Character formatting से आप क्या समझते हैं? - chharachtair formatting se aap kya samajhate hain?

Formatting Toolbar Menubar के तुरंत नीचे होते है इस बार में वो बटन होते हैं जिनके द्वारा आप सलेक्टे किये गए पैराग्राफ का फॉन्ट, फॉन्ट साइज़, फॉन्ट कलर, फॉन्ट स्टाइल इत्यादि को मनपसन्द बनावट दे सकते हैं। 

 

What is formatting [Formatting क्या होती है] 

किसी Simple type किये गए पैराग्राफ को सेलेक्ट कर उसके साइज़, कलर, फोंट्स आदि को बदल देना Formatting कहलाता है. 

 

Types of Formatting [Formatting के प्रकार]

वैसे तो MS Word में Formatting को हम कई प्रकार से कर सकते है लेकिन इसमें 3 प्रकार की Formatting अत्यधिक की जाती है जो इस प्रकार से है :- 

1    Character या Font Formatting

2    Paragraph Formatting

3    Page Formatting 

 

 Character Formatting

Simple type किये गए पैराग्राफ को सेलेक्ट कर उसके साइज़, कलर, फोंट्स आदि में बदलाव को Character Formatting कहते है इस Formatting के Character की निम्न option का प्रयोग किया जाता है :- 

Font typeface (such as Arial, Times New Roman) 

Size 

Style 

Color 

 

Paragraph Formatting

इस Formatting के अंतर्गत हम पैराग्राफ को सेलेक्ट कर उसके Alignment जैसे (Left, Center, Right और Justify), Line के बीच की Spacing, Tabs, Indents, Paragraph में Bullets तथा Number और Paragraph पर Border तथा Shading आदि Set करने का कार्य करते है. 

 

Page Formatting 

इस Formatting के अंतर्गत हम Page से सम्बंधित कार्य जैसे :- Page Margin, Page size and orientation, Headers and footers, Page numbering तथा Columns की setting करने का कार्य करते है. 

 

What is the default name of ms word documentThe default name of MS Word is Microsoft Word and the Extension of this Software is .DOC

 

अन्त में 

आशा है की आपको पूरी पोस्ट पढने के बाद Formatting क्या होती है तथा यह कितने प्रकार की होती है आदि, इससे समबन्धित बहुत सारी जानकारिया मिल गई होगी. अगर इससे सम्बंधित कोई भी सवाल हो तो पूछ सकते है जल्द ही हमारी टीम आपके सवालों का जवाब देगी.

 आर्टिकल को और सरल बनाने के लिए हम Formatting को दो भागो में बाँट रहे हैं.

  1. Character Formatting - Character मतलब Alphabets, हिंदी में स्वर्ण मतलब अक्षर यहाँ इसे शब्द भी माना जा सकता है. मतलब जब हम किसी टेक्स्ट के रंग, उसके साइज़, और उसके Font को तय कर देते हैं. तो उसे फॉर्मेट कहते हैं. जैसे नोकिया अगर कोई मोबाइल की यूजर मैन्युअल बनता है तो सभी यूजर मैन्युअल का फॉर्मेट एक जैसा है, एक जैसे आइकॉन, एक जैसे फॉण्ट, एक जैसा तरीखा. करैक्टर फॉर्मेट में बस शब्दों की Formatting की सेटिंग की जाती है. 
  2. Paragraph Formatting - ऊपर Formatting का मतलब समझाया जा चुका है. Paragraph Formatting का मतलब यहाँ पूरा पैराग्राफ का फॉर्मेट तय करने से है. मतलब अगर कोई पब्लिकेशन किसी बुक को पहले बना चुका है और उसके फॉर्मेट को दूसरी किताब पर भी लागु करना चाहता है तो वो आपको उसका पूरा फॉर्मेट समझाएगा, दिखायेगा और फिर आपको जो टेक्स्ट Word में या कैसे भी दिया है उसे ठीक उसी फॉर्मेट में सेट करने को कहेगा. बस कोरेल में यही फॉर्मेट आप पहले ही सेट कर सकते हैं और टेक्स्ट को कॉपी करके उसे आटोमेटिक फॉर्मेट कर सकते हैं. इस आर्टिकल में यही आपको समझाया जायेगा.
Character formatting से आप क्या समझते हैं? - chharachtair formatting se aap kya samajhate hain?
Image 1: Text Formatting - Character Paragraph Formatting को जानने से पहले Text Formatting पर एक नज़र डालते हैं, वैसे हम MS Word में पहले काम कर चुके हो तो Character Formatting को जानते होंगे. Corel Draw में यह आप्शन Text में पहले नंबर पर ही दिया गया है. निचे दिए गए इमेज में आप देख सकते हैं. इसका Short-cut Key, Ctrl+T है जो सभी सॉफ्टवेर में एक सा होता है.

टेक्स्ट formatting पर क्लिक करने के बाद जो विंडो खुलती है उसके सभी functions कुछ ऐसे हैं. इन्हें जानने के लिए सबसे पहले कुछ Artistic Text में टाइप कर लीजिये और फिर उसे Pick Tool से सेलेक्ट कर लीजिये तो कुछ ऐसे आप्शन दिखेंगे.

  • जहाँ Arial लिखा हुआ है वो फॉण्ट है, आप उसे बदल सकते हैं और लिखने का स्टाइल बदल जायेगा. 
  • जहाँ 24.0 pt लिखा हुआ है वो साइज़ है उसे बढ़ाएं तो साइज़ बड़ा हो जायेगा और छोटा भी. 
  • निचे Underline का आप्शन है उसे सेट करने पर टेक्स्ट के निचे लाइन बन जाएगी जैसे दिखाई गयी है. 
  • Strikethru से बीच में लाइन बन जाएगी. 
  • Overline से ऊपर लाइन बन जाएगी इसे आप सेट कर सकते हैं. 
  • Upper case में दो आप्शन हैं Small Caps और All Caps दोनों को दिखाया गया है. 
  • Position में भी दो आप्शन हैं Super or Sub दोनों निचे दिखाई गयी हैं ये Chemistry or Math की किताबों में हम पढ़ चुके हैं. 


Character formatting से आप क्या समझते हैं? - chharachtair formatting se aap kya samajhate hain?
 
निचे कुछ और आप्शन हैं जो छिपे हुए हैं. जैसे Character Shift. इन्हें on करने के लिए एक पैराग्राफ टेक्स्ट ड्रा करें और फिर उसमे कुछ एक दो लाइन लिखें. निचे इमेज में हमने ये Character Shift के तीनो आप्शन इस्तेमाल किये हुए हैं.

Character formatting से आप क्या समझते हैं? - chharachtair formatting se aap kya samajhate hain?

  1. Angle: लाल कलर में Angle को आप देख सकते हैं हमने उसका Angle 35 डिग्री किया है. और वो कैसा दिखाई दे रहा है. 
  2. Horizontal Shift: नाम से ही पता चल रहा है यह लेफ्ट और राईट में टेक्स्ट को शिफ्ट करने के काम आएगा. 
  3. Vertical Shift: इसे टेक्स्ट को ऊपर और निचे करने के लिए इस्तेमाल किया जायेगा. 
अगले आर्टिकल में हम Paragraph Formatting के बारे में जानेंगे. आप Character Formatting की कुछ प्रैक्टिस कर लीजिये ताकि कुछ भूल न जाये, आपको अगर इसे use करने में कोई दिक्कत हो रही है तो निचे कमेंट में लिख दी जिए मैं उसका हल जल्दी ही निकाल लूँगा.

अगला आर्टिकल Paragraph Formatting है. इसके लिए यहाँ क्लिक करें : Paragraph Formatting in CorelDraw.

कैरेक्टर फॉर्मेटिंग से आप क्या समझते हैं?

उत्तर- (i) कैरेक्टर फॉर्मेटिंग (Character Formatting) - कैरेक्टर फॉर्मेटिंग में लिखे गये टैक्स्ट का फॉन्ट बदला जा सकता है। फॉन्ट वह टाइप स्टाइल है जिसमें एक ही अक्षर को भिन्न-भिन्न स्टाइल में टाइप कर सकते हैं

फॉर्मेटिंग से क्या समझते हैं?

डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग के द्वारा टेक्स्ट को इस प्रकार से फॉर्मेट किया जाता है जिससे डॉक्यूमेंट में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे टाइटल, हैडिंग, लेबल, पैराग्राफ टेक्स्ट आदि को अलग से दर्शाया जा सके. इसके लिए वर्ड में फ़ॉन्ट,फ़ॉन्ट साइज़, फ़ॉन्ट कलर आदि का प्रयोग किया जाता है.

फॉर्मेटिंग क्या होती है आप एक डॉक्यूमेंट को कितने प्रकार से फॉर्मेट कर सकते हैं?

डॉक्यूमेंट तैयार करने में फॉर्मेटिंग एक महत्वपूर्ण कार्य है एवं इसे फॉर्मेट मेन्यू अथवा फॉर्मेटिंग टूलबार द्वारा किया जा सकता है । इसमें Page Setting, Character Formatting, Paragraph Formatting, Bullets and Numbering, Borders and Shading आदि को सम्मिलित किया जाता है।

Fonts को कितने प्रकार से फॉर्मेट किया जा सकता है?

Font Style के नीचे सेलेक्ट किए गए Font के लिए हमारे पास उपलब्ध Styles-Regular, Bold, Italic और Bold italic प्रदर्शित होते हैं। यदि हमारे पास इन चारों में से किसी Font के लिए सभी Styles उपलब्ध नहीं हैं, तो जो भी Styles उपलब्ध हैं, उनकी सूची यहां प्रदर्शित होगी।