अपनी शादी की सालगिरह पर क्या लिखें? - apanee shaadee kee saalagirah par kya likhen?

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ( Wedding Anniversary Wishes Shayari Hindi ) – यहाँ शादी की सालगिरह पर आधारित 51 बेहतरीन शुभकामना बधाई सन्देश प्रस्तुत है। एन्जॉय एंड शेयर –

Table of Contents

  • शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
    • Wedding Anniversary Wishes in Hindi
      • Marriage Anniversary Shayari in Hindi | शादी की सालगिरह की बधाई
        • 51 बेस्ट शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं | Shaadi Ki Saalgirah Ki Shubhkamnayen

शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं

सात जनम का साथ
सात फेरों का प्यार।
बनके सात रंग की खुशियाँ
मुबारक तुम्हे फिर से यार।।

फलक से उतरे चाँद
दे जाए आपको चमक
धरती के सारे फूल
दे जाए अपनी महक
सालगिरह पर करते यह दुआ
जीवन का हर पल हो खुशनुमा।

हर पल खुशियों का
जनम लेगा आपके जीवन में।
बहुत बहुत मुबारक आज का दिन
जब बंधे तुम शादी बंधन में।।
‘ शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं ‘

चाँद तारे करे खुदा से सिफारिश
तुम्हारा प्यार चमके वैसा।
फूल वादियां करे रब से करे गुजारिश
तुम्हारा जीवन महके ऐसा।
हो जीवन और आपका घर
जैसा होता जन्नत जैसा।।

जैसे संध्या करे श्रृंगार
सूरज का पाने प्यार।
वैसा ही खूबूसरत बने
आपका घर संसार।।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी

शादी की वर्षगांठ पर
दुआ है यह हमारी।
हो रंगीन जीवन का प्रतिपल
जिंदगी हो जन्नत से प्यारी।।

प्रेम परिणय का यह बंधन
फले फूले और अपार।
शादी की हर सालगिरह के साथ
गहराता जाए आपका प्यार।।

प्रीत का यह बंधन
आज दोस्ताना रूप ले।
ख़ुशी ख़ुशी में बीते जिंदगानी
जिंदगी ऐसा स्वरुप ले।
Happy Marriage Anniversary

फलक से फूल गिरे बनकर खुशियाँ
रंगीन हसीन हो तुम्हारी दुनिया
छाए हर पल मौज बहार
बनी रहे दोनों के बीच प्रीत अपार
“शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं”

पढ़ें – पत्नी पर मजेदार कविता

गुलशन से उड़कर गुल
महक तुम पर बरसा जाये
उतर आसमां से सितारे
घर जीवन रोशन करने आये
‘ शादी की सालगिरह की बधाई ‘

पढ़ें – प्रेमिका को फनी प्रेम पत्र

रुत यह आज रुपहली
करे दोनों पर यौवन की भरमार
खिल जाये अंग अंग में
सालों से मुरझाया प्यार

दिल में फूटे ऐसा प्यार
कि जीवन बने प्रेम रसधार।
शादी का यह जन्मदिवस
करे खुशियों की बौछार।।

विवाह का यह बन्धन पावन
बनाये हर लम्हा मन भावन।
देते सालगिरह पर शुभकामना
हो रातें बसंती दिन हो सावन।।

Wedding Anniversary Wishes in Hindi

महक उठे जीवन उपवन
हर दिन प्रेम करे अभिनन्दन।
वैवाहिक वर्षगांठ पर दुआ हमारी
कि मुस्कुराओ तुम प्रतिक्षण।।

अपनी शादी की सालगिरह पर क्या लिखें? - apanee shaadee kee saalagirah par kya likhen?
Wedding Anniversary Shayari in Hindi

मोहब्बत का परचम लहरा देना आज
आपके प्यार ने जनाब पाई नई परवाज

विवाह एक बहुत ही खूबसूरत रिश्ता है। और इसे जितना खूबूसरती से हो उतनी खूबसूरती से निभाना चाहिए। जिसे वैवाहिक जीवन का सुख नहीं मिलता वह व्यक्ति निश्चित रूप से दुर्भाग्यशाली है। और विवाह का खूबसूरत बनाने का एक ही तरीका है। वह है विश्वास और प्रेम। यदि दोनों जीवनसाथी के बीच यह है तो निश्चित रूप से यह रिश्ता मजबूत और सूंदर होगा।

जीवन एक महकता उपवन है। और विवाह उस उपवन की खुशबू है। अच्छा और अपने अनुरूप जीवनसाथी मिलना हर किसी की ख्वाईश होती है। और क्यों ना हो एक अच्छे जीवन के लिए यह बहुत ही जरूरी है। Wedding Anniversary Shayari in Hindi | शादी की सालगिरह की बधाई Enjoy – Dulha Dulhan Jokes in Hindi

शादी की सालगिरह जीवन का बहुमल्य पल होता है। जीवन का ऐसा पल जिसमें एक जीवन साथी दूसरे जीवन साथी एक नए प्यार का अहसास दिलाता है।

पतंगबाजी या इश्कबाजी फनी शायरी

अहसास दिलाता है। कि उसका जीवन आज से और भी मधुर और प्यारभरा होगा। जीवन का यह पल उनके जीवन को और भी मजेदार बनाएगा। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं | Wedding Anniversary Wishes Hindi Read – 6 American Wedding Traditions

नीचे दिए गए वीडियो में पत्नी पर मजेदार फनी शायरी का आनंद लें –

प्रेम की शहनाई जीवन में फिर से उनके बजेगी। जिन्होंने अपने जीवन साथी से बेहद प्यार किया है। ना केवल प्यार किया हो बल्कि अपने जीवनसाथी को खूब सम्मान भी किया हो। वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई Visit – Dosti Par Kavita

विवाह जीवन का एक ऐसा सपना है। जिसके बिना भी जीवन अधूरा सा लगता है। कहते हैं यह ऐसा लड्डू है जिसे खाने वाला भी पछताता है और नहीं खाने वाला भी। शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं | Wedding Anniversary Wishes Hindi जानिए – डॉ भीमराव आम्बेडकर का इतिहास

आज हमारे समाज में निरन्तर रिश्ते टूटते जा रहे है। इसका सीधा सा अर्थ है हमारा वैवाहिक रिश्तों का ताना बना काफी कमजोर हो रहा है। पहले रिश्ते ज्यादा प्रगाढ़ होते थे। अब रिश्ते लोग मतलबस से निभाने लगे हैं। यही कारण है अब रिश्तों का वह मूल्य नहीं रहा। Visit List – हिंदी फनी शायरी

शादी का यह पावन रिश्ता हमेशा सब के जीवन में बना रहे। कभी पति पत्नी का रिश्ता आपसी मतभेद के कारण ना टूटे। यह सभी के लिए कामना मस्करी ब्लॉग अपनी तरफ से करता है। Know – Digital Currency Kya Hai

आपको वेडिंग एनिवर्सरी विशेस कैसी लगी। हमें कमेंट के माध्यम से बताएं। शादी के इस पावन रिश्ते पर आपके विचार क्या हैं। हमें बताएं। Wedding Anniversary Shayari in Hindi | शादी की सालगिरह की बधाई

How you celebrate your anniversary please tell all Indians, Americans, Europeans, Australians and share your thoughts with us.

अपनी खुद की शादी की सालगिरह पर क्या लिखें?

खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे , दुआ है रब से आपका रिश्ता यूंही सलामत रहे , शादी की सालगिरह की बहुत – बहुत शुकामनाएं । नजर से दूर पर दिल के पास है , पलको को बंद करके दिल से याद करना , हम हमेशा आपके लिए एक एहसास है ।

एनिवर्सरी के बारे में क्या लिखें?

◼ 1 💍 •➖ हसीन लोगों के हसीन पल, हसीन पलों की रोशनियां, आप दोनों के लिए तहे दिल से, "शादी की सालगिरह की बधाईयाँ। 🎊🎉🎁🎈। ◼ 2 💍 •➖ बहुत बहुत मुबारक है ये समां, बड़ा नायब लग रहा होगा जहाँ, खुशियाँ बाटों एक दूसरे के संग, रास आये आपको सालगिरह का हर रंग "सालगिरह की शुभ कामनायें।

शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए क्या लिखें?

शादी की सालगिरह बधाई आपको!.
2-फूल से तुम महकते हो दिल तुम्हारा आबाद है ना, चांद से तुम चमकते हो ... .
6-शादी है विश्वाश की गांठ बढ़ती रहे यह साठ-गांठ, प्रेम आपका कोई पाए न बांट ... .
8-गागर से लेकर सागर तक प्यार से लेकर विश्वास तक, जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे! ... .
10-प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे,.