आयतन आवेश घनत्व क्या है इसका SI मात्रक? - aayatan aavesh ghanatv kya hai isaka si maatrak?

आयतनिक आवेश घनत्व (Volume charge density in Hindi) :

जब आवेश का वितरण वस्तु के आयतन में होता है तो प्रति एकांक आयतन आवेश की मात्रा को आवेश का आयतन घनत्व कहते है।

यदि q आवेश किसी वस्तु के V आयतन में समान रूप से वितरित हो तो आवेश का आयतन घनत्व –

आयतन आवेश घनत्व p = आवेश/आयतन

p = q/V

आयतनिक आवेश घनत्व (p) का मात्रक =  कूलाम/मीटर3 (Cm-3) होता है।

उदाहरण : यदि q आवेश R त्रिज्या के एक गोले में समान रूप से वितरित हो तो गोले में आवेश का आयतन घनत्व = q/(4πR3/3) होगा।

  • एक धन आवेशित वस्तु A , वस्तु B को आकर्षित करती है , तब वस्तु B पर आवेश हो सकता है ?

(क) धनात्मक

(ख) शून्य Ture

(ग) ऋणात्मक True

(घ) कह नहीं सकते

Ques : पाँच गेंद A, B , C , D और E को एक परिक्षण में उपयोग किया जाता है , गेंदों पर कई परिक्षण किये जाते है और परिक्षण के निम्न परिणाम प्राप्त किये जाते है |

(1) गेंद A , C को प्रतिकर्षित और B को आकर्षित करती है |

(2) गेंद D , B को आकर्षित तथा E पर कोई फर्क नहीं डालती |

(3) एक ऋणात्मक छड A तथा E को आकर्षित करती है |

आपकी जानकारी के लिए एक उदासीन गेंद आवेश प्रेरण के लिए संवेदनशील है और आकर्षित होती है , यदि आवेशित वस्तु के पास रखा जाए | प्रत्येक गेंद पर गति आवेश है तो कौनसा ऑप्शन सही है ?

  A B C D E
(क) + + 0 +
(ख) + + + 0
(ग) + + 0 0
(घ) + 0 0

Ans :  दिए गए कथन (1) से क्योंकि A , C को प्रतिकर्षित करती है इसलिए A व C पर समान आवेश होना चाहिए या तो दोनों धनात्मक या दोनों ऋणात्मक होगी | क्योंकि A , B को आकर्षित करता है अत: B पर A का विपरीत आवेश हो सकता है या B उदासीन हो सकता है |

दिए गए कथन (2) से क्योंकि D , E पर कोई प्रभाव नहीं डालता अत: D व E दोनों उदासीन होनी चाहिए तथा क्योंकि B , D को आकर्षित करती है अत: B आवेशित होनी चाहिए तथा D उदासीन होनी चाहिए |

दिए गए कथन (3) से , एक ऋणात्मक आवेशित छड A को आकर्षित करती है अत: A पर धन आवेश होना चाहिए और कथन (1) से C भी धन आवेशित होनी चाहिए एवं B , ऋण आवेशित होनी चाहिए |

Ques : क्या कूलाम का नियम न्यूटन के गतिविषयक तृतीय नियम का पालन करता है ?

Ans : हाँ , कूलाम का नियम न्यूटन के गतिविषयक तृतीय नियम का पालन करता है | दो आवेश एक दुसरे पर बराबर एवं विपरीत बल लगाते है |

Ques : भवन की चोटी पर लगी नुकीली छड तड़ित आघातों से भवन की सुरक्षा किस प्रकार करती है ?

Ans : जब कोई आवेशित बादल भवन के ऊपर से गुजरता है तो वह प्रेरण द्वारा छड़ के उपरी सिरे पर विपरीत आवेश उत्पन्न कर देता है | चूँकि नुकीले सिरे पर आवेश का पृष्ठ घनत्व बहुत अधिक होता है अत: यह आवेश शीघ्रता से विसर्जित होकर बादलों के विपरीत आवेश को निष्प्रभावी कर देता है |

Remark:

दोस्तों अगर आपको इस Topic के समझने में कही भी कोई परेशांनी हो रही हो तो आप Comment करके हमे बता सकते है | इस टॉपिक के expert हमारे टीम मेंबर आपको जरूर solution प्रदान करेंगे|


यदि आपको https://hindilearning.in वेबसाइट में दी गयी जानकारी से लाभ मिला हो तो आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है |

विषयसूची

  • 1 आयतन आवेश घनत्व क्या है इसका SI मात्रक लिखिए?
  • 2 आवेश घनत्व का मात्रक क्या है?
  • 3 आवेश घनत्व का सूत्र क्या होता है?
  • 4 आवेश घनत्व से आप क्या समझते हैं?
  • 5 पृष्ठ आवेश घनत्व का सूत्र क्या है?
  • 6 3 क रेखीय आवेश घनत्व से क्या तात्पर्य है?`?

इसे सुनेंरोकेंआयतनिक आवेश घनत्व (Volume charge density in Hindi) : जब आवेश का वितरण वस्तु के आयतन में होता है तो प्रति एकांक आयतन आवेश की मात्रा को आवेश का आयतन घनत्व कहते है। आयतनिक आवेश घनत्व (p) का मात्रक = कूलाम/मीटर3 (Cm-3) होता है।

आवेश घनत्व का मात्रक क्या है?

इसे सुनेंरोकेंStep by step solution by experts to help you in doubt clearance & scoring excellent marks in exams. कूलॉम/मीटर।

आवेश घनत्व एक कौन सी राशि है?

इसे सुनेंरोकेंधारा घनत्व यह एक सदिश राशि है, जबकि धारा स्वयं एक अदिश राशि होती है। धारा घनत्व को J से प्रदर्शित करते हैं। यदि किसी चालक से I धारा प्रवाहित हो और उसका अनुप्रस्थ काट का क्षेत्रफल A हो, तब धारा घनत्व – इसका S.I मात्रक एम्पियर/मी२ होता है। .

आवेश घनत्व कितने प्रकार के होते है?

आवेश घनत्व

  • इकाई लम्बाई में स्थित आवेश की मात्रा को रेखीय आवेश घनत्व (linear charge density) कहते हैं।
  • इकाई क्षेत्रफल में स्थित आवेश की मात्रा को क्षेत्रीय आवेश घनत्व (surface charge density) कहते हैं।
  • इकाई लम्बाई में स्थित आवेश की मात्रा को आयतन आवेश घनत्व (volume charge density) कहते हैं।

आवेश घनत्व का सूत्र क्या होता है?

इसे सुनेंरोकेंपृष्ठ आवेश घनत्व का सूत्र है: 1 पृष्ठ आवेश घनत्व = आवेश / क्षेत्रफल 2 पृष्ठ आवेश घनत्व = आवेश / आयतन 3 पृष्ठ आवेश घनत्व = आवेश / लम्बाई पृष्ठ आवेश घनत्व = आवेश/चौडाई ​

आवेश घनत्व से आप क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंइकाई आयतन में स्थित आवेश की मात्रा को आयतन आवेश घनत्व (volume charge density) कहते हैं।

आवेश के घनत्व से आप क्या समझते हैं?

इसे सुनेंरोकेंजब आवेश का वितरण किसी समतल अथवा वक्र पृष्ठ पर होता है तो प्रति एकांक क्षेत्रफल आवेश की मात्रा को आवेश का पृष्ठ घनत्व कहते है। आवेश का पृष्ठ घनत्व (σ) का मात्रक = कूलाम/मीटर2 (Cm-2) होता है। उदाहरण : यदि q आवेश R त्रिज्या के गोले के पृष्ठ पर समान रूप से वितरित हो तो गोले पर आवेश का पृष्ठ घनत्व q/4πR2 होगा।

पृष्ठ आवेश घनत्व का सूत्र क्या होता है?

पृष्ठ आवेश घनत्व का सूत्र क्या है?

3 क रेखीय आवेश घनत्व से क्या तात्पर्य है?`?

इसे सुनेंरोकेंरेखीय आवेश घनत्व (Linear Charge Density) : जब आवेश का वितरण एक रेखा (सीधी अथवा वक्र) के अनुदिश होता है, तो प्रति एकांक लम्बाई आवेश की मात्रा को रेखीय आवेश घनत्व कहते हैं। इसका मात्रक कूलॉम/मीटर (Cm-1) होता है।

आयतन आवेश घनत्व का मात्रक क्या होता है?

आयतनिक आवेश घनत्व (Volume charge density in Hindi) : जब आवेश का वितरण वस्तु के आयतन में होता है तो प्रति एकांक आयतन आवेश की मात्रा को आवेश का आयतन घनत्व कहते है। आयतनिक आवेश घनत्व (p) का मात्रक = कूलाम/मीटर3 (Cm-3) होता है।

आवेश का पृष्ठ घनत्व क्या है इसका SI मात्रक क्या है?

आवेश का पृष्ठ घनत्व (σ) का मात्रक = कूलाम/मीटर2 (Cm-2) होता है। उदाहरण : यदि q आवेश R त्रिज्या के गोले के पृष्ठ पर समान रूप से वितरित हो तो गोले पर आवेश का पृष्ठ घनत्व q/4πR2 होगा।

आवेश घनत्व से आप क्या समझते हैं?

परिभाषा आदि ? रेखीय आवेश घनत्व (Linear charge density) : जब आवेश का वितरण एक रेखा (सीधी अथवा वक्र) के अनुदिश होता है तो प्रति एकांक लम्बाई आवेश की मात्रा को रेखीय आवेश घनत्व कहते है। रेखीय आवेश घनत्व (λ) का मात्रक = कूलाम/मीटर (Cm-1) होता है।