एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैंसर कैसे फैलता है? - ek vyakti se doosare vyakti mein kainsar kaise phailata hai?

कैंसर एक ऐसा शब्द है, जिसे सुनते ही दिलोदिमाग कांपने लगता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, दुनिया में होने वाली मौतों के मुख्य कारणों में से एक कैंसर है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैंसर से जुड़ी कई ऐसी बातें फैली हुई हैं जो बिल्कुल गलत हैं, पर लोग उन्हें सच मान लेते हैं। आइए आपको ऐसे ही मिथक और उनके सच के बारे में बताते हैं:मिथक: ज्यादा शुगर लेंगे तो कैंसर उतना ही खतरनाक रूप लेगा।
सच: ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। कैंसर सेल्स के अलावा शरीर के अन्य सेल्स भी एनर्जी के लिए ग्लूकोज पर ही निर्भर होते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है कि ज्यादा ग्लूकोज या शुगर लेने से कैंसर सेल्स को अधिक एनर्जी मिलेगी और वे तेजी से बढ़ने लगेंगे। और न ही इस बात का प्रमाण है कि अगर ग्लूकोज लेना बंद कर दिया जाए तो कैंसर सेल्स की ग्रोथ रुक जाएगी। कैंसर रिसर्च यूके के अनुसार, अभी तक ऐसी कोई स्टडी या प्रमाण सामने नहीं आया है, जिसमें कहा गया हो कि शुगर फ्री डायट से कैंसर का रिस्क घट जाता हो।

शरीर में दिखने वाले इन लक्षणों की न करें अनदेखी हो सकता है कैंसर

मिथक: कैंसर छूने से फैलता है।
सच: यह एकदम भ्रामक बात है, जिस पर ज्यादातर लोग विश्वास कर लेते हैं। अगर कोई व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है तो वे उसके पास जाने से भी कतराते हैं। हालांकि कुछ प्रकार के कैंसर ऐसे होते हैं जो कि विभिन्न प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया से फैलते हैं। जैसे कि सर्विकल, लिवर और पेट का कैंसर। cancer.gov के अनुसार, कैंसर कभी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छूने से नहीं फैलता। यह सिर्फ ऑर्गन या फिर टिशू ट्रांसप्लांटेशन के केस में ही संभव है।

मुंह के कैंसर को लेकर फैली हैं ये गलत बातें, जानें सच


मिथक: परिवार में किसी एक को कैंसर, मतलब सभी को कैंसर
सच: अगर फैमिली हिस्ट्री में किसी एक व्यक्ति को कैंसर रहा है तो फिर उस परिवार में अन्य सदस्यों में कैंसर होने का रिस्क बढ़ जाता है। लेकिन आमतौर पर ऐसा नहीं होता।

मिथक: डिओडोरेंट लगाने से हो सकता है ब्रेस्ट कैंसर
सच: नैशनल कैंसर इंस्टिट्यूट के अनुसार, अभी तक ऐसा कोई सबूत सामने नहीं आया है जिसके आधार पर यह कहा जा सके कि डिओडोरेंट लगाने से ब्रेस्ट कैंसर होता है। हालांकि कुछ रिपोर्ट्स जरूर ऐसी हैं, जिनमें कहा गया कि डिओडोरेंट में मौजूद ऐल्युमिनियम कंपाउंड्स और पैराबेन स्किन के जरिए शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और काफी नुकसान पहुंचाते हैं।

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैंसर कैसे फैलता है? - ek vyakti se doosare vyakti mein kainsar kaise phailata hai?


मिथक: आर्टिफिशल स्वीटनर से होता है कैंसर
सच: cancer.gov के अनुसार, शोधकर्ताओं ने आर्टिफिशल स्वीटनर्स की सुरक्षा को मापने के लिए उन पर कई तरह के परीक्षण किए और उन्हें ऐसा कोई तत्व नहीं मिला जिससे साबित हो सके कि आर्टिफिशल स्वीटनर का सेवन करने से किसी भी प्रकार का कैंसर होता है।

मिथक: हेयर डाई लगाने से बढ़ता है कैंसर का खतरा
सच: इस बारे में अब तक कोई वैज्ञानिक सबूत नहीं मिले हैं कि बालों में हेयर डाई लगाने से कैंसर का रिस्क बढ़ता है। हालांकि कुछ स्टडीज में ये बात कही गई है कि हेयर ड्रेसर्स या सलॉन में काम करने वाले लोग जो लगातार बहुत ज्यादा क्वॉन्टिटी में केमिकल वाले प्रॉडक्ट्स और हेयर डाई के संपर्क में रहते हैं उन्हें ब्लैडर कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।

मिथक: हर्बल प्रॉडक्ट्स यूज करने से कैंसर का हो सकता है इलाज
सच: अब तक ऐसा कोई हर्बल प्रॉडक्ट नहीं बना है जो पूरी तरह से कैंसर का इलाज करने में असरदार साबित हो सके। हां कुछ स्टडीज में वैकल्पिक थेरपी, कुछ ट्रीटमेंट और जड़ी बूटियों के बारे में जरूर बताया गया है जो मरीजों को कैंसर के इलाज के दौरान होने वाले साइड इफेक्ट्स से बचा सकते हैं।

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैंसर कैसे फैलता है? - ek vyakti se doosare vyakti mein kainsar kaise phailata hai?


Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म... पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैंसर कैसे फैलता है? - ek vyakti se doosare vyakti mein kainsar kaise phailata hai?

कैंसर एक जानलेवा बीमारी है। इसके लक्षणों का पता ज‍ितना जल्‍दी लगे उतना जल्‍दी इलाज शुरू क‍िया जा सकता है। अगर आपको कैंसर की पुष्‍ट‍ि हुई है तो क‍िसी तरह के घरेलू इलाज पर पड़कर देरी करने के बजाय डॉक्‍टर से इलाज करवाएं। समय बढ़ने के साथ कैंसर के स्‍टेज बढ़ने लगते हैं और आख‍िरी स्‍टेज तक आने के साथ इलाज का असर भी कम हो जाता है और व्‍यक्‍त‍ि की जान खतरे में पड़ सकती है। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि आख‍िर कैंसर शरीर में फैलता कैसे हैं और कैंसर से जुड़े अन्‍य सवालों के जवाब। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की। 

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैंसर कैसे फैलता है? - ek vyakti se doosare vyakti mein kainsar kaise phailata hai?

 image source: ucl.ac.uk

1. शरीर में कैंसर कैसे फैलता है? (How cancer can spread)

  • शरीर के एक ह‍िस्‍से में होने वाले कैंसर को प्राइमरी कैंसर कहते हैं, शरीर के दूसरे ह‍िस्‍से में जब कैंसर फैल जाता है तो उसे सेकेंडरी या ट्यूमर मैटास्टेटिक कहा जाता है। 
  • शरीर में कैंसर खून से भी फैल सकता है, इसे हीमेटोजिनस स्प्रैड कहते हैं। कैंसर के सैल्‍स प्राइमरी ट्यूमर से न‍िकलकर खून में आ जाती हैं और खून से शरीर के दूसरे ह‍िस्‍से में पहुंच जाती हैं। 
  • लिम्फेटिक सिस्टम के जर‍िए भी कैंसर फैल सकता है। लिम्फेटिक सिस्टम ट‍िशूज का एक ग्रुप है जो कोश‍िकाओं को स्‍टोर करके रखता है। 
  • डायरेक्ट एक्सटेंशन या इंवेजन के जर‍िए भी कैंसर अन्‍य अंगों में फैल सकता है। 

2. क्या कैंसर छूने से फैलता है? (Cancer is not contagious)

नहीं ऐसा नहीं है। क‍िसी एक व्‍यक्‍त‍ि से दूसरे व्‍यक्‍त‍ि को छूने से कैंसर नहीं फैलता। ऐसा केवल ऑर्गन या ट‍िशू ट्रांसप्‍लांट के केस में ही हो सकता है। कई बार कैंसर शरीर के एक से ज्‍यादा ह‍िस्‍से में मौजूद होता है। ज्‍यादातर ऐसे केस में एक ही टाइप का कैंसर शरीर के अलग-अलग भाग में मौजूद होता है पर सवाल उठता है क‍ि कैंसर (cancer in hindi) फैलता कैसे है? दरअसल कैंसर पहले क‍िसी एक अंग में ही होता है फ‍िर समय बढ़ने के साथ और इलाज के अभाव में वो शरीर के बाक‍ि अंगों में ग्रो करने लगता है। कैंसर के सैल्‍स शरीर के क‍िसी भी ह‍िस्‍से में ग्रो कर सकते हैं। ज्‍यादातर ये सैल्‍स हड्डी, लीवर या फेफड़ों में फैलते हैं।

इसे भी पढ़ें- डायब‍िटीज के साथ कैंसर हो जाए तो ऐसे रखें सेहत का ख्याल, एक्सपर्ट से जानें 5 टिप्स

3. शरीर में कैसे होती है कैंसर की शुरुआत? 

एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में कैंसर कैसे फैलता है? - ek vyakti se doosare vyakti mein kainsar kaise phailata hai?

image source: technologynetworks

कैंसर पैदा करने वाले पदार्थ को कार्स‍िनोजेन कहा जाता है। ये कार्स‍िनोजोन कुछ भी माना जा सकता है जैसे वायरस, तंबाकू, वातावरण आद‍ि। अनुवांशि‍क कारण के चलते भी कैंसर हो सकता है। ज‍िन लोगों में रोग प्रत‍िरोधक क्षमता कमजोर होती है उनमें कार्स‍िनोजोन के असर से कैंसर के सैल्‍स बनने लगते हैं। कोश‍िका में रसायन, तंबाकू, अनुवांश‍िक कारण, वायरस के तत्‍व म‍िल जाते हैं और कैंसर ग्रो करने लगता है।  

4. क्या कैंसर सर्जरी या बायोप्सी के कारण फैल सकता है? (Cancer in hindi)

इसकी संभावना होती है क‍ि सर्जरी से कैंसर दूसरे भागों में फैल जाए। इसके ल‍िए डॉक्‍टर कई कदम उठाते हैं जो इलाज में शाम‍िल होता है। कैंसर के इलाज की बात करें तो उसके स्‍टेज के मुताब‍िक इलाज तय क‍िया जाता है। ज‍ितने कम स्‍टेज पर कैंसर का पता चलेगा उतना जल्‍दी इलाज शुरू क‍िया जा सकता है। हर स्‍टेज के बढ़ने के साथ र‍िस्‍क बढ़ जाता है। स्‍टेज का पता लगने से डॉक्‍टर तय कर पाते हैं क‍ि सर्जरी करनी है या कीमोथेरेपी की जरूरत है। 

इसे भी पढ़ें- कैंसर में होने वाले कमर दर्द से छुटकारा कैसे पाएं? जानें 5 आसान उपाय 

5. कैंसर के क‍ितने स्‍टेज होते हैं? (Cancer stages in hindi)

कैसर के 4 मुख्‍य स्‍टेज माने जाते हैं- 

  • जब कैंसर क‍िसी एक जगह पर मौजूद रहता है तो उसे पहली स्‍टेज (first stage cancer) माना जाता है। 
  • जब कैंसर पहली स्‍टेज से बड़ा होता है पर फैलता नहीं है तो वो दूसरी स्‍टेज मानी जाती है।  
  • कैंसर की तीसरी स्‍टेज में कैंसर, उस खास अंग के अलावा आसपास के ह‍िस्‍से में फैल सकता है।
  • चौथ‍े स्‍टेज में कैंसर शरीर के अन्‍य भागों में फैल जाता है, इस स्‍टेज पर इलाज से बीमारी को रोकना बेहद मुश्‍क‍िल होता है। 

अगर आपको कैंसर के लक्षण नजर आते हैं तो तुरंत डॉक्‍टर को द‍िखाएं, कैंसर को पूरी तरह से खत्‍म नहीं क‍िया जा सकता पर सही इलाज, डाइट, एक्‍सरसाइज और दवाओं की मदद से कैंसर को बढ़ने से रोका जा सकता है।  

main image source: timesofisrael.com

क्या कैंसर दूसरे लोगों में फैलता है?

हालांकि कुछ प्रकार के कैंसर ऐसे होते हैं जो कि विभिन्न प्रकार के वायरस और बैक्टीरिया से फैलते हैं। जैसे कि सर्विकल, लिवर और पेट का कैंसरcancer.gov के अनुसार, कैंसर कभी भी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में छूने से नहीं फैलता। यह सिर्फ ऑर्गन या फिर टिशू ट्रांसप्लांटेशन के केस में ही संभव है।

कैंसर रोग कैसे फैलता है?

कैंसरस कोशिका एक जगह से शुरू होकर पूरे शरीर में फैल सकती है। कैंसर पैदा करने वाले पदार्थों को कार्सिनोजेन यानी कैंसरजनक कहा जाता है। यह कार्सिनोजेन कुछ भी हो सकता है जैसे तंबाकू, तंबाकू का धुआं, पर्यावरण, वायरस आदि। कैंसर होने की वजहें देखी जाएं तो ज्यादातर कैंसर दूषित वातावरण के कारण होता है।

क्या कैंसर छूत की बीमारी है?

डॉक्टरों के अनुसार कैंसर छुआछूत की बीमारी नहीं है।

क्या कैंसर संक्रामक होता है?

यहां यह बता देना जरूरी है कि कैंसर संक्रामक रोग नहीं है, और कैंसर रोगी के साथ खाना खाने, सोने या पीने से यह बीमारी नहीं फैलती.