एमएस वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या होती है? - emes vard mein tekst phormeting kya hotee hai?

एमएस वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या होती है? - emes vard mein tekst phormeting kya hotee hai?

Contents

  • 1 चलिये पहले बात करते है की Document पेज के कंटेंट में Text Formatting क्या है ?
  • 2 अब हम बात करते है की Document में Page में Page Formatting क्या है?

दोस्तों कंप्यूटर/लैपटॉप सम्बंधित परीक्षा पेपर में एक प्रश्न आया कि “Text Formatting & Page Formatting” क्या है तो इसी आधार पर कुछ स्टूडेंट ने पूछा है की Document पेज में ” Text फॉर्मेटिंग & Page फॉर्मेटिंग ” क्या है इनका उपयोग क्यों किया जाता है तो इसी बात को ध्यान में रखते हमने यह सोचा की आपको Document पेज में ” Text फॉर्मेटिंग & Page फॉर्मेटिंग” के बारे में अच्छे से बता दे.

चलिये पहले बात करते है की Document पेज के कंटेंट में Text Formatting क्या है ?

Text Formatting– जब हम Text को Document पेज पर टाइप करते है तो उस Text को आकर्षित बनाने और अच्छा दिखाने के लिए हम उसमें Text कलर, Text Style, Text Bold , Text Italic करते है उसे ही Text Formatting कहते है आप यदि अपने कंटेंट में Text Formatting कर देते है तो आपका कंटेंट एक Design का रुप ले लेता है और आपका कंटेंट आकर्षित करने वाला होता है और वो टेक्स्ट पुरे डॉक्यूमेंट में अलग ही नजर आता है। 

एमएस वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या होती है? - emes vard mein tekst phormeting kya hotee hai?

अब हम बात करते है की Document में Page में Page Formatting क्या है?

Page Formatting – जब आप अपने Document पेज में Text टाइप करते हो तो Text टाइप करने के बाद आप Document पेज को आकर्षित बनाने के लिए उसमे Background कलर देते हो , बॉर्डर का Design डालते हो और Row & Column डालते हो उसको ही Page Formatting कहते है डॉक्यूमेंट पेज में Page Formatting कर देने से हमारा Document एक Design का रुप ले लेता है और हमारा Document पेज आकर्षित करने वाला होता है पेज अच्छा दिखने लगता है क्योंकि पेज Page Formatting होने से पेज अंदर टेबल , बैकग्राउंड कलर, बॉर्डर जैसे चीजें होती है। 

एमएस वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या होती है? - emes vard mein tekst phormeting kya hotee hai?

किन कंडीशन में डॉक्यूमेंट के अंदर Text Formatting & Page Formatting नहीं मानी जाएगी ?

पहले Text पर बात करते है – जब यूजर डॉक्यूमेंट के अंदर लिखे टेक्स्ट में किसी भी प्रकार का इफ़ेक्ट नहीं देता है जैसे – Text साइज बड़ा-छोटा करना , Text में कलर देना ,Text को बोल्ड, इटलैक, अंडरलाइन नहीं करना तो उस कंडीशन में डॉक्यूमेंट पेज पर Text Formatting नहीं मानी जाएगी।

अब बात करते है Page पर – जब तक एक यूजर डॉक्यूमेंट पेज में इनमें से कोई भी इफ़ेक्ट नहीं डालता है जैसे – बैकग्राउंड कलर नहीं देता है , टेबल नहीं बनाता है , पेज बॉर्डर नहीं डालता है, पेज पर कोई शेप नहीं इन्सर्ट कराता है तब तक डॉक्यूमेंट पेज में Page Formatting नहीं मानी जाती है। 

हम कंप्यूटर कौनसे के – कौनसे सॉफ्टवेयर पर Text Formatting और Page Formatting कर सकते है?

 कंप्यूटर के जिन सॉफ्टवेयर के अंदर Bold , Italic , Underline, Table, Font Size, Font Color, Page Border, Text Editing tool & Function होगें उन सभी सॉफ्टवेयर के अंदर डॉक्यूमेंट में आसानी से Text Formatting और Page Formatting की जा सकती है कुछ सॉफ्टवेयर के नाम यह है जिनमें अनिवार्य रूप से Text Formatting और Page Formatting की जाती है जैसे – 

  • Ms. Word 
  • Ms. Excel
  • Ms. PowerPoint 
  • Ms. Access 
  • Photoshop 
  • Corel Draw

ध्यान दें –  यदि आपको फिर भी Text Formatting और Page Formatting के बारे में अच्छे से समझ नहीं आया तो कोई चिंता की बात नहीं है हमने Text Formatting और Page Formatting से सम्बंधित एक वीडियो बना दिया है आप नीचे दिये वीडियो पर क्लिक करके Text Formatting और Page Formatting के बारे में अच्छे से जान सकते हो 

एमएस वर्ड में टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या होती है? - emes vard mein tekst phormeting kya hotee hai?

मेरा नाम प्रमोद है में कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी का एक Youtuber और Blogger हूँ में प्रतिदिन कंप्यूटर और टेक से सम्बंधित जानकारी अपने YouTube Channel और Blog पर Publish करता हूँ मैं Gwalior City का रहने वाला हूँ मेरी Graduation Complete Jiwaji University Gwalior  में हुई है और मैंने अपनी Computer पढ़ाई  MakhanLal Chaturvedi University से की है अगर आप Basic Computer, Ms Word,Excel, Powerpoint, Computer GK SEO, Wordpress & Online Digital Payment App, आदि की जानकारी लेना चाहते हो और कुछ नया सीखना चाहते है तो आप हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहिये।

टेक्स्ट फॉर्मेटिंग क्या है यह वर्ड में कैसे किया जाता है?

डॉक्यूमेंट में टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग के द्वारा टेक्स्ट को इस प्रकार से फॉर्मेट किया जाता है जिससे डॉक्यूमेंट में दी गई महत्वपूर्ण जानकारी जैसे टाइटल, हैडिंग, लेबल, पैराग्राफ टेक्स्ट आदि को अलग से दर्शाया जा सके. इसके लिए वर्ड में फ़ॉन्ट,फ़ॉन्ट साइज़, फ़ॉन्ट कलर आदि का प्रयोग किया जाता है.

एमएस वर्ड में फॉर्मेटिंग शब्द से आप क्या समझते हैं?

फॉर्मेटिंग का आशय उस रूप से है जैसा हमारा पाठ्य दिखाई देगा - संप्रतीकों का डिज़ाइन, उनका आकार, पैराग्राफों के बीच स्थान, उनका संरेखण आदि। शब्द को चुनने के लिए उस पर दो बार क्लिक करें। पैराग्राफ को चुनने के लिए उस पर तीन बार क्लिक करें । वाक्य को चुनने के लिए उस पर कंट्रोल + क्लिक करें।

टेक्स्ट फॉर्मेटिंग में प्रयोग होने वाले चरण कौन कौन से हैं?

HTML में टेक्स्ट फ़ॉर्मेटिंग के लिए फ़ॉर्मेटिंग टैग्स का प्रयोग किया जाता है. फ़ॉर्मेटिंग टैग्स द्वारा टेक्स्ट को विभिन्न इफेक्ट्स जैसे – बोल्ड, इटैलिक, अंडरलाइन, स्ट्रांग, हाईलाइट आदि इफ़ेक्ट दिए जा सकते हैं. बोल्ड टेक्स्ट को परिभाषित करता है इससे टेक्स्ट को Bold (गहरा) किया जाता है।

एमएस वर्ड में टेक्स्ट एनहैंसमेंट क्या है?

एमएस वर्ड की विशेषता जो उपयोगकर्ता को बोल्ड शब्दों, इटैलिक का उपयोग करने, ब्लिंकिंग टेक्स्ट बनाने, टेक्स्ट के कुछ हिस्सों पर जोर देने या टेक्स्ट को बड़ा करने की अनुमति देती है, टेक्स्ट एन्हांसमेंट कहलाती है।

फॉर्मेटिंग कैसे करते हैं?

टेक्स्ट की कई विशेषताओं को बदलने के लिए फॉर्मेटिंग टूलबार का उपयोग सबसे आसान तरीका है। यदि नीचे दिखाए गए अनुसार स्क्रीन पर टूलबार प्रदर्शित नहीं होता है, तो होम टैब का चयन करें। नीचे दिए गए चित्र के अनुसार होम टैब के अंतर्गत आप फॉन्ट, पैराग्राफ सब-टास्क के तहत वांछित (मनचाही ) फॉर्मेटिंग कमांड का चयन कर सकते हैं