धतूरा घर में लगाना चाहिए या नहीं - dhatoora ghar mein lagaana chaahie ya nahin

स्टोरी हाइलाइट्स

  • तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय है
  • घर में तुलसी का पौधा लगाने से नकारात्मकता दूर होती है

हिंदू धर्म में तुलसी को विशेष महत्व दिया गया है. तुलसी को देवतुल्य माना जाता है और इसकी पूजा करने के कुछ नियम भी होते हैं. तुलसी भगवान विष्णु की प्रिय है. ऐसे में भगवान विष्णु की पूजा करते समय तुलसी की पूजा जरूर की जाती है. साथ ही भगवान विष्णु को लगाएं जाने वाले भोग में तुलसी को भी शामिल किया जाता है. 

माना जाता है कि तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है. घर में तुलसी का पौधा लगाने से नकारात्मकता दूर होती है. साथ ही तुलसी में कई तरह के औषधीय गुण भी पाए जाते हैं जो सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद मानी जाती है. 

वास्तु के मुताबिक, घर में सुख-समृद्धि लाने के लिए सिर्फ तुलसी का पौधा ही काफी होता है लेकिन अगर आप इसके साथ कुछ और पौधे भी लगाते हैं तो इससे मिलने वाले फायदे दोगुने हो जाते हैं. तो अगर आपके घर में भी तुलसी का पौधा है तो उसके साथ इन पौधों को भी जरूर लगाएं. 

शमी का पौधा- वास्तु के मुताबिक, शमी का पौधा लगाना काफी शुभ माना जाता है. शमी के पौधे का संबंध शनिदेव से होता है. शनिवार के दिन शमी के पौधे की पूजा करने से शनिदेव की विशेष कृपा प्राप्त होती है. अगर इस पौधे को तुलसी के साथ लगाया जाए तो इससे मिलने वाले फायदे दोगुने हो जाते हैं. 

काला धतूरा- धतूरा भगवान शिव को अर्पित किया जाता है. माना जाता है कि काले धतूरे के पौधे में शिवजी का वास होता है. ऐसे में इस पौधे को घर पर लगाना काफी शुभ माना जाता है. तुलसी के साथ काले धतूरे का पौधा लगाने से भगवान शिव की खास कृपा मिलती है. ऐसे में मंगलवार के दिन आप काले धतूरे का पौधा लगा सकते हैं. 

केले का पेड़- घर में केले का पेड़ लगाना काफी शुभ माना जाता है. इससे घर की नेगेटिव एनर्जी दूर होती है साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है और धन संबंधी दिक्कतें दूर होती है. तुलसी के पौधे के पास केले का पौधा लगाने से घर में काफी बरकत होती है. ध्यान रहे कि इन दोनों पौधों को एक साथ नहीं लगाना है बल्कि केले को पौधे को घर के मुख्य द्वार पर दाईं ओर लगाना है और तुलसी के पौधे को घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर रखना है.

और पढ़ें:

  • Shukra Gochar 2022 Date: 18 जून को वृषभ राशि में शुक्र का गोचर, बनेगा शुभ योग, ये राशियां होंगी मालामाल
  • Feng Shui Tips: अनमैरिड हैं तो बेडरूम में भूलकर भी ना रखें ये चीजें, एक गलती पड़ सकती है भारी

Plant For Shiv Ji: इस दिन घर में लगाए काले धतूरे का पौधा चमक जाती है किस्मत

Kala Dhature Ka Poudha Lagane Se chamak Jati hai kismat :- हिंदू धर्म में कई ऐसे पौधे हैं, जिनमें देवी-देवता निवास करते हैं। और उन पौधों को घर में लगाने से देवता की कृपा प्राप्त होती है। आज हम बात करते हैं काले धतूरा के पौधे की। आइए जानते हैं कि इसे किस दिन घर में लगाना सबसे अच्छा है।

भगवान शिव का पौधा Lord Shiva plant : हिंदू धर्म में कई पौधों का पूजनीय स्थान है। ऐसा माना जाता है कि कुछ पौधों में देवी-देवताओं का वास होता है। तुलसी के पौधे में माता लक्ष्मी का वास होता है। वहीं पीपल के पौधे में ब्रह्मा, विष्णु और महेश का वास माना जाता है। इसके साथ ही बरगद के पेड़, शमी के पौधे, केले के पेड़ और काले धतूरे के पौधे में भी देवताओं का वास होता है।

धतूरा घर में लगाना चाहिए या नहीं - dhatoora ghar mein lagaana chaahie ya nahin

धार्मिक दृष्टि से ऐसा माना जाता है कि अगर इन पौधों को घर में सही दिशा में रखा जाए और इनकी नियमित रूप से पूजा अर्चना की जाए तो घर में भगवान की कृपा बनी रहती है। भगवान शिव की कृपा पाने के लिए ज्योतिष शास्त्र में काले धतूरे के पौधे के बारे में बताया गया है। इसे घर में लगाने और नियमित पूजा करने से भोलेशंकर की कृपा प्राप्त होती है। आइए जानते हैं कि इसे किस दिन लगाना सही है।

इस दिन काला धतूरा लगाया जा सकता है Black Datura can be planted on this day

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार काले धतूरे का पौधा घर में लगाने से ऊपर की हवा नहीं रहती है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि और धन का आगमन बना रहता है। ऐसा माना जाता है कि काला धतूरा रविवार या मंगलवार के दिन घर में जड़ लाकर लगाया जा सकता है। इसके साथ ही इसे किसी शुभ नक्षत्र में भी लगाया जा सकता है। इसे घर में लगाने से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है।

धतूरा घर में लगाना चाहिए या नहीं - dhatoora ghar mein lagaana chaahie ya nahin

कैसा होता है काला धतूरा how is black datura
आपको बता दें कि धतूरा शिव को बहुत प्रिय है। इसलिए शिव पूजा के दौरान शिवलिंग पर धतूरा का भोग लगाया जाता है। काला धतूरा का पौधा आम धतूरे के समान होता है। लेकिन इसके फूल सफेद की जगह गहरे बैंगनी रंग में आते हैं। इसके साथ ही पत्तियों में कालापन भी आ जाता है। इसलिए इसे काला धतूरा कहा जाता है।

धतूरा घर में लगाना चाहिए या नहीं - dhatoora ghar mein lagaana chaahie ya nahin

नोट: यहां दी गई जानकारी सामान्य धारणाओं और सूचनाओं पर आधारित है। बैतूल समाचार इसकी पुष्टि नहीं करता है।

धतूरे का पौधा घर में लगाने से क्या होता है?

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक धतूरे का पौधा घर पर लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है व घर में धन की वृद्धि होती है। शमी का पेड़ भी काफी शुभ होता है। शमी के पत्र भगवान शिव को सावन के महीने में जरूर चढ़ाया जाता है। इसे घर पर लगाना भी शुभ माना जाता है।

क्या धतूरा घर में लगाना चाहिए?

माना जाता है कि काले धतूरे के पौधे में शिवजी का वास होता है. ऐसे में इस पौधे को घर पर लगाना काफी शुभ माना जाता है. तुलसी के साथ काले धतूरे का पौधा लगाने से भगवान शिव की खास कृपा मिलती है.

धन देने वाला पौधा कौन सा है?

मनी प्लांट- घर में धन-सृमद्धि के प्रतीक के रूप में मनी प्लांट का पौधा सबसे ज्यादा लोकप्रिय है. यह पौधा जितनी तेजी से बढ़ता है, घर में उनती ही तेजी से धन आता है. घर में मनी प्लांट लगाते समय ख्याल रखें कि इसे आग्नेय दिशा यानी दक्षिण पूर्व दिशा में ही लगाएं.

काला धतूरा लगाने से क्या होता है?

काला धतूरा के बीज, पत्तियों और जड़ों का उपयोग पागलपन, बुखार, दस्त, मस्तिष्क संबंधी जटिलताओं, त्वचा रोगों में किया जाता है। इसके पत्तों और बीज के रस को तेल में मिलाकर गठिया के सूजन, फोड़े और गांठों में दर्द को दूर करने के लिए उपयोग किया जाता है। कफ को ठीक करने के लिए इसके पौधे की पत्तियों से धूम्रपान किया जाता है।