व्हिस्की पीने का क्या फायदा है? - vhiskee peene ka kya phaayada hai?

शराब हमेशा सेहत के लिए नुकसानदेह नहीं होती है.

शराब पीने से अगर नुकसान होता है तो इसकसे कई फायदे भी होते हैं. शराब में अब व्हिस्की लोगों की पहली पसंद बनती जा रही है. क्योंकि व्हिस्की पीने के फायदे हैं जिनके बारे में जानकार आप व्हिस्की ज़रूर पीना चाहेंगे.

आइए जानते हैं व्हिस्की पीने के फायदे, जो आपकी सेहत के लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

व्हिस्की पीने का क्या फायदा है? - vhiskee peene ka kya phaayada hai?

व्हिस्की पीने के फायदे –

1 – डिप्रेशन को करती है कम

अगर आप किसी वजह से डिप्रेशन में आ जाते हैं तो व्हिस्की आपके डिप्रेशन को कम कर सकती है. व्‍हिस्‍की का एक या दो पैग बनाकर पीने से डिप्रेशन से राहत मिल सकती है और आपका मूड भी अच्छा हो सकता है.

2 – दिमाग को रखती है सेहतमंद

सीमित मात्रा में व्हिस्की पीने से दिमाग स्वस्थ रहता है और यादाश्त भी अच्छी रहती है. व्हिस्की में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो दिमाग को सेहतमंद बनाते हैं और ब्लड सर्कुलेशन को भी बढ़ाते हैं.

3 – आती है चैन की नींद

अगर आप को अनिद्रा की शिकायत है या फिर लगातार ऑफिस में मेहनत करने से थकान महसूस कर रहे हैं तो व्हिस्की आपकी थकान को मिटाने के साथ ही आपको चैन की नींद भी दे सकता है. व्हिस्की के एक या दो पैग को धीरे-धीरे आनंद उठाते हुए पीएं. इससे आप रिलैक्स हो जाएंगे और आपको अच्‍छी नींद भी आएगी.

4 – व्हिस्की से वजन नहीं बढ़ता

लो कैलोरी वाली व्हिस्की पीने से शरीर का वज़न नियंत्रित रहता है. व्हिस्की में कार्बोहाइड्रेट का अच्छा स्रोत पाया जाता है. इसके एक पैग में 5 कैलोरी होती है जिससे फैट नहीं बढ़ता.

5 – सर्दी-जुखाम से दिलाए राहत

गर्म पानी में व्हिस्की मिलाकर पीने से सर्दी-जुकाम से राहत मिलती है. सर्दी-जुकाम को दूर करने के लिए व्हिस्की में गरम पानी, 1 चम्‍मच शहद और थोडा़ सा नींबू का रस मिलाकर पीना चाहिए.

6 – पाचन क्रिया को बनाता है बेहतर

अगर आपने भारी या गरिष्ट भोजन किया है तो व्हिस्की उसे पचाने में काफी हद तक मददगार साबित हो सकता है. व्हिस्की पाचन क्रिया को बेहतर बनती है इसलिए सदियों से व्‍हिस्‍की का इस्तेमाल पाचन के लिए भी किया जाता है.

7- व्हिस्की देता है लंबी उम्र का तोहफा

व्‍हिस्‍की में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स कई बिमारियों से रक्षा करते हैं और इसका सेवन करनेवाले लोगों को लंबी उम्र की सौगात भी मिलती है.

8- दिल की सेहत के लिए फायदेमंद 

बीयर और वाइन के अलावा व्हिस्की भी दिल की सेहत के लिए फायदेमंद होता है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर व्हिस्की हार्ट अटैक के खतरे को कम करता है. इतना ही नहीं ये गुड कॉलेस्ट्रॉल को भी बढ़ाता है.

9- स्ट्रोक के खतरे को करता है कम

व्हिस्की शरीर में मौजूद बैड कॉलेस्ट्रॉल को कम करता है इस वजह से स्ट्रोक का खतरा भी कम हो जाता है. व्हिस्की धमनियों में क्लॉट होने से रोकने में मदद करता है जिससे दिल के दौरे का खतरा कम होता है.

10- कैंसर से लड़ने में मददगार

व्हिस्की में इलाजिक एसिड एंटीऑक्सीडेंट होने के कारण ये शरीर में कैंसर से लड़ने की क्षमता बढ़ाता है. इतना ही नहीं, व्हिस्की कीमोथेरेपी के प्रभाव को भी कम करता है.

ये है व्हिस्की पीने के फायदे – गौरतलब है कि अगर आप हफ्ते में एक या दो बार व्हिस्‍की पीते हैं तो इससे कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि संतुलित मात्रा में व्हिस्की पीने की आदत आपके शरीर और सेहत दोनों के लिए सेहतमंद साबित हो सकती है.

व्हिस्की पीने का क्या फायदा है? - vhiskee peene ka kya phaayada hai?

TRP DESK: शराब स्वास्थ्य के लिए हमेशा बुरी नहीं होती। अगर सही मात्रा में शराब का सेवन किया जाए तो ये लाभकारी होता है। आपने वाइन और ब्रान्‍डी जैसी शराब के कई फायदों के बारे में सुना होगा। व्हिस्की खमीरीकृत अनाज मैश से आसवित एक प्रकार का मादक पेय है। इसके विभिन्न प्रकारों के लिए विभिन्न अनाजों का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें शामिल हैं जौ, राई, मॉल्ट राई, गेहूं और मक्का (मकई)। अधिकांश व्हिस्की को सामान्यतः लकड़ी के पीपे में पुराना किया जाता है, जो ओक की लकड़ी का बना होता है। जानिए व्हिस्की पीने के 10 बेहतरीन लाभ जो आपको चौंका देंगे।

बुद्धि का विकास:

व्‍हिस्‍की में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते है जो दिमाग का स्वास्थ्य बेहतर रखता है। इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बढ़ाती है, जिससे आपकी याददाश्त मजबूत होती है। इसके अलावा ईथेनॉल भी यददाश्त को अच्छा करता है।

लंबी उम्र:

व्‍हिस्‍की के जो एंटीऑक्सीडेंट्स रहते है उससे मुक्त कण से लड़ते में मदद करता हैं, जो बढ़ती उम्र का सबसे बड़ा कारण होता हैं। और ये कई बीमारियों से भी बचाता है। इम दो फायदों से आपको मिलेगी लंबी उम्र और सेहतमंद जिंदगी।

कैंसर:

कौन कहता है कि शराब पीने से कैंसर होता है, व्हिस्की पीने से कैंसर का प्रभाव कम होता है और इसमें जो एंटीऑक्सीडेंट होते है वो कैंसर से लड़ने में भी मदद करता है। और अगर आप हफ्ते में 2 से 3 बार इसका सेवन करते है तो ये नुकसान नहीं करता है।

अच्‍छी नींद:

आपको अगर नींद नहीं आ रही है और आप काम से थक के आये है तो आप अलकोहल का 2 पैक लगा के सो सकते है नींद आ जाएगी लेकिन हां धीरे धीरे पिए जल्दबाज़ी नुकशान भी कर सकती है। आपको बता दे की अगर आप मदिरा का सेवन करते है तो ही ये कोशिश करिएगा इससे बहुत आराममिलेगा।

वज़न काम करने में मदद करता हैं :

बाकि अलकोहल की तुलना में व्हिस्की में लौ कैलोरीज होता है, ये कोलोस्ट्रोल और फैट फ्री होता है जो वजन कम करने में सहायक होता अगर आप डाइटिंग कर रहे तो ये आपके डाइट लिए सही साबित होगा।

तनाव से राहत:

अगर आप किसी कारण वस स्ट्रेस [तनाव] में रहते है तो व्हिस्की के 2 आपको रहत दे सकती है। व्हिस्की का २ पैक आपकी सरीर को रिलैक्स कर देगा और आप उस वक़्त बहुत अच्छा अनुभव करेंगे।

सर्दी तथा जुखाम:

यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से बहुत ही अच्‍छा माना जाता है। अगर आपको नहीं पता तो आप ये भी जाने के हैरान हो जायेंगे की सर्दी या जुखाम में बहुत लाभदायक होता है अलकोहल, आप गरम पानी में व्हिस्की या स्कॉच सर्दी भगाने के लिये उसमें गरम पानी, अलकोहल का 30ml ,1 चम्‍मच शहद और थोडा़ सा नींबू का रस मिलाइये और पि लीजिये। यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से बहुत ही अच्‍छा माना जाता है।

हार्ट स्ट्रोक :

ये भी कॉमन हेल्थ इशू है जो आज कल टेंशन प्रेशर के वजह से होता है, डॉक्टर की सलाह से दिए गए अलकोहल पीते है तो 50% स्ट्रोक का प्रभाव कम हो जाता है। यह इसलिए अच्‍छी है क्‍योंकि यह प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है और शक्‍ति देती है कि हमारा शरीर बीमारियों से लड़ सके।

पाचन शक्ति को बढ़ाता है :

अगर आप ठण्ड के वक़्त भारी भोजन कर लेते है तो व्हिस्की का प्रयोग करें वो पाचन शक्ति बढ़ाने में मदद करता हैं।

प्रतिरक्षा प्रणाली में सुधार:

एंटीऑक्सिडेंट की उपस्थिति के कारण, व्हिस्की इन मॉडरेशन शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली को बढ़ावा देने का काम करता है, और क्योंकि यह बीएमआर में बहुत अधिक कैलोरी प्रदान करता है, जिससे संक्रामक रोगजनकों की शक्ति कम हो जाती है।

Post navigation

व्हिस्की पीने से क्या फायदा होता है?

बुद्धि का विकास: व्‍हिस्‍की में ऐसे एंटीऑक्सीडेंट्स होते है जो दिमाग का स्वास्थ्य बेहतर रखता है। ... .
लंबी उम्र: ... .
कैंसर: ... .
अच्‍छी नींद: ... .
वज़न काम करने में मदद करता हैं : ... .
तनाव से राहत: ... .
सर्दी तथा जुखाम: ... .
हार्ट स्ट्रोक :.

व्हिस्की कब पीना चाहिए?

अगर अपने भारी भोजन किया है तो उस वक्त व्हिस्की पाचन में मददगार साब्ति हो होती है। 9- अगर आप बहुत थक चुके हुए है तो ऐसे में आप व्‍हिस्‍की के 1-2 पेग लगा सकते हैं। इसको हल्‍के-हल्‍के आनंद ले कर पिएं ना की जल्‍दबाजी और हड़बड़ी में। इसको पीने से आप रिलैक्‍स हो जाएंगे और आपको अच्‍छी नींद भी आएगी।

व्हिस्की पीने का सही तरीका क्या है?

रूम टेंपरेचर पर बिना कुछ मिलाए व्हिस्की पीना यकीनन इसे पीने का सबसे अच्छा तरीका है। विशेष रूप से, यदि आप शराब के बोल्ड स्वाद से अपने टेस्ट बड्स को सही जगह पर हिट करना पसंद करते हैं। धीमी गति से इसके घूंट लें और हर ड्रिंक के बाद एक गिलास पानी जरूर पिएं।

सेहत के लिए सबसे अच्छी शराब कौन सी है?

व्हाइट और रेड वाइन दोनों ही आपकी सेहत के लिए अच्छी हो सकती हैं। हालांकि, इन दोनों वाइन के अलग-अलग स्वास्थ्य लाभ हैं। अंगूर की त्वचा में कई एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो रेड वाइन को स्वस्थ विकल्प बना सकते हैं। फर्मेंटेशन के बाद, अंगूर अपने कुछ मूल पोषण खो देते हैं, लेकिन वे नए पोषक तत्व भी प्राप्त करते हैं।