र, नीम का पेस्ट, एलोवेरा जेल, हल्दी और अपामार्ग मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे लगातार 1 माह तक लगाए। इससे आपकी स्किन अपने रंग में आ जाएगी। माना जाता है कि गोमुत्र में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो सफेद दाग को काफी हद तक सही कर देते हैं।

सफेद दाग को ठीक होने में कितना समय लगता है?

इलाज करीब तीन से चार माह में हो जाता है। सफेद दाग से पीड़ित मरीज को प्लेटलेट ग्लू (प्लेटलेट रिच प्लाज्मा या कॉर्ड ब्लड इनफ्यूजन) के माध्यम से पूरी तरह ठीक किया जा सकता है।