दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

दुबई का वीजा पाना काफी आसान है लेकिन उससे पहले आपको ये जान लेना चाहिए की Dubai Visa apply कैसे करें, dubai visa fees कितनी है?

Last updated Feb 17, 2022 37,201 0

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

भारतीय नागरिकों में दुबई जाने के प्रति एक अलग ही क्रेज है. कोई दुबई घूमने के लिए जाना चाहता है तो कोई Dubai Job के लिए जाना चाहता है. भारत से दुबई जाने के लिए Dubai Visa होना बहुत जरूरी है. Dubai Visa apply आसानी से हो जाता है लेकिन Dubai Visa for Indian के क्या नियम है, Dubai Visa कैसे मिलेगा, क्या जरूरी दस्तावेज़ हैं और कितनी फीस लगती है ये सब जानना जरूरी है.

Dubai Visa के लिए जरूरी Documents

Dubai Visa पाने के लिए कुछ जरूरी Documents चाहिए होते हैं जो आपके पास होने चाहिए. हालांकि ये इतने ज्यादा भी नहीं है. आप सिर्फ कुछ दस्तावेज़ के साथ Dubai Visa apply कर सकते हैं.

– पासपोर्ट का फ्रंट पेज और लास्ट पेज का स्कैन (पासपोर्ट की वैधता कम से कम 6 महीने होना चाहिए)

– पासपोर्ट साईज फोटो (व्हाइट बैकग्राउंड के साथ)

– फ्लाइट के टिकट और रहने का इंतेजाम की जानकारी

– वीजा फीस

Indians के लिए Dubai Visa Fees

Indian Citizen को दुबई जाने के लिए Visa Fees देनी होती है. दुबई वीजा फीस Indian के लिए 6000 से 7000 रुपये के बीच होती है. Dubai Visa fees निश्चित अवधि के लिए होती है. अगर इस अवधि से ज्यादा आप वहां रहना चाहते हैं तो आपको इससे ज्यादा वीजा फीस चुकानी होती है.

दुबई वीजा के लिए जरूरी बातें

दुबई जाने से पहले आपको कुछ जरूरी बातें जान लेना चाहिए.

– जो Dubai Visaआप बनवा रहे हैं उसकी Validity 60 दिनों की होती है लेकिन आप उस वीजा पर दुबई में कुल 30 दिन रह सकते हैं.

– दुबई जाने के लिए आपको कुछ पैसों की जरूरत होती है लेकिन आप भारत से बहुत सारा पैसा दुबई नहीं ले जा सकते इसके कुछ नियम है.

a) आप भारत से कुल 25 हजार रुपये नगद दुबई ले जा सकते हैं.
b) आप भारत से 5000 डॉलर नगद दुबई ले जा सकते हैं.
c) इससे ज्यादा नगद ले जाने पर आपको कस्टम ड्यूटी देना होती है जो आपको महंगी पड़ सकती है.

– पैसों के इंतेजाम के लिए आप अपने साथ अपना क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड ले जा सकते हैं. लेकिन एक बात का ध्यान रखें कि वो कार्ड Maestro या Rupee कार्ड न हो. ये कार्ड दुबई में पेमेंट के लिए मान्य नहीं है. अपने कार्ड को International User activation करवा कर ही ले जाए.

Dubai Visa के लिए Online Apply कैसे करें?

Dubai Visa Apply करना बहुत आसान है. इसके लिए आप Online Apply कर सकते हैं. दुबई ने वीजा देने की प्रोसैस को काफी आसान बनाया है. आप कई सारी वेबसाइट के माध्यम से वीजा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. यहां आप Make my trip के माध्यम से कैसे वीजा अप्लाई करेंगे उसके बारे में बताया जा रहा है.

– सबसे पहले make my trip के वीजा पेज पर जाएं. आप इस लिंक https://www.makemytrip.com/visa/ पर क्लिक करके भी जा सकते हैं.

– इसके बाद आप Destination में United Arab Emirates सिलेक्ट करें. आप कब जाएंगे और कब आएंगे इसकी जानकारी दें. आप कितने लोग जाएंगे इसकी जानकारी दें और Search पर क्लिक करें.

– इसके बाद आपको Login Now का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें.

– Login करने के बाद आपको अपने Documents जैसे Passport का front और last page अपना passport size photo अपलोड करने होते हैं.

– इसके बाद दुबई वीजा फीस चुकानी होती है.

– इसके बाद आपको अपनी कुछ निजी जानकारी देकर अपना वीजा सबमिशन करना होता है.

– 8 से 10 दिनों के अंदर आपका वीजा आपके ईमेल पर आ जाता है. जिसका प्रिंटआउट लेकर आप दुबई के लिए यात्रा कर सकते हैं.

दुबई एक काफी डेवलप शहर है. ज्यादा से ज्यादा लोग वहां घूमने आएं इसलिए सरकार ने वीजा पॉलिसी को काफी आसान बनाया है. यदि आप भी कुछ दिन दुबई में घूमना चाहते हैं तो अब आप जान गए होंगे कि आप दुबई वीजा के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें :

USA Visa Apply कैसे करें, वीजा बनवाने में कितना खर्च आएगा?

H1B Visa : एच1बी वीजा क्या है, H1B वीजा के नियम?

Cambridge University Admission : कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में एडमिशन कैसे पाएं?

दुबई अमीरात नेशनल एयरलाइंस का घर है जो दुबई और यूएई को मध्य पूर्व, यूरोप, एशिया और दुनिया के अन्य हिस्सों में स्थित कई शहरों से जोड़ता है। भारत से दुबई की यात्रा करने वालों के लिए इंडोगो, जेट एयरवेज, एयर इंडिया, स्पाइसजेट, एयर इंडिया एक्सप्रेस और फ्लाईदुबई अन्य उड़ान विकल्प उपलब्ध हैं। कोई भी कई भारतीय शहरों जैसे नई दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बैंगलोर, हैदराबाद और कई अन्य शहरों से उड़ान भर सकता है।

फ्लाइट से दुबई कैसे पहुंचे

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

दुबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा महानगर का एकमात्र हवाई अड्डा है और संयुक्त अरब अमीरात में सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है। अमीरात एयरलाइंस (दुबई की आधिकारिक अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन, शहर को दुनिया भर में 100 से अधिक गंतव्यों से जोड़ने वाली), फ्लाई दुबई (एक एलसीसी) और एतिहाद (Etihad) सहित कई एयरलाइन यहां संचालित होती हैं। शहर में प्रवेश करने का एक और तरीका है कि आप एयर अरबिया से शारजाह अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा उतर सकते हैं। हवाई अड्डे से एक टैक्सी की सवारी आपको कुछ ही समय में मुख्य शहर तक पहुंचा देगी।

दुबई में सिर्फ बुर्ज खलीफा ही नहीं, ये जगह भी हैं सबसे ज्यादा फेमस

सड़क मार्ग से दुबई कैसे पहुंचे

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

यदि आप सड़क मार्ग से दुबई जाने की योजना बना रहे हैं, तो शहर में प्रवेश करने का एकमात्र रास्ता ओमान है। यहां प्रवेश करने के लिए आपको किसी भी परमिट की आवश्यकता नहीं है, लेकिन केवल ओएमआर 3000 का एक्जिट चार्ज लगता है। वापस जाने पर, आपको ओमान में फिर से प्रवेश करने के लिए भुगतान रसीद फिर से भरनी पड़ेगी।

दुबई जैसी खूबसूरत जगह जा रहे हैं, तो क्यों न इन एडवेंचरस एक्टिविटीज का भी मजा लिया जाए

ट्रेन और बस से दुबई कैसे पहुंचे

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

दुबई के लिए अभी कोई रेल मार्ग उपलब्ध नहीं है। अमीरात एक्सप्रेस दुबई को अन्य सभी अमीरात से जोड़ती है। दुबई, शारजाह, अजमान, मसाफी, अबू धाबी और अन्य जगहों के बीच आप लगातार बस सेवाओं का लाभ आप उठा सकते हैं।

किसी जन्नत से कम नहीं हैं ओडिशा की ये अद्भुत जगह, दुनिया भर में होती है इनकी

दुबई में स्थानीय परिवहन

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

स्थानीय परिवहन के कई विकल्पों के साथ दुबई में घूमना काफी आसान है। दुबई मेट्रो, स्थानीय बसें, मोनोरेल, वाटरबस और अब्रास (मोटर चालित पारंपरिक लकड़ी की नावें) के कई विकल्प उपलब्ध हैं। यदि आप सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करके इधर से उधर यात्रा करना चाहते हैं, तो हमारी सलाह है कि आप यहां एक एक नोल कार्ड (Nol Card) प्राप्त कर लें।

पश्चिम बंगाल के कुछ ऐसे पर्यटन स्थल, जो करते आए हैं शुरू से लेकर अब तक पर्यटकों को आकर्षित

नोल कार्ड

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

नोल कार्ड एक सर्व-समावेशी कार्ड है जिसका उपयोग मेट्रो, ट्राम, वाटरबस और बस से यात्रा करते समय किया जा सकता है। इस कार्ड का उपयोग दुबई के एक शहर से दूसरे शहर जाने वाली बसों में भी किया जा सकता है। पांच साल से कम उम्र के बच्चे मुफ्त यात्रा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

कन्याकुमारी की इन बेस्ट जगहों पर भी एक बार घूमने जरूर जाएं

कार्ड कहां से प्राप्त करें

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

ये कार्ड प्रमुख बस स्टेशनों, आरटीए कार्यालयों और नवीनतम ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध हैं, जहां आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इनकी कीमत पहली खरीद में 121 रुपए से शुरू है और इसका अधिकतम टॉप-अप आप 10143 रुपए तक करवा सकते हैं।

आप भी जानें गोकर्ण की इन खूबसूरत जगहों के बारे, छुट्टियों का पूरा मजा मिलेगा सिर्फ यही

दुबई के भीतर परिवहन के साधन

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

मेट्रो:

स्टेशनों की संख्या: 50

शुरुआती कीमत: 40 रुपए से एईडी 131 प्रति टिकट है।

बस:

मुख्य बस स्टेशन: अल ग़ुबैबा, अल करामा

शुरुआती कीमत: 60 रुपए से 344 रुपए तक है।

टैक्सी:

शुरुआती कीमत: 3किमी के लिए 365 रुपए हैं।

दुबई ट्राम:

कीमत: 60 रुपए प्रति सवारी है।

दुबई में रहकर किन बातों का ध्यान रखें -

दुबई जाने के लिए क्या-क्या चाहिए - dubee jaane ke lie kya-kya chaahie

  • जहां तक संभव हो, सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम 4 से 7 बजे के व्यस्त समय के दौरान यात्रा करने से बचें, क्योंकि इस दौरान आप ट्रैफिक में फस सकते हैं।
  • दुबई काफी गर्म देश है, इसलिए अगर आप गर्मी में रहने के आदी नहीं हैं तो गर्मी में यहां आने से बचें या दुबई में चिलचिलाती गर्मी में घूमने से बचें। इसके अलावा दुबई में कहीं भी घूमने से बचें, खासकर सड़कों पर। जब तक ज़ेबरा क्रॉसिंग न हो, किसी भी सड़क को पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि पकड़े जाने पर आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।
  • यदि आप कुछ दिनों के लिए यहां रुकने की योजना बना रहे हैं, तो यहां नोल कार्ड खरीदना समझदारी है, क्योंकि इससे आपके लिए घूमना-फिरना आसान हो जाएगा।
  • दुबई में वीकेंड शुक्रवार और शनिवार होते हैं, इसलिए इन दिनों काफी ट्रैफिक देखने को मिल सकता है।
  • हर परिवहन पर लिखे कानून नियमों का अच्छे से पालन जरूर करें, जैसे नो अल्कोहॉल और नो स्मोकिंग। अगर आप इन नियमों को तोड़ते दिखे तो आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है।

ये हैं चेन्नई के बेस्ट रोड ट्रिप्स जो ले जाएंगे आपको इन ऑफ बीट डेस्टिनेशन तक

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

दुबई जाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट जरूरी है?

इंडिया से दुबई जाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? भारत से दुबई जाने के लिए पासपोर्ट, वीजा, पहचान पत्र, कोविड-19 सर्टिफिकेट, मेडिकल सर्टिफिकेट और अन्य जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होती है।

इंडिया से दुबई जाने का खर्चा कितना है?

दुबई जाने के लिए कितना पैसा खर्च होता है? आज की तारीख में दुबई आने जानें का इकोनॉमी किराया लगभग 35000 से 40000 (रिटर्न) है। साधारणतः ये क़रीब 25000 के आस पास होता है।

दुबई का वीजा कितने का है?

दुबई वीजा फीस Indian के लिए 6000 से 7000 रुपये के बीच होती है. Dubai Visa fees निश्चित अवधि के लिए होती है. अगर इस अवधि से ज्यादा आप वहां रहना चाहते हैं तो आपको इससे ज्यादा वीजा फीस चुकानी होती है.

वीजा बनाने के लिए क्या क्या चाहिए?

वीजा के लिए हमें कुछ दस्तावेज़ों की ज़रूरत पड़ती है, जो इस प्रकार हैं:.
वर्तमान पासपोर्ट और इसी के साथ पुराने पासपोर्ट (यदि हों तो).
एक पासपोर्ट साइज फोटो.
वीजा भुगतान रसीद.
मूल इंटरव्यू नियुक्ति पत्र.