सुकन्या योजना क्या है इसके बारे में बताएं? - sukanya yojana kya hai isake baare mein bataen?

भारत में गिरता लिंगानुपात हर वर्ग के लिए चिंता का विषय बन चुका है। महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य जरूरतों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। लड़कियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत की है। 

Show

सुकन्या समृद्धि योजना का उद्देश्य बेटियों की पढ़ाई और उनकी शादी पर आने वाले खर्च को आसानी से पूरा करना है। योजना के अंतर्गत बेटी की पढ़ाई व शादी के लिए डाक विभाग के पास ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ का अकाउंट खुलवाया जा सकता है। डाक विभाग के किसी भी पोस्ट ऑफिस के साथ अकाउंट खोलने के लिए सुविधा सेंटर में भी अलग काउंटर खुलेगा। यहां जरूरी डॉक्यूमेंट्स जमा कराने के बाद अकाउंट खुलया जा सकेगा।

यह है योजना: 

* सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में बेटी के नाम से एक साल में 1 हजार से लेकर 1 लाख पचास हजार रुपए जमा कर सकता है।

* यह पैसा अकाउंट खुलने के 14 साल तक ही जमा करवाना होगा और यह खाता बेटी के 21 साल की होने पर ही मैच्योर होगा।

* योजना के नियमों के अंतर्गत बेटी के 18 साल के होने पर आधा पैसा निकलवा सकते हैं।

* 21 साल के बाद खाता बंद हो जाएगा और पैसा पालक को मिल जाएगा।

* अगर बेटी की 18 से 21 साल के बीच शादी हो जाती है तो अकांउट उसी वक्त बंद हो जाएगा।

* अकाउंट में अगर पेमेंट लेट हुई तो सिर्फ 50 रुपए की पैनल्टी लगाई जाएगी।

* पोस्ट ऑफिस के अलावा कई सरकारी व निजी बैंक भी इस योजना के तहत खाता खोल रही हैं। 

* सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खातों पर आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट दी जाएगी।

* पालक अपनी दो बेटियों के लिए दो अकाउंट भी खोल सकते हैं।

* जुड़वां होने पर उसका प्रूफ देकर ही पालक तीसरा खाता खोल सकेंगे। पालक खाते को कहीं भी ट्रांसफर करा सकेंगे।

योजना के अंतर्गत 2015 में कोई व्यक्ति 1,000 रुपए महीने से अकाउंट खोलता है तो उसे 14 साल तक यानी 2028 तक हर साल 12 हजार रुपए डालने होंगे। मौजूदा हिसाब से उसे हर साल 8.6 फीसदी ब्याज मिलता रहेगा तो जब बच्ची 21 साल की होगी तो उसे 6,07,128 रुपए मिलेंगे। गौर करने वाली बात यह है कि 14 सालों में पालक ने अकाउंट में कुल 1.68 लाख रुपए ही जमा करने पड़े। बाकी के 4,39,128 रुपए ब्याज के हैं।

योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज:

* बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र

* एड्रेस प्रूफ 

* आईडी प्रुफ

You are here: Home / सुकन्या समृद्धि योजना / सुकन्या समृद्धि योजना में 1000, 3000, 5000, 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा

सुकन्या समृद्धि योजना, एक सरकारी बचत योजना (Government’s Small saving Scheme) है। बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए, उनके अभिभावकों (guardians) की मदद करने के लिए इसे लागू किया गया है। इसमें अपनी सुविधानुसार,थोड़ा-थोड़ा पैसा जमा करके 64 लाख रुपए तक वापस पा सकते हैं। किसी भी सरकारी या बैंक बचत योजना से ज्यादा ब्याज सुकन्या समृद्धि योजना पर मिलती है। साथ में पूरी टैक्स छूट भी मिलती है। इस लेख में हम जानेंगे कि सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा? इसी तरह, यह भी जानेंगे कि, हर महीने 2000, 3000, 5000 या 10000 जमा करने पर कितनी रकम आपको प्राप्त होगी।

How much will you get through Sukanya Samriddhi Yojana on depositing 1000, 2000, 3000, 5000 or 10000? Examples and Calculations in Hindi.

सुकन्या योजना क्या है इसके बारे में बताएं? - sukanya yojana kya hai isake baare mein bataen?

पूरा लेख एक नजर में

  • सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 4000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
  • सुकन्या समृद्धि योजना में 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा?
  • सुकन्या समृद्धि योजना के प्रमुख नियम और शर्तें | Major rules of Sukanya Samriddhi Yojana 
  • कौन खुलवा सकता है सुकन्या समृद्धि अकाउंट| Who can open Sukanya Samriddhi Account
  • सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents for opening Sukanya Samriddhi Account

सुकन्या समृद्धि योजना की वर्तमान ब्याज दर 7.6​​% है (सितंबर 2022 में)। इस समय अगर आप अपनी लड़की के नाम यह अकाउंट खुलवाते हैं और हर महीने 1000 रुपए जमा करना शुरू करते हैं तो आपका पैसा इस हिसाब से बढ़ता है-

  • 1 साल में आपके खाते में कुल जमा हो जाती है-12,000 रुपए
  • 15 साल में आपकी कुल जमा का योग हो जाएगा-180,000 रुपए
  •  21 साल तक पैसा जमा रहने पर, कुल ब्याज जु़ड़ेगी-329,212 रुपए
  • 21 साल के बाद कुल जमा+कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा-5,09,212 रुपए

यानी कि हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर, सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि (Maturity) पूरी होने पर, आपको कुल 5 लाख 9 हजार 212 रुपए वापस मिलते हैं। इसमें आपकी जमा और ब्याज दोनों शामिल होते हैं। 

  • गाड़ी का बीमा कैसे चेक करें 
  • आयुष्मान भारत योजना लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें

सुकन्या समृद्धि योजना में 2000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 2000 रुपए जमा करना शुरू करते हैं तो मौजूदा ब्याज दर (7.6​​%) के हिसाब से पैसा इस तरीके से बढ़ेगा-

  • 1 साल में आपके खाते में कुल पैसा जमा होगा-12,000 रुपए
  • 15 साल में आपकी ओर से कुल जमा हो जाएगी-360,000 रुपए
  •  21 साल तक पैसा जमा रहने पर, इसमें कुल ब्याज जुड़ेगी-6,58,425 रुपए
  • 21 साल के बाद कुल जमा+कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा-10,18, 425 रुपए

मतलब यह कि, अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 2000 रुपए जमा करते हैं तो अकाउंट की 21 साल की मेच्योरिटी पूरी होने पर आपको  कुल 10 लाख 18 हजार 425 रुपए वापस मिलते हैं। 

  • SBI में जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट कैसे खोलें
  • सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम क्या है? इसके क्या फायदे हैं

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अब, अगर आप हर महीने Sukanya Samriddhi Yojana में, 3000 रुपए जमा करना शुरू करते हैं तो 7.6​​% की ब्याज दर के हिसाब से, कुल जमा और ब्याज का हिसाब-किताब इस प्रकार होगा- 

  • 1 साल में आपकी कुल जमा हो जाती है-36,000 रुपए
  • 15 साल में आपकी कुल जमा हो जाती है-540,000 रुपए
  • 21 साल तक पैसा जमा रहने पर. इसकी कुल ब्याज बनती है-987,637 रुपए
  • 21 साल के बाद कुल जमा+कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा-15,27,637 रुपए

इस तरह, हर महीने 3000 रुपए जमा करने पर, 21 साल बाद आपको  कुल 15 लाख 27 हजार 637 रुपए वापस मिलते हैं। 

  • सेविंग अकाउंट में कितना पैसा रख सकते हैं?
  • डाकघर में सुकन्या समृद्धि खाता कैसे खुलवाएं ? 

सुकन्या समृद्धि योजना में 4000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप अपने सुकन्या अकाउंट में, हर महीने 4000 रुपए जमा करना शुरू करते हैं तो 7.6​​% की ब्याज के हिसाब से आपके पैसों के बढ़ने का हिसाब इस प्रकार बनेगा

  • 1 साल में आपकी कुल जमा हो जाएगी-48,000 रुपए
  • 15 साल में, आपकी कुल जमा हो जाएगी-720,000 रुपए
  •  21 साल तक पैसा जमा रहने पर, इसमें कुल ब्याज जुड़ जाएगी-13,16,850 रुपए
  • 21 साल बाद. कुल जमा+कुल ब्याज को जोड़कर पैसा वापस मिलेगा-20,36,850 रुपए

यानी कि हर महीने 4000 रुपए जमा करने पर, आपको अकाउंट की मेच्योरिटी पूरी होने पर आपको  कुल 20 लाख 36 हजार 850 रुपए वापस मिल जाएंगे।

  • आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकाले
  • बैंक और ATM से एक दिन में कितना पैसा निकाल सकते हैं

सुकन्या समृद्धि योजना में 5000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अब अगर आप हर महीने सुकन्या समृद्धि खाते में 5000 रुपए जमा करते हैं तो 7.6​​% की ब्याज दर के हिसाब से आपके खाते में रकम इस प्रकार इकट्ठा होती है-

  • 1 साल में आपके अकाउंट में कुल जमा हो जाती है-12,000 रुपए
  • 15 साल में आपको अकाउंट में कुल जमा पहुंच जाएगी-180,000 रुपए
  •  21 साल तक पैसा जमा रहने पर, इसमें कुल ब्याज जुड़ जाएगी-329,212 रुपए
  • 21 साल के बाद, कुल जमा+कुल ब्याज को जोड़कर, आपको पैसा वापस मिलेगा-5,09,212 रुपए

इस तरह, हर महीने 5000 रुपए जमा करने पर,  21 साल बाद कुल 5 लाख 9 हजार 212 रुपए वापस मिल जाते हैं।

  • पैन कार्ड नंबर कैसे पता करें 
  • जीएसटी क्या है? GST in Hindi | फुल फॉर्म, अर्थ और फायदे

सुकन्या समृद्धि योजना में 10000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना खाते में हर महीने 10 हजार रुपए जमा करते हैं तो आपको कुल 51 लाख 3 हजार 707 रुपए वापस मिलेंगे। हमारे कैलकुलेटर के हिसाब से इसका विवरण इस प्रकार है-

  • हर महीने 10 हजार के हिसाब से एक साल आपके अकाउंट में 1 लाख 20 हजार रुपए जमा होंगे।
  • 15 साल तक आप हर महीने पैसा जमा कर सकेंते तो आपकी कुल जमा रकम हो जाएगी 18 लाख रुपए। 
  • 15 साल के बाद भी आपका अकाउंट 21वें साल तक चलता रहेगा और उस पर ब्याज जुड़ती रहेगी।
  • 21 साल में आपकी कुल जमा पर ब्याज बन जाएगी कुल 33 लाख 3 हजार 707 रुपए 
  • 21 साल के बाद आपकी लड़की को कुल जमा और ब्याज को जोड़कर 51 लाख 3 हजार 707 रुपए वापस मिल जाएंगे। ये रकम आपकी लड़की के सेविंग अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी। 

काम की जानकारी: इस लेख में हमने जो सुकन्या समृद्धि अकाउंट में पैसा जमा करने और उससे मिलने वाले रिटर्न की गणना की है, वह हर महीने कुछ निश्चित जमा रकम (जैसे कि 1000, 2000, 3000, 4000, 5000, 10000) जमा करने को आधार बनाकर की है। अगर आप इन सीमाओं से अधिक या कम जमा करना चाहते हैं तो फिर उसकी मेच्योरिटी और ब्याज की गणना के लिए सुकन्या समृद्धि योजना के कैलकुलेटर की मदद ले सकते हैं। इसका लिंक है सुकन्या समृद्धि योजना कैलकुलेटर | Sukanya Samriddhi Yojana Calculator in Hindi

सुकन्या समृद्धि योजना के प्रमुख नियम और शर्तें | Major rules of Sukanya Samriddhi Yojana 

सुकन्या समृद्धि योजना, भारत सरकार की एक लघु बचत योजना (Small saving Scheme) है। इसमें जमा, ब्याज, निकासी वगैरह के नियम खुद भारत सरकार का वित्त मंत्रालय निर्धारित करता है। इसलिए, बैंक या पोस्ट ऑफिस में जहां कहीं भी आप यह अकाउंट खुलवाते हैं, सब जगह जमा और ब्याज के नियम एक समान रहते हैं। इस अकाउंट संबंधी प्रमुख नियम और शर्तें इस प्रकार हैं-

खाता कहां खुलेगा? कितना जमा करना पड़ेगा? सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट, आप पोस्ट ऑफिस या बैंक में खोल सकते हैं। कम से कम 250 रुपए जमा करके इसका खाता खोला जा सकता है। अकाउंट खुलने के बाद, आगे के सभी वर्षों के दौरान, आप हर साल कम से कम 250 रुपए जमा कर सकते हैं। अधिकतम 1.50 लाख रुपए तक जमा कर सकते हैं। 

न्यूनतम जमा कम रहने पर पेनाल्टी क्या लगती है? किसी वित्तीय वर्ष (Financial Year) के दौरान न्यूनतम 250 रुपए जमा न करने पर अकाउंट को डिफॉल्ट कैटेगरी में डाल दिया जाता है। उसे दोबारा चालू कराने के लिए 50 रुपए प्रतिवर्ष के हिसाब से पेनाल्टी जमा करनी पड़ती है। साथ में पिछले वर्षों के लिए न्यूनतम बकाया जमा भी जमा करनी पड़ेगी।

  • सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट का बैलेंस कैसे चेक करें?

अकाउंट कितने साल चलता है? पैसा कब वापस मिलता है? सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट कुल 21 साल तक चलता है। लेकिन, आपको शुरुआत के सिर्फ 15 वर्षों तक पैसा जमा करने की छूट होती है। उसके बाद के 6 वर्षों में कोई पैसा जमा नहीं होता, लेकिन अकाउंट चलता रहता है। 21 साल पूरे होने पर आपकी कुल जमा और ब्याज के साथ पैसा वापस मिल जाता है। 

पैसा कितनी बार जमा कर सकते हैं? इस अकाउंट में आप जब चाहें और जितनी बार चाहें पैसा जमा कर सकते हैं, लेकिन किसी एक बार में 50 रुपए से कम जमा नहीं कर सकते और किसी 1 एक साल के दौरान, 1.50 लाख रुपए से अधिक जमा नहीं कर सकते। अगर, आप किसी साल 1.5 लाख रुपए से ज्यादा जमा कर देते हैं तो अतिरिक्त जमा पर कोई ब्याज नहीं मिलती और वह पैसा आपको वापस मिल जाता है।

यह भी जानें: किन बैंकों में खुलवा सकते हैं सुकन्या समृद्धि खाता? 

क्या बीच में पैसा निकाल सकते हैं? लड़की की शादी 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद, होने पर सुकन्या समृद्धि अकाउंट को पहले भी बंद किया जा सकता है और पूरा पैसा निकाला जा सकता है। 18 साल की उम्र पूरी होने पर या 10 वीं कक्षा पास होने के बाद उच्च शिक्षा (Higher Education) के लिए, भी आधा पैसा (50%) निकाला जा सकता है।  

कुछ अनिवार्य किस्म की जरूरतों पर, 5 साल के बाद भी अकाउंट बंद किया जा सकता है और पैसा वापस लिया जा सकता है जैसे कि-

  • खाताधारक (account holder) लड़की की मौत होने पर
  • लड़की के अभिभावक (guardian) की मौत होने पर
  • लड़की को घातक बीमारी (Life threatening decease) होने पर

सुकन्या समृद्धि योजना पर टैक्स छूट कितनी मिलती है? सुकन्या समृद्धि योजना अकाउंट में जमा पैसों पर आपको सेक्शन 80 C के तहत टैक्स छूट मिलती है। इस नियम की मदद से, आपको कुछ खास तरह के निवेशों, और कुछ खास किस्म के खर्चों पर 1.50 लाख रुपए तक की रकम पर टैक्स नहीं लगता।

यानि कि अगर आप सिर्फ सुकन्या समृद्धि योजना में पैसा जमा करते हैं तो पूरे के पूरे 1.50 लाख रुपए की जमा पर टैक्स छूट आपको मिल सकती है। इस अकाउंट की ब्याज और मेच्योरिटी के बाद मिलने वाले पैसों पर भी आपको कोई टैक्स नहीं लगता। विस्तार से समझें: सेक्शन 80C क्या है? इससे टैक्स बचत कैसे होती है?

कौन खुलवा सकता है सुकन्या समृद्धि अकाउंट| Who can open Sukanya Samriddhi Account

  • 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के माता-पिता, अपनी लड़की के लिए, सुकन्या समृद्धि योजना का अकाउंट खुलवा सकते हैं। माता-पिता के अलावा किसी अन्य व्यक्ति को अकाउंट खुलवाने की अनुमति नहीं है। माता-पिता के जीवित रहने पर, दादा-दादी (grandparents) या अन्य किसी संबंधी या रिश्तेदार को अकाउंट खुलवाने की अनुमति नहीं होती। 
  • लेकिन कानूनी रूप से गोद लेने वाला अभिभावक (Guardian) लड़की के लिए अकाउंट खुलवा सकता है। माता-पिता के न रह जाने पर, दादा-दादी या अन्य संबंधी भी कानूनी रूप से अभिभावक बनने की प्रक्रिया पूरी करके उसके लिए अकाउंट खुलवा सकते हैं।
  • कोई भी, एक माता-पिता अपनी सिर्फ 2 बेटियों के लिए ही सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकते हैं। लेकिन, अगर आपकी दूसरी लड़की जुड़वा (Twins) या तिड़वा (Triplets) हुई हैं तो फिर तीसरी या चौथी लड़की के लिए भी सुकन्या खाता खुलवा सकते हैं।
  • टीडीएस क्या है? फुल फॉर्म और नियम 
  • पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट के फायदे

सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुलवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज | Required Documents for opening Sukanya Samriddhi Account

सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाने के लिए, आपको निम्नलिखित डॉक्यूमेंट्स लगाने की आवश्यकता पड़ती है-

  • अभिभावक की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • अभिभावक का पहचान प्रमाण (ID Proof)
  • अभिभावक का पता प्रमाण (Address Proof) 
  • लड़की का पहचान प्रमाण (ID Proof)
  • लड़की का जन्म प्रमाणपत्र (Birthdate Certificate)
  • अभिभावक का एफिडेविट (जुड़वा या तिड़वा होने पर)

ये डॉक्यूमेंट्स, आपको समृद्धि योजना के फॉर्म (account opening form) के साथ, जमा करने पड़ते हैं। 

  • सुकन्या समृद्धि योजना का फार्म डाउनलोड कैसे करें?
  • क्या बैंक से एनएससी खरीद सकते हैं? | NSC from Bank

तो दोस्तों! ये थी सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 1000 या इससे अधिक, पैसे जमा करने पर, मेच्योरिटी में मिलने वाली रकम के बारे में जानकारी। अन्य उपयोगी बचत योजनाओं और निवेश संबंधी जानकारियों के लिए देखें हमारे लेख-

  • पीपीएफ अकाउंट की पूरी जानकारी 
  • डाकघर की 5 सबसे अच्छी बचत योजनाएं
  • प्रधानमंत्री आवास योजना के नियम और शर्तें

सुकन्या योजना में 14 वर्ष तक ₹ 1 000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

बेटी को मिलेंगे 5 लाख रुपये उसी समय अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं तो कुल सालाना जमा राशि 12,000 रुपये हो जाएगी। बेटी के 15 साल की उम्र होने पर आपका निवेश 1,80,000 रुपये हो जाएगा। बेटी की उम्र 21 साल होने पर 3,47,445 रुपये ब्याज मिलेंगे

1000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

यानी कि हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर, सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि (Maturity) पूरी होने पर, आपको कुल 5 लाख 9 हजार 212 रुपए वापस मिलते हैं। इसमें आपकी जमा और ब्याज दोनों शामिल होते हैं।

सुकन्या समृद्धि योजना में 3000 जमा करने पर कितना मिलेगा?

इस योजना में कितने मिलेंगे पैसे हर महीने 3000 रुपए यानी सालाना अगर आप 36000 रुपए इन्वेस्ट करते है तो आपको 14 साल के बाद 7.6 पर्सेंट सालाना कंपाउंडिंग के हिसाब से आपको 9,11,574 रुपये मिलेंगे. (SSY Account deposit limit and tenure) 21 साल यानी मेच्योरिटी पर यह रकम करीब 15,22,221 रुपये होगी.