स्वाति नक्षत्र का पानी पीने वाला पक्षी - svaati nakshatr ka paanee peene vaala pakshee

इसे सुनेंरोकेंजनश्रुति के अनुसार चातक पक्षी स्वाती नक्षत्र में बरसने वाले जल को बिना पृथ्वी में गिरे ही ग्रहण करता है, इसलिए उसकी प्रतीक्षा में आसमान की ओर टकटकी लगाए रहता है। वह प्यासा रह जाता है। लेकिन ताल तलैया का जल ग्रहण नहीं करता।

ऐसा कौन सा पक्षी है जो एक आंख से देखता है?

इसे सुनेंरोकेंकौवे की हमें दोनों आंखें दिखती हैं लेकिन कौवा इसमें एक आंख से ही देखता है.

पक्षियों को मनुष्य का कौन सा क्रियाकलाप पसंद नहीं है?

पढ़ना:   * नेफ्था पर आधारित पहला रासायनिक उद्योग कहाँ स्थापित किया गया था?* 1⃣ गांधीनगर 2⃣ मुंबई 3⃣ बाड़मेर 4⃣ दिल्ली?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: 1. पक्षियों को मनुष्य के द्वारा उन्हें पिंजरे में बंद करना, लगातार जंगलों को काटना और पक्षियों का शिकार करना पसंद नहीं हैं।

इसे सुनेंरोकेंजनश्रुति के अनुसार चातक पक्षी स्वाती नक्षत्र में बरसने वाले जल को बिना पृथ्वी में गिरे ही ग्रहण करता है, इसलिए उसकी प्रतीक्षा में आसमान की ओर टकटकी लगाए रहता है। वह प्यासा रह जाता है। लेकिन ताल तलैया का जल ग्रहण नहीं करता। उत्तराखंड के गढ़वाल क्षेत्र में चातक पक्षी को चोली कहा जाता है।

कौन सा पक्षी पानी में रहता है?

इसे सुनेंरोकेंपीता है ये खास पानी इस खास पक्षी का नाम चातक (Jacobin cuckoo) है। इसे कई बार प्यास लगी रहती है, लेकिन यह कोई और पानी नहीं पीता है। सिर्फ बारिश का ही पानी पीता है। कहा जाता है कि अगर चातक प्यास से तड़प रहा है और पानी से भरे झील में डाल देते हैं, तो यह पानी में अपनी चोंच को नहीं खोलता है।

पक्षियों की देखने की शक्ति कितनी दूर तक होती है?

इसे सुनेंरोकेंये दूरी 30 हज़ार किलोमीटर है.

स्वाति नक्षत्र का पानी कब बरसता है?

इसे सुनेंरोकेंजबकि अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, आमतौर पर 21-22 जून को किसी भी समय भगवान भास्कर इस नक्षत्र में प्रवेश करते हैं और वर्षारंभ होता है और स्वाति नक्षत्र पर्यंत चलता है।

पढ़ना:   .वर्णों के व्यवस्थित समूह को क्या कहते हैं?

ऐसा कौन सा पक्षी है जो केवल बारिश का ही पानी पीता है?

इसे सुनेंरोकेंबता दें कि चातक एक ऐसा पक्षी है जो केवल बरसात का पानी (Rain Water) ही पीता है. भारतीय साहित्य (Indian Literature) में इसके बारे में ऐसा माना जाता है कि यह बारिश की पहली बूंदों को ही पीता है.

चातक पक्षी कौन सा नक्षत्र का जल ग्रहण करता है?

इसे सुनेंरोकेंचातक पक्षी (पपीहा) के बारे में मान्यता है कि वह स्वाति-नक्षत्र का मेघ-जल ही ग्रहण करता है।

पपीहा पानी कब पीता है?

इसे सुनेंरोकेंबहुतों ने तो यहाँ तक मान रखा है कि यह केवल स्वाती नक्षत्र में होनेवाली वर्षा का ही जल पीता है और गदि यह नक्षत्र न बरसे तो साल भर प्यासा रह जाता है।

ऐसा कौन सा पक्षी है जो बच्चा देते ही मर जाता है?

इसे सुनेंरोकेंवह कौन सा जानवर है जो अपने बच्चे को जन्म देते ही मर जाता है? विच्छू ।

चकोर पक्षी कौन सा है?

इसे सुनेंरोकेंचकोर (Chukor or French Partridge, Caccabis chukor) (Chukar) (Alectoris chukar) एक साहित्यिक पक्षी है, जिसके बारे में भारत के कवियों ने यह कल्पना कर रखी है कि यह सारी रात चंद्रमा की ओर ताका करता है और अग्निस्फुलिंगों को चंद्रमा के टुकड़े समझकर चुनता रहता है।

पढ़ना:   धारा 304क्या है?

चातक पुत्र क्यों बेचैन था?

इसे सुनेंरोकेंAnswer: यह उधार माँगना भी एक तरह का माँगना ही होता है ।” बुध्दन ने बेटे से कहा “जिस तरह चातक अपने प्राण देकर भी मेघ के सिवा किसी दूसरे का जल लेने का व्रत नहीं तोडता उसी तरह तु भी ईमानदारी की टेक न छोड़ना । चाहे जितनी बड़ी विपत्ति पड़े, अपनी नियत न डुलाना ।” इस बात को वृक्ष के ऊपर बैठा हुआ चातक-पुत्र सुन रहा था ।

स्वाति नक्षत्र कब लगता है?

इसे सुनेंरोकें27 अप्रैल 2021 मंगलवार को हनुमान जयंती और चैत्र पूर्णिमा का पर्व है. आज स्वाति नक्षत्र है. इस नक्षत्र के बारे में आइये जानते हैं. Panchang 27 April 2021, Swati Nakshatra: 27 अप्रैल 2021 का दिन धार्मिक दृष्टि से बहुत ही विशेष है.

चातक एक पक्षी है। इसके सिर पर चोटीनुमा रचना होती है। भारतीय साहित्य में इसके बारे में ऐसा माना जाता है कि यह वर्षा की पहली बूंदों को ही पीता है। अगर यह पक्षी बहुत प्यासा है और इसे एक साफ़ पानी की झील में डाल दिया जाए तब भी यह पानी नहीं पिएगा और अपनी चोंच बंद कर लेगा ताकि झील का पानी इसके मुहं में न जा सके। यह पक्षी मुख्यतः एशिया और अफ्रीका महाद्वीप पर पाया जाता है। इसे मारवाडी भाषा मेँ ‘मेकेवा’ कहा जाता हैँ|

स्वाति नक्षत्र का पानी पीने वाला पक्षी - svaati nakshatr ka paanee peene vaala pakshee

चातक ( Jacobin Cuckoo) कुक्कू कुल का प्रसिद्ध पक्षी है, जो अपनी चोटी के कारण इस कुल के अन्य सब पक्षियों से अलग रहता है।
चातक लगभग 15 इंच लंबा काले रंग का पक्षी है, जिसका निचला भाग श्वेत रहता है।
इसके स्वाति नक्षत्र में होने वाली वर्षा की सिर्फ पहली बूंदों को ही पीता है। यह कथा केवल साहित्य की मान्यता है, वास्तविकता इसमें कुल भी नहीं है।
अपने कुल के कोयल, पपीहा , कुक्कू, काफल पाक्को, फूपूआदि पक्षियों की तरह इसकी मादा भी दूसरी चिड़ियों के घोसलों में अपना एक-एक अंडा रख आती है।
इस कुल के पक्षी संसार के प्राय: सभी गरम देशों में पाए जाते हैं। इन पक्षियों की पहली और चौथी उँगलियाँ पीछे की ओर मुड़ी रहती हैं।
चातक का मुख्य भोजन कीड़े मकोड़े और इल्लियाँ हैं।


दुर्लभ चित्र:-

चातक पक्षी बारीश का बेसब्री से इंतजार करता हुआ!! क्या आपने देखी है ऐसी तस्वीर चातक की कभी? ये केवल स्वाति नक्षत्र की बूंदों से ही अपनी प्यास बुझाता है। (photo credit : Rudra Soni)

स्वाति नक्षत्र का पानी पीने वाला पक्षी - svaati nakshatr ka paanee peene vaala pakshee


source : bharatdiscovery.org, wikipedia.org

Read Also –

1. क्यों करते हैं श्री गणेश जी की प्रतिमा का विसर्जन…. पढ़ें कथा

2. इन मंत्रों से करें श्री गणेश प्रतिमा का विसर्जन, जानिए गणेश प्रतिमा विसर्जन शुभ मुहूर्त

3. जानिए कामनापूर्ति के लिए कौनसे पार्थिव श्रीगणेश का करें पूजन

YOU MAY LIKE

  • TAGS
  • चातक
  • चातक पक्षी
  • स्वाति नक्षत्र

WhatsApp

Facebook

Twitter

Google+

Pinterest

Previous articleरोंगटे खड़े कर देगी राधिका आप्टे की ये फ़िल्म! देखिए

Next articleदुनिया की सबसे खौफनाक जगह, आपको हिला के रख देंगी

GajabDunia Network

Read top trending stories from India and World in Hindi. Viral videos, photos and stories from Lifestyle, Foods, Politics, Fun, Feminism, Sports, Bollywood, Crime and more.

स्वाति नक्षत्र में कौन सी चिड़िया पानी पीती है?

[[श्रेणी:भारत के पक्षी]चातक पक्षी- यह पक्षी स्वाति नक्षत्र में जो जल बरसता है। केवल उसी जल को पीता है।

पपीहा पानी कब पीता है?

कहा जाता है कि यह पक्षी केवल बारिश का पानी पीता है। यहां तक कि प्यास से मरने को होने पर नदी, तालाब आदि के जल में यह अपनी चोंच नहीं डुबोता। अनेक लोगों का मानना है कि पपीहा केवल स्वाति नक्षत्र में होने वाली वर्षा का ही जल पीता है और अगर यह नक्षत्र बिन बरसे चला जाए तो यह पक्षी साल भर बिना पानी पिए रहता है।

कौन सा चिड़िया है जो साल में एक बार पानी पीता है?

नई दिल्ली: जैकोबिन कोयल (Jacobin Cuckoo) यानी चातक (Chatak) को भारत में एक भाग्यशाली पक्षी (Lucky Bird) के तौर पर देखा जाता है. बता दें कि चातक एक ऐसा पक्षी है जो केवल बरसात का पानी (Rain Water) ही पीता है.

स्वाति नक्षत्र का पानी कब बरसता है?

जब सूर्य और चंद्र दोनों स्वाति नक्षत्र पर होते है उस दिन दिवाली होती है जब लक्ष्मी जी प्रगट हुई थी। उसी के ऊपर हमारे जानकारों ने लिखा है कि स्वाति नक्षत्र की बूंद का क्या दोष जब वो समुन्द्र में सीप के मुख में गिरती है तो मोती बनती है।