जब कोई साथ न दे तो क्या करना चाहिए - jab koee saath na de to kya karana chaahie

जब कोई साथ ना दे तो क्या करे ?

इस दुनिया मे दो किस्म के लोग बहुत ज्यादा होते है एक वो लोग जो सिर्फ और सिर्फ पैसो से मतलब रखते है | ऐसे लोग बहुत ही खतरनाक होते है और आप के किसी भी काम के नहीं होते है तो ऐसे लोगो से सबसे पहले रिश्ता ख़तम करे , नहीं तो आप का पैसा जब ख़त्म हो जायेगा ये लोग आप को तुरंत छोड़ देंगे | दुसरे लोग जो सिर्फ और सिर्फ आप के गुणों से प्यार करते है , ऐसे लोग बहुत कम पाए जाते है और ऐसे लोगो को कभी भी साथ नहीं छोड़ना चाहिए | क्युकी ऐसे लोग आप के बुरे वक्त मे सबसे ज्यादा काम आते है | तो सबसे पहले हमें उनलोगों को अपने रिश्ते से हटाना होगा जो आप की सिर्फ और सिर्फ चापलुशी करते है |

जब लगातार असफलता मिल रही हो तो क्या करे ?

दोस्तों यह मानव जीवन ही बहुत कठिन है , इसको सही से जीना एकदम चैलेंज है , लेकिन अगर आप इसको एन्जॉय करते हुए जियेंगे तो आप हमेशा खुश रहेंगे |कभी – कभी हमारे जीवन मे ऐसा मोड़ आ जाता है जब सब लोग साथ छोड़ देते है , हम लोगो को ऐसे कंडीशन मे बिलकुल भी घबराना नहीं चाहिए और बहुत ही हीम्मत से काम लेना चाहिए | बुरा वक़्त भी बहुत कुछ हमको सीखाता है , बुरा वक़त मे ही अपने और पराये का पता चलता है , कभी – कभी ऐसा भी होता है की हमारे घर मे ही कुछ लोग ऐसे होते है जो थोड़ी सी परेशानी पड़ने पर छोड़ कर चले जाते है | ऐसे लोग भी सही नहीं होते है , इन लोगो से भी आप को सावधान रहना पड़ेगा तभी आप सही से रह पावोगे |

जब जीन्दगी मे बिलकुल अकेलापन लगे तब क्या करे ?

जब आप को बिलकुल भी अच्छा ना लगे तो क्या करे ? यह सवाल हर आदमी का है , लेकिन इसका जबाब कोई नहीं देना चाहता है | आज मै आप को
बताऊंगा की आप को ऐसी कंडीशन मे क्या करना चाहिए | कभी – कभी हम सब लोगो का मन नहीं लगता है , इस टाइम हम लोगो को कुछ बहार घूम कर आना चाहिए और जो आप के सबसे अच्छे दोस्त हो उनसे मिलकर आवो | अपनी बात अपने दोस्त के साथ खुलकर करो और अपनी समस्या को बताओ , आप देख लेना ऐसा करने पर आप को बहुत ही अच्छा फील होगा और जब आप दुबारा अपने घर आवोगे तो आप का अपने काम मे मन भी लगेगा |

जैसा करोगे वैसा ही भरोगे – घमंडी मेंढक की कहानी

हम मे से बहुत लोग है जब अकेले रहते है तब उनलोगों को बहुत ही गंदे – गंदे ख़याल आते है , ऐसी कंडीशन मे आप घर से बाहर निकलो और कुछ लोगो से बाते करो उसके बाद घर पर दुबारा आवो आप का मन जरुर लगेगा |

अगर आप को यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो कमेंट करना ना भूले ||

Post Views: 65,709

ज्योतिषी रावल ने बताया कि जब किसी की नजर लगी हुई हो तब भी किस्मत साथ नहीं देती। भाग्य चमकने के प्रयास के बीच लगी हुई नजर को विशेष उपाय से उतारना जरूरी होता है। इसके लिए भारतीय ज्योतिष में अनेक उपाय व टोटके बताए गए है। जीवन में रुकावट दूर करने का कार्य भगवान गणेश या गणपति करते है। एेसे में भाग्य चमकाने के लिए सबसे पहले भगवान गणेश को ही मनाना चाहिए।

 

इन तरीकों से उतारे नजर

जब किस्मत साथ नहीं दे तो राई के दाने, पीली सरसो, लाल मिर्च, पुरानी झाडू़ का उपयोग नजर उतारने के लिए होता है। भाग्य चमकाने के लिए राई के दानों को अपने बिस्तर पर रात को सोने के पहले डाले। इसके बाद इन दानों को घर की छत पर या बाहर फेक दे। अगली रात को फिर से इसी तरह से दाने डाले। ये कार्य २१ रात तक करें। लगातार करने पर आप देखेंगे कि आपका भाग्य चमकने की शुरुआत हो गई है। इसी प्रकार अगर कोई दुश्मन भाग्य को चमकने से रोक रहा है तो पीली सरसों दुश्मन का नाम लेकर पिपल के पेड़ में अमावस की शाम को चढ़ा दे। एेसा करते समय दुश्मन का नाम बोल दे। कुछ ही दिन में दुश्मन आपका मित्र हो जाएगा।

 

प्रमोशन के लिए करें ये उपाय

अगर कार्य में प्रमोशन नहीं हो रहा हो तो एक कलश में पानी भरकर किया गया उपाय असरकारक होता है। कलश में पानी भरकर उसमे खड़ा नमक, खड़ी लाल मिर्च डालकर 11 बार उबारे फिर एक थाली में काजल व कुमकुम से दो आकृति बनाए। उस आकृति पर कलश का पानी डाले व उस पानी को गंदे नाले में बहा दे। एेसा करने से भाग्य साथ देने लगेगा। प्रमोशन की रुकावट दूर हो जाएगी।

 

दुकान चलाने का उपाय

अगर आपकी कोई दुकान है व वो चलती नहीं है, बार-बार एेसा होता है कि बेहतर माल होने के बाद भी ग्राहक नहीं आते है तो नींबू की माला का उपाय सबसे बेहतर है। नींबू की माला को मां कालिका को चढ़ाएं। ये नहीं कर सकते है तो एक नींबू लेकर उसको दुकान के चारों तरफ घुमाए व इसके बाद उस नींबू को चार हिस्सों में काटकर किसी चौराहे पर फेक दे। नींबू जब चौराहे पर फेके तब उसको पलटकर नहीं देखें।

 

जब कोई साथ न दे तो क्या करना चाहिए - jab koee saath na de to kya karana chaahie

जब कोई रास्ता न दिखे तो किया करना चाहिए 

जब कोई साथ न दे तो क्या करना चाहिए - jab koee saath na de to kya karana chaahie

jab koi rasta na dikhe to kya karna chahiye. हर किसी के जीवन में एक ऐसा समय आता है जब वे खुद को इस दुनिया की भीड़ में अकेला पाता है और वह बिलकुल अच्छा महसूस नहीं करता ऐसे में उसके दिमाग में बुरे-बुरे ख्याल आते है और वह परेशान होने लगता है इसके बोहोत से कारन हो सकते है 

जब दुखी हो तो किया करे ( jab dukhi ho to kya kare )

अक्सर कुछ लोगो के साथ ऐसे हादसे हो जाते है जिनकी यादे उन्हें जीवन भर परेशान रहती है और आप ऐसा सोचने लगते है की आपको कोई नहीं समझता और कोई आपकी परवाह नहीं करता

आप के मन में इस तरह विचार आने लगते है जेसे आपके इस दुनिया में रहने से किसी को कोई फरक नहीं पड़ता और ऐसे में जब कोई रास्ता न दिखी दे तो किया करना चाहिए

अपने माहौल को बदलने के लिए कुछ वक्त कहीं बाहर घूमने जाएं और अपने पुराने दोस्तों से और हो सके तो कुछ नहीं दोस्त भी बनाए

इंसान का विस्वाश डगमगाने लगता है तो वह अंदर से टूटने लगता है  ऐसे में आपके आसपास के लोग या परिवार के लोग आपको अपनी अपनी राय देते हैं जो उनके अनुसार होती है

अक्सर लोग ऐसी स्थिति में डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं और कुछ ऐसे कदम उठाने के बारे में सोचने लगते हैं जो उनको और बड़ी मुसीबत में डाल सकता है कुछ लोग तो आत्महत्या  जैसे गलत विचार भी सोचने लगते हैं क्या आप  ऐसा करके अपने परिवार को और दुखी नहीं कर रहा है 

जब कुछ समझ न आए ( jab kuch samajh na aaye )

कभी-कभी इंसान कुछ ऐसी स्थिति में फस जाता है जब उसे कुछ नहीं सोचता क्या करें क्या नहीं करें ऐसे में उसके आसपास के लोग आपको उनके अनुभव के अनुसार सलाह देने लगते हैं और आप और उलझ जाते हैं ऐसे मैं आपको खुद पर विश्वास रखना चाहिए और फिर से एक नई शुरुआत करनी चाहिए फिर क्यों ना यह शुरुआत छोटे से ही शुरू की जाए

खुद को बदलना शुरू करो करें देखते ही देखते आप एक नए इंसान बन चुके होंगे अगर आपके अंदर कोई कमी लगती है तो उसे दूर करें  और हमेशा विश्वास रखें आप खुद को बदल सकते हैं शुरुआत तो करें

जब दिल उदास हो तो किया करना चाहिए ( jab dil udas ho to kya karna chahiye )

हम हमेशा चीजों के बुराई को ही देखते हैं तो हमें हमेशा बुराई भी नजर आती है अगर आप किसी इंसान में सिर्फ मेरा ही बोलते रहेंगे तो आपको उस इंसान की बुरा ही नजर आएगी आप उसके अंदर की अच्छाई कभी नहीं देख पाएंगे अपने को बुरा ढूंढने और बुरा सोचने से दूर रखें तभी आप उस इंसान की अच्छाइयां देख पाएंगे

हमेशा ये सोचते रहे में बोहोत परेशान हो किया करू (mai bahut pareshan hoon kya karoon) तो कुछ नहीं होगा आपको उठाना होगा और फिर से नयी श्रुवत करनी होगी  अपने मन में विश्वास रखें विश्वास उस भगवन पर जिसने आपको अभी तक जीवित रखा है और आपके शरीर को तंदुरुस्त रखा है क्योंकि आपके शरीर की सबसे बड़ी दौलत है

जैसे-जैसे आपका विश्वास बढ़ेगा उसके साथ सब कुछ सही होने लगेगा बस आपको खुद पर और भगवन पर विश्वास रखना है आप बस कर्म करते जाए एक दिन आपको इसका फल जरुर नजर आएगा

जब इन्सान परेशान हो तो क्या करे ( jab insan pareshan ho to kya kare )

हर सही काम को वक़्त लगता है लेकिन एक बार सही होना शुरू हो गया तो सब सही होता चला जाएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा

अगर आपको सभी रास्ते बंद नज़र आ रहे हैं तो अपने अतीत को भुलाकर नए सिरे से जिंदगी को शुरू करना चाहिए और ऐसे लोगों से खुद को दूर रखे जो आपके लिए सही नहीं है और जो नेगेतिवे एनर्जी फेलाते है जो आपको डीमोटिवेट करते हैं आपको ऐसे इंसान से लड़ने की जरूरत नहीं है बस ऐसे दूरी बनाए रखें 

जब भी इंसान कुछ करता है और उसके साथ कुछ और ही हो जाता है फिर चाहे वह सही हो या गलत इसे आप ऊपर वाले की मर्जी समझकर आगे बढ़ते रहना चाहिए अगर एक मौका दिया है तो दूसरा मौका मिल जाएगा यह तो चलता ही रहता है  आपको बस आगे बढ़ते रहना है

हमारी सोच बदलती रहती है और साथ ही हमारे विश्वास भी बदलता रहता है जैसे जैसे आपकी सोच बदलेगी आपका विश्वास भी बढ़ जाएगा और आप खुद को इस दुनिया से जुड़ा पाएंगे

और इस दुनिया की हर चीज जैसे आप से जुड़ी होगी चमत्कार और फिर जो ह उसको बस अभी से महसूस करना है

जब जीने का मन न करे ( jab jeene ka man na kare) 

जब आपको कोई रास्ता दिखाई न दे इसका मतलब ये नहीं है के आप आत्महत्या का रास्ता चुने यह सही रास्ता नहीं है  इससे आपका जीवन व्यर्थ हो जाता है दुनिया में आने का क्या यही उद्देश्य है जीवन को आप कुछ भी इतना सीरियस ना लेकर हल्का-फुल्का रहना सीखें

नकारत्मक सोच को अपनी जिंदगी से निकाल फेंके और एक गहरी सांस लें और आने वाली जिंदगी महसूस करें और अब कुछ नया होगा आपकी जिंदगी में

क्या जब भी आपके मन में ऐसे विचार आते हैं  अब अपने परिवार का विचार करें क्या  हमें यही परवरिश मिली है  बुरा समय हर किसी की जिंदगी में आता है बस यह तो वह गांव है जो वक्त के साथ भर भी जाता है बस आपको थोड़ा सा समय देने की जरूरत है

जब कोई साथ न दे तो किया करे ( jab koi sath na de to kya kare )

दुनिया में बुरे लोग लोगों के साथ अच्छे लोगों की भी कमी नहीं है वरना यह दुनिया वरना यह दुनिया कब की खत्म हो गई होती इस दुनिया में कोई तो होगा जो आपकी परेशानी को समझेगा आपको कोशिश करते रहना चाहिए हमेशा ऐसे लोगों के साथ रहे जो आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते है 

हमने अपने जीवन जो भी असफलता देखी है उनके बारे में सोचना बंद करें और ये सोचे हमने उनसे कुछ ना कुछ तो सीखा होगा और हमेशा याद रखे असफलता ही सफलता की कुंजी है

हमने जीवन में जो भी सिखा होता है कभी व्यर्थ नहीं जाता जीवन में किसी ना किसी मोड़ पर आपको जरूर काम आता है आपके लिए आज जो चीज बेकार है समझ रहे हैं आप नहीं बता सकते जिंदगी में आपको किस मोड़ पर काम आ जाए हमेशा हमको कोशिश करते रहना चाहिए और कुछ न कुछ सीखते रहना चाहिए

आशा करते है हमारा ये पोस्ट आपको जरूर पसंद आयेगा और इससे कुछ जरूर सिखंगे और जिंदगी में कभी हर नहीं मानेगे अगर आपके कुछ सवाल हो तो हमें कम्मेंट बॉक्स में जरूर लिखे 

  • Tweet
  • Share
  • Share
  • Share
  • Share

जब कोई साथ न दे तो क्या करना चाहिए - jab koee saath na de to kya karana chaahie

Hindiruchi.com website me app sabhi ka bohot suwagat karte hai. hindiruchi ko banane ka maksad appko motivational health, religaen se judi jankari pradan karna hai.

जब समय साथ ना दे तो क्या करें?

अगर आपका लक साथ नहीं दे रहा तो आप रोजाना सुबह पानी में चुटकी भर हल्दी मिलाकर स्नान करें. इससे विष्णु जी और बृहस्पतिदेव की कृपा बनी रहती है जिससे आपका भाग्योदय होता है. अगर आप शाम को नहा रहे हैं तो पानी में चुटकी भर नमक मिला लें. इससे सारी नकारात्मकता दूर हो जाती है.

अकेले में क्या करें?

अकेली हैं, तो इन 5 तरीकों से रह सकती हैं खुश.
पहला तरीका : कुछ नया सीखने का प्रयास करें ... .
दूसरा तरीका : खुद को पैंपर करें ... .
तीसरा तरीका : फिजिकली एक्टिव रहें ... .
चौथा तरीका : खुद की तुलना करने से बचें ... .
पांचवां तरीका : प्रकृति के साथ समय बिताएं.