दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं? - duniya ka aisa kaun sa jaanavar hai jisakee 3 aankhen hotee hain?

1 .कौन सा जीव है जिसकी पांच आंखें होती हैं?

उत्तर : मधुमक्खियों की पांच आंखें होती हैं। दो बड़ी आंखें और इसके बीच माथे के ऊपर तीन आंखें होती हैं और इनकी छह टांगे और दो पंख होते हैं।

2 . किसको " भारत का उद्धारक व स्थानीय स्वशासन का जनक " कहा जाता है ?

उत्तर : लार्ड लिटन

3 .सुपर मून के समय चाँद लगभग कितना प्रतिशत बड़ा दिखता है?

उत्तर : 14%

4 .किसके काल को मुगल चित्रकला का स्वर्णकाल कहा जाता है?

उत्तर : जहाँगीर

5 .राष्ट्रीय किसान दिवस (National Farmers Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

Możliwość korzystania przez Ciebie z tej funkcji została tymczasowo zablokowana.

Wygląda na to, że ta funkcja była przez Ciebie wykorzystywana w zbyt szybki, niewłaściwy sposób. Możliwość korzystania z niej została w Twoim przypadku tymczasowo zablokowana.

Updated: | Wed, 16 Feb 2022 01:52 PM (IST)

IAS Interview । हर साल लाखों छात्र यूपीएससी परीक्षा को पास होने का सपना देखते हैं। कई युवा यूपीएससी द्वारा आयोजित प्री और मेन्स लिखित परीक्षा पास करते हैं, लेकिन कई बार UPSC के इंटरव्यू में परीक्षार्थियों के सामने ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिससे उम्मीदवार भ्रमित हो जाते हैं। आईएएस परीक्षा में कई बार ऐसे अजीब और पेचीदा सवाल पूछे गए हैं, जो आपको भी हैरान कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही सवालों के बारे और जानें कि क्या आप इस सवालों का जवाब दे सकते हैं -

ऐसा कौन सा जानवर है जिसके न कान होते हैं और न ही आंखें?

उत्तर: केंचुआ

किस जानवर की 3 आंखें होती हैं?

उत्तर : तुआतेरा।

विश्व के किस देश में खेत नहीं है?

उत्तर: सिंगापुर में कोई फार्म नहीं हैं।

ऐसी कौन सी चीज है जो सूखने पर 1 किलो, गीली होने पर 2 किलो और जलाने पर 3 किलो हो जाती है?

उत्तर: सल्फर

01 वर्ष में कितने घंटे होते हैं?

उत्तर : 8760।

हाथी अपनी सूंड में कितना पानी रख सकता है?

उत्तर: 5 लीटर।

01 महीने में कितने घंटे होते हैं ?

उत्तर: 730.01

ऐसी कौन सी चीज है जो महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे करने के बाद चली जाती है?

उत्तर: तिथि।

किस जानवर की हड्डियां सबसे मजबूत होती हैं?

उत्तर: टाइगर।

ऐसा क्या है जो पानी में भी जलता है ?

उत्तर: सोडियम और पोटेशियम

Posted By: Sandeep Chourey

  • Font Size
  • Close

  • # IAS Interview
  • # IAS question answer
  • # IAS exam
  • # यूपीएससी परीक्षा के सवाल
  • # specialstory

दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं? - duniya ka aisa kaun sa jaanavar hai jisakee 3 aankhen hotee hain?

इस जानवर की स्कीन और इसके मुड़ने का तरीका सांप की तरह है

खास बातें

  • स्पेन में मिले इस अनोखे जानवर के हैं दो सिर, तीन आंख
  • इसका स्किन और सांप के जैसा, पर आकार है छोटा
  • लोग अपने-अपने हिसाब से इस जानवर का रख रहे नाम

स्पेन:

सोशल मीडिया पर एक ऐसे जानवर का वीडियो वायरल हो रहा है जो जिसके दो सिर और तीन आंखें हैं. यह जानवर सांप की तरह देखने में लग रहा है. स्पेन की महिला लुजेन इरोलेस ने 13 फरवरी को अपने फेसबुक वॉल से इस जानवर के वीडियो को शेयर किया है. इस वीडियो को करीब 18 लाख लोग शेयर कर चुके हैं. महिला ने इस जानवर को कैटरपिलर बताया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए स्पेनिस महिला ने लिखा, 'क्या कोई मुझे बता सकता है कि यह क्या है? दो सिर, तीन आंख और अजीब स्किन.' पोस्ट डाले जाने के बाद हजारों लोगों के कमेंट्स आए हैं. सभी अपने हिसाब से इस जानवर के बारे में बता रहे हैं.

मीडिया में इस जानवर के बारे में खबरें आने के बाद पशु वैज्ञानिकों से भी संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक वे भी नहीं बता पाए हैं कि आखिर तीन आंखों वाला यह कौन सा जानवर है. महिला ने इस अनोखे जानवर के दो वीडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. वीडियो में एक शख्स लकड़ी से इस जानवर को इधर-उधर करता दिख रहा है. इस जानवर की स्कीन और इसके मुड़ने का तरीका सांप की तरह है, लेकिन यह साइज में काफी छोटा है.

मालूम हो कि इससे पहले वैज्ञानिकों ने एक ऐसे जीव को खोजा था, जिसके 414 पैर थे और 4 लिंग थे. वह अपने पैरों को लिंग में परिवर्तित कर लेता था. इस कीड़े का नाम है इलाक्मे टोबिनी.

इसके अलावा दक्षिणी पश्चिमी हिंद महासागर में समुद्री जीव सी कुकूम्बर के आकार का एक ऐसा जीव मिला जो तीन हिस्सों में टूट गया. इस जीव का आकार इतना पारदर्शी था कि वैज्ञानिक इसके नीले और भूरे रंग के विसरा को स्पष्ट तरीके से देख पा रहे थे.

यह भी पढ़ें

(A) चींटी
(B) तुआटरा
(C) मकड़ी
(D) मेंढक

दुनिया का ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं? - duniya ka aisa kaun sa jaanavar hai jisakee 3 aankhen hotee hain?

Answer : तुआटरा (Tuatara)

Explanation : तुआटरा (Tuatara) ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती है। यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है। तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है। इस आंख में एक रेटिना, लेंस, कॉर्निया और तंत्रिका अंत होता है, लेकिन इसका उपयोग देखने के लिए नहीं किया जाता है। पार्श्विका नेत्र केवल हैचिंग में दिखाई देता है, क्योंकि यह चार से छह महीने के बाद शल्क में ढंक जाता है। जवान तुआटरा रात में सक्रिय होते हैं, क्योंकि जब उनका भोजन सबसे अधिक उपलब्ध होता है। वे ज्यादातर कीड़े खाते हैं, लेकिन छिपकली, पक्षियों और पक्षियों के अंडे खाने के लिए भी जाने जाते हैं।....अगला सवाल पढ़े

Tags : रोचक प्रश्नोत्तर

Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams

Latest Questions

ऐसा कौन सा जीव है जो कभी नहीं सोता है?

चींटी ऐसा जीव है जो पूरी जिंदगी नहीं सोती है.

कौन सा ऐसा जीव है जिसके 5 आंख होते हैं?

इन सबके बीच में सबसे रोचक बातें यह है कि मधुमक्खियों के दो पेट होते हैं, जिनमें से एक का उपयोग यह खाना खाने के लिए व दूसरे का उपयोग फूलों का रस इकट्ठा करने में करती हैं। मधुमक्खियों की पांच आंखे होती हैं

ऐसा कौन सा जानवर है जो साल में एक बार पानी पीता है?

पपीहा, यह स्वाति नक्षत्र के दौरान हुई बारिस का पानी पीता है।

ऐसा कौन सा जानवर है जिसकी आंख नहीं होती है?

यह जानवर सांप की तरह देखने में लग रहा है.