एलआईसी में सबसे बढ़िया बीमा कौन सा है? - elaeesee mein sabase badhiya beema kaun sa hai?

LIC Bima Ratna plan: भारत में सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी  (LIC) ने शुक्रवार को बीमा रत्न  योजना (Bima Ratna) नाम की एक नई पॉलिसी की शुरुआत की है। बीमा रत्न एक गैर-लिंक्ड, गैर-पार्टिसिपेटेड, पर्सनल, बचत जीवन बीमा योजना है। इस योजना में ग्राहकों को सुरक्षा और बचत दोनों की सुविधा मिलेगी। बता दें कि एलआईसी के इस प्रोडक्ट को कॉर्पोरेट एजेंट्स, बीमा मार्केटिंग फर्मों (आईएमएफ), एजेंट्स, सीपीएससी-एसपीवी और पीओएसपी-एलआई के माध्यम से खरीदा जा सकता है। 

क्या है एलआईसी की बीमा रत्न योजना पॉलिसी?
एलआईसी की बीमा रत्न योजना पॉलिसी अवधि के दौरान पॉलिसीधारक की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु के मामले में परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है। साथ ही  विभिन्न वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए गारंटीड बोनस की सुविधा भी प्रदान करती है। इसके अलावा, योजना लोन सुविधा के माध्यम से लिक्विडिटी की जरूरतों का ख्याल रखती है।

यह भी पढ़ें- इस पेनी स्टाॅक ने 6 महीने में ₹1 लाख के निवेश को बना दिया ₹62.42 लाख

जानिए बीमा रत्न योजना पॉलिसी के बारे में

1. डेथ बेनेफिट्स
एलआईसी योजना शुरू होने की तारीख के बाद पॉलिसी अवधि के दौरान बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर मृत्यु लाभ भुगतान की पेशकश करता है। एलआईसी मृत्यु पर बीमित राशि को मूल बीमा राशि के 125% से अधिक या वार्षिक प्रीमियम के 7 गुना के रूप में परिभाषित करता है। यह मृत्यु लाभ भुगतान मृत्यु की तारीख तक भुगतान किए गए कुल के 105% से कम नहीं होगा।  

2. Survival बेनेफिट्स: यदि योजना की अवधि 15 वर्ष है तो एलआईसी प्रत्येक 13वें और 14वें पॉलिसी साल के अंत में मूल बीमा राशि का 25% भुगतान करेगी। 20 साल की टर्म प्लान के लिए, एलआईसी 18वें और 19वें पॉलिसी सालों में से प्रत्येक के अंत में मूल बीमा राशि का 25% भुगतान करेगी। यदि पॉलिसी योजना 25 वर्षों के लिए है, तो एलआईसी प्रत्येक 23वें और 24वें पॉलिसी वर्ष के अंत में समान 25% का भुगतान करेगी।

3. मैच्योरिटी बेनेफिट्स: अगर कोई बीमित व्यक्ति मैच्योरिटी की तय डेट तक जीवित रहते हैं तो  "मैच्योरिटी पर बीमा राशि" के साथ-साथ अर्जित गारंटीड एडिशन का भी भुगतान होगा। इस पॉलिसी के तहत, पहले साल से लेकर 5 साल तक प्रति 1,000 रुपये पर 50 रुपये का गारंटीड बोनस दिया जाएगा। जबकि 6वें से 10वें पॉलिसी वर्ष तक, एलआईसी 55 रुपये बोनस और इसके बाद मैच्योरिटी की अवधि तक 60 रुपये प्रति हजार सालाना बोनस देगा। हालांकि, अगर प्रीमियम का भुगतान विधिवत नहीं किया जाता है, तो पॉलिसी के तहत गारंटीड एडीशन्स मिलना बंद हो जाएगा।

4. एलिजिबिलिटी और अन्य शर्तें:
-  एलआईसी 5 लाख रुपये की न्यूनतम मूल बीमा राशि प्रदान करता है। अधिकतम मूल बीमित राशि की कोई सीमा नहीं है। हालांकि, यह ₹25,000 के गुणकों में होगी।
- पॉलिसी की अवधि 15 साल, 20 साल और 25 साल के लिए है। हालांकि, पॉलिसी अवधि 15 और 20 साल होगी यदि पॉलिसी POSP-LI/CPSC-SPV के माध्यम से प्राप्त की जाती है।
- बीमा रत्न के तहत, 15 साल की पॉलिसी अवधि के लिए आपको 11 वर्ष तक प्रीमियम भुगतान करना होगा। जबकि 20 साल और 25 साल के लिए प्रीमियम भुगतान अवधि 16 साल और 21 साल है। बीमा रत्न पॉलिसी की न्यूनतम उम्र 90 दिन और अधिकतम उम्र 55 साल है। 
- पॉलिसी की मैच्योरिटी के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष है। जबकि पॉलिसी अवधि 25 वर्ष के लिए मैच्योरिटी आयु ₹25 वर्ष है। परिपक्वता के लिए अधिकतम आयु 70 वर्ष है।

यह भी पढ़ें- अडानी ग्रुप की कंपनी ने इस ड्रोन स्टार्टअप में खरीदी 50% की हिस्सेदारी, जानिए क्या है डील?

5. न्यूनतम मासिक किस्त 
पॉलिसी के तहत मासिक, त्रैमासिक, अर्ध-वार्षिक और वार्षिक किश्तें हैं। न्यूनतम मासिक किस्त ₹5,000 है, जबकि त्रैमासिक यह ₹15,000, अर्ध-वार्षिक ₹25,000, और वार्षिक ₹50,000 है।
 

2022 में एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है यह सवाल बहुत जायज है लेकिन अगर आप किसे से पूछें तो कोई एक जवाब नहीं देता है, चाहे बीमा एजेंट हो या कोई LIC का अधिकारी !

जब आप पूँछते हैं कि एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है तो वे घुमा फिरा कर ही जवाब देते हैं।

लेकिन मैं इस सवाल के जबाव को नहीं घुमाना चाहता हूँ।

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है ?

जब भी मुझे वक्त मिलता है मैं अक्सर किताबें पढ़ा करता हूँ। इसी कड़ी मैं मैनें पिछले महीने एक किताब पढ़ी थी जिसका नाम है “बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी“, यह किताब हमें बचत के बारे में सिखाती है।

इस किताब से मैनें एक बात सीखी है कि, हमें अपनी कमाई का 10% हिस्सा जरूर बचाना चाहिए अगर हमें भविष्य में अमीर बनना है।

अब हम इसके जवाब पर आते है कि, एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है ? तो इसका उत्तर है कि आपके प्लान लेने के पीछे का मकसद जो पूरा करता हो वही बेस्ट प्लान है।

एलआईसी में सबसे बढ़िया बीमा कौन सा है? - elaeesee mein sabase badhiya beema kaun sa hai?

यहाँ पर मैं जवाब से नहीं मुकर रहा हूँ बल्कि मैं आपको और स्पष्टता के नजदीक ले जा रहा हूँ।

lic का सलाहकार होने के नाते जब भी मैं किसी का बीमा फॉर्म भरता हूँ तो वहाँ पर एक कॉलम मिलता है ” बीमा लेने का उद्देश्य ” !

इसके जवाब में मैं तो केवल बचत और सुरक्षा लिखता हूँ लेकिन वास्तविक उद्देश्य आपको ही पता होता है कि, आप बीमा क्यों ले रहे हैं।

वैसे तो आपको सारी जरूरते पूरा करने के लिए एक से ज्यादा प्लान लेना चाहिए लेकिन आपका ध्यान किसी एक विशेष प्लान पर ही है तो मैं आपको बताता हूँ।

न्यू जीवन आनंद

यह प्लान उसे लेना चाहिए जिसके ऊपर परिवार की अच्छी खासी जिम्मेदारी हो।

यह प्लान आपको निश्चित समय के बाद अच्छी मैच्चोरिटी देता है और उसके बाद भी पूरे जीवन भर आपको रिस्क कवर भी प्रदान करता है।

जबकि दूसरे प्लान जो कि होल लाइफ प्लान है उनमें बीच में मैच्चोरिटी नहीं मिलती है।

अधिक सीखें : जीवन उमंग पॉलिसी क्या है / आखिर क्यों लेना चाहिए इस प्लान को

न्यू जीवन आनंद आपकी दोनों जिम्मेदारी पूरी करता है चाहे वह बचत हो या सुरक्षा !

और आसान करके बतायें तो आप इस प्लान को तब ले सकते हैं जब आपकी शादी हो चुकी हो और अपने बच्चों की प्लानिंग कर रहे हों।

जीवन लक्ष्य प्लान

आपको सच्चाई बतायें कि, जबसे यह प्लान आया है यह कभी भी जीवन आनंद के पीछे नहीं रहा है और कभी-कभी तो इसका डिमांड सबसे ज्यादा रहा है। इसके पीछे की वजह है इसका रिस्क कवर !

जीवन लक्ष्य प्लान 933 से आप जितना रिस्क कवर प्राप्त कर सकते हैं उतना किसी अन्य प्लान से नहीं प्राप्त होगा।

यदि आपके ऊपर बड़ी जिम्मेदारी है या आपके बच्चों की जिम्मेदारी उठाने वाले ज्यादा लोग नहीं है, तब आप इस प्लान को जरूर लें।

एलआईसी में सबसे बढ़िया बीमा कौन सा है? - elaeesee mein sabase badhiya beema kaun sa hai?

रिस्क कवर के लिए आप टर्म प्लान भी ले सकते हैं किन्तु उसमें कोई मैच्चोरिटी नहीं मिलती है।

जीवन शांति प्लान

यदि आप कहीं ऐसा जॉब कर रहे हैं जिसमें आपको भविष्य में पेंशन नहीं प्राप्त होगा तब आप इस प्लान को ले सकते हैं।

एक कमी जो मुझे लगती है कि आप इसे केवल सिंगल प्रीमियम देकर खरीद सकते है तो इसे लेने के लिए आपके पास अच्छे पैसे होने चाहिए।

यदि आप सिंगल प्रीमियम देकर इसे इसे खरीद सकते हैं तो पेंशन के तौर पर आपको सबसे अच्छा रिटर्न इससे ही मिलेगा।

2022 में एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है इसका उत्तर अब आपको मिल चुका है।

इन तीनों प्लान में से जो आपकी जरूरतें सबसे ज्यादा पूरी करता हो वही सबसे अच्छा प्लान है।

LIC की सबसे बेस्ट पॉलिसी कौन सी है?

ऐसी ही एक LIC की एक पॉलिसी 'जीवन लाभ योजना' है. यह प्लान पॉलिसीधारक की मौत के बाद उनके परिवार के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करती है और जीवित पॉलिसीधारक के लिए परिपक्वता के समय एकमुश्त राशि प्रदान करती है. एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी (LIC Jeevan Labh Scheme)आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकती है.

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है 2022?

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी (Jeevan Umang LIC Plan) क्योंकि इसमें फाइनल एडिशन बोनस भी मिलता है। इसमें प्रीमियम भुगतान अवधि के बाद बीमित रकम के आठ फीसदी का लाभ आजीवन या 100 साल की आयु तक मिलता है। अगर आप 100 साल तक जीवित रहते हैं तो आपको बहुत बड़ी मैच्योरिटी मिलती है।

एलआईसी का सबसे ज्यादा बिकने वाला प्लान कौन सा है?

Jeevan Anand Policy: LIC की ये है सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी, इस बीमा में ट्रिपल फायदा के साथ मिलता है शानदार रिटर्न

सबसे बड़ा जीवन बीमा कौन सा है?

भारतीय जीवन बीमा निगम, भारत की सबसे बड़ी बीमा संस्था है