चेहरे पर ज्यादा साबुन लगाने से क्या होता है? - chehare par jyaada saabun lagaane se kya hota hai?

साबुन की प्रकृति क्षारीय होती है जबकि चेहरे की त्वचा काफी मुलायम होती है. ऐसे में साबुन के ज्यादा प्रयोग से त्वचा का पीएच लेवल असंतुलित होने का खतरा बना रहता है.

चेहरे पर ज्यादा साबुन लगाने से क्या होता है? - chehare par jyaada saabun lagaane se kya hota hai?

कहीं आप भी तो नहीं करतीं चेहरे पर साबुन लगाने की भूल, जानिए इसके नुकसान

घरों में अक्सर लोग चेहरे को साफ करने के लिए नहाने के साबुन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो अब से ऐसा मत कीजिएगा. दरअसल चेहरे की त्वचा काफी मुलायम होती है. साबुन बाकी शरीर के लिए तो ठीक काम करता है, लेकिन चेहरे की त्वचा को शुष्क और बेजान बनाता है. जानिए और क्या हैं साबुन को चेहरे पर लगाने के नुकसान.

पीएच लेवल असंतुलित होने का खतरा

चेहरे की त्वचा शरीर के मुकाबले काफी मुलायम होती है, वहीं साबुन की प्रकृति क्षारीय होती है. ऐसे में अगर आप क्षारीय प्रकृति का साबुन रोजाना चेहरे पर लगाते हैं तो उससे पीएच स्तर असंतुलित होने का खतरा होता है. जिससे त्वचा को नुकसान पहुंचता है. चेहरे पर साबुन का प्रयोग डिटर्जेंट के इस्तेमाल जैसा है.

त्वचा को रूखा और बेजान बनाता

साबुन की प्रकृति क्षारीय होने के साथ उसमें कई तरह के रसायन होते हैं. इसके ज्यादा इस्तेमाल से चेहरे का प्राकृतिक तेल धीरे धीरे खत्म होने लगता है और त्वचा रूखी और बेजान सी नजर आने लगती है. कई बार उम्र से पहले ही चेहरे पर झुर्रियां नजर आने लगती हैं.

क्या करें

जब भी आप किसी स्किन एक्सपर्ट से मिलेंगे तो वो आपको हमेशा साबुन की जगह चेहरे के लिए फेसवॉश इस्तेमाल करने की सलाह देगा क्योंकि फेसवॉश को चेहरे की त्वचा का ध्यान रखते हुए खासतौर पर बनाया जाता है. इसके अलावा आप उन साबुन का फेस पर इस्तेमाल कर सकते हैं जो आयुर्वेदिक हैं और जड़ी बूटियों से विशेष रूप से चेहरे का ख्याल रखते हुए बनाए गए हैं.

सबसे बेहतर है प्राकृतिक उपाय

अगर आप वाकई चेहरे अपने चेहरे की त्वचा को लंबे समय तक हेल्दी बनाए रखना चाहती हैं तो प्राकृतिक उपाय से बेहतर कुछ भी नहीं. क्योंकि फेसवॉश हो या फिर कोई साबुन उसमें कुछ रसायनों का प्रयोग जरूर किया जाता है, लेकिन प्राकृतिक चीजों के जरिए आपका चेहरा उन रसायनों से बचा रहता है. प्राकृतिक चीजें चेहरे को पोषण प्रदान करती हैं, जिससे फेस का ग्लो बढ़ता है और त्वचा लंबे समय तक दमकती हुई नजर आती है. इसके को बेहतर बनाए रखने के लिए आप कच्चा दूध, मसूर के दाल का फेस पैक, बेसन का उबटन, एलोवेरा जेल, चिरौंजी का फेसपैक और मलाई बेसन का प्रयोग कर सकते हैं.

क्या आप अपनी छोटी आंखों को लेकर हैं परेशान? ये तरीके अपनाकर अपनी आंखों को बनाएं आकर्षक

‘केंडल जेनर’ की तरह दिखना चाहती हैं अनन्या पांडे, लुइस विटन की ड्रेस पहन तस्वीर की शेयर

ज्यादा साबुन लगाने से क्या होता है?

ऐसे में यदि लगातार हम चेहरे पर साबुन लगाते हैं तो चेहरे का प्राकृतिक तेल नष्ट हो जाता है और चेहरा रुखा होने लगता है। जिससे कि चेहरा जल्दी ही खराब होने लगता है। साबुन का ज्यादा प्रयोग करने से हमारे चेहरे पर जो अच्छे बैक्टीरिया होते हैं जो कि त्वचा के लिए आवश्यक होते हैं, वे भी खत्म होने लगते हैं।

बार बार साबुन से मुंह धोने से क्या होता है?

चेहरे को साफ करने के लिए हर बार फेसवॉश का इस्तेमाल करना सही नहीं है। फेसवॉश में मौजूद रासायनिक तत्व आपकी त्वचा की कोमलता और प्राकृतिक चमक को छीन सकते हैं। यदि आपकी स्‍किन अतिसंवेदनशील है, तो गुनगुने पानी का उपयोग करना बेहतर होगा। यदि आप चाहें, तो अपने चेहरे को बेबी सोप से भी धो सकते हैं।

चेहरे पर साबुन क्यों नहीं लगाना चाहिए?

साबुन आपकी त्वचा को शुष्क बनाता है भले ही आपकी त्वचा तैलीय हो, लेकिन चेहरे पर साबुन का इस्तेमाल करना सही नहीं है। साबुन त्वचा से प्राकृतिक तेलों को छीन लेता है और उसे सख्त और शुष्क बना देता है।

चेहरे पर साबुन लगाने से क्या नुकसान होता है?

चेहरे पर साबुन लगाने का असर आपको बता दें कि 7 से ज्यादा पीएच लेवल अल्कलाइन कहलाता है और एसिडिक नहीं होता. जिस कारण साबुन गंदगी के साथ स्किन का मॉइश्चर भी छीन लेता है और स्किन का पीएच लेवल 8 तक ले जाता है. जो कि एक अनहेल्दी स्किन का संकेत है.