5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?

5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?

Pout exercise से चिन की चर्बी 15 दिन में हो जाएगी कम.

खास बातें

  • पाउट एक्सरसाइज से जॉलाइन होगी अच्छी.
  • टंग एक्सरसाइज से डबल चिन की चर्बी गलेगी जल्दी.
  • सीलिंग किस भी है डबल चिन कम करने में मददगार.

Facial exercise : आजकल चाहे महिलाएं हों या लड़कियां सभी को शार्प और थिन चेहरा चाहिए होता है. जरा सा भी चेहरे पर फैट (face fat) नजर आता है वह उसे कम करने में लग जाती हैं. आजकल सबसे ज्यादा परेशानी डबल चिन (double chin) की है, जिसे ध्यान में रखकर आपको कुछ आसान एक्सरसाइज बता जा रहे हैं. इसको करने से 15 दिन के अंदर चिन की लटकती चर्बी से छुटकारा मिल जाएगा. यह एक्सरसाइज आप कभी भी कर सकती हैं. इसको करने के लिए आपको अलग से समय निकालने की जरूरत नहीं है. योगा एक्सपर्ट गीता मेहता चिलवाल बता रही हैं वह कौन सी सही एक्सरसाइज हैं जिन्हें करके आप अपनी डबल चिन के फैट को कम कर सकते हैं. पर इसके लिए आपको ये एक्सरसाइज रेगूलर करनी होगी. तभी आपको अपनी चिन 15 दिन में कम होती नजर आएगी. 

डबल चिन एक्सरसाइज से ऐसे कम होगा फैट | Exercise for double chin  

पाउट एक्सरसाइज | Pout exercise

यह भी पढ़ें

लड़कियों का फेवरेट सेल्फी पोज तो सभी को पता है, पाउट. तो आपको बता दें कि ये पोज न सिर्फ आपकी फोटोज को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि डबल चिन को शेप में भी लाते हैं. अगर आप रोज 10 से 12 बार 3 सेकेंड पाउट बनाती हैं, तो आपकी डबल चिन कम होने में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा.

टंग एक्सरसाइज | Tongue exercise 

यह एक्सरसाइज भी आपको डबल चिन को कम करने में सहायता करेगी. बस आपको अपनी जीभ को बाहर निकालकर 10 से 20 सेकेंड एक तरफ से दूसरी तरफ स्विच करते रहना है. इससे आपकी जॉलाइन शार्प होगी.

सीलिंग किस | Ceiling exercise 

यह एक्सरसाइज बहुत आसान है. बस आपको सीधा खड़ा होना है फिर अपने कमरे की छत की और गर्दन उठाकर देखते हुए पाउट बनाना है जिससे आपकी मांसपेशियों में खिंचाव हो. इससे आपकी चिन की चर्बी गलाने में मदद मिलेगी.

अल्फाबेट एक्सरसाइज | Alphabet exercise 

यह एक्सरसाइज भी डबल चिन को कम करने में बहुत कारगर है. बस आपको ओ और ई बोलना है तेज-तेज जिससे आपके गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव उत्पन्न हो. इससे डबल चिन जल्दी कम होती है.

अस्वीकरण : सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

  • Hindi News
  • lifestyle
  • Beauty & Skin
  • how to lose double chin in 5 days

| Updated: 6 Dec 2018, 3:54 pm

Exercises To Get Rid Of Double Chin: ठोड़ी के नीचे अतिरिक्त फैट का इकट्ठा हो जाना डबल चिन कहा जाता है। यह आपके चेहरे की खूबसूरती को बिगाड़ सकता है। खान-पान को दुरुस्त कर तथा नियमित एक्सरसाइज के जरिए इससे आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है।

5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?

ठोड़ी के नीचे अतिरिक्त फैट इकट्ठा हो जाना डबल चिन कहा जाता है। इससे मोटापा तो झलकता ही है साथ ही आपके चेहरे की खूबसूरती भी प्रभावित होती है। ऐसा नहीं है कि मोटापे से ग्रस्त लोगों को ही डबल चिन की समस्या होती है। कई सामान्य लोगों में जीन्स की वजह से भी यह समस्या देखी गई है। ऐसे में इससे छुटकारा पाना बहुत मुश्किल होता है। इसके लिए आपको अपने खान-पान से लेकर एक्सरसाइज तक पर ध्यान देने की जरूरत होती है। सही डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज से बहुत ही कम दिनो में आप डबल चिन से छुटकारा पा सकते हैं।डबल चिन से निजात पाने के लिए एक्सरसाइज
1. मांसपेशियों में अतिरिक्त वसा का एकत्र हो जाना नियमित व्यायाम के द्वारा कम किया जा सकता है। इसके लिए सबसे पहले सीधे बैठ जाएं। अपने निचले होठों को बाहर की ओर फैलाएं। इसी अवस्था में ठोड़ी को सीने तक लाएं और कुछ देर तक ऐसे ही रहें। फिर पहली वाली स्थिति में लौट जाएं।

2. एक और सामान्य तरीका है जिससे डबल चिन से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके लिए जब भी आप हंसे तो मुंह खोलकर हंसें। यह डबल चिन से निजात पाने के लिए सबसे आसान और फायदेमंद एक्सरसाइज है। इसके अलावा एक जगह बैठ जाएं और अपने मुंह को जितना हो सके खोलें। फिर धीरे-धीरे मुंह को बंद करें। कम से कम 7 बार इसे दोहराएं।

3. एक और एक्सरसाइज है कि अपने पैरों के भार पर खड़े होकर सिर को नीचे की ओर ले जाएं। फिर अपने होठों को अंदर की ओर दबाएं। 5-10 मिनट तक इस एक्सरसाइज को किया जा सकता है।

4. जीभ बाहर निकालकर एक्सरसाइज करना डबल चिन से निजात पाने के सबसे आसान तरीकों में से एक है। सीधे बैठकर अपने मुंह को चौड़ा करते हुए जीभ को बाहर निकालने की कोशिश करें। तकरीबन 10 सेकंड ऐसा करें। 10 बार इसका नियमित अभ्यास करें।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

रेकमेंडेड खबरें

  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    Amazon ऑफर बेहद शानदार और वार्म हैं ये Soft Blanket For Winter, ₹1000 से कम है प्राइस रेंज
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    Boomer New Campaign: बूमर के नए कैम्पेन में मिलेनियल्स और जेन जेड के लिए एक फन डायलॉग की शुरूआत
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    ट्रेंडिंग अजगर को बेबी कहते हुए पिंजरे से निकाला, उसने महिला को पलभर में बता दिया वो 'बेबी' नहीं है
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    टैरो कार्ड टैरो राशिफल 26 दिसंबर : मिथुन, सिंह समेत इन 6 राशियों को मिलेंगे कमाई के मौके
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    Adv : बैग, सूटकेस पर 70% तक डिस्काउंट का उठाएं फायदा
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    वीकेंड यात्रा क्रिसमस पर जरूर जाएं दिल्ली के इन 6 चर्चों में, संडे दोस्तों के साथ करें यहां जाने का प्लान
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    खबरें 24 घंटे में बदल गई तुनिषा शर्मा केस की तस्‍वीर, पुलिस से लेकर परिवार तक इन 12 बातों में सिमटकर रह गई 'मर‍ियम'
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    कार/बाइक टाटा की 5 नई गाड़ियां जल्द होंगी लॉन्च, पंच ईवी से लेकर नेक्सॉन फेसलिफ्ट तक, देखें सारी जानकारी
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    Live तुनिषा सुसाइड केस: एक्ट्रेस को आया था एंग्जाइटी अटैक, मां और अंकल से कहा था- मेरे साथ धोखा हुआ है
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    न्यूज़ अब इन लोगों को कभी नहीं मिल पाएगा 5G Network! ऐसे करें अपना नंबर चेक
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    अन्य खबरें घने कोहरे के बाद शीत लहर का अटैक, आगे भी राहत नहीं, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    खबरें कप्तान राहुल की कथनी और करनी जमीन-आसमान का अंतर, चयन में अटपटे फैसलों पर भी सवाल
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    दामोह हम भटक गए थे इसलिए छोड़ा... MP में 250 लोगों की हिंदू धर्म में 'घर वापसी'
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    प्रशासन लखनऊ में 18 साल से अधूरा अटल का ड्रीम प्रोजेक्ट, धूल फांक रहा करोड़ों का बिजली प्लांट
  • 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें? - 5 dinon mein dabal chin kaise kam karen?
    बाकी एशिया भारत के खिलाफ जहर उगलने वाले मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति यामीन को 11 साल की जेल

देश-दुनिया की बड़ी खबरें मिस हो जाती हैं?

धन्यवाद

डबल चीन को कैसे खत्म करें?

डबल चिन कम करने के लिए एक्सरसाइज.
1) जीभ को करें स्ट्रेच.
2) पाउट करें.
3) जीभ बाहर निकालें.
4) होठों को खीचें.
5) सीटी बजाएं.
Weight Loss: वेट लॉस का सबसे आसान तरीका है इंटरमिटेंट फास्टिंग, कई सेलेब्स ने इस ट्रिक से घटाया है वजन.
ये आवाज वाली एक्सरसाइज भी है फायदेमंद.

बिना व्यायाम के 5 दिनों में डबल चिन कैसे कम करें?

डबल चिन से निजात पाने का सबसे अच्छा उपाय कुछ है तो वो च्विंगम है। च्विंगम चबाना अपने आप में ही एक व्यायाम है, जो चेहरे और ठुड्डी पर मौजूद अतिरिक्त फैट को हटाने में आपकी मदद करता है।

डबल चिन क्यों होता है?

डबल चिन के सामान्य कारण : उम्र बढ़ने से लेकर वजन बढ़ना तक इसमें शामिल होते हैं. कई बार यह समस्या जेनटिक भी हो सकती है. जेनेटिक्स – डबल चिन या विशेष प्रकार की त्वचा की फैमिली हिस्ट्री वाले लोगों में ये समस्या देखने को मिल सकती है. वजन बढ़ना – फैट के जमा होने से त्वचा खिंच सकती है और अपनी फ्लेक्सिबिलिटी खो सकती है.

चेहरे के मोटापे को कैसे कम करें?

Face weight loss: चेहरे का मोटापा कम करने के लिए बैठे-बैठे करें ये 5 आसान एक्सरसाइज.
अपने गाल फुलाएं चरण 1: गहरी सांस लेते हुए और अपने मुंह को हवा से भरकर अपने गालों को फुलाएं। ... .
अपनी आइब्रो उठाएं ... .
फिश फेस ... .
चिन लिफ्ट ... .
च्यूइंग गम चबाएं.