भुखमरी में पहले नंबर पर कौन सा देश है? - bhukhamaree mein pahale nambar par kaun sa desh hai?

Top 10 countries in the Hunger Index: ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index) की इस साल की लिस्ट जारी हो चुकी है, जिसके मुताबिक भुखमरी (Hunger) के शिकार देशों में भारत 107वें नंबर पर है. भारत, युद्धग्रस्त अफगानिस्तान (Afghanistan) को छोड़कर दक्षिण एशिया के लगभग सभी देशों से पीछे है. वहीं, अगर दुनिया के सबसे ज्यादा भुखमरी वाले देशों की बात करें तो इसमें हैती (Haiti) को सबसे ऊपर रखा गया है. 

पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार को 99, 64, 84, 81 और 71वां स्थान दिया गया है. सभी देश भारत से ऊपर हैं. पांच से कम स्कोर के साथ 17 देशों को सामूहिक रूप से 1 और 17 के बीच स्थान दिया गया है, जिसमें चीन, तुर्की, कुवैत, बेलारूस, उरुग्वे और चिली शामिल हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि गिनी, मोजाम्बिक, युगांडा, जिम्बाब्वे, बुरुंडी, सोमालिया, दक्षिण सूडान और सीरिया सहित 15 देशों के लिए रैंक का निर्धारण नहीं किया जा सकता है. 

किस तरह की जाती है रैंकिंग 

ग्लोबल हंगर इंडेक्स स्कोर की गणना 100 अंकों के पैमाने पर की जाती है, जो भूख की गंभीरता को दर्शाता है. इसमें शून्य सबसे अच्छा स्कोर है (भूख नहीं) और 100 सबसे खराब है. इसमें अफगानिस्तान 109 अंक के साथ दक्षिण एशिया का एकमात्र देश है जो इस लिस्ट में भारत से भी खराब प्रदर्शन करता है. इसे अल्पपोषण, बाल स्टंटिंग, बाल बर्बादी और बाल मृत्यु दर के हिसाब से आंका जाता है. 

News Reels

क्या है भारत की स्थिति 

भारत का स्कोर 29.1 है, जो कि बेहद गंभीर श्रेणी में आता है. भारत में बच्चों के बर्बाद होने की दर 19.3 प्रतिशत रही, जोकि 2014 (15.1 प्रतिशत) और 2000 (17.15 प्रतिशत) से भी ज्यादा खराब रही. भारत में 2018 से 2020 के बीच कुल कुपोषण का आंकड़ा 14.6 फीसदी था. 2019 से 2021 के बीच ये बढ़कर 16.3 फीसदी हो गया था. दुनिया में कुल 82.8 करोड़ लोग कुपोषण का सामना कर रहे हैं. इसमें केवल भारत में ही 22.4 करोड़ लोग शामिल हैं. 

मुस्लिम बहुल देशों की स्थिति 

ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट में अगर मुस्लिम बहुल देशों की स्थिति की बात की जाए तो यूएई 18वें, उज़्बेकिस्तान 21वें, , ट्यूनीशिया 26वें, कज़ाख़स्तान 24वें,  सऊदी अरब 30वें और ईरान 29वें स्थान पर है. वहीं, भारत के पड़ोसी देश नेपाल 81वें स्थान पर जबकि बांग्लादेश 84वें स्थान पर है.

ये भी पढ़ें: 

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में 107वें स्थान पर खिसका भारत, विपक्ष के निशाने पर आई सरकार, लालू यादव ने कहा- 'अमृतकाल का भौकाल'

Global Hunger Index 2022 Report: भुखमरी के मामले में पाकिस्तान और श्रीलंका से भी पिछड़ा भारत, हंगर इंडेक्स में गिरकर इतनी हुई रैंकिंग

फीचर डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: नवनीत राठौर Updated Fri, 20 Nov 2020 06:03 PM IST

ग्लोबल हंगर इंडेक्स की इस साल की सूची जारी हो चुकी है। इस सूची के मुताबिक, भुखमरी के शिकार देशों में भारत का स्थान 94वें नंबर पर है। हालांकि पिछले साल की तुलना में इसके स्तर में कुछ सुधार हुआ है। लेकिन इसके बावजूद भी आर्थिक तौर पर कमजोर माने जाने वाले पड़ोसी देशों जैसे बांग्लादेश, म्यांमार और पाकिस्तान से अभी भारत पीछे है। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की 14 फीसदी आबादी कुपोषण की शिकार है। इसी बीच आज हम दुनिया के उन 5 देशों के बारे में बताएंगे, जो हंगर इंडेक्स में सबसे ऊपर हैं।

हैती
भुखमरी के शिकार देशों में हैती को सबसे ऊपर रखा गया है। यहां कई दूसरी परेशानियों के बीच बार-बार प्राकृतिक आपदाओं का आना भी एक वजह है। इसी वजह से हैती की 55 फीसदी से ज्यादा आबादी गरीबी रेखा से नीचे रह रही है। वहीं तीन-चौथाई आबादी के पास रोजाना के गुजारे के लिए 140 रुपए से भी कम आमदनी होती है।

चड
लीबिया और सूडान से घिरा हुआ देश चड भी भुखमरी के शिकार देशों में शामिल है। इस देश की अधिकांश आबादी को खाने के लिए खाना नहीं मिल रहा है। वहीं इस देश में कुपोषण इतना ज्यादा है कि 1 से 5 साल के बच्चों में मृत्युदर काफी ज्यादा है। हर 10 में से 1 बच्चा अपने पांचवे जन्मदिन से पहले नहीं बचता है। चड लगातार तीन सालों से हंगर इंडेक्स में सबसे प्रभावित देशों की सूची में है।

तिमोर लेस्ते
साउथ-ईस्ट एशिया का देश तिमोर लेस्ते की बड़ी आबादी खाने की कमी से बुरी तरह प्रभावित है। सूखे की समस्या से जूझ रहे इस देश में खेती-किसानी नहीं के बराबर होती है। लोगों में खाने की क्वालिटी और सेहत को लेकर जागरुकता नहीं है। वहीं पानी की गंदगी से होने वाली बीमारियों और खाने की कमी के कारण यहां 15 फीसदी से ज्यादा बच्चों की पांच साल से पहले मौत हो जाती है।

मेडागास्कर
मेडागास्कर में भुखमरी इतनी ज्यादा है कि इसे ग्लोबल हंगर इंडेक्स में अलार्मिंग सूची पर रखा गया है। कुपोषण के वजह से इस देश में लगभग 41.6 फीसदी बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास पूरी तरह से नहीं हो पाता है। मेडागास्कर में बार-बार साइक्लोन जैसी आपदाएं भी आती रहती हैं इसलिए भी यहां खेती को पर्याप्त बढ़ावा नहीं मिल सका है।

Hunger Index 2022: वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी हंगर इंडेक्स में भारत 6 स्थान नीचे और गिर गया है, जो बताता है कि भारत भुखमरी के मामले में अन्य देशों से और पीछे चला गया है.

भुखमरी में पहले नंबर पर कौन सा देश है? - bhukhamaree mein pahale nambar par kaun sa desh hai?

वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी हंगर इंडेक्स में भारत 6 स्थान नीचे और गिर गया है

वैश्विक भुखमरी सूचकांक यानी हंगर इंडेक्स में भारत की रैंकिंग और भी ज्यादा खराब हो गई है. भारत भुखमरी से जुड़ी इस रैंकिंग में 6 स्थान और नीचे गिर गया है. ताजा रैंकिंग के अनुसार, भारत 107वें स्थान पर आ गया है और यह रैंकिंग 121 देशों की है. यानी 121 देशों में भारत 107वें स्थान पर है. इससे पहले भारत 116 देशों की रैंकिंग में 101वें स्थान पर था. हैरानी की बात ये है कि अपने पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से पीछे है. साउथ एशिया के देशों में अफगानिस्तान के बाद सबसे ज्यादा हालात भारत के ही खराब हैं.

बता दें कि इससे पहले साल 2020 में भारत 94वें स्थान पर था. यह रैंकिंग जीएचआई स्कोर के आधार पर जारी की जाती है और भारत का ये स्कोर लगातार कम हो रहा है. अभी भारत का स्कोर 29.1 है. यह साल 2000 में 38.8 था, जो 2012 और 2021 के बीच 28.8 27.5 के बीच रहा. जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है, जिनमें अल्पपोषण, कुपोषण, बच्चों की वृद्धि दर और बाल मृत्यु दर शामिल हैं.

पड़ोसी देशों का क्या है हाल?

भारत के पड़ोसी देशों की बात करें तो पाकिस्तान को 99वां, श्रीलंका को 64वां, बांग्लादेश को 84वां, नेपाल को 81वां और म्यांमार को 71वां स्थान मिला है. ये सारे देश भारत से ऊपर हैं. पांच से कम स्कोर के साथ 17 देशों को सामूहिक तौर पर से 1 और 17 के बीच रैंक दिया गया है.

भारत से नीचे ये देश शामिल

ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत से बुरी स्थिति वाले देशों में अफगानिस्तान, जाम्बिया और अफ्रीकी देश शामिल हैं. इन देशों में तिमोर-लेस्ते, गिनी-बिसाऊ, सिएरा लियोन, लेसोथो, लाइबेरिया, नाइजर, हैती, चाड, डेम, मेडागास्कर, मध्य अफ्रीकी गणराज्य, यमन आदि शामिल हैं. जीएचआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिनी, मोजाम्बिक, युगांडा, जिम्बाब्वे, बुरुंडी, सोमालिया, दक्षिण सूडान और सीरिया समेत 15 देशों के लिए रैंक का निर्धारण नहीं किया जा सकता है.

भारत की क्या है हालत?

ये वाकई चौंकाने देने वाला है कि भारत में करीब 20 लोग ऐसे हैं, जो हर रोज अच्छे से खाना नहीं खा पाते हैं और रात को उन्हें भूखे ही सोना पड़ता है. साल 2020 में साउथ एशिया में 1331.5 मिलियन लोग ऐसे थे, जैसे हेल्दी डाइट नहीं मिल पाई और उसमें से 973.3 मिलियन तो भारत के लोग थे. अगर भूख से मरने वाले लोगों का आंकड़ा देखें तो भारत में हर साल 7 हजार से 19 हजार लोग हर भूख से मर जा रहे हैं. यानी पांच से 13 मिनट में एक आदमी बिना खाने के मर जाता है. वहीं, इंडिया फूड बैंकिंग की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में 189.2 मिलियन लोग कुपोषित हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत में 14% जनसंख्या कुपोषित है.

और भी पढ़ें नॉलेज की खबरें

सबसे ज्यादा भुखमरी वाला देश कौन सा है?

वहीं, अगर दुनिया के सबसे ज्यादा भुखमरी वाले देशों की बात करें तो इसमें हैती (Haiti) को सबसे ऊपर रखा गया है. पड़ोसी देश पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार को 99, 64, 84, 81 और 71वां स्थान दिया गया है.

भुखमरी में भारत का स्थान क्या है?

वैश्विक भुखमरी सूचकांक, 2022 (Global Hunger Index- GHI, 2022) में भारत 121 देशों की श्रेणी में 6 स्थान और फिसलकर 107वें स्थान पर आ गया है।

भुखमरी सूचकांक में पहले स्थान पर कौन है?

ग्‍लोबल हंगर इंडेक्‍स 2022 में भारत से ऊपर देश पाकिस्‍तान को इसी इंडेक्‍स में 26.1 का स्‍कोर मिला है, उसकी रैकिंग 99 है। बांग्‍लादेश का स्‍कोर 19.6 और रैंकिंग 84 है तो नेपाल का स्‍कोर 19.1 और रैंकिंग 81। वहीं म्‍यांमार को 15.6 का स्‍कोर दिया गया है।

भुखमरी में पाकिस्तान का कौन सा स्थान है?

ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2022 में भारत और पड़ोसी देशों की स्थिति क्या है? 121 देशों में से भारत का स्थान 107वां है। भारत उन 21 देशों में भी शामिल है जहां पर भुखमरी की समस्या काफी गंभीर मानी गई है। भारत नेपाल से 25 और पाकिस्तान से 7 पायदान नीचे है।