ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

आजकल लगभग सभी smartphone user whatsapp का इस्तेमाल करते है और whatsapp का इस्तेमाल करने वाले ग्रुप में भी add होते है क्योकि आजकल whatsapp group create हो रहे है जिसमे लोग ग्रुप में post,chat आदि करते है.लेकिन जब हम whatsapp group में add हो जाते है उसके बाद इतनी अधिक संख्या में message आते है की यह सिरदर्द बन जाता है.


  • Whatsapp Me Media Files Ko Auto Download होने से कैसे रोके
  • रिलायंस जियो प्राइम मेम्बरशिप प्लान की पूरी जानकारी

तो इस सिरदर्द से बचने का एक मात्र जरिया यह है की आप whatsapp group को छोड़ सकते है क्योकि इससे आप अनचाहे message notification से बच सकते है तो यह कैसे करते है इसकी जानकारी हम आपको इस पोस्ट में देने वाले है की कैसे व्हाट्सअप्प ग्रुप से बाहर निकले,Whatsapp Group Me Se Bahar Kaise Nikale ?

ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

Whatsapp Group Se Bahar Kaise Nikale ? Whatsapp से Exit कैसे करे ?

व्हाट्सअप्प से बाहर निकलने के लिए आपको इन सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है.तो आइये अनचाहे मेसेज से मुक्त होते है.

Step - 1 - सबसे पहले आप जिस whatsapp group से बाहर निकलना चाहते है उसको whatsapp में जाकर खोल ले.

Step - 2 - Whatsapp Group ओपन करने के बाद आपको उसमे 3 डॉट्स पर क्लिक करना है और उसके बाद Group Info पर क्लिक करना है.

ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

Step - 3 - Group Info पर क्लिक करने के बाद आपके सामने ग्रुप की सारी जानकारी सामने आ जाएगी इसमें आपको नीचे स्क्रॉल करना है और EXIT Group पर क्लिक करना है.एग्जिट ग्रुप पर क्लिक करने के बाद एक पॉप अप ओपन होगा जिसमे भी आपको Exit पर क्लिक करना है.

Exit Group पर क्लिक करने के बाद आप Whatsapp Group से बाहर निकल जायेंगे.तो इस प्रकार आप किसी भी whatsapp group को छोड़ सकते है. और अनचाहे message से बच सकते है.

ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

तो मैं उम्मीद करता हूँ की आपको आज की यह पोस्ट भी पसंद आयी होगी.

Facebook Group से बाहर कैसे निकले ? : Hello Friends , क्या आप भी कोई ऐसे ग्रुप में Add हो चुके हैं जहाँ पर बार-बार आपको किसी गलत पोस्ट या आपके नापसंद जैसे पोस्ट का सामना करना पड़ रहा है और आप उस ग्रुप से बाहर निकलना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं ।

क्योंकि आज के इस पोस्ट में आपको बताऊंगा की किसी भी फेसबुक ग्रुप से बाहर कैसे निकले ? how to exit facebook group in hindi. इसके साथ ही मैं आपको ये भी बताऊंगा की किसी भी फेसबुक ग्रुप से खुद को बाहर निकलने का तरीका क्या है ?

  • Also read : Facebook Password Forget कैसे करे ? | How to Forget Facebook Password 2022 ( Hindi )
  • फेसबुक पर नाम बदलने का तरीका | Facebook Par Name Kaise Change Kare – 2022

ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

दोस्तों Facebook पहले की तरह अब Safe नही रहा अब यह पहले के अनुसार बिल्कुल अलग सा हो गया है इस पर आए दिन आपको बहुत सारे गलत पोस्ट गलत Group Suggestion देखने को मिलेगा ।

इतना ही नही आपको facebook पर कोई भी व्यक्ति आपके बिना Permission के आपको किसी भी ग्रुप में Add भी कर सकता है । इससे आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।

क्योंकि फेसबुक पर कुछ ऐसे Group भी हैं जिसमे हर दिन अश्लीलता वाली पोस्ट सामग्री आदि साझा होता रहता है इसलिए ये ग्रुप आपके और आपके बच्चे के लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है।

इसलिए आपको उस ग्रुप से खुद को तुरंत Exit हो जाना चाहिए तो आइए हम जानते हैं कि किसी भी Facebook Group se Kaise bahar niklate hain ? और फेसबुक पर किसी भी ग्रुप से खुद को डिलीट कैसे करते हैं ?

  • ये भी पढ़ें : Facebook Profile Picture Change/Update कैसे करे ? – आसान तरीका 2022
  • Facebook Tag क्या होता है और फेसबुक पर किसी Friends को Tag कैसे करे ?

Contents

  • 1 Facebook ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं ? | फेसबुक ग्रुप से बाहर निकलने का तरीका 2022 |
  • 2 किसी भी फेसबुक ग्रुप से बाहर कैसे निकले ? | How to Exit Facebook Group 2022 In Hindi |
      • 2.0.1 Conclusion How to exit Facebook Group 2022 in Hindi 
    • 2.1 Share this Post:

Facebook ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं ? | फेसबुक ग्रुप से बाहर निकलने का तरीका 2022 |

दोस्तो यहाँ मैं आपको फेसबुक ग्रुप से बाहर निकलने का तरीका बताने जा रहा हूँ जिसे आप ध्यानपूर्वक पढ़े और स्टेप्स को Follow करे ।

दोस्तों यहाँ मैं आपको Facebook group se bahar Nikalne ka Aasan Tarika बताऊंगा इसके साथ ही आपको हर स्टेप्स में उसकी Screenshot भी Add कर दिया हूँ जिससे कि आपको सभी Steps Follow करने में आसानी होगी ।

  • Related Post :Facebook पर Likes कैसे बढ़ाएं ? फेसबुक पर लाइक बढ़ाने का बेस्ट तरीका – 2022
  • Facebook Group क्या होता है और Facebook Group कैसे बनाये – 2022

किसी भी फेसबुक ग्रुप से बाहर कैसे निकले ? | How to Exit Facebook Group 2022 In Hindi |

1.किसी भी Facebook Group से बाहर निकलने के लिए सबसे पहले अपनी मोबाइल से Facebook Account को Open कर लीजिए >> फिर इसके बाद आपको Right side में 3 dot का Option दिखाई दे रहा होगा इसके ऊपर क्लिक कर दीजिए ।

2.अब यहाँ पर आपको बहुत से Option दिखाई देगा इसमे से Group वाले Option पर Click कर दीजिए। जैसे ही इसपे टेप कीजियेगा आपके सामने सभी Groups की लिस्ट ऊपर में दिख जाएगा ।

ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

3.यहाँ ऊपर Search Bar के Option पर क्लिक करके आप उस Group को Search भी कर सकते हैं जिस ग्रुप से आप निकलना चाहते हैं । इसके अलावा अगर वो ग्रुप नीचे दिख रहा है जिससे आप निकलना चाहते हैं तो उस पर क्लिक कर दीजिए ।

4.इसके बाद आप देख सकते हैं कि वो ग्रुप आपके सामने Open हो चुकी है जिस ग्रुप से आप निकलना चाहते हैं ।

5.अब आपको Group Info का एक Icon दिखेगा सो उस पर क्लिक कर दीजिए । इसके बाद आपको कई सारे Option देखने को मिलेगा ।

ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

6.इन सभी Option में से आपको सबसे नीचे एक Leave Group के Option देखने को मिलेगा आप Leave Group के ऊपर क्लिक कर दीजिए ।

7.जैसे ही इसपर आप क्लिक कीजियेगा आपके screen पर एक Pop Up Message शो होगा और यहाँ पर लिखा होगा कुछ इस तरह ” Do you want to leave Group Name ? Another Option is to Stay in the group and turn off notification
और ठीक इसके नीचे आपको 2 Option दिखाई देगा Cancel और Leave Group का आप इनमें से Leave Group के ऊपर क्लिक कर दीजिए ।

ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

8.जैसे ही आप इसके ऊपर क्लिक कीजियेगा आप Successfully इस Group से Left हो जाएंगे यानी कि आप इस ग्रुप से निकल जाएंगे ।

9.इसके बाद आपको आपके Screen पर सबसे नीचे में Successfully Left Group का एक Message भी show होगा जिससे आप ये Verify कर सकते हैं कि आप इस ग्रुप से निकल चुके हैं ।

ग्रुप से बाहर कैसे निकलते हैं? - grup se baahar kaise nikalate hain?

तो इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से किसी भी Facebook Group से बाहर निकल सकते हैं |

  • सम्बंधित आर्टिकल : Facebook Page क्या होता है और Facebook Page कैसे बनाये ?
  • Facebook क्या है और Facebook किसने बनाया ? | Facebook History in Hindi |

Conclusion How to exit Facebook Group 2022 in Hindi 

I hope आज की यह पोस्ट आपको काफी शानदार लगा होगा । इसके साथ ही अगर हमारी यह पोस्ट Facebook Group se bahar kaise Nikle ? पसन्द आइ है तो इसे सोशल मीडिया जैसे कि – facebook , व्हाट्सएप्प, ग्रुप्स आदि में share कर सकते हैं ।

इसके अलावा अगर आपको हमारी यह पोस्ट किसी भी फेसबुक ग्रुप से बाहर कैसे निकले ? 2022 से सम्बंधित किसी भी प्रकार का कोई सवाल या सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं ।

अगर आप इस पूरी Process की वीडियो में देखना चाहते हैं तो यहाँ इस Video की लिंक दी हुई है लिंक पर क्लिक करके वीडियो को देख सकते हैं । Link 👉

किसी भी प्रकार के हेल्प के लिए अभी हमारे सोशल मीडिया के Groups को जॉइन करे 👉

📲 Facebook Help Group 👉

📲 WhatsApp Help Group 👉

  • यह भी पढ़ सकते हैं : WhatsApp Group से किसी भी Members को कैसे remove करे 2022( Hindi )
  • WhatsApp Group Video Call कैसे करे – 2022 ( Hindi )
  • WhatsApp की सभी A to Z जानकारी Hindi में !
  • व्हाट्सएप्प ग्रुप क्या होता है और WhatsApp Group कैसे बनाये ?

Thank you 😊 Milte Hain Fir Kisi Naye Article Ke Saath Tab Tak Ke Liye 🇮🇳

व्हाट्सएप में ग्रुप से बाहर कैसे निकले?

WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर टैप करें. या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके दबाए रखें. ग्रुप छोड़ें पर टैप करके छोड़ें पर टैप करें. ग्रुप छोड़ने के बाद आप चाहें तो उस ग्रुप को मिटा भी सकते हैं.

एडमिन को ग्रुप से बाहर कैसे निकले?

या फिर चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके रखें. इसके बाद अधिक ऑप्शन पर टैप करके ग्रुप की डीटेल्स पर टैप करें. उस एडमिन पर टैप करें जिसे आप हटाना चाहते हैं. एडमिन के पद से हटाएँ पर टैप करें.