भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

न्यूज डेस्क: भारतीय सेना दुनिया की चौथी सबसे ताकतवर सेना है। इस सेना में कई सारे रेजिमेंट है जिनके नाम से दुश्मन खौफ खाते हैं। आज इसी विषय में जानने की कोशिश करेंगे भारतीय सेना के 5 सबसे खतरनाक रेजिमेंट के बारे में। तो आइये इसके बारे में जानते हैं विस्तार से।

1 .पैराशूट रेजीमेंट।

यह इंडियन आर्मी की सबसे खतरनाक रेजिमेंट है। कारगिल युद्ध में कारगिल युद्ध में पैराशूट बटालियन 6 और 7 ने मुश्कोह घाटी को फतेह किया, वहीं पैराशूट बटालिन 5 ने बाटालिक प्वाइंट पर फतेह हासिल की थी। इस रेजिमेंट के नाम से दुश्मन खौफ खाते हैं।

2 .राजपूत रेजीमेंट।

राजपूत रेजिमेंट भारतीय सेना की खतरनाक रेजिमेंट में से एक है।

Dark Mode

Top 5 Military Power In The world: रूस और यूक्रेन के बीच हो रहे युद्ध के बीच जानते हैं कि दुनिया में सबसे पावरफुल आर्मी कौन सी है और भारत का क्या हाल है...

TV9 Bharatvarsh | Edited By:

Updated on: Feb 25, 2022, 7:59 PM IST

भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

यूक्रेन के टेक सेक्टर पर जंग का असर

1 / 6

भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

अमेरिका- दुनिया में सबसे पावरफुल सेना अमेरिका की मानी जाती है. बिजनेस इनसाइडर की 2021 की एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका की सेना को इसलिए सबसे पावरफुल माना जाता है, क्योंकि यूएस आर्मी के पास 8848 टैंक, 15893 एयरक्राफ्ट और 72 सबमरीन हैं. वहीं, सेना में 14,00,000 सैनिक हैं. साथ ही इसका बजट 601 बिलियन डॉलर है.

2 / 6

भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

रूस- सेना के मामले में दूसरा नंबर रूस का है. रूस की सेना के पास 15598 टैंक हैं, जबकि 3429 एयरक्राफ्ट है और 44 सबमरीन हैं. वहीं, रूस की सेना में 766055 सैनिक हैं, जो देश सेवा के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. रूस की सेना का बजट 84.5 बिलियन डॉलर है. साथ ही ये अमेरिका से काफी कम है.

3 / 6

भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

चीन- वहीं तीसरे स्थान पर चीन है. चीन की सेना में 9150 टैंक, 2860 एयरक्राफ्ट और 67 सबमरीन भी है. चीन की सेना में 2333000 सैनिक हैं, जो अमेरिका और रूस दोनों से ज्यादा है. साथ ही इसका बजट 216 बिलियन डॉलर है.

4 / 6

भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

जापान- जापान की सेना का बजट 41.6 बिलियन डॉलर है. जापान की सेना में 247173 सैनिक हैं. सेना के पास 678 टैंक है और 1613 एयरक्राफ्ट के साथ 15 सबमरीन है.

5 / 6

भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

भारत- अगर भारत की बात करें तो भारतीय सेना का बजट 50 बिलियन डॉलर है. भारतीय सेना में 13 लाख 25 हजार है, जो रूस से भी ज्यादा है. वहीं सेना के पास 6464 टैंक, 1905 एयरक्राफ्ट और 15 सबमरीन है.

6 / 6

  • भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

    इस रशियन राइफल से हुआ मूसेवाला का मर्डर

  • भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

    गर्मी से राहत दिलाएंगे एयर कंडीशनर कपड़े

  • भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

    ये है वो पौधा जिसके नाम पर प्रियंका ने रखा बेटी का नाम

  • भारत की खतरनाक सेना कौन सी है? - bhaarat kee khataranaak sena kaun see hai?

    मेंटल हेल्थ से जुड़ी है रीढ़ की हड्डी की चोट

Most Read Stories

सबसे खतरनाक इंडियन आर्मी कौन सी है?

गोरखा बटालियन को देश की सबसे खतरनाक रेजिमेंट माना जाता है.

सबसे खतरनाक आर्मी किसकी है?

द यूनाइटेड स्टेटस विश्व की सबसे बड़ी शक्ति यानी ' द यूनाइटेड स्टेटस ' के पास ही विश्व की सबसे ताकतवर सेना है। बात अगर शक्ति की हो तो 2021 में यूएस के पास 104 मिलियन सैनिक थे।

दुनिया की सबसे ताकतवर सेना कौन सी है?

अमेरिका की थल सेना (United States Army) ... .
रूस की थल सेना (Russian Army) ... .
चीन की सेना (Chinese Army) ... .
भारतीय थल सेना (Indian Army) ... .
जापान की सेना (Japanese Army) ... .
दक्षिण कोरिया की सेना (South Korean Army) ... .
फ्रांस की सेना (French Army) ... .
यूनाइटेड किंगडम की सेना (United Kingdom Army).

भारत में सबसे ज्यादा सैनिक कौन से राज्य के हैं?

पहले नंबर पर उत्तर प्रदेश है, जहां के 2.18 लाख से ज्यादा जवान सेना में हैं. इनके बाद राजस्थान का नंबर आता है, जिसके 1.03 लाख जवान तीनों सेनाओं में हैं. ये आंकड़े रक्षा मंत्रालय की ओर से संसद में दिए गए थे. पिछले साल 15 मार्च को राज्यसभा में सरकार ने बताया था कि तीनों सेनाओं में देशभर से 13.40 लाख से ज्यादा जवान हैं.