जीवन में परेशानी आए तो क्या करना चाहिए? - jeevan mein pareshaanee aae to kya karana chaahie?

जीवन में परेशानी आए तो क्या करना चाहिए? - jeevan mein pareshaanee aae to kya karana chaahie?

लाल किताब के अनुसार किए गए उपाय बहुत जल्दी जीवन में बदलाव लाते हैं लेकिन इन्हे करते समय आपको कुछ सावधानियां बरतना जरुरी होता है इनका ध्यान ना रखने पर आपको इसके शुभ फल प्राप्त नहीं होते। तो इन बातों का रखें खास ध्यान

1.किसी भी प्रकार का व्यसन और नशा न करें। करते हों तो छोड़ दें।
2.तेरस, चौदस, अमावस्या तथा पूर्णिमा के दिन पवित्र बने रहें।
3.दादी, सास, मां, बहन, बेटी, पत्नी, मौसी, और बुआ से संबंध अच्‍छे रखें।
4.मांस और तामसिक भोजन को त्याग दें और नकारात्मक विचारों से दूर रहें।
5.दान देने या लेने से पहले अपनी कुंडली किसी लाल किताब के विशेषज्ञ को दिखाएं।
6.लाल किताब के सभी उपाय दिन में ही करें। उपाय करने से पहले अपनी कुंडली का अच्छे से विश्लेषण कर लें।
7.सभी तरह के तांत्रिक अनुष्ठान और रात्रि के घोर कर्मों से दूर रहें।

जीवन में परेशानी आए तो क्या करना चाहिए? - jeevan mein pareshaanee aae to kya karana chaahie?

परेशानियों का हल करने के लिए करें ये उपाय

1.तनाव मुक्ति के लिए

तनाव से मुक्ति पाने के लिए दूध-पानी को मिला कर किसी बर्तन में भर लें व सोते समय उसे अपने सिरहाने रख लें और अगले दिन सुबह उठकर उसे कीकर की जड़ में डाल दें। ऐसा करने से आप मानसिक रुप से स्वस्थ्य महसूस करेंगे व खुद को तनाव मुक्त पाएंगे। इसके अतिरिक्त एक तांबे के लोटे में जल भरें और उसमें थोड़ा-सा लाल चंदन मिला दें। उस पात्र को अपने सिरहाने रखकर रात को सो जाएं। सुबह सबसे पहले उस जल को तुलसी के पौधे में चढ़ा दें। ऐसा 43 दिनों तक करें। धीरे-धीरे आपकी परेशानी दूर होगी।

2.शनि दोषों को दूर करने के लिए

शनिवार को एक कांसे की कटोरी में सरसों का तेल और सिक्का (रुपया-पैसा) डालकर उसमें अपनी परछाई देखें और तेल मांगने वाले को दे दें या किसी शनि मंदिर में शनिवार के दिन कटोरी सहित तेल रखकर आ जाएं। यह उपाय आप कम से कम पांच शनिवार करेंगे तो आपकी शनि की पीड़ा शांत हो जाएगी और शनिदेव की कृपा शुरू हो जाएगी।

3.अचानक आए कष्ट दूर करने के लिए

एक पानी वाला नारियल लेकर उस व्यक्ति के ऊपर से 21 बार वारे जिसके उपर संकट हो। और वारने के बाद उसे किसी देवस्थान पर जाकर अग्नि में जला दें। ऐसा करने से सदस्य पर से संकट दूर हो जाता है। उक्त उपाय किसी मंगलवार या शनिवार को करना चाहिए। लगातार 5 शनिवार ऐसा करने से जीवन में अचानक आए कष्ट से मुक्ति मिलती है। यह उपाय खराब सेहत वालों के लिए उत्तम है।

4.गाय, कुत्ते, चींटी और पक्षियों को भोजन खिलाएं

कछुओं और मछलियों को हर प्रतिदिन आटे की गोलियां खिलाएं और चीटियों को भुने हुए आटे में बूरा मिलाकर बनाई पंजीरी खिलाएं।
प्रतिदिन कौवे या पक्षियों को दाना डालने से पितृ तृप्त होते हैं।
प्रतिदिन चींटियों को दाना डालने से कर्ज और संकट से मुक्ति मिलती है।
प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाने से आकस्मिक संकट दूर रहते हैं।
प्रतिदिन गाय को रोटी खिलाने से आर्थिक संकट दूर होता है।

5.संकटों से मुक्ति के लिए

यदि आप जीवन में बार-बार संकटों से परेशान हैं तो, बार-बार एक के बाद एक कोई न कोई संकट से आप घिर जाते हैं तो किसी की शवयात्रा में श्मशान से लौटते वक्त कुछ सिक्के पीछे फेंकते हुए आ जाएं। और वहीं यदि घर में वास्तुदोषों के कारण आप परेशान हैं तो घर के वास्तुदोष को मिटाने के लिए कर्पूर का बहुत‍ महत्व है। यदि सीढ़ियां, टॉयलेट या द्वार किसी गलत दिशा में निर्मित हो गए हैं तो सभी जगह 1-1 कर्पूर की बट्टी रख दें। वहां रखा कपूर चमत्कारिक रूप से वास्तुदोष को दूर कर देगा।

  1.   |  
  2. ज्योतिष
  3.   |

जीवन से हैं परेशान तो इन उपायों को आजमाने से होगा भाग्योदय

जीवन में परेशानी आए तो क्या करना चाहिए? - jeevan mein pareshaanee aae to kya karana chaahie?

11 कौड़ियों को जल से साफ करके हल्दी कुमकुम से टीका करके उसे लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी जी के सामने शुक्रवार को अर्पित करें और अगले दिन नहा-धोकर कौड़ियों को उठाकर अपनी तिजोरी में रखें धन लाभ होगा।

प्रत्येक व्यक्ति अपने भागदौड़ भरी जिंदगी में इतना व्यस्त है कि उसे कुछ करने और समझने के लिए समय ही नहीं है। हर व्यक्ति सफलता पाना चाहता है और सफलता पाने के लिए हर संभव प्रयास और भरपूर मेहनत भी करता है परंतु हर व्यक्ति को मेहनत करने के बावजूद सफलता और तरक्की नहीं मिलती है। जिस कारण कई व्यक्ति जिंदगी से हताश व परेशान हो जाते हैं तो कुछ अपनी जिंदगी से परेशान होकर गलत कदम भी उठा लेते हैं जैसे हम कई बार पेपर में खबर पढ़ते हैं कि व्यक्ति ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगा ली। कई बार तो यह भी सुनने और पढ़ने में आता है कि एक व्यक्ति ने अपने पूरे परिवार सहित आत्महत्या कर ली। ऐसी खबरें सुनकर हम परेशान हो जाते हैं परंतु खबरों से किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि बुरे हालातों को दूर करने के उपाय सोचना चाहिए। तो आइए जानते हैं कुछ ऐसे उपाय जो करने के बाद हम अपनी परेशानियों को कुछ हद तक दूर करने में सफल हो सकते हैं, और अपनी परेशानियों से निजात पा सकते हैं।

हम जानते हैं कि हमारे घर में कई लोग बाहर से आते जाते हैं परंतु यह नहीं जानते कि किस व्यक्ति के साथ कौन सी नकारात्मक हवा हमारे घर में आते हैं और हमारे सफलता को बाधित करने का प्रयास करती है। अतः हमें अपने घर में रविवार एवं मंगलवार को समुद्री नमक डालकर पोछा लगाने से घर की नकारात्मक ऊर्जा घर से चली जाती है और हमारा घर स्वच्छ हो जाता है और साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश होता है।

इसे भी पढ़ें: इन 5 मंदिरों के दर्शन कर करें नए साल का आगाज़, जानिए क्या-क्या मिलेंगे लाभ

मंगलवार हनुमान जी का दिन होता है हनुमान जी सभी के कष्टों को दूर करते हैं अतः एक लोटे में जल भरकर उसमें दो जोड़े लौंग डालकर और नारियल को लाल कपड़े में बांधकर लोटे के ऊपर रखकर कलश स्थापित करने से हमारे कष्टों का निवारण होता है यह करने से व्यक्ति अपने घर की परेशानियों को दूर कर सकता है।

सूर्य का मंत्र जाप एवं जल अर्पण:- यदि आपको लग रहा है कि आपके लगातार मेहनत करने के बाद भी आप असफल हो रहे हैं और नौकरी या व्यापार में सफलता नहीं मिल रही है तब आपको सूर्य के सामने खड़े होकर लोटे में शुद्ध जल लेकर तथा जल में रोली, अक्षत, मिश्री या चीनी तथा लाल गुड़हल का फूल डालकर सूर्य देव का मंत्र उच्चारण (ओम ह्रीम घृणि सूर्य आदित्य श्रीं) 108 या 11 बार करके जल अर्पित करें, ऐसा करने से आपके सभी बिगड़े काम एवं रुके हुए काम बन जाएंगे और असफलता आपसे दूर चली जाएगी।

लौंग और कपूर:- कभी कभी देखा जाता है कि इंसान कितना भी काम कर ले और कमा ले और अपनी रसोई भंडार को भर ले परंतु महीने के अंत से पहले ही समान खत्म हो जाता है पैसों के किल्लत शुरू हो जाती हैI ऐसे में हमें निराश होकर गलत कदम उठाने से बेहतर है कि हम ऐसा करें कि परेशानी दूर हो सके और घर की बरकत बढ़ाने के लिए मंगलवार को दो फूलदार लौंग एवं दो कपूर को जलाकर घर में रखने से लक्ष्मी (बरकत) घर वापस आ जाती है।

आर्थिक तंगी से मुक्ति:- कभी-कभी लगातार ऐसा होता है कि हम मेहनत तो करते हैं परंतु उसका परिणाम अच्छा नहीं आता है। जिस व्यापार में हाथ लगाते हैं वही मंदी और तंगी शुरू हो जाती है तो इससे बचने के लिए एक छोटी शीशी या बोतल में सरसों का तेल भरकर बहती धारा में प्रवाह कर देने से आर्थिक तंगी धारा में बह कर चली जाती है और सफलता घर में आने लगती है।

इसे भी पढ़ें: वैभव लक्ष्मी व्रत करिये, सुख-समृद्धि-वैभव और कीर्ति बढ़ने की पूरी गारंटी है

धन प्राप्ति के उपाय:- 

- यदि कोई व्यक्ति आर्थिक तंगी से परेशान है तो उसे दूर करने के लिए 108 बेलपत्र को साफ करके लाल चंदन या हल्दी से ओम नमः शिवाय लिखकर प्रातकाल स्थापित शिवलिंग पर चढ़ाएं।

- ऐसी मानता है कि होलिका दहन में बुरी चीज जलाकर उसका अंत किया जाता है अतः हमें अपना भाग्योदय करने के लिए आटे के लोई में लौंग और राइ पूरे घर में उतार कर उसे आटे की लोई में भरकर होलिका दहन में डालने से घर की तंगी अग्नि के साथ जल जाती है।

- शनिवार को एक नींबू के चार टुकड़े करके चौराहे पर फेंकने से बिगड़े हुए काम बन जाते हैं और नौकरी या व्यापार में लाभ होता है।

- 11 कौड़ियों को जल से साफ करके हल्दी कुमकुम से टीका करके उसे लाल कपड़े में बांधकर लक्ष्मी जी के सामने शुक्रवार को अर्पित करें और अगले दिन नहा-धोकर कौड़ियों को उठाकर अपनी तिजोरी में रखें धन लाभ होगा।

- 11 पीपल के पत्तों या तुलसी के पत्तो की माला बना कर शनिवार या मंगलवार को हनुमान जी को पहनाने से धन प्राप्त होता है और दरिद्रता का नाश होता है।

उपरोक्त बताये गए उपाय घर में उपस्थित नकारात्मक उर्जा को दूर कर घर में सकारात्मक उर्जा का प्रवाह करते हैं परन्तु बिना मेहनत के कुछ भी सफलता नही मिलती है इसलिए अपने आप पर भरोसा करके पॉजिटिव एनेर्जी के साथ कार्य पूरे करें।

- ऋषि तिवारी

मन की परेशानी को कैसे दूर करें?

परेशानी को कैसे दूर करे?.
परेशानी को समझे – अगर परेशानी दूर करना है तो सबसे पहले हमें अपने परेशानी को समझना होगा। ... .
परेशानी से दूर न भागे – जिस किसी से परेशानी है तो उसे गंभीरता से ले। ... .
मन को शांत रखे – ... .
सकारात्मक सोंच रखे – ... .
अपनो से सलाह ले – ... .
अपनो का साथ बनाए रखे – ... .
ज्यादा भावुक न हो – ... .
आत्मविश्वास बनाये रखे –.

जीवन में कष्ट और परेशानी आने पर मनुष्य को क्या करना चाहिए?

तनाव मुक्ति के लिए तनाव से मुक्ति पाने के लिए दूध-पानी को मिला कर किसी बर्तन में भर लें व सोते समय उसे अपने सिरहाने रख लें और अगले दिन सुबह उठकर उसे कीकर की जड़ में डाल दें। ... .
शनि दोषों को दूर करने के लिए ... .
अचानक आए कष्ट दूर करने के लिए ... .
गाय, कुत्ते, चींटी और पक्षियों को भोजन खिलाएं ... .
संकटों से मुक्ति के लिए.

जीवन में परेशानी क्यों आती है?

यदि परेशानी आने की बात पर गौर किया जाए तो यह हमारे द्वारा किए गए पिछले कार्यशैली के ही अनुशार आते है। हम सब अपने रोजमर्रा के जिंदगी में जो कार्य करते रहते है उनमें छोटी छोटी गलतियों को नजरंदाज करते रहते है जो आगे चलकर बड़ा रूप ले लेती है। और इसी कारण हमें परेशानी उठानी पड़ती है। जीवन कब आसान लगने लगता है?

अच्छे दिन लाने के लिए क्या करना चाहिए?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रविवार के दिन शिव मंदिर में मां गौरी और भगवान शंकर को रुद्राक्ष अर्पित करने से भी मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं। 2. जीवन में तरक्की पाने के लिए मान्यता है कि चावल में दूध और गुड़ मिलाकर खाना चाहिए। इसके साथ ही गेहूं और गुड़ को लाल कपड़े में बांधकर दान करें।