दांतों पर काला धब्बा कैसे हटाए? - daanton par kaala dhabba kaise hatae?

दांतों पर काला धब्बा कैसे हटाए? - daanton par kaala dhabba kaise hatae?

दांत के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय – हमारे आसपास ऐसे बहुत लोग होते हैं, जो गुटखा-तंबाकू खाने के आदी होते हैं और धूम्रपान भी करते हैं.

इस बात को अच्छे से जानते हुए कि ये उनकी सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा हानिकारक है. शरीर को तो नुकसान पहुंचाता है हीं, साथ हीं आपके दांतों की खूबसूरती को भी खराब कर देता है. लेकिन ये लत ऐसी है कि हर नुकसान को अलग रखते हुए लोग तंबाकू और गुटके का सेवन धड़ल्ले से करते हैं.

आप आसानी से किसी के भी दांत को देख कर समझ सकते हैं कि ये आदमी गुटखा खाता है.

लंबे समय तक इन मादक पदार्थों का सेवन करते रहने से दांत खराब हो जाते हैं. उसमें परत-दर-परत जमता  जाता है, जो देखने में बहुत ही ज्यादा खराब लगता है. इससे आपकी पर्सनालिटी तो खराब होती हीं है. साथ हीं साथ जानलेवा बीमारियों का जन्मदाता भी होता है. इसलिए अपने स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इन मादक पदार्थों का सेवन बंद कर देना चाहिए.

लेकिन हम यहां बात कर रहे हैं कि किस तरह इन सब पदार्थों के सेवन के कारण गंदे हुए दांतों को आप साफ कर चमका सकते हैं. आज हम आप को बताते है दांत के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय –

दांत के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय-

1 – ओरल सफाई

सिर्फ ब्रश करना हीं ओरल सफाई नहीं होता. बल्कि दिन में दो बार अच्छे से ब्रश कर अपने दांतों की सफाई करनी चाहिए. इसके लिए माउथवाश और दिन में दो बार मुंह में फ्लास भी करना चाहिए.  अगर आप नियमित रूप से इन बातों का ध्यान रखते हुए अपने मुंह की सफाई करते हैं तो जल्द ही आपके दांतों पर पड़े तंबाकू या किसी भी तरह के दूसरे दागों से आप मुक्ति पा सकते हैं.

2 – दातों पर कुछ जमने ना दें

ध्यान रखें कि आपके दांतों पर कोई भी चीज तभी जमने लगती है जब दातों की सतह रफ होगी. इसलिए कभी भी अपने दांतो पर कुछ जमने ना दें. दांतो की सतह को हमेशा साफ और स्वच्छ रखें. इसके लिए रोज सुबह और शाम सोने से पहले ब्रश जरूर करें. और खाने – पीने के बाद अच्छी तरह से कुल्ला कर अपने दांतों को साफ कर लें. दांतों को बैक्टीरिया फ्री रखना बहुत आवश्यक होता है.

3 – बेकिंग सोडा का उपयोग

दांतो के धब्बे हटाने के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग बहुत ही कारगर नुस्खा है. रोजाना ब्रश करने के बाद बेकिंग सोडा से अपने दांतो को साफ करें. इससे दांतो पर जमे हुए दाग धब्बे धीरे-धीरे साफ हो जाएंगे.

4 – गाजर खाएं

दांतों की गंदगी को दूर करने में गाजर काफी मददगार साबित होता है. क्योंकि गाजर में जो रेशे मौजूद होते हैं वो दातों की अच्छे से सफाई करते हैं. दांतों के कोने-कोने में जमी गंदगी को जल्द दूर करने में बेहद कारगर है.

5 – हल्दी का उपयोग

हल्दी में नमक और सरसों का तेल मिलाकर दांतों में मंजन की तरह मलने से दांतों की गंदगी साफ हो जाती है. अगर आपके दांतों में पीलापन हो तो उसे दूर करने में ये नुस्खा बहुत हीं कारगर साबित होता है.

6 – नियमित रुप से दांतों का चेकअप करवाएं

समय-समय पर डॉक्टर की सलाह लेना बहुत हीं आवश्यक होता है. इसलिए नियमित रूप से एक निश्चित अंतराल पर डॉक्टर से अपने दांतों का चेकअप करवाते रहें. और उनकी सलाह के अनुसार हीं अपने दांतो की देखभाल करें.

ये है दांत के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय – ये कुछ ऐसे आसान से उपाय हैं, जिसे आप अपने रोजमर्रा में शामिल कर अपने दांतो की खूबसूरती को हमेशा बनाए रख सकते हैं.

काले दांतों से जल्द मिलेगा छुटकारा, बस आजमाएं ये घरेलू नुस्खा

लाइफस्टाइल डेस्क, अमर उजाला Updated Sat, 02 Jun 2018 10:13 AM IST

गुटखा खाने या फिर दांतों की सफाई सही तरीके से नहीं करने पर अगर दांतों का रंग काला पड़ने लगा है,जिसकी वजह से लोगों से बात करने में भी आपको शर्म महसूस होती है तो ये आसान घरेलू नुस्खा आपकी परेशानी को तुरंत खत्म कर सकता है। जानिए कैसे... 
 

तंबाकू,गुटखा खाने से दांतों पर दाग पड़ जाते हैं जो लाख छुड़ाने के बाद भी निकलने का नाम नहीं लेते। जिसकी वजह से कई बार शर्मिंदगी भी झेलनी पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं इस आसान उपाय की मदद से आप ये दाग आसानी से छुड़ा सकते हैं।  

उपाय-
-सबसे पहले अपने दांतों को चमकाने के लिए दिन में कम से कम दो बार दांतों और अपनी जीभ की सफाई करें।
-खाना खाने के बाद हमेशा कुल्ला करें। खास तौर पर तब जब आपने गुटखा खाया हो। ऐसे में कुल्ला करते समय उंगली से दांतों को रगड़ते हुए साफ करें। दांतों पर दाग नहीं जमेंगे। 
-इसके बाद हमेशा दांतों की सतह को चिकना रखने की कोशिश करें। ऐसा करने से आपके दांतों को पर गुटखे के दाग नहीं जमेंगे।
 

-इसके अलावा ब्रश करने के बाद दांतों को चमकाने के लिए दांतों पर बेकिंग पाउडर रगड़े। ऐसा करने से दांतों से तंबाकू के दाग खत्म हो जाएंगे। 
-इसके अलावा दांतों से जिद्दी दाग हटाने के लिए गाज़र का भी इस्तेमाल किया जा सकता है, जी हां आपने सही सुना गाजर। कहा जाता है कि रोजाना एक गाजर खाने से दांत साफ रहते हैं। इसमें मौजूद रेशे दांतों के बीच फंसी गंदगी को साफ करने में मदद करते हैं। 
 

दांतों पर काले दाग कैसे हटाए?

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड और बेकिंग सोडा के पेस्ट को दांतों पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं। साथ ही मुंह बैक्टीरिया मुक्त रहता है। इससे प्लेग का खतरा भी कम हो जाता है। इस पेस्ट को 2 मिनट तक दांतों पर लगाकर धो लेना चाहिए।

दांतों पर छोटे छोटे काले धब्बे कैसे हटाएं?

1 सबसे पहले आपको नियमित रूप से फ्लोराइड वाले टूथपेस्ट से ब्रश करना चाहिए. 2 जीभ की ऊपरी सतह से बैक्टीरिया और गंदगी को हटाने के लिए नियमित जीभी से जीभ को साफ करें.

काले दांत को फिर से सफेद कैसे करें?

दांत सफेद करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू दांतों को साफ करने के लिए 1 चम्मच बेकिंग सोडा में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर दांतों पर 2 से 3 मिनट लगाएं. इसके बाद साफ पानी से कुल्ला करके सो जाएं. हफ्ते में दो से तीन रात को दांत साफ करने के इस घरेलू उपाय को अपनाएं.

दांतों पर काले दाग क्यों होते हैं?

आहार, चाय, कॉफी, तंबाकू, खराब मौखिक स्वच्छता, कुछ दवाओं, उम्र के आघात आदि के कारण दाग होते हैं। उन अस्थायी दागों से छुटकारा पाने के लिए अपने दंत चिकित्सक से हर 6 महीने में दांतों की सफाई और पॉलिश करवाएं। प्रत्येक भोजन के बाद अपना मुँह कुल्ला करने से दांतों के दाग को कम करने में मदद मिलती है।