चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

नई दिल्‍ली, जेएनएन। China H-6K Bomber vs Russian Tu-160: भारत-चीन सीमा विवाद के बाद चीनी सेना ने भारतीय सीमा पर अपने H-6K नामक स्‍ट्रैटजिक बाम्‍बर तैनात किया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्‍या भारत के पास इस खतरनाक बाम्‍बर की कोई काट है। भारत ने अपनी सरहद पर रूसी S-400 की तैनाती कर सीमा को सुरक्षित किया है, लेकिन चीन के H-6K का कोई विकल्‍प भारत के पास फ‍िलाहल नहीं है। इसके बाद ही रूसी बाम्‍बर Tu-160 की खबर सामने आई है। आइए जानते हैं कि क्‍या है चीनी बाम्‍बर H-6K की क्‍या खासियत है। भारत की बड़ी चिंता क्‍या है। रूसी बाम्‍बर और चीन बाम्‍बर में कौन ज्‍यादा ताकतवर है। आखिर भारत ने अमेरिकी बी-2 बाम्‍बर की जगह रूसी बाम्‍बर Tu-160 क्‍यों चुना।

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

भारत और नेपाल की सेनाओं ने शुरू किया संयुक्त सैन्य अभ्यास, कर्नल हिमांशु बहुगुणा कर रहे भारतीय सेना की अगुवाई

यह भी पढ़ें

चीन ने सीमा पर तैनात किया H-6K बाम्‍बर

1- दरअसल, पिछले साल नवंबर में चीन ने भारतीय सीमा पर H-6K नामक स्ट्रैटजिक बाम्बर तैनात किया था। इसके बाद से भारत की चिंता बढ़ गई थी। उस वक्‍त भारत के पास चीन के इस हथियार का कोई काट नहीं थी। अब ऐसी खबर है कि भारत चीन को जवाब देने के लिए रूस से दुनिया का सबसे घातक स्ट्रैटजिक बाम्बर खरीदने की तैयारी कर रहा है। सीमा पर चीन के लगातार आक्रामक रुख से निपटने के लिए भारत के जल्द ही रूस से दुनिया के सबसे घातक स्ट्रैटजिक आम्बर में शुमार Tu-160 खरीदने की रिपोर्ट्स हैं। Tu-160 को वाइट स्वान यानी सफेद हंस भी कहते हैं।

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

26/11 हमले में पीड़ित नर्स अंजली ने UNSC की बैठक में कहा- PAK आतंकी अजमल कसाब को जेल में नहीं था जरा भी अफसोस

यह भी पढ़ें

2- अगर ऐसा हुआ तो हाल ही में रूस से S-400 एयर डिफेंस सिस्टम हासिल करने के बाद जेट बाम्बर भारत के लिए एक और महत्वपूर्ण रक्षा सौदा साबित हो सकता है। दुनिया में अब तक केवल तील देशों के पास ही बाम्‍बर जेट विमान है। ये तीन प्रमुख देश अमेरिका, रूस और चीन हैं। इन तीनों के पास स्ट्रैटजिक बाम्बर हैं। स्ट्रैटजिक बाम्बर ऐसे युद्ध‍क विमान होते हैं, जो पलक झपकते ही दुश्मन के घर में जाकर बम या मिसाइल गिराकर वापस लौट आते हैं। स्ट्रैटजिक बाम्बर कहीं भी कभी हमला करने में सक्षम होते हैं। भारत के पास ऐसे बाम्बर आने से उसके लिए बालाकोट जैसी एयर स्ट्राइक करना आसान हो जाएगा।

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

Russia-Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर तेज किए हमले, कीव सहित अन्य शहरों में 60 से अधिक मिसाइलें दागीं

यह भी पढ़ें

चीनी बाम्‍बर H-6K की खासियत ( China H-6K Bomber)

चीन ने रूस की मदद से अपना बाम्‍बर H-6कK बनाया है। इसकी मारक क्षमता छह हजार किलोमीटर है। इस बाम्‍बर की ऊंचाई 34 फीट है। इसकी लंबाई 114.2 फीट है। इसका वजन 372 हजार किलो है। टेक आफ करते समय इसका वजन 95 हजार किलो हो जाता है।

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

आतंकवाद पर सवाल पूछने वाले पाकिस्तानी पत्रकार की जयशंकर ने बंद की बोलती, बोले- अपने मंत्री से पूछिए। Video

यह भी पढ़ें

यह बाम्‍बर 40 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ान भर सकता है। यह अपने साथ 12 हजार किलो आयुध यानी बम ले जा सकता है। यानी 12 हजार किलेग्राम तक की मिसाइल अपने साथ ले जा सकता है। ये मिसाइलें एंटी शिप या एयर टू फरफेस में मार कर सकती है। चीन के पास मौजूद बाम्‍बर वर्ष 2009 में रूसी सेना में शामिल था। यह 1050 किमी प्रतिघ्ंटे की रफ्तार से उड़कर दुश्‍मन के ठिकाने पर प्रहार कर सकता है।

रूसी टीयू-160 बाम्‍बर जेट ( Russia Bomber Jet TU-160)

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

France Fire: ल्योन की रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, 5 बच्चों समेत 10 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें

टीयू-160 बाम्‍बर जेट एक हाइपरसोनिक ग्‍लाइड वेपन है। इसे टोपलोव टीयू-160 कहा जाता है। नाटो ने इसे ब्‍लैक जेक नाम दिया है। इस बाम्‍बर एयरक्राफ्ट का वजन 1.10 लाख किलोग्राम है। इसकी ऊंचाई 43 फीट है। 177.6 फीट लंबे इसे बाम्‍बर जेट का विंगस्पैन 182.9 फीट हैं। विमान के टेकआफ करते समय इसका वजन 2.75 लाख किलोग्राम तक पहुंच जाता है। युद्ध के समय इसकी काम्बैट रेंज 2000 किमी होती है, जिसे सबसोनिक गति में बढ़ाकर 7300 किलोमीटर किया जा सकता है।

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

Russia-Ukraine War: यूरोपीय संघ ने रूस पर फिर लगाए नए प्रतिबंध, 200 लोगों को काली सूची में डाला

यह भी पढ़ें

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

यह 52 हजार फीट की ऊंचाई तक उड़ सकता है।भारतीय वायु सेना में शामिल होने के बाद वायु सेना को एयरस्‍ट्राइक करने में आसानी होगी। यह बाम्बर जेट 40,026 फीट की ऊंचाई पर अधिकतम 2220 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से उड़ान भर सकते हैं। एक बार में यह जेट 12,300 किलोमीटर तक की उड़ान भर सकता है। इस जेट को 960 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ाया जा सकता है। सीमा पर तनाव को देखते हुए भारतीय वायुसेना रूस के साथ एक बड़ा रक्षा सौदा करने की तैयारी में है।

चीन और अमेरिका में कौन ज्यादा ताकतवर है - cheen aur amerika mein kaun jyaada taakatavar hai

क्रिसमस के बीच भी जारी है रूस-यूक्रेन युद्ध, Ukraine की रूसी कब्जे वाले क्षेत्र पर भीषण गोलाबारी

यह भी पढ़ें

पूर्व में भारत ने इस रक्षा सौदे के प्रति नहीं थी दिलचस्‍पी

एक सैन्‍य रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की रूस से कम से कम छह Tu-160 बाम्बर एयरक्राफ्ट लेने की वार्ता आखिरी दौर में है। हालांकि अभी भारत और रूस में से किसी ने भी इस डील को लेकर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। चीन के साथ सीमा पर जारी तनाव को देखते हुए भारत की इस डील को करने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। इससे पहले 1970 के दशक में सोवियत रक्षा मंत्री सर्जेई गोर्शाकोव के Tu-22 बैकफायर बाम्बर देने के आफर को भारतीय वायु सेना ने ठुकरा दिया था। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि भारत के पास स्ट्रैटजिक बाम्बर नहीं होने की एक बड़ी वजह ये भी है कि इन बाम्बर का इस्तेमाल अक्सर सीमा पार करके दुश्मन के घर में घुसकर करना पड़ता है। भारत की ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं रही है, लेकिन चीन की सीमा पर आक्रामक हरकतों के बाद भारत ने इन रूसी बाम्‍बरों में अपनी दिलचस्‍पी दिखाई है।

अमेरिका और चीन में शक्तिशाली कौन है?

नौसेना के आकार के मामले में चीन अमेरिका को पहले ही पीछे छोड़ चुका है. उसके पास 348 युद्धक जहाज हैं जबकि अमेरिका के पास 296 जहाज हैं. इसी साल जून में उसने फूजियान टाइप 3 विमान वाहक जहाज उतारा था जो उसका तीसरा विमानवाहक है. यह जहाज उसके इंजीनियरों ने खुद बनाया है.

चीन और भारत में सबसे शक्तिशाली कौन है?

एयरक्राफ्ट के मामले में भारत काफी मजबूत है. पाकिस्‍तान की बात करें तो पाक सेना में 6.51 लाख सैनिक हैं. 6000 से ज्‍यादा लड़ाकू वाहन और 7000 से ज्‍यादा तोप और एंटी टैंक सिस्‍टम है. चीन की सेना में 20.35 लाख सैनिक हैं.

चीन भारत से कितना ताकतवर है?

चीनी वायुसेना में जहां 3 लाख 98 हजार सैनिकों की क्षमता रखती है वहीं भारत के पास केवल 1 लाख 27 हजार सैनिक हैं। इस तरह चीन के पास थल, जल और नभ सेना को मिलाकर 14.83 लाख की ताकतवर सेना है। भारतीय सेनाओं के एक्टिव और रिजर्व सैनिकों को जोड़ दें तो देश की कुल सैन्य संख्या 22.74 लाख ठहरती है।

चीन कितना ताकतवर देश है?

चीन भी ताकत में किसी से कम नहीं सैन्य ताकत के मामले में चीन पूरी दुनिया में तीसरे स्थान पर है। ग्लोबल फायर इंडेक्स के 142 देशों की सूची में चीन तीसरे पर काबिज है, जबकि ताइवान 21वें नंबर पर है। चीन के पास दुनिया की सबसे बड़ी नौसेना है। उसकी वायु सेना और थल सेना भी ताइवान के मुकाबले काफी बड़ी और ताकतवर है।