भारत और इंग्लैंड का ट्वेंटी मैच कितने बजे से है? - bhaarat aur inglaind ka tventee maich kitane baje se hai?

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे की शुरुआत पिछले दौरे के बचे हुए एक मात्र टेस्ट मैच के साथ करेगी। यह मैच कोरोना महामारी के खतरे को ध्यान में रखते हुए स्थगित किया गया था। इस दौरे पर टीम इंडिया इंग्लैंड के साथ इस मैच के अलावा तीन टी20 और इतने मैचों की वनडे सीरीज खेलने उतरेगी। दोनों टीमों के बीच पहला टी20 मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक रात के 11 बजे से शुरू होगा।

भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के दौरे पर है जहां वह टेस्ट मैच से शुरुआत करेगी और फिर लिमिटेड ओवर मुकाबलों में खेलेगी। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला जिसे पिछले दौरे पर खेला जाना था इस साल 1 जुलाई से खेला जाएगा। इसके बाद तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी और फिर इतने मैचों की वनडे सीरीज में 12 जुलाई से दोनों टीमों आमने सामने होंगी।

भारत और इंग्लैंड का ट्वेंटी मैच कितने बजे से है? - bhaarat aur inglaind ka tventee maich kitane baje se hai?

पाकिस्तान के खिलाफ उतरते ही Rehan Ahmad बन जाएंगे सबसे युवा टेस्ट क्रिकेटर, टूटेगा 73 साल पुराना रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें

भारत और इंग्लैंड का ट्वेंटी मैच कितने बजे से है? - bhaarat aur inglaind ka tventee maich kitane baje se hai?

टेस्ट मैच 1 जुलाई को भारतीय समय के मुताबिक शाम 3.30 बजे शुरू होगा। वहीं टी20 सीरीज का पहला और आखिरी मुकाबला रात के 11 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा मुकाबला शाम को 7 बजे से खेला जाएगा। वहीं वनडे मुकाबलों की बात करें तो पहला मैच 3.30 बजे से शुरू होगा जबकि दूसरा और तीसरा मुकाबला शाम के 5.50 बजे से खेला जाएगा।

इस सीरीज का पूरा कार्यक्रम भारतीय समयानुसार

एक मात्र टेस्ट मैच- 1 से 5 जुलाई- बर्मिंघम - दोपहर 3.30 मिनट

पहला टी20- 7 जुलाई - साउथैम्पटन- रात 11 बजे

दूसरा टी20- 9 जुलाई - बर्मिंघम - शाम 7 बजे

तीसरा टी20 10 जुलाई - नॉटिंघम - रात 11 बजे

पहला वनडे - 12 जुलाई - दोपहर- लंदन 3.30 बजे

दूसरा वनडे - 14 जुलाई - लंदन शाम 5.30 बजे

तीसरा वनडे - 17 जुलाई - मैनचेस्टर - शाम 5.30 बजे

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम :

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल।

पाकिस्तान और इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2022 (pakistan vs england ka 1st test match kitne baje se hai 2022) - पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड टीम पाकिस्तान पहुँच चुकी है.


भारत और इंग्लैंड का ट्वेंटी मैच कितने बजे से है? - bhaarat aur inglaind ka tventee maich kitane baje se hai?


पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच आज यानी 01 दिसंबर से शुरू रावलपिंडी में शुरू होगा. तो चलिये जानते है पाकिस्तान-इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच कब चालू होगा 2022 (pakistan vs england 1st test match kab chalu hoga 2022)


पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड पहला टेस्ट मैच कहाँ होगा 2022

Pakistan vs england 1st test मैच रावलपिंडी के पिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें - पाक-इंग्लैंड पहला टेस्ट कौन जीता 2022

Pakistan aur england ka 1st test match kitne baje se hai 2022

जैसा कि गौरतलब है पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत होने वाली है जिसका पहला मैच आज गुरुवार से रावलपिंडी में खेला जाएगा बात करें ये पाकिस्तान इंग्लैंड का टेस्ट मैच कितने बजे शुरू होगा. ये मैच में भारतीय समय अनुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।


टेस्ट में कैसा है pak vs eng head to head record

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक पाकिस्तान व इंग्लैंड के बीच अब तक 85 टेस्ट मैच खेले गए है जिसमें से इंग्लैंड ने 25 मैच जीते है व पाकिस्तान टीम 21 ही मैच जीत सकी है. जबकि दोनों टीमों के बीच 39 मैच ड्रा रहे है. Pakistan vs england head to head record in test के अनुसार इंग्लैंड पाकिस्तान पर थोड़ी भारी दिख रही हैं।


  • कुल टेस्ट मैच - 85
  • इंग्लैंड ने जीते - 25
  • पाकिस्तान ने जीते - 21
  • ड्रा मैच - 39


उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि पाकिस्तान और इंग्लैंड का पहला टेस्ट मैच कितने बजे से है 2022 (pak vs eng 1st test match kitne baje se hai 2022). पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड का पहला टेस्ट भारतीय समय अनुसार सुबह 10.30 बजे से शुरू होगा।

  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

भारत और इंग्लैंड का ट्वेंटी मैच कितने बजे से है? - bhaarat aur inglaind ka tventee maich kitane baje se hai?

About SALEEM MALIK

Hello this is saleem malik this blog all about cricket. we update about upcoming matches and player stats daily basis

भारत-इंग्लैंड का सेमीफाइनल मैच कितने बजे से है 2022 (india-england ka semi final match kitne baje se hai 2022 ) - ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 जारी है. जिसके सुपर 12 टीमों के सभी मुकाबले समाप्त हो चुके है. 

भारत और इंग्लैंड का ट्वेंटी मैच कितने बजे से है? - bhaarat aur inglaind ka tventee maich kitane baje se hai?


पहला सेमीफाइनल जीतकर पाकिस्तान टीम फाइनल में प्रवेश कर चुकी है आज यानी गुरुवार को इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल भारत व इंग्लैंड के बीच एडीलेड में होगा तो चलिये जानते है इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का सेमीफाइनल कितने बजे शुरू होगा (india vs england ka semi final match kitne baje shuru hoga 2022)

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड का मैच कहाँ होगा 2022

India vs england t20 मैच ऑस्ट्रेलिया के ऐतिहासिक एडीलेड ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा.

India-england ka semi final match kitne baje se hai 2022

जैसा कि गौरतलब है ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप 2022 जारी है जिसके अब सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे और इस टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत व इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा. ये मैच आज यानी गुरुवार (10 नवंबर) को भारतीय समय अनुसार दोपहर को 1.30 बजे शुरू होगा.

England vs india head to head record t20 | इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टी20 रिकॉर्ड

टी20 में india vs england head to head रिकॉर्ड की बात करे तो दोनों टीमों के बीच अभी तक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 22 टी20 मैच खेले गए है जिसमें से 12 मैच भारत ने जीते है जबकि टीम इंग्लैंड 10 ही मैच जीत सकी है।

कुल टी20 मैच - 22

भारत ने जीते - 12

इंग्लैंड ने जीते - 10

उम्मीद है इस लेख को पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि भारत बनाम इंग्लैंड का मैच कितने बजे स्टार्ट होगा 2022 (india vs england ka match kitne baje start hoga 2022) ये मैच दोपहर को 1.30 बजे से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा।


  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

भारत और इंग्लैंड का ट्वेंटी मैच कितने बजे से है? - bhaarat aur inglaind ka tventee maich kitane baje se hai?

About SALEEM MALIK

Hello this is saleem malik this blog all about cricket. we update about upcoming matches and player stats daily basis

भारत और इंग्लैंड का मैच कब है 2022?

जीतने वाली टीम 13 नवंबर को खेलेगी फाइनल मुकाबला आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की भिड़ंत इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला गुरुवार 10 नवंबर को एडिलेड ओवल मैदान में खेला जाएगा.

भारत इंग्लैंड का T20 मैच कितने बजे शुरू होगा?

आइए जानते हैं मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी... टी-20 वर्ल्ड कप का ये दूसरा सेमीफाइनल एडिलेड ओवल के मैदान पर खेला जाएगा। दोनों टीम के बीच अबतक कुल 22 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 12 तो इंग्लैंड ने 10 मैच जीते हैं। मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच कब है?

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला रविवार (17 जुलाई) को खेला जाएगा.