जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - jeemel ka paasavard kaise pata karen

Gmail Ka Password Kaise Pata Kare? जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे? जीमेल का पासवर्ड वापस कैसे लाये? Gmail ID का पासवर्ड Recover कैसे करे?

आजके इस पोस्ट में हम आप लोगो के साथ शेयर करने वाले है की अगर आप आपना Gmail ID का पासवर्ड भूलजाते है तो उस पासवर्ड यानि Gmail Ka Password Kaise Pata Kare (जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे)?

काफी समय हमारे साथ ऐसा होता है की हम आपना जीमेल अकाउंट जिस पासवर्ड के साथ बनाते है वो पासवर्ड हम भूल जाते है, यदि आप अपने जीमेल ID के पासवर्ड भुज चुके है और अब अपने जीमेल का पासवर्ड पता करना चाहते है तो इस पोस्ट की मदद से सिंपल कुछ स्टेप फॉलो करके अपना जीमेल का पासवर्ड वापस ला सकते हो या जीमेल का पासवर्ड पता कर सकते हो।

तो इस टिप्स को फॉलो करने से पहले हम आपको कुछ बात बता ये टिप्स सिर्फ तब काम करेगा जब आपके जीमेल का साथ कोई फ़ोन नंबर या ईमेल अकाउंट ऐड होगा यानि Recovery फ़ोन नंबर या रिकवरी ईमेल अकाउंट, यदि दोनों में से कोई भी ऐड नहीं है तो आप इस टिप्स को फॉलो न करे तो ही अच्छा है। यदि आपका Recovery Email & Phone नंबर ऐड है तो पोस्ट को फॉलो करे और आपने पासवर्ड Recover करे।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - jeemel ka paasavard kaise pata karen

आजके डेट में लोग जादातर मोबाइल से ही इन्टरनेट इस्तेमाल करता है हो सकता है आप भी आपना जीमेल अकाउंट को मोबाइल से ही जादा इस्तेमाल करते है, यदि आप चाहते है की आपके जीमेल का पासवर्ड मोबाइल से पता करोगे तो निचे बताया हुआ स्टेप को फॉलो करे।

स्टेप 1. सबसे पहले आप आपने मोबाइल के किसी भी एक Browser ओपन करे Google Chrome, Firefox, Opera कोई भी एक. आब आप browser में जेक mail.google.com पर विजिट करे, उसके बाद आपके सामने Login का पेज खुलेगा ऊपर आप ईमेल ID Type कैसे जिसका Password Recover करना है, उसके बाद Next पर क्लिक करे, आब आपको Password Reset करना है तो आपको Forgot Password पर क्लिक करना है।

स्टेप 2. आब आपके सामने Enter your last password का ऑप्शन खुलेगा यदि आपको लास्ट कोई भी पासवर्ड पता है तो डालकर आपना जीमेल पासवर्ड रिकवर कर सकते है, अगर कोई भी पासवर्ड नहीं पता है तो Try another way पर क्लिक करे।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - jeemel ka paasavard kaise pata karen

Step 3. सबसे पहले आपको फ़ोन No से Password Recover करने के लिए बोलेगा, जब आप Gmail Password बनाया था उस फ़ोन को डाले उसके बाद Send पर क्लिक करे।

स्टेप 4. आब आपके मोबाइल No पर एक OTP मेसेज आयेगा उसमे एक कोड होगा उस कोड को सही से डाले उसके बाद NEXT पर क्लिक करे।

स्टेप 5. आब आपके सामने Create New Password का option खुलेगा आप नया पासवर्ड टाइप करे उसके बाद Next पर क्लिक करे।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - jeemel ka paasavard kaise pata karen

नोट: आब आप नया Password से अकाउंट को लॉग इन करे आपका Gmail अकाउंट लॉग इन होगा।

कंप्यूटर से Gmail Password कैसे पता करे?

स्टेप 1. सबसे पहले आप कंप्यूटर से कोई भी एक Browser ओपन करे उसके बाद Gmail.com पर विजिट करे, आब आप जिस Gmail का Password Recover करना चाहते है उस ईमेल ID को Type करे उसके बाद Next पर क्लिक करे।

स्टेप 2. आब पासवर्ड डालने का Option खुलेगा इस में से आप Forgot Password पर क्लिक करे।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - jeemel ka paasavard kaise pata karen

स्टेप 3. आभी आपको Last Password आपना क्या दिया था वो डालने के लिए बोलेगा, अगर आपको किसी तरह के पासवर्ड नहीं पता है तो आपको "Try Different Question" पर क्लिक करना है या फिर Try another way पर क्लिक करना है।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - jeemel ka paasavard kaise pata karen

स्टेप 4. आब आपके सामने फ़ोन No का Option आयेगा Gmail अकाउंट बनाते टाइम जो मोबाइल No आपने दिया है उसी मोबाइल No को आप इस बॉक्स में डाले उसके बाद आपको Next पर क्लिक करना है, Next पर क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक OTP जायेगा उसको बॉक्स में डाले उसके बाद Next पर क्लिक करे।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - jeemel ka paasavard kaise pata karen


नोट: अगर आपने कोई फ़ोन No नहीं दिया है तो आप जो Recovery ईमेल ID दिया था उससे से आपने अकाउंट को Recover कर सकते हो, तब उस Recovery ईमेल पर OTP जायेगा उसको डालकर आपको अकाउंट Recover करना होगा.

स्टेप 5. आब New Password का Option आयेगा आप कोई भी अच्छा सा पासवर्ड टाइप करे उसके बाद Next या फिर Change Password पर क्लिक करे।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें - jeemel ka paasavard kaise pata karen


नोट: हो सकता है किस आपके अकाउंट में थोड़ा बहुत अलग सा Settings आ सकता है लेकिन Process same है।

जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे सीखे वीडियो में -

Gmail ID का पासवर्ड कैसे पता करे - FAQs:

जीमेल का पासवर्ड भूल जाने पर क्या करे?

यदि आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल जाते है तो आप उसको बहुत आसानी से Recover कर सकते हो, इसके लिए आपको अपना फ़ोन नंबर का इस्तेमाल करना है जो आप अपने जीमेल अकाउंट बनाते समय दिया था, सबसे पहले gmail.com पर जाना है Forgot पर क्लिक करना है अपना मोबाइल नंबर डालना है, OTP को डालना है बस New Password क्रिएट कर लेना है।

मेरे गूगल खाते का पासवर्ड क्या है?

जब आप अपने Gmail ID बनाया था उस समय Password बॉक्स में डाला था वो ही आपका पासवर्ड है, यदि आपको अपना पासवर्ड पता नहीं है तो आप passwords.google.com पर जाये उसके बाद आपको अपना पासवर्ड देखने को मिल जायेगा।

पासवर्ड भूल गए कैसे पता करें?

यदि आप अपने जीमेल का पासवर्ड भूल गए तो कोई बात नहीं Gmail लॉगिन पेज में जाये उसके बाद Forgot पासवर्ड पर क्लिक करे, अब अपना मोबाइल नंबर या Recovery Email ID डाले, उसके बाद आपके फ़ोन नंबर या ईमेल पर एक OTP भेजा जायेगा Code बॉक्स  डाले बस New Password में नया पासवर्ड डाले। 

यह पोस्ट भी पढ़े....

  • जीमेल अकाउंट डिलीट कैसे करे?
  • ईमेल अकाउंट कैसे बनाये?
  • gmail के सरे mail एक साथ डिलीट कैसे करे?

आज अपने क्या सीखा?

तो दोस्तों उम्मीद करते है आपने सिख लिया है की मोबाइल और कंप्यूटर से Gmail Ka Password Kaise Pata Kare (जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करे) यदि इस पोस्ट को फॉलो करके आप अपने पासवर्ड को बपॉस कर लिया है तो कृपा करके इस पोस्ट जितने हो सके अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, जीमेल पासवर्ड Recover से जुड़े कोई सवाल है तो कमेंट करके पूछे हम आपके सवाल के जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।

अपने जीमेल आईडी का पासवर्ड कैसे पता करें?

जीमेल पासवर्ड (Gmail Password) रिसेट कैसे करे.
सबसे पहले जीमेल डॉट कॉम वेबसाइट पे जाए और ईमेल डाले ... .
अब फॉरगॉट पासवर्ड पे क्लिक ... .
अब सेंड पे क्लिक करे ... .
अब 6 डिजिट कोड डाले और नेक्स्ट पे क्लिक करे ... .
अब अपना नया पासवर्ड डाले और चंगे पासवर्ड पे क्लिक करे.

मेरा पासवर्ड क्या है मैं भूल गया?

अगर आपने अपनी सेटिंग्स में अपने खाते से अपना फ़ोन नंबर जोड़ा हुआ है, तो आप पाठ संदेश के ज़रिए पासवर्ड रीसेट करने का संदेश प्राप्त कर सकते हैं. पासवर्ड भूल गए? पृष्ठ से, अपना फ़ोन नंबर, ईमेल पता या Twitter उपयोगकर्ता नाम दर्ज करें. अपना फ़ोन नंबर दर्ज करें और खोजें पर क्लिक करें.