सोलर पैनल से क्या क्या चला सकते हैं - solar painal se kya kya chala sakate hain

1kw solar panel price in India for home, 1 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत, 1 किलोवाॅट सोलर से क्या क्या चल सकता है? क्या हम अपने पहले से लगे इन्वर्टर को ही 1 किलोवाॅट सोलर में बदल सकते हैं? 1 किलोवाॅट सोलर प्लांट में कितने पैनल लगेंगे, 1 किलोवाॅट सोलर पैनल में कितना खर्चा आयेगा।

Show

दोस्तों क्या आप भी इन सवालों के जबाब जानना चाहते हैं। यदि हां तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िये, हम आज हम 1 किलोवाॅट सोलर सिस्टम से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार से देने जा रहे हैं।

सोलर पैनल से क्या क्या चला सकते हैं - solar painal se kya kya chala sakate hain

सोलर से कितना लोड चलाना है

एक किलोवाॅट सोलर सिस्टम पर चर्चा करने से पहले यह जरूर समझ लीजिये कि आपको एक किलोवाॅट का सोलर सिस्टम लगाना है या फिर एक किलोवाॅट का लोड चलाना है। क्यों कि यदि आप एक किलोवाॅट का ही सोलर पैनल लगाते हैं तो उस पर आप 600 से 750 वाॅट तक का ही लोड अच्छे से चला पायेंगे। वहीं यदि आपको 1 किलोवाॅट का लोड चलाना है तो आपको 2500 वीए का इन्वर्टर और 335 वाॅट के कम से कम 5 सोलर पैनल लगाने चाहिये। 

1 किलोवाॅट से क्या क्या चला सकते हैं?

यदि आप पूरे 1 किलोवाॅट का ही इन्वर्टर चुनते हैं तो इस सोलर सिस्टम से आप 3 से 4 घरेलू पंखे, एलईडी टीवी, कम्प्यूटर, लैपटाॅप, एलईडी बल्ब, फ्रिज आदि को चला सकते हैं। वहीं यदि आपने 1 किलोवाॅट सोलर पैनल के साथ 2500 वीए अथवा 2 किलोवाॅट का इन्वर्टर लिया है तो इससे आप अपने घरेलू पानी की मोटर को भी चला सकते हैं।

1 किलोवाॅट का सोलर कितना बैकअप देता है?

1 किलोवाॅट के सोलर सिस्टम का बैकअप समय आपके द्वारा डाले गये कुल लोड पर निर्भर करता है। उदाहरण के लिये सामान्यतः 1 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम 4 से 5 यूनिट बिजली आपको प्रतिदिन देता है। आपके पास 4 यूनिट बिजली है और आपने 500 वाॅट का लोड़ चलाया तो आपका लोड 8 घंटे तक चल सकता है। वहीं यदि आप 1000 वाॅट का लोड चलाते हैं तो आपको 4 घंटे तक का बैकअप मिलेगा। 

1 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत क्या होगी?

1 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत इस बात पर निर्भर करती है कि आप कौन सा सोलर सिस्टम लगवा रहे हैं। ऑनग्रिड अथवा ऑफग्रिड। हालांकि 1 किलोवाॅट जैसे छोटे लोड के लिये हम आपको ऑफग्रिड सोलर सिस्टम लगवाने की ही सलाह देते हैं। 

1 किलोवाॅट ग्रिड सोलर की कीमत

1 किलोवाॅट ऑनग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत 65 हजार रुपये से लेकर 75 हजार रुपये तक हो सकती है। इस कीमत में आपको 335 वाॅट के 3 सोलर पैनल यानी कुल 1005 वाॅट सोलर पैनल, ऑनग्रिड इन्वर्टर, पैनल स्ट्रक्चर आदि सभी कुछ मिलता है।

1 किलोवाॅट ऑफग्रिड सोलर की कीमत

1 किलोवाॅट ऑफग्रिड सोलर सिस्टम में आपको 335 वाॅट के 3 सोलर पैनल, सोलर इन्वर्टर, 150 एएच 5 साल वारंटी वाली दो सोलर बैटरियां, सोलर इन्वर्टर, सोलर स्ट्रक्चर आदि मिलेगा। इस सोलर सिस्टम की कीमत 85000 हजार रुपये से लेकर 95 हजार रुपये तक हो सकती है। 

सोलर सम्बंधित जानकारी नियमित रूप से प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ निम्न माध्यमों से जुड़ सकते हैं.

2 किलोवाट सोलर पैनल की कीमत, 2kw solar system cost in India 2022, घर की सामान्य आवश्यकताओं के लिए अच्छा सोलर प्लांट, 2kw solar panel price in India for home, 2kw solar panel price In india with subsidy

2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम एक छोटे परिवार की अधिकतर उर्जा जरूरतों को पूरा करने में सक्षम होता है। जिन परिवारों का बिजली बिल 100 से 250 प्रति यूनिट तक है उनके लिये 2 किलोवाॅट का सोलर प्लांट लगाना एक अच्छा निर्णय है। 

2kw सिस्टम के लिए मुझे कितने सोलर पैनल चाहिए | How many solar panels do I need for 2kw system?

2 किलोवाॅट का सोलर सिस्टम में आप 335 वाॅट के 6 सोलर पैनल लगा सकते हैं यानी कुल 2010 वाॅट का सोलर पैनल। इसके साथ ही यदि आप मोनो पैनल लगाने के इच्छुक हैं तो आप 400 वाॅट के 5 सोलर पैनल भी प्रयोग कर सकते हैं। वहीं यदि आपका बजट ठीक है तो आप पैनलों की संख्या पाॅली पैनल के मामले में 7 और मोनो पैनल के मामले में 6 भी कर सकते हैं। 

2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम में कितनी बैटरी लगेगी | how many batteries for 2kw solar system

2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम में 150 एएच, 180 एएच अथवा 200 एएच की 2 बैटरियों का प्रयोग किया जाता है। यदि आपके पास पास पहले से बैटरी हैं तो आप उनका प्रयोग भी इस सिस्टम में कर सकते हैं, वहीं यदि आप नयी बैटरी खरीद रहे हैं तो आपको 5 साल गारंटी वाली सोलर बैटरी खरीदने को प्राथमिकता देनी चाहिये। 

2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम के लिये इन्वर्टर | Best 2kw solar inverter

2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम के लिये आप आईएनए कंपनी का सोलर 2500, एडवाॅन का 2550, एप्रो का 2500, यूटीएल का हेलिअक 3000 आदि कोई भी इन्वर्टर प्रयोग कर सकते हैं। यह सभी इन्वर्टर पीडब्ल्यूएम तकनीक वाले हैं। 

2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम से क्या क्या लोड चला सकते हैं? | What load can we run from 2 kW solar system

2 किलोवाॅट के सोलर सिस्टम में घरेलू सबमसर्बिल पम्प, फ्रिज, पंखे, टीवी, लैपटाॅप जैसे लोड को आसानी से चलाया जा सकता है। 

क्या 2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम से एसी चल सकता है | Can a 2kW solar system run AC?

यदि आपके पास सोलर एसी है तो उसके आप 2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम पर आसानी से चला सकते हैं। वहीँ ऑनग्रिड सोलर सिस्टम के मामले में आप कोई भी साधारण ac को भी चला सकते हैं.

2 किलोवाट सोलर सिस्टम की कीमत क्या है | 2kw solar power plant cost in India 

स्टैंडर्ड उपकरणों के साथ इंस्टालेशन सहित 2 किलोवाॅट सोलर सिस्टम की कीमत 1,20,000/- रुपये से 1,40,000 रुपये के आस पास हो सकती है।

2 Kw Solar System F & Q

1. What can a 2 KW solar system run | 2 किलोवाट का सोलर सिस्टम से क्या क्या चल सकता है?

Ans. 2kW सोलर सिस्टम प्रति दिन 8 यूनिट बिजली बनाता है,  यह सिस्टम 8 एलईडी बल्ब, 3 पंखे, 1 फ्रिज और 1 कूलर जैसे घरेलू भार को चलाती है। साथ ही इससे आप घरेलू सबमसर्बिल पंप भी चला सकते हैं.

2. What is the price of 2kW inverter? | 2kW इन्वर्टर की कीमत क्या है?

Ans. 2kVA इन्वर्टर की कीमत 15,0000 रुपये से लेकर 22 हजार के बीच होती है.

3. How many batteries do I need for a 2kW solar system? | 2kW सोलर सिस्टम के लिए मुझे कितनी बैटरी चाहिए?

Ans. 2kW सोलर सिस्टम के लिए 2 बैटरी चाहिए?

4. 2kw solar panel price in India with subsidy | सब्सिडी के साथ भारत में 2kw सोलर पैनल की कीमत

Ans.भारत में 2kw सोलर सिस्टम पर केंद्र सरकार की ओर से 40 फीसदी सब्सिडी दी जाती है. राज्यों की ओर अलग अलग सब्सिडी है. सब्सिडी सिर्फ बिना बैटरी वाले सिस्टम के लिए होती है.

यह भी पढ़ें : 

सोलर पैनल से क्या क्या चल सकता है?

तो आप वहां सोलर पैनल लगाकर बिजली बना सकते हैं और सरकारी ग्रिड में भी सप्लाई कर सकते हैं. सोलर पैनल लगाना चाहें तो केंद्र सरकार के न्‍यू एंड रिन्यूएबल एनर्जी मंत्रालय से रूफटॉप सोलर प्‍लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी का फायदा उठा सकते हैं. या अगर अपने खर्च से लगवाएंगे तो करीब 1 लाख रुपये का खर्च आएगा.

1 किलो वाट में क्या क्या चलता है?

1 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम की स्पेसिफिकेशन्स पर्टिक्युलर्स डिस्क्रिप्शन सोलर सिस्टम 1kW. सोलर पैनल 335 वाट पेनल्स की संख्या 3 Nos. ... .
1 किलोवाट हाइब्रिड सोलर सिस्टम के साथ रेकमेंडेड लोड और पावर बैकअप घरेलू उपकरण लोड की क्षमता बैकअप टाइम 4 एलईडी + 4 पंखे + 1 टीवी 800 वाट 3 घंटे 4 एलईडी + 3 पंखे + 1 फ्रिज 800 वाट.

500 वाट का सोलर पैनल कितने का पड़ेगा?

500 वाट सोलर पैनल की कीमत 15000 रुपया होगी. लेकिन आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि सभी इनवर्टर 12V के हैं तो आपको सभी सोलर पैनल 12v के ही लेने होंगे.

100 वाट का सोलर पैनल कितने का है?

Standard Plans.