आज बैंक बंद है क्या 2022 - aaj baink band hai kya 2022

RBI कैलेंडर के अनुसार, नवंबर के दूसरे, चौथे शनिवार एवं चार रविवार समेत बैंक कुल मिलाकर 10 दिन बंद रहेंगे...

नई दिल्ली:

देशभर के अनेक राज्यों में बैंक पूरे 10 दिन बंद रहेंगे, जिनमें सप्ताहांत शामिल हैं. देश के अलग-अलग क्षेत्रों में छुट्टियां इलाके में मनाए जाने वाले त्योहारों के चलते अलग-अलग रहती हैं, और राज्य सरकारों की अधिसूचनाओं के हिसाब से बैंकों में छुट्टियां की जाती हैं.

यह भी पढ़ें

  • आज बैंक बंद है क्या 2022 - aaj baink band hai kya 2022
    आपूर्ति झटकों के बाद अत्यधिक खर्च की वजह से बनी रही महंगाई : आरबीआई लेख
  • आज बैंक बंद है क्या 2022 - aaj baink band hai kya 2022
    Bank Holidays in January 2023: जल्दी निपटा लें सभी जरूरी काम, जनवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें पूरी लिस्ट
  • आज बैंक बंद है क्या 2022 - aaj baink band hai kya 2022
    RBI की सख्ती, इस बैंक पर लगाया गया 2.66 करोड़ रुपये का जुर्माना

भारतीय रिज़र्व बैंक (Reserve Bank of India या RBI) ने नवंबर माह के लिए छुट्टियों की सूची जारी की है. इस सूची के मुताबिक, माह के दूसरे और चौथे शनिवार एवं चार रविवार समेत बैंक कुल मिलाकर 10 दिन बंद रहेंगे.

RBI द्वारा तैयार किए गए कैलेंडर के अनुसार, छुट्टियों को तीन श्रेणियों में बांटा जाता है - नेगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट्स एक्ट अवकाश,  रीयल-टाइम ग्रॉस सेटलमेंट अवकाश तथा बैंक क्लोज़िंग. RBI कैलेंडर के मुताबिक, नवंबर में क्षेत्रीय अवकाशों के चलते बैंक चार दिन बंद रहेंगे. इनमें गुरु नानक जयंती, कन्नड़ राज्योत्सव, सेंग कुत्सनेम तथा कनकदास जयंती / वंगला उत्सव शामिल हैं. इन त्योहारों के कारण संबंधित राज्यों की शाखाओं में कामकाज बंद रहेगा.

हमारा सुझाव है कि आपको अपने बैंक संबंधित काम इन छुट्टियों को ध्यान में रखते हुए प्लान करने चाहिए. वैसे, ऑनलाइन बैंकिंग तथा UPI सेवाएं बैंकों के अवकाशों के दिन भी निर्बाध रूप से चलती रहेंगी.

यहां देखें नवंबर, 2022 की बैंकों की सभी छुट्टियां...

बैंकों में अवकाश(नवंबर, 2022)1 नवंबरकन्नड़ राज्योत्सव (बेंगलुरू एवं इम्फाल)6 नवंबररविवार8 नवंबरगुरु नानक जयंती / गुरु पूर्णिमा (आइज़ॉल, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर)11 नवंबरकनकदास जयंती / वंगला उत्सव (बेंगलुरू एवं शिलॉन्ग)12 नवंबरदूसरा शनिवार13 नवंबररविवार20 नवंबररविवार23 नवंबरसेंग कुत्सनेम (शिलॉन्ग)26 नवंबरदूसरा शनिवार27 नवंबररविवार

--- ये भी पढ़ें ---
* घर बैठे हर महीने अतिरिक्त कमाई के 5 आइडिया : ऑनलाइन टूल होंगे मददगार
* घर में रखा है सोना...? जानें ज़ेवर रखने की लिमिट, टैक्स और बाकी नियम
* 'बापू' के अलावा किस-किसकी तस्वीर छपती हैं भारतीय करेंसी नोटों पर...?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

VIDEO: बढ़ती महंगाई पर 3 नवंबर को RBI की बैठक

भारत विवादित दक्षिण कोकेशियान क्षेत्र में संभावित मानवीय संकट देखता है

Bank HolidaysBank Holidays in NovemberRBIReserve Bank of India

टिप्पणियां

पढ़ें देश और दुनिया की ताज़ा ख़बरें अब हिन्दी में (Hindi News) | शिक्षा समाचार (Education News), शहर (City News), बॉलीवुड, चुनाव 2022 और राजनीति के समाचार at NDTV.in

दिवाली वीकेंड की शुरूआत हो चुकी है. आज रोशनी के त्योहार के साथ दीवाली बालीप्रतिपदा और भाई दूज आने वाले हैं. इस सप्ताह चार बैंक अवकाश होंगे. इस सप्ताह इन 4 बैंक अवकाशों में से एक राष्ट्रीय अवकाश होगा जबकि बाकी के तीन कुछ राज्यों में होंगे.

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने छुट्टियों को तीन कोष्ठकों के तहत रखा है- परक्राम्य लिखत अधिनियम के तहत अवकाश; परक्राम्य लिखत अधिनियम और वास्तविक समय सकल निपटान अवकाश के तहत अवकाश; और बैंकों के खाते बंद करना.

तो चलिए आपको बताते हैं कि ये तीन बैंकों छुट्टियां कब-कब और किन राज्यों में होंगी.

24 अक्टूबर, 2022: आरबीआई की अक्टूबर 2022 में बैंक छुट्टियों की सूची के अनुसार, देश भर में काली पूजा / दीपावली / दिवाली (लक्ष्मी पूजन) / नरक चतुर्दशी के लिए बैंक बंद रहेंगे. हालांकि, गंगटोक और इंफाल में बैंकों का संचालन हो रहा है.

25 अक्टूबर 2022: भारतीय रिजर्व बैंक ने घोषणा की है कि गंगटोक, इंफाल और जयपुर क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले बैंक 25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा / दीपावली / गोवर्धन पूजा के लिए बंद रहेंगे. अन्य क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाली बैंक शाखाएं इस दिन खुली रहेंगी.

26 अक्टूबर, 2022: भारत के केंद्रीय बैंक के अनुसार, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, शिमला और श्रीनगर के अंतर्गत आने वाली बैंक शाखाएं गोवर्धन पूजा / विक्रम संवत् / नव वर्ष दिवस/भाई बिज/भाई दूज/दिवाली (बाली प्रतिपदा)/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस के लिए इस दिन बंद रहेंगी.

27 अक्टूबर, 2022: गंगटोक, इंफाल, कानपुर और लखनऊ के अंतर्गत आने वाले बैंक 27 अक्टूबर को भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली / निंगोल चककूबा के लिए बंद रहेंगे.

अक्टूबर 2022 में बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, 21 बैंक अवकाश हैं, जिसमें दूसरा शनिवार और सभी रविवार भी शामिल हैं. 27 अक्टूबर के बाद इस महीने की 31 तारीख को एक और बैंक अवकाश रहेगा. अहमदाबाद, पटना और रांची के क्षेत्रीय कार्यालयों के अंतर्गत आने वाले बैंक 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिन/सूर्य पश्ती डाला छठ (सुबह की अर्घ्य)/छठ पूजा के अवसर पर बंद रहेंगे.

बैंक कौन कौन से दिन बंद रहता है?

अब बैंक दूसरे व चौथे शनिवार को नहीं खुलेंगे। वहीं माह के पहले और तीसरे शनिवार को पूरा दिन बैंक कर्मचारी सेवाएं देंगे। माह में यदि पांच शनिवार होने पर उस दिन भी बैंक खुले रहेंगे। इसकी अधिसूचना भी वित्त मंत्रालय ने जारी कर दी है।

भारतीय स्टेट बैंक क्या है?

एसबीआई (SBI) भारत में एक पब्लिक सेक्टर का बैंक है। यह कई बैंकिंग सुविधाएं और सेवाएं अपने ग्राहकों को प्रदान करता है। जिसमें बचत खाता, FD व RD , होम लोन, पर्सनल लोन, क्रेडिट कार्ड आदि शामिल हैं। एसबीआई (SBI) अपने सभी ग्राहकों को SBI YONO जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म भी प्रदान करता है।