धूप से काली त्वचा को कैसे गोरा करें? - dhoop se kaalee tvacha ko kaise gora karen?

धूप से काली त्वचा को कैसे गोरा करें? - dhoop se kaalee tvacha ko kaise gora karen?

Show

हल्दी और बेसन त्वचा को एक्सफोलिएट कर सन टैन को हटाता है.

Home Remedies For Sun Tan : गर्मी (Summer) के मौसम में स्किन टैनिंग (Sun Tan) की समस्‍या आम है. तेज धूप में अगर स्किन को डायरेक्‍ट एक्‍सपोज किया जाए तो इससे हमारी त्‍वचा डल और टैन हो जाती है. हालांकि सूरज की किरणों की वजह से विटामिन डी की आपूर्ति के लिए जरूरी है लेकिन अगर आप धूप में अधिक देर तक स्किन को एक्‍सपोज करेंगे तो इससे स्किन सन बर्न और कई तरह की समस्‍याएं हो सकती है. ऐसे में हम बताते हैं कि धूप में काली पड़ी स्किन को ठीक करने के लिए आप किन घरेलू नुस्‍खों (Home Remedies) की मदद ले सकते हैं.

अधिक पढ़ें ...

  • News18Hindi
  • Last Updated : March 23, 2022, 15:35 IST

Home Remedies For Sun Tan : गर्मी (Summer) और तेज धूप से स्किन टैनिंग (Sun Tan) की समस्‍या से हर किसी को जूझता पड़ता है. सूरज की ये तेज किरणें त्‍वचा को कई तरह से हानि पहुंचाती हैं. तेज धूप में अगर हम स्किन को डायरेक्‍ट एक्‍सपोज करें तो इससे हमारी त्‍वचा डल और टैन तो होती ही है, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है. हालांकि सूरज की किरणों में विटामिन डी पाया जाता है जो हमारे शरीर के बेहतर सेहत के लिए जरूरी है. लेकिन अगर आप धूप में अधिक देर तक स्किन को एक्‍सपोज करेंगे तो इससे स्किन में सन बर्न और कई तरह की समस्‍याएं हो सकती है. ऐसे में अगर आपकी स्किन भी धूप में काली पड़ गई है तो इन घरेलू नुस्‍खों (Home Remedies) की मदद से टैनिंग को दूर किया जा सकता है.

टैनिंग दूर करने के घरेलू उपाय

नींबू का इस्‍तेमाल
सन टैन को दूर करने के लिए नींबू एक असरदार चीज साबित होती हैं. इसमें मौजूद विटामिन एंटी-ऑक्सीडेंट का काम करता है और इसमें मौजूद एसिड त्वचा की सन टैन को खत्म करने में मदद करता है.

इसे भी पढ़ें : Body Polishing: इन आसान स्टेप्‍स की मदद से घर पर करें बॉडी पॉलिशिंगस्किन दिखेगी यंग और फ्रेश

खीरा और गुलाबजल
खीरा और गुलाब जल से भी आप सन टैन को दूर कर सकते हैं. खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं. कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें. इससे सन टैन का असर खत्म हो जाएगा.

हल्‍दी और बेसन
हल्दी और बेसन का पैक त्वचा को एक्सफोलिएट कर सन टैन को हटाता है. इसके लिए आप दो चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी मिलाएं और टैन एरिया पर लगाएं. सूखने के बाद धो लें.

शहद और पपीता
2 चम्मच पपीते का पेस्ट और एक चम्मच शहद डालकर मिलाएं. इसे करीब 20 मिनट के लिए रहने दें. अब नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें. टैनिंग दूर होगी.

ये भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर हो गए हैं डार्क पैचेज तो एलोवेरा और नींबू आ सकता है काम

छाछ और ओटमील
छाछ और ओटमील को बराबर मात्रा में मिलाकर फेस पैक बनाएं और इसे स्किन पर लगाएं. 10 मिनट बाद रगड़कर हटा लें.

टमाटर और दही

टमाटर और दही का पैक त्वचा से सन टैन हटाता है और नई कोशिकाओं के निर्माण में मदद करता है. आप 2 चम्मच दही में एक चम्मच टमाटर का रस मिलाएं और आधे घंटे बाद चेहरा धो लें.

चंदन

चंदन में सूदिंग इफेक्‍ट होता है जो सन टैन को हटाता है और जलन शांत करने के लिए उपयोगी है. आप चंदन का लेप प्रभावित एरिया पर लगाएं.

हल्‍दी और दूध
हल्दी और दूध को बराबर मात्रा में मिलाएं और सन टैन एरिया पर लगाएं. रोज इसका इस्‍तेमाल करें तो कुछ ही दिनों में स्किन पर इसका असर दिखेगा.

अनानास और शहद

अनानास और शहद दोनों में एसिड पाया जाता है जो मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करता है. दोनों को मिलाकर एक पेस्‍ट बनाएं और सन टैन एरिया पर लगाएं. स्किन सेंसेटिव है तो पैच टेस्‍ट करने के बाद ही इसे लगाएं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

Tags: Lifestyle, Skin care, Summer

FIRST PUBLISHED : March 23, 2022, 12:18 IST

धूप से काली हुई त्वचा को साफ कैसे करें?

खीरा और गुलाबजल खीरा और गुलाब जल से भी आप सन टैन को दूर कर सकते हैं. खीरे का रस और गुलाब जल को बराबर मात्रा में मिलाएं और कॉटन बॉल की मदद से त्वचा पर लगाएं. कुछ देर बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें. इससे सन टैन का असर खत्म हो जाएगा.

धूप का सांवलापन कैसे दूर करें?

धूप से होने वाले सांवलेपन को तुरन्त हटाने के लिए बनाएं पैक.
नींबू और शहद नींबू और शहद को सांवलेपन का जानी दुश्मन माना जाता है। ... .
चंदन और हल्दी का मिश्रण ये दोनों अवयव तुरंत ही आपकी त्वचा को ठंडक प्रदान करेंगे और उसे कांतिमय कर देंगे। ... .
टमाटर का रस और दही का मिश्रण ... .
संतरे का रस ... .
दूध पाउडर, शहद और बादाम के तेल द्वारा उपचार.

काली त्वचा को गोरा कैसे बनाया जाए?

गोरा रंग पाने के 10 आसान उपाय.
हल्दी और दूध को मिक्स करें और उस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। ... .
आलू को नैचुरल स्किन लाइटनिंग माना जाता है। ... .
मसूर की दाल भी गोरी रंगत पाने के लिए बड़ा ही कारगर उपाय है। ... .
नींबू और टमाटर फेयर स्किन पाने के लिए रामबाण हैं। ... .
चेहरे का रंग निखारने का सबसे आसान तरीका है भाप लेना।.

धूप में निकलने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए?

घर से निकलने के पहले चेहरे पर अच्छी क्वालिटी की सनस्क्रीन क्रीम लगाएं, जो सूर्य की किरणों से बचा सके। {बदलते मौसम को ध्यान में रखते हुए चेहरे के लिए हल्के और फलों के गुणों वाले या नेचुरल उत्पादों का ही प्रयोग करना चाहिए। दिन में 3-4 बार चेहरे को ठंडे पानी से धोएं। इससे चेहरे की चमक बढ़ती है।