बहाव शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन सा है A बह b हाव c आव d आवा - bahaav shabd mein prayukt pratyay kaun sa hai a bah b haav ch aav d aava

(271) 'कृदन्त' प्रत्यय किन शब्दों के साथ जुड़ते हैं ?

(A)संज्ञा
(B)सर्वनाम
(C)विशेषण
(D) क्रिया
Answer- (D)

(272) निम्नलिखित पद 'इक' प्रत्यय लगने से बने हैं। इनमें से कौन-सा पद गलत है ?

(A)दैविक
(B)सामाजिक
(C)भौमिक
(D) पक्षिक
Answer- (D)

(273) किस शब्द की रचना प्रत्यय से हुई है ?

(A)अभियोग
(B)व्यायाम
(C)अपमान
(D) इनमें से कोई नहीं
Answer- (D)

(274) निम्नलिखित में से उपसर्ग रहित शब्द है-

(A)सुयोग
(B)विदेश
(C)अत्यधिक
(D) सुरेश
Answer- (D)

(275) 'बहाव' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?

(A)बह
(B)हाव
(C)आव
(D) आवा
Answer- (C)

(276) 'विज्ञान' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(A)विज्ञ
(B)ज्ञान
(C)वि
(D)अन
Answer- (C)

(277) 'चिरायु' शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है-

(A)चि
(B)चिर
(C)यु
(D)आयु
Answer- (B)

(278) 'धुंधला' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है-

(A)धुं
(B)धुंध
(C)ला
(D)इनमें से कोई नहीं
Answer- (C)

(279) किस शब्द में उपसर्ग नहीं है ?

(A)अपवाद
(B)पराजय
(C)प्रभाव
(D)ओढ़ना
Answer- (D)

(280) संस्कार शब्द में किस उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?

(A)सम्
(B)सन्
(C)सम्स
(D)सन्स
Answer- (A)

हिंदी व्याकरण

आसान प्रश्न

मध्यम प्रश्न

सामान्य हिन्दी - 1

हिंदी व्याकरण

तत्सम-तदभव ( शब्द के भेद )

वाक्य प्रकार

वाक्य के अशुध्द भाग का चयन करना

वर्तनी शुद्धि

वर्णो का जोड़ ( सन्धि )

समास

पर्यायवाची शब्द

समानार्थक शब्द

विपरीतार्थक शब्द

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द

असंगत ( बेमेल ) शब्द का चयन

वाक्यांशों को उचित क्रम में सजाना

रिक्त स्थानों की पूर्ति

अनुच्छेद में रिक्त स्थानों की पूर्ति

मुहावरे

कहावतें

अलंकार,रस एवं छन्द

साहित्य बोध

रचना - रचयिता

अपठित गधांश

हिन्दी शिक्षण एवं शिक्षाशास्त्र

विविध

  1. 'बहाव ' शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन-सा है ?

    1. बह
    2. हाव
    3. आव
    4. आवा

सही विकल्प: C

'बहाव ' शब्द में 'आव ' प्रत्यय है।

बहाव शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन सा है A बह b हाव c आव d आवा - bahaav shabd mein prayukt pratyay kaun sa hai a bah b haav ch aav d aava


एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.

बहाव में प्रत्यय कौन सा है?

'बहाव' में 'आव' प्रत्यय और 'बह' मूल शब्द है।

बहाव व लड़ाई शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौन से हैं?

कृत प्रत्यय से मिलकर जो प्रत्यय बनते है उन्हें कृदंत प्रत्यय कहते हैं । ये प्रत्यय क्रिया और धातु को नया अर्थ देते हैं । कृत प्रत्यय के योग से संज्ञा और विशेषण भी बनाए जाते हैं । (i) लेख, पाठ, कृ, गै , धाव , सहाय , पाल + अक = लेखक , पाठक , कारक , गायक , धावक , सहायक , पालक आदि ।

बहाव शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय कौनसा है * 1 Point आव बह आवा कोई नहीं?

सही विकल्प: C 'बहाव ' शब्द में 'आव ' प्रत्यय है।

पैतृक शब्द में प्रत्यय कौन सा है?

सही विकल्प: D 'पितृ' शब्द में 'इक' प्रत्यय लगाने लगाने पर पैतृक बन जाता है।