सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

Updated: Jan 05, 2022, 10:12 IST

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

ब्यूटी ब्रैंड्स में आपने अक्सर सिर्फ बहुत ही ज्यादा फेयर स्किन टोन वाली लड़कियों को देखा होगा। लेकिन असली इंडियन स्किन टोन इतनी सफेद नहीं बल्कि डस्की है, और इस टोन के लिए परफेक्ट मेकअप प्रोडक्ट्स ढूंढना आसान नहीं। सबसे ज्यादा मुश्किल है डस्की स्किन टोन के लिए फाउंडेशन खोजना। क्योंकि फाउंडेशन मेकअप का सबसे बेसिक ब्यूटी प्रोडक्ट जिसे खरीदने के लिए हमें अक्सर एड़ी-चोटी का ज़ोर लगाना पड़ता है लेकिन फिर भी स्किन टोन और बॉडी टोन के हिसाब से सही शेड मिल पाना आसान नहीं होता। खासतौर पर अर आपका स्किन टोन सांवला है तो इसके लिए आपको मॉल और शॉप्स के कितने चक्कर लगाने पड़ते है।

हालांकि अब आपको इतनी मेहनत की जरूरत नहीं होगी क्योंकि कई ब्रांड्स ने आजकल डस्की स्किन टोन्स की जरूरतों को ध्यान में रखना शुरू कर दिया है। इसलिए अब डस्की स्किन और डार्क स्किन के लिए फाउंडेशन्स कई शेड्स में बाजार में उपलब्ध हैं। अब आपको मेकअप करने के बाद अपने चेहरे को देखकर निराशा महसूस नहीं करनी होगी और आप अपनी स्किन को उतना ही नैचुरल महसूस करेंगी जितना कि आप चाहती हैं। यहां देखें कुछ फाउंडेशन ऑप्शन्स जो हैं सावली त्वचा के लिए-

Table of Contents

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

  • सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (Best Foundations for Dark Skin)
  • Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation Tube - 330 Toffee
  • Wet n Wild Photo Focus Foundation - Mocha
  • Lakme Absolute Skin Natural Mousse Mattreal Foundation, Rick Walnut
  • Nykaa SKINGenius Sculpting & Hydrating Foundation in Golden Honey

सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (Best Foundations for Dark Skin)

1. Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation Tube - 330 Toffee

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

यह फाउंडेशन ऑयली स्किन के लिए अच्छा है क्योंकि यह बहुत मैटीफाइंग है। यह स्किन पर आसानी से ब्लेंड हो जाता है और स्किन को नैचुरल पोरलेस फिनिश देता है।

कीमत- 299

2. Wet n Wild Photo Focus Foundation - Mocha

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

डस्की से डार्क स्किन टोन के लिए यह शेड सही रहेगा। यह फाउंडेशन आपकी स्किन को हर तरह की लाइटिंग में नैचुरल इफेक्ट देता है। इसे 7 तरह की लाइटिंग के अंदर टेस्ट किया गया है इसलिए अब आपको फोटो क्लिक कराते वक्त टेंशन नहीं होगी।

कीमत- 300

3. Lakme Absolute Skin Natural Mousse Mattreal Foundation, Rick Walnut

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

यह फाइन लाइन्स और पोर्स को छुपाने में मदद करता है और स्किन को अच्छा टेक्स्चर देता है। 16 घंटे तक टिकने वाला यह फाउंडेशन डस्की-डार्क स्किन टोन्स के लिए 3 शेड्स में उपलब्ध है।

कीमत- 560

4. Nykaa SKINGenius Sculpting & Hydrating Foundation in Golden Honey

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

अगर आपकी स्किन ड्राय है तो आप इस फाउंडेशन को इस्तेमाल कर सकते हैं। इस फाउंडेशन में ह्यालुरोनिक एसिड होता है जो कि स्किन में मॉइश्चर को बनाए रखने में मदद करता है। इससे आपकी स्किन को हाइड्रेशन मिलता है। 

कीमत- 575

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। अगर आप किसी विषय पर हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमें आपके सवालों के जवाब देने में खुशी होगी। आप हमें अपने सवाल कमेंट बॉक्स में लिख सकती हैं।

PC: Amazon

Read iDiva for the latest in Bollywood, fashion looks, beauty and lifestyle news.

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन | Savli Skin Ke Liye Best Foundation In Hindi 2022. सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन ढूंढना सबसे मुश्किल काम है। डस्की स्किन के लिए सही मेकअप का चुनाव करना काफी मुश्किल होता है। सावली स्किन के लिए फाऊंडेशन का सही चुनाव करना बेहद ज़रूरी है| सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन कौन सा है। best foundation for all skin type/best foundation for dark skin.

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

सामग्री तालिका

  • स्किन के अकॉर्डिंग फाऊंडेशन का चुनाव करना चाहिए || सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन ?
  • सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए
  • Lakme Perfecting Liquid Foundation in Natural Shell (लैक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन इन नेचुरल शेल)
  • (Chambor Sheer Delight Ultra Matte Oil Free Foundation in Ginger) अदरक में चंबोर शीयर डिलाइट अल्ट्रा मैट ऑयल फ्री फाउंडेशन
  • Lotus Herbals Pure Radiance Matte Glow Daily Foundation in Caramel (कारमेल में लोटस हर्बल्स प्योर रेडियंस मैट ग्लो डेली फाउंडेशन)
  • फाऊंडेशन का सही चुनाव ?
  • Normal Skin (नॉर्मल स्किन)
  • Dry Skin (ड्राई स्किन)
  • Oily skin (ऑयली स्किन)
  • सही शेड का चुनाव करे।
  • How to apply Foundation?  फाऊंडेशन कैसे लगाए ?

स्किन के अकॉर्डिंग फाऊंडेशन का चुनाव करना चाहिए || सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन ?

डस्की स्किन वाली महिलाओं के लिए सही मेकअप का चुनाव करना काफी मुश्किल होता है क्योंकि उन्हें अपनी स्किन के अकॉर्डिंग सही मेकअप मिल नहीं पाता और वह बाजार में मिलने वाले कोई भी प्रोडक्ट अपनी स्क्रीन पर अप्लाई कर लेती हैं जिनसे उनका लुक अच्छा नहीं दिखता। फिर वह अपनी स्किन कलर को लेकर काफी परेशान रहती हैं हालांकि सावनी स्कीन फेयर स्किन से भी ज्यादा खूबसूरत होती है लेकिन सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन का सही चुनाव करते आना चाहिए।

  • Her circle kya hai / हर सर्कल
  • आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
  • पैसे कमाने वाला फ्री ब्लॉग कैसे बनाएं

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए

सांवली स्किन के लिए फाउंडेशन, आइए अब हम जानते है कुछ चुनिंदा फाउंडेशन जिसे सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन हम कह सकते हैं। जिसे डस्की स्किन वाली महिलाएं अप्लाई करके अपनी खूबसूरती में और भी चार चांद लगा सकती हैं।

Maybelline Fit Me Matte + Poreless Foundation in 330 Toffee Caramel (330 टॉफ़ी कारमेल में मेबेलिन फ़िट मी मैट + पोरलेस फ़ाउंडेशन)

यह सबसे अच्छा फाऊंडेशन है सांवली त्वचा के लिए।  इसमें मैट फ़िनिश है और मध्यम कवरेज देता है। इसके पहनने का समय 5 से 6 घंटे का होता है। यदि आप ऑयली स्किन वाली सांवली लड़की हैं, तो यह आपके लिए बेस्ट फाउंडेशन है।

Lakme Perfecting Liquid Foundation in Natural Shell (लैक्मे परफेक्टिंग लिक्विड फाउंडेशन इन नेचुरल शेल)

यह एक हल्का शेड है, इसमें निश्चित रूप से पीले रंग के उपर हैं जो सांवली त्वचा को डार्क नहीं बनाएंगे। जैसा कि नाम से पता चलता है, यह एक तरल फाऊंडेशन है जो बनावट में हल्की है। यह प्रमुख खामियों पर मध्यम कवरेज और छोटी खामियों के लिए उच्च कवरेज प्रदान करता है। ये मेट फिनिश लुक देता है। और इसकी कीमत भी कम है।

(Chambor Sheer Delight Ultra Matte Oil Free Foundation in Ginger) अदरक में चंबोर शीयर डिलाइट अल्ट्रा मैट ऑयल फ्री फाउंडेशन

इसमें थोड़ा मलाईदार बनावट है जो त्वचा में अच्छी तरह से मिक्स होती है। यह हल्का फाऊंडेशन है। यह चेहरे से भी बाहर आ जाता है लेकिन दाग धब्बों को छिपाने के लिए आपको एक अतिरिक्त कंसीलर की आवश्यकता होगी।  इसमें सेमी-मैट फिनिश है। इसमें एसपीएफ़ नहीं है। यह भारत में सांवली त्वचा के लिए सबसे अच्छे फाउंडेशनों में से एक है।

Lotus Herbals Pure Radiance Matte Glow Daily Foundation in Caramel (कारमेल में लोटस हर्बल्स प्योर रेडियंस मैट ग्लो डेली फाउंडेशन)

इस फाउंडेशन में एसपीएफ 20 होता है। यह हल्का होता है और स्किन को बेदाग बनाने में ये काफी अच्छा फाऊंडेशन है। यह बहुत ही अच्छा कवरेज प्रदान करता है।   गर्मियों के दौरान इसकी औसत रहने की शक्ति होती है। अगर आपकी त्वचा ड्राई है, तो इसका इस्तेमाल करें।  आप इसे लोटस हर्बल स्टोर्स में ऑफलाइन पा सकते हैं।

Loreal Paris True Match Super Blendable Makeup Foundation in Golden Cappuccino  (गोल्डन कैप्पुकिनो में लोरियल पेरिस ट्रू मैच सुपर ब्लेंडेबल मेकअप फाउंडेशन)

लोरियल पेरिस सांवली सहित सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी है।  इसमें एक अद्भुत छाया रेंज चयन है।  इसमें बहुमुखी पंप पैकेजिंग है जो हम कहीं जाए तब भी इसे अपने साथ लेजा सकते है। इस फाऊंडेशन में एक तरल स्थिरता है जो त्वचा में आसानी से मिश्रित होती है।  यह फाउंडेशन चेहरे को ग्लोइंग लुक देता है। यह तैलीय त्वचा पर ऑक्सीकरण करता है लेकिन ड्राई स्कीन पर अच्छा रहता है। इसमें एसपीएफ़ 17 होता है। ये फाऊंडेशन सावली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन है।

Avon Simple Pretty Fresh Radiance Gel Foundation in Natural Beige (प्राकृतिक बेज में एवन सरल सुंदर ताजा रेडियंस जेल फाउंडेशन)

यह फाऊंडेशन एक नेचुरल ग्लो प्रदान करती है। इस फाउंडेशन से ज्यादा कवरेज की उम्मीद न करें। अपने पीले रंग के टोन के कारण, यह मध्यम से धुंधली त्वचा वाली महिलाओं के अनुरूप होगा। हालांकि गहरे रंग की त्वचा के लिए यह एक सफेद रंग का कास्ट दे सकता है इसलिए इसे कम मात्रा में उपयोग करें। ऑयली स्किन पर यह ज्यादा देर तक नहीं टिकता लेकिन ड्राई स्कीन पर यह 5 घंटे तक रहता है।

मेकअप करते वक़्त फाउंडेशन लगाया जाता है। लेकिन होता यह है कि मेकअप कुछ ही देर में पिघलने लगता है अचानक से स्किन चमकने लगती है। जिससे पूरा लूक ही खराब हो जाता है। चेहरे पर फाउंडेशन के पैच नज़र आने लगते है। अगर आप परफेक्ट फाउंडेशन अप्लाई करना चाहती हैं तो इन स्टेप को जरूर फॉलो करें।

फाऊंडेशन का सही चुनाव ?

परफेक्ट फाउंडेशन के लिए सबसे जरुरी है कि अपने स्किन के अनुसार फाउंडेशन को चुनाव करे। खासकर सावली स्किन के लिए बेस्ट फाऊंडेशन का चुनाव ध्यान से करे, क्योंकि कोई भी शेड लगा लेने से पूरा लुक ही चेंज हो जाता है।

ऑयली, ड्राई, सेंसेटिव इन सभी स्किन के लिए अलग अलग तरह के फाऊंडेशन मारकेट में अवेलेबल है। जो आप के लिए आसान कर देता है सही फाऊंडेशन का सिलेक्शन करने में।

Normal Skin (नॉर्मल स्किन)

नॉर्मल स्किन पर आप किसी भी तरह का फाउंडेशन आसानी से लगा सकते है, लेकिन आप फाउंडेशन चुनते समय स्किन टोन का ध्यान रखना बेहद ज़रूरी है। इसीलिए सावली स्किन के लिए बेस्ट फाऊंडेशन का चुनाव ध्यान से करे।

Dry Skin (ड्राई स्किन)

ड्राई स्किन के लिए लिक्विड या क्रीम फाउंडेशन इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी स्किन मॉइस्चराइज़ रहेगी और चेहरे पर ग्लो दिखेगा।

सांवली स्किन के लिए कौन सा फाउंडेशन लगाना चाहिए - saanvalee skin ke lie kaun sa phaundeshan lagaana chaahie

Oily skin (ऑयली स्किन)

ऑयली स्किन के लिए आप एक लिक्विड फाउंडेशन यूज करें। जो आपकी स्किन को मैट्टिफाय करे और ज्यादा चमकदार ना बनाएं। ऑयली स्किन के लिए आप पाउडर फाउंडेशन का भी यूज़ कर सकते हो ये भी एक अच्छा ओप्शन है।

फाउंडेशन का सही शेड चुनना बहुत जरूरी है। उसी तरह फाउंडेशन को सैट करने के लिए स्किन टाइप के हिसाब से सही फेस पाउडर का चुनाव भी जरूरी है। अगर आपकी स्किन से बहुत ज्यादा ऑयल निकलता है, तो ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छा फेस पाउडर चुने ताकि आपका फाउंडेशन फटे नहीं अच्छे से सेट हो जाए।

सही शेड का चुनाव करे।

फैर स्किन और डस्टी स्किन दोनों के लिए फाऊंडेशन शेड अलग होते है। अगर आप ये जान लेंगी कि आपको कैसा फाउंडेशन लगाना चाहिए तो उसके बाद आपको ये ध्यान रखना है कि आपको कौन से शेड का फाउंडेशन लेना है। फाउंडेशन का सही शेड को चुने।

फाऊंडेशन चुनते वक्त सबसे पहले आप अपनी स्किन शेड से मैच होने वाले 3 शेड लेे। और सभी शेड को शेड हाथों पर नहीं बल्कि चेहरे पर ही लगाकर देखें की कोनसा फाउंडेशन आपकी स्कीन को मेच करता है आखिर में वही शेड चूज़ करें जो आपकी स्किन के साथ ब्लेंड हो जाए।

How to apply Foundation?  फाऊंडेशन कैसे लगाए ?

सबसे पहले अपनी स्कीन को नॉर्मल वॉटर से क्लीन करे।

अब प्राइमर अपने चेहरे पर लगाएं। प्राइमर मेकअप को घंटों तक टीके रखने का काम करता है।

अब फाउंडेशन ले। फाऊंडेशन के डॉट डॉट अपने चेहरे पे लगाए।

अगर आपको डार्क सर्कल की प्रॉबलम है तो आंखो के नीचे भी फाऊंडेशन की दो लेयर लगाए।

अब फाउंडेशन को अच्छे से ब्लेंड करे। इसके लिए ब्लेंडर यां मेकअप स्पंज का इस्तेमाल करे।

विटामिन बी 12 की कमी के लिए आहार

ऊपर बताई गई टिप्स फॉलो करके आप सावली स्किन के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन का चुनाव कर सकते है और अपने चेहरे पे लगा सकते है।

इस पोस्ट को आप कितना Star रेटिंग देना चाहेंगे?.

सांवली स्किन के लिए सबसे अच्छा फाउंडेशन कौन सा है?

इंडियन डस्की स्किन टोन के लिए 4 बेस्ट फाउंडेशन.
सांवली स्किन के लिए बेस्ट फाउंडेशन (Best Foundations for Dark Skin).
Maybelline New York Fit Me Matte+Poreless Liquid Foundation Tube - 330 Toffee..
Wet n Wild Photo Focus Foundation - Mocha..
Lakme Absolute Skin Natural Mousse Mattreal Foundation, Rick Walnut..

सांवली Face के लिए कौन सा फेशियल अच्छा होता है?

रंग गोरा करने के लिए : अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां हैं, टैनिंग है या स्किन का कलर सांवला है, तो उबले हुए आलू का फेस पैक आपके लिए बहुत काम का है. इसके लिए एक उबले आलू का छीलकर उसमें एक चम्मच शहद और एक चम्मच मलाई मिक्स करें. इसके बाद इस फेस पैक को करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद चेहरे को धो लें.

सांवले रंग पर कौन सी लिपस्टिक लगाएं?

डस्की टोन या सांवले कलर की महिलाओं के लिए कॉपर ब्राउन शेड को सबसे बेस्ट माना गया है. सांवले रंग की महिलाएं इस कलर की लिपस्टिक को किसी भी आयोजन में इस्तेमाल कर सकती हैं. वैसे तो चॉकलेट ब्राउन लिपस्टिक शेड बहुत डार्क कलर है, लेकिन यकीन मानिए डार्क स्किन टोन वाली महिलाओं पर यह शेड बहुत नेचुरल नजर आता है.

फाउंडेशन कौन सी कंपनी का अच्छा होता है?

मेबेलिन एक बहुत ही प्रसिद्ध और भरोसेमंद ब्यूटी प्रोडक्ट की ब्रांड (Top Foundation Brands) है। इस कंपनी के बहुत सारे प्रोडक्ट्स मार्केट में उपलब्ध हैं। इन्हीं में से एक Maybelline New York Fit Me Matte फाउंडेशन भी है। 30ml का यह फाउंडेशन आपको 16 अलग-अलग शेड्स में मिलता है।