ग्रीन टी का रेट क्या है? - green tee ka ret kya hai?

Published on: 26 August 2022, 10:00 am IST

  • 147

मोटापे से ग्रस्त लोग कई प्रयास करने के बाद भी सकारात्मक परिणाम न मिलने पर निराश हो जाते हैं। उन्हें लगता है कि वो वजन को कम नहीं कर सकते। वहीं, यदि यह कहा जाए कि व्यायाम व भोजन में बदलाव करने के साथ-साथ चाय पीने की आदत को बदलने पर मोटापा कम हो सकता है, तो कई लोगों को इस पर यकीन ही नहीं होगा। जी हां, ग्रीन टी (Green Tea) न सिर्फ वजन को कम करती है, बल्कि विभिन्न तरह के कैंसर, हृदय रोग और लीवर की समस्याओं से बचाने में सहायता कर सकती है।

जानिए क्या है वेट लॉस और ग्रीन टी का कनेक्शन

ग्रीन-टी में एपिगैलोकैटेचिन-3-गैलेट (ईजीसीजी, EGCG, एक प्रकार का कैटेचिन) नामक कंपाउंड होता है। यह वजन कम करने में मददगार हो सकता है। इस हर्बल चाय में कई अन्य प्रकार के गुण भी होते हैं और उन्हीं में से एक है एंटीऑक्सीडेंट। यह गुण मेटाबॉलिज्म को बढ़ाकर वजन घटा सकता है। इसके अलावा, यदि इसका सेवन एक्सरसाइज के साथ किया जाए, तो यह फैट को कम करने का कार्य भी कर सकती है। इसी संबंध में एनसीबीआई (नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इंफॉर्मेशन) की वेबसाइट पर यूनिवर्सिटी ऑफ बर्मिंघम के शोध को प्रकाशित किया गया है। इस शोध में बताया गया है कि ग्रीन-टी पीने से मोटापा संबंधी परेशानी दूर हो सकती हैं। यह मेटाबॉलिक रेट दर को बढ़ाकर हर समय थोड़ी-थोड़ी कैलोरी को कम करने में मदद मिल सकती है। इसमें मौजूद योगिक फैट बर्निंग हॉर्मोन को सक्रिय कर सकते हैं।

ये वक्त है कुछ नए तरीकों से कैलोरी बर्न करने का। चित्र: शटरस्टॉक

1. कम कैलोरी

डाइट में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होने और शारीरिक गतिविधि कम होने से मोटापे का खतरा हो सकता है, जिससे कई तरह की शारीरिक परेशानी हो सकती हैं। वहीं, ग्रीन टी के एक कप यानी 245 ग्राम में केवल 2.45 कैलोरी होती है। कम कैलोरी होने के कारण इसे पीने से वजन नहीं बढ़ता है और साथ ही यह वजन को कम करने में भी लाभकारी हो सकती है। यह प्राकृतिक पेय है, जिसे तैयार करने में केवल 5 से 7 मिनट लगते हैं।

2. कैटेचिन से भरपूर ग्रीन टी

ग्रीन टी में एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (Epigallocatechin gallate) यानी ईजीसीजी पाया जाता है, जो कैटेचिन का एक प्रकार होता है। कैटैचिन चाय में पाया जाने वाला एक प्रकार का फेनोलिक कंपाउंड होता है। ग्रीन टी में कुल कैटिचिन का 50- 80 % ईजीसीजी होता है। ग्रीन टी में मौजूद इस ईजीसीजी में एंटीबैक्टीरियल, एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीओबेसिटी, एंटीकैंसर और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं। जापानी रिसर्च के मुताबिक, यदि 12 सप्ताह तक प्रतिदिन 690 मिलीग्राम कैटेचिन का सेवन किया जाए, तो इससे बाॅडी मास इंडेक्स (बीएमआई) और शरीर का फैट कम हो सकता है।

3. भूख को करे कम

ग्रीन टी के सेवन से भूख कम लगती है। असल में, इसमें पाए जाने वाले एपिगैलोकैटेचिन गैलेट (epigallocatechin gallate) नामक कंपाउंड भूख को कम करने का कार्य करते हैं। वहीं, एनसीबीआई की वेबसाइट पर प्रकाशित स्वीडिश वैज्ञानिकों के शोध में पाया गया है कि ग्रीन टी का सेवन भूख के स्तर को कम करने में सहायता मिल सकती है।

कमर को पतला करने के लिए टिप्स। चित्र : शटरस्टॉक

4. बेली फैट को कम करने में मददगार

एनसीबीआई की बेवसाइट पर प्रकाशित शोध के मुताबिक, पेट की बढ़ी हुई चर्बी यानी कि मोटापा, डायबिटीज, हृदय रोग और कुछ कैंसर जैसे रोगों की वजह बन सकती है। इस परेशानी के लक्षणों को कम करने में ग्रीन टी काफी हद तक सहायता कर सकती है। ग्रीन टी में कैटेचिन की पर्याप्त मात्रा पाई जाती है।

5. मोटापे से संबंधित जीन को कंट्रोल करती है

मोटापे को कम करने के लिए ग्रीन टी में मौजूद पॉलीफेनोल्स (जीटीपी) को लाभकारी माना गया हैं। एनसीबीआई की वेबसाइट पर चूहों पर किए गए एक रिसर्च को प्रकाशित किया गया है। इसमें पाया गया है कि ग्रीन टी के पॉलीफेनोल्स में एंटी-इंफ्लेमेटरी व एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो मोटापे से संबंधित जीन को कंट्रोल करने में कारगर हो सकते हैं। इस प्रकार से यह चाय माेटापे को बढ़ने से रोकने के साथ ही वजन को कम करने में भी लाभकारी हो सकती हैं।

यह भी पढ़े: फ्रेकल्स खराब कर सकते हैं आपकी स्किन टोन, यहां जानिए इनसे छुटाकारा पाने के 4 घरेलू उपाय

नई दिल्ली,लाइफस्टाइल। अक्सर लोग दिन की शुरुआत चाय पीने से ही करते हैं लेकिन आप जानते हैं कि ग्रीन टी चाय से ज्यादा फायदेमंद है। इसमें विटामिन,प्रोटीन,एमिनो एसिड, मैग्नीशियम, कैल्शियम, मैंगनीज, लौह, क्रोमियम, तांबा व जिंक जैसे खनिजों की मात्रा पाई जाती है जो आपको कई बीमारियों से निजात दिलाती है। अगर आपको सिर दर्द हो रहा है तो आप ग्रीन टी पिए। इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स दर्द कम करने में मददगार है। ग्रीन टी पीने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। पेरियोडोंटल यानी मुंह की बीमारी में, डायबीटीज, कोलेस्ट्रोल,पाचन और वजन कम करने में ग्रीन टी वरदान है। अगर आपको चाय पीने की आदत है तो बदल दीजिए और ग्रीन टी पीना शुरु कीजिए। अमेजन आपको ऑर्गेनिक ग्रीन टी बेच रहा है वो भी डिस्काउंट प्राइस पर।

ग्रीन टी का रेट क्या है? - green tee ka ret kya hai?

Buy now at amazon

FARGANIC 15 Days Weight Loss Natural and Herbal Day Time and Bed Time Green Tea -30 Tea Bags (15 and15):अमेजन आपको ये 30 ग्रीन टी बैग 299 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-349 रुपये है। इस टी पैक में दो तरह की चाय आती है एक बेड टी तो दूसरी दिन में पीने के लिए। दिन में पीने वाली टी में antioxidants पाया जाता है जो आपके मेटाबोलिजम को बूस्ट करेगा। बेड टी आपकी बॉडी के सिस्टम को सही करती है। दोनों ही टी आपकी सेहत के लिए फायदेमंद है। अमेजन यूजर्स ने इसे 3.7 स्टार दिए है।

 

ग्रीन टी का रेट क्या है? - green tee ka ret kya hai?

Buy now at amazon

Organic India Tulsi Green Tea 100g Tin (Pack of 2):अमेजन आपको इस ग्रीन टी के 2 पैक 374 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-460 रुपये है। ग्रीन टी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है ये आपके ब्रेन फंगशन को इंप्रूव करती है। अमेजन यूजर्स ने इसे 4.6 स्टार दिए है।

ग्रीन टी का रेट क्या है? - green tee ka ret kya hai?

Buy now at amazon

Teamonk Nilgiri Chamomile Green Tea for Weight Loss, 25 Teabags: अमेजन आपको 25 ग्रीन टीबैग्स 289 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-425 रुपये है। रिलेक्स और रिफ्रेश करने वाली ये ग्रीन टी आपका वेट कम करेगी। नेचुरल इंग्रीडेंट से तैयार इस ग्रीन टी में किसी तरह की आर्टिफिशियल खुशबू का इस्तेमाल नहीं किया गया। अमेजन यूजर्स ने इसे 3.9 स्टार दिए है। 

ग्रीन टी का रेट क्या है? - green tee ka ret kya hai?

Buy now at amazon

Organic India The Tulsi Original - 100 g:अमेजन आपको ग्रीन टी का 100 g का पैक सिर्फ 169 रुपये में बेच रहा है। दिन में 2-3 कप आप ग्रीन टी का यूज करेंगे तो आपको खांसी, जुकाम, ज्वाइंट पेन की शिकायत नहीं रहेगी। इसके पीने से सभी तरह का स्ट्रेस खत्म होगा और आप की रोग प्रतिरोगधक क्षमता बढ़ेगी। अमेजन यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार दिए है।

ग्रीन टी का रेट क्या है? - green tee ka ret kya hai?

Buy now at amazon

Kadambri Teas Handpicked Pure Assam Organic Green Tea Leaves for Weight Loss 200gm (100 Cups) | Long Loose Leaf Digestive Tea: अमेजन आपको ये टी पैक 448 रुपये में बेच रहा है जबकि इसकी MRP-500 रुपये है। 100% नेचुरल इस टी में किसी तरह की कोई मिलावट नहीं है। ये आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है। अमेजन यूजर्स ने इसे 4.6 स्टार दिए है।

                     Written By Shahina Noor

ग्रीन टी का डब्बा कितने का आता है?

₹315.00 फ्री डिलीवरी पहले ऑर्डर पर.

कौन सी कंपनी की ग्रीन टी सबसे अच्छी होती है?

बेस्ट ग्रीन टी ब्रांड - Best Green Tea Brands in Hindi.
अच्छे स्वास्थ्य के लिए बेस्ट ग्रीन टी ब्रांड ... .
ऑर्गेनिक इंडिया तुलसी ग्रीन टी - Organic India Tulsi Green Tea. ... .
सफोला फिटिफ्फी मोरिंगा ग्रीन टी - Saffola Fittify Moringa Green Tea. ... .
लिप्टन ग्रीन टी - Lipton Green Tea. ... .
गिरनार ग्रीन टी देसी कहवा - Girnar Green Tea Desi Kahwa..

ग्रीन टी को कब पीना चाहिए?

ग्रीन-टी पीने से का सही समय ग्रीन-टी पीने का सबसे सही समय होता है नाश्ता या खाना खाने के एक से डेढ़ घंटे बाद. आपको खाली पेट ग्रीन-टी का सेवन करने से बचना चाहिए. साथ ही इसे रात को पीने से भी बचना चाहिए अन्यथा नींद आने में समस्या हो सकती है.