जिओ मोबाइल का नंबर कैसे डिलीट करें? - jio mobail ka nambar kaise dileet karen?

जियो के फोन में फोन नंबर कैसे डिलीट करते हैं? How To Delet Phone Number In Jio Phone. हेलो दोस्तों केसे हो आप सभी मैं बढ़िया हूं आसा करता हूं आप भी बढ़िया होंगे। दोस्तों आज आपके लिए एक धमके दार टॉपिक को लेके आया हूं जो की है Jio Phone के बारे मैं। हां दोस्तों आज हम बात करेंगे जियो के फोन में फोन नंबर कैसे डिलीट करते हैं? दोस्तों हम जो jio phone इस्तमाल करते हैं उसमें नंबर को केसे delet करे। How To Delet Phone Number In Jio Phone.

जिओ मोबाइल का नंबर कैसे डिलीट करें? - jio mobail ka nambar kaise dileet karen?
How To Delet Phone Number In Jio Phone

दोस्तों jio phone जो हैं वो एक 4G फीचर फोन है। छोटा पैकेट बडा धमाका। छोटा मोबाइल हैं लेकिन बहत ही काम के चीज हैं। तो आज हम बात करेंगे इस आर्टिकल के अंदर की jio phone में contact में जो नंबर होता हैं अगर हमें उसमे से कोई भी कांटेक्ट को अगर delet करना चाहे तो वो केसे करे। देखिए दोस्तों एंड्राइड मोबाइल बगरा मैं तो कांटेक्ट लिस्ट में नंबर डिलीट करना बहत ही आसान है लेकिन jio phone में number delet करना मुस्किल तो नहीं है। Delet हो जायेगा। लेकिन वो केसे delet होगा ये jio Phone के यूजर्स को नहीं पता है।

हां कुछ कुछ यूजर्स को पता है और कुछ यूजर्स को नहीं पता है। Ok दोस्तों ये तो हो गया contact list से नंबर डिलीट केसे करें। लेकिन इस आर्टिकल के अंदर ये भी हम आपको बताएंगे की jio Phone में call history से नंबर को डिलीट केसे करे। हां दोस्तों मुझे लगता है ये आपको सायद नहीं पता होगा। तो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के अंदर ये सभी जानने वाले हैं jio phone main number kese delet kare। आसा करता हूं ये आर्टिकल आपको बहत ही अच्छी लगेगी और इस आर्टिकल से आपको जरूर ना जरूर कुछ सीखने को मिलेगी।

तो चलिए पहले बात करेंगे jio Phone में contact list से number केसे डिलीट करे फिर हम बाद में जानेंगे की Jio Phone के Call History से नंबर को केसे डिलीट करते हैं। तो चलिए इस आर्टिकल को शुरुवात करते है।

Jio Phone में Contact List से नंबर को केसे Delet करे।

  • तो दोस्तों हमे सबसे पहले हमारे jio phone के लॉक को अनलॉक करना होगा।
  • अनलॉक करने के बाद अभी हमे कॉन्टैक्ट्स एप्लीकेशन पर जाना होगा। कॉन्टैक्ट्स एप्लीकेशन के ऊपर आप दोनो तरीके से जा सकते हैं। पहला तरीका अपके jio phone में जो red colour button हैं उसके ठीक ऊपर जो बटन दिया गया है उसको क्लिक करके आप direct contact list पर जा सकते हैं। नहीं तो menu button को क्लिक करके contacts application को select करके Contact list के ऊपर पहँच सकते हैं।
  • अभी contact list के ऊपर पहंचने के बाद पहले आपको search bar दिखाई देगा। जहां पर आप name या फिर save किए हुए नंबर को सर्च कर सकते हैं। तो हमे अभी सर्च बटन मैं कोई भी काम नहीं हैं तो हम अभी नीचे आयेंगे। नीचे आने के लिए हमे Menu button के नीचे जो button bar हैं उसको एक बार या फिर दो बार प्रेस करेंगे।
  • नीचे आने के बाद आपको राइट साइड पर Option लिखा हुआ एक बटन दिखाई देगा। उसको अभी हमे क्लिक करना है।
  • How To Take Screenshot in Jio Phone
  • क्लिक करने के बाद अभी आपको option के अंदर आपको और भी बहत सारे option बगेरा दिखाई देगा। तो अभी हमे नीचे आना हैं। नीचे आकर जहां पर Delete Contacts लिखा हैं वहां पर रुक जाना है।
  • अभी हमे Delete Contacts के ऊपर क्लिक करना है। Click करते ही आपके फोन मैं जीतने भी contacts को आप सेव किए हैं वो सभी आ जायेगा।
  • अभी आपको जिस भी contact को डिलीट करना है उसको select करके Delet कर देंगे।
  • Select करने के लिए जिस भी नाम को डिलीट करना चाहते हैं उसको ऊपर एक बार क्लिक करेंगे। क्लिक करते ही वो contact select हो जायेगा। अभी हमे delet के option पर एक बार क्लिक करना है। फीर हमे confirm के लिए पूछेगा तो अभी और एक बार delet के ऊपर क्लिक करके उसकी delet कर देंगे।
  • ऐसी तरीके से आप contact lists से नंबर को डिलीट कर सकते हो। तो दोस्तों अभी हम बात करेंगे Jio Phone पे Number को Call History से केसे डिलीट करे।

Jio Phone पे Number को Call History से केसे डिलीट करे

तो दोस्तों ऊपर की Points में आपने ये देखा की केसे आप number को select करके contact list से Delete कर पाए। ठीक उसी प्रकार भी call history से नंबर को डिलीट करेंगे।

  • उसके लिए सर्व प्रथम हमे कॉलिंग बटन को प्रेस करना है।
  • प्रेस करते ही आपकी पूरी की पूरी call history सामने आ जायेगा।
  • अभी हमे right side पर जहां पर ऑप्शन लिखा हुआ है उस बटन को क्लिक करेंगे।
  • बटन दबाते ही आपके सामने और कई सारे option आजायेंगे।
  • फिर हमें उस option पर Edit Call log का option को ढूंढना है।
  • ढूंढने के बाद Edit Call log क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने आपकी call history आजयेगी। फिर आप जिस भी नंबर को डिलीट करना चाहते हो उसको select करके Delete बटन पर दो बार प्रेस करना है।
  • फिर आपका फोन से वो नंबर delete हो जाएगा।

दोस्तों ये थे वो मेथड। जिसका उपयोग करके आप Call History से और Contact List से नंबर को डिलीट कर पाएंगे।

मुझे लगता है आपको हमारे इस आर्टिकल से सारी बात समझ में आगायी होगी। आर्टिकल अच्छा लगा है तो कृपया उसे शेयर करे और कॉमेंट करे।

जिओ मोबाइल का नंबर कैसे डिलीट करें? - jio mobail ka nambar kaise dileet karen?

मेरा नाम Chinmay Behera है। मैं Odisha district के अन्दर Rourkela सेहर से रहने बला हुँ। मैं ईस वेबसाइट readhinditech.com का Founder तथा ईस वेबसाइट का संस्थापक हुँ। मैं ईस वेबसाइट को चलाता हुँ।

जियो फोन का नंबर कैसे डिलीट किया जाता है?

ढूंढने के बाद Edit Call log क्लिक करना है। क्लिक करते ही आपके सामने आपकी call history आजयेगी। फिर आप जिस भी नंबर को डिलीट करना चाहते हो उसको select करके Delete बटन पर दो बार प्रेस करना है। फिर आपका फोन से वो नंबर delete हो जाएगा।

मोबाइल नंबर कैसे डिलीट किया जाता है?

मोबाइल नंबर डिलीट करने के लिए आप उसी contact app का इस्तेमाल करे, वैसे number delete करने के एक से अधिक तरीके होते है, जैसे आप उस number को कुछ second के लिए दबा कर रखे जिसके बाद ऊपर में delete का icon नजर आएगा, तो उसपर क्लिक करके डिलीट कर सकते है.

जिओ फोन में मैसेज डिलीट कैसे किया जाता है?

जिओ फ़ोन में मैसेज डिलीट करने के लिए आपको सबसे पहले messages को open करना है। इसके बाद आपको वह conversation select करनी है जिसको आप delete करना चाहते है। आपको Right Hand side में नीचे की तरफ options दिख रहा होगा, इस पर क्लिक करे। यहाँ पर आपको delete Conversation का option दिख रहा होगा , इस पर क्लिक करे।