कबड्डी खेल कैसे खेला जाता है? - kabaddee khel kaise khela jaata hai?

इस खेल को खेलने के दो अलग अलग चरण होते हैं। पहले एक खिलाड़ी दूसरे दल के हिस्से में जाता है और कबड्डी कबड्डी बोलता हुआ वहाँ किसी एक या एक से अधिक प्रतिभागी को छु कर आने की कोशिश करता है।

खेलने के प्रकार[सम्पादन]

छूना[सम्पादन]

कबड्डी खेल कैसे खेला जाता है? - kabaddee khel kaise khela jaata hai?

बालिका दूसरे दल की प्रतिभागी को छूते हुए।

इसमें यदि आप दूसरे दल के जगह पर जाते हो तो आपको कबड्डी कबड्डी बोलते रहना पड़ेगा जब तक की आप वापस अपने जगह तक रेखा को छूते या पार करते हुए नहीं आ जाते हो। अन्य दल के लोग आपको पकड़ने की कोशिश भी करेंगे और आपसे बचने की भी। इस लिए आप को उनसे दूरी भी बनानी चाहिए। क्योंकि वे आपको तब तक पकड़े रहेंगे जब तक आप कबड्डी कबड्डी बोलना न छोड़ दें। यदि आपने यह शब्द बोलना छोड़ दिया तो आप खेल से बाहर हो जाओगे।

जब भी आप दूसरे दल के जगह में जाते हो तो उनमें से किसी एक या एक से अधिक लोगों को छूने का प्रयास करें और मध्य रेखा को छु लें या उसके पार हो कर अपने जगह पर आ जाएँ इससे आप जीत जाएँगे और आपने जितने लोगों को छुआ था वह सभी खेल से बाहर हो जाएँगे।

किसी को छूने जाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें की आप मध्य रेखा से अधिक दूरी पर न हों। क्योंकि यदि आपने किसी को भी छु लिया तो वह आपको अवश्य पकड़ेगे। इस स्थिति में आपको जल्द से जल्द अपने दल की ओर जाना होता है और थोड़ा अधिक समय यदि दूसरे दल को मिल जाता है तो वह सभी मिल कर आपको पकड़ लेंगे और उसके बाद आपका बच कर निकलना बहुत कठिन हो जाएगा। क्योंकि कोई भी एक से अधिक लोगों की ताकत का मुक़ाबला अकेला नहीं कर सकता है। लेकिन आप एक व्यक्ति के पकड़ने पर भी यदि थोड़े दूरी पर रेखा हो तो आसानी से पहुँच सकते हो। कई बार रेखा के पास रहने पर सभी के पकड़ने के बाद भी लोग रेखा को हाथ से छु कर जीत जाते हैं। लेकिन तभी जब रेखा आपके पास हो। यदि दूरी बहुत होगी तो आपके हाथ को कोई भी रेखा में आने से रोक सकता है।

कबडी[सम्पादन]

कबड्डी खेल कैसे खेला जाता है? - kabaddee khel kaise khela jaata hai?

खिलाड़ियों द्वारा अन्य दल के खिलाड़ी को पकड़ना

Mukesh Jatu

यदि कोई दूसरे दल का खिलाड़ी आपके जगह में आता है तो उसे तब तक पकड़ना होता है, जब तक की वह कबड्डी कबड्डी बोलना न छोड़ दे। यदि वह बोलना छोड़ देता है तो वह खेल से हट जाता है। लेकिन यदि वह बोलते हुए रेखा हो छु लेता है तो उसने जितने लोगों को छुआ है वह सभी खेल से बाहर हो जाते हैं। इस कारण यदि कोई दूसरे दल का खिलाड़ी आपके जगह में आता है तो उससे दूरी बना कर रखनी चाहिए और किसी भी प्रकार से उसे दूर रखना चाहिए और अच्छी तरह पकड़ने हेतु योजना भी बनाना चाहिए।

Kabaddi kya hai in hindi- कबड्डी बहुत ही आनंददायक खेल है आप में से बहुत से लोग कबड्डी खेलना पसंद करते होंगे, तो आइये आज हम आपको कबड्डी खेलने के बारे में पूरी जानकारी देते हैं जैसे- कबड्डी कैसे खेला जाता है?

कबड्डी कैसे खेलते है?

कबड्डी बहुत ही आनंददायक खेल है आज बहुत से लोगो को कबड्डी खेलना काफी पसंद है. कबड्डी दो टीम्स के बीच खेला जाता है इस खेल में आपको नियमित समय में विरोधी टीम के साथ आक्रमण और बचाव के दांव खेलते हुए उनके ज्यादा अंक हासिल करना होता है हमला करने वाली टीम अपने एक रैडर खिलाड़ी को विरोधी टीम के हिस्से में भेजती है जिसे सांस उखड़ने से पहले एक या ज्यादा खिलाड़ियों को छू कर अपने टीम में वापस आना होता है.

विरोधी टीम का लक्ष्य ये होता है कि वो रैडर को साँस उखड़ने तक अपनी टीम में पकड़कर रखे और उसे उसकी टीम में नियमित समय में वापस न जाने दे. मेन और जूनियर ब्वायज के लिए कबड्डी खेल का मैदान की लम्बाई 13 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होती है और वुमेन और जूनियर गर्ल्स के लिए कबड्डी खेल के मैदान की लम्बाई 12 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर होती है और सब जूनियर ब्वायज और गर्ल्स के लिए मैदान की लम्बाई 11 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर होती है.

कबड्डी दो टीमों (kabaddi kya hai in hindi) के बीच खेला जाता है और हर टीम में 12 खिलाड़ी होते हैं जिसमे से 7 खिलाड़ी ही मैदान में खेलते हैं और बाकि 5 बेंच पर रिजर्व में रहते हैं जिन्हें सब्सटीट्यूशन भी कहा जा सकता है. कबड्डी के मैदान को 2 बराबर भागों में बांटा जाता है बीच में सफेद रंग की लाइन होती है जिसके दोनों तरफ टीम्स होती हैं. खेल में रैड करने का समय सेकंड होता है अगर रैडर 30 सेकंड से ज्यादा रैड करता है तो वो आउट हो जाता है.

कबड्डी खेलने के नियम क्या है?

कबड्डी खेलने के 7 प्रमुख नियम है जिसे इंटरनेशनल खेल में भी लागू किया जाता है.

  1. इस खेल में रैडर को विरोधी पक्ष में जाने से पहले कबड्डी कबड्डी बोलना शुरूकर तब तक करना होगा जब तक वो अपने पक्ष में वापस नही आ जाता है.
  2. विपक्षी डिफेंडर किसी रैडर को कबड्डी बोलने से रोकने का गलत तरीका नही अपना सकता है अगर किसी रैडर को गलत तरीके से कबड्डी बोलने से रोकता है तो उसे नॉटआउट घोषित किया जा सकता है.
  3. जब कोई रैडर विरोधी पक्ष की तरफ जाता है तो उसे अंक हर हाल में लेने ही होते हैं यदि रैडर कोई अंक नही लेता है या अंक नही देता है तो उसे खाली रेड कहा जायेगा.
  4. इस खेल में टॉस जीतना क्रिकेट से भी ज्यादा इम्पोर्टेन्ट है क्युकी टॉस जीतने वाली टीम तय करती है कि उसे कबड्डी खेलने के लिए अपनी पसंद का कौन सा कोड चाहिए या फिर पहले रेड करने का मौका चाहिए.
  5. खिलाड़ी को हर हाल में ये बात ध्यान रखना पड़ता है कि उसके शरीर का कोई भी हिस्सा कोड के बाहर नही छू जाये. अगर शरीर का कोई हिस्सा कोड पर छू जाता है तो खिलाड़ी को आउट माना जाता है.
  6. अगर कोई रैडर अपना नंबर आने पर रैड करने से हटता है तो विरोधी पक्ष को एक तकनीकी अंक मिलने के साथ ही रेड करने का मौका भी मिलता है.
  7. रैडर के आने पर विपक्षी टीम को फियर डिफेन्स करना होता है फियर डिफेन्स मतलब कि टीम का कोई भी खिलाड़ी अपने रैडर के कपड़े या बाल पकड़ कर उसे नही रोक सकते हैं ऐसा करने वाले डिफेंडर खिलाड़ी को आउट कर दिया जाता है.

Image Credit: Shutterstock

इसे भी पढ़े?

खो-खो खेल क्या है और कैसे खेला जाता है?

फुटबॉल कैसे खेला जाता है? | फुटबॉल खेलनेके नियम क्या है?

हॉकी खेल क्या है? | हॉकी खेलने के रूल्स क्या होते हैं?

Net Worth क्या होता है? | What is Net Worth in hindi

Continue Reading

कबड्डी खेल को कैसे खेलते हैं?

यदि हम खेलने की बात करें तो खेल का मैदान दो हिस्सों में बंटा हुआ होता है और यह खेल बीस बीस मिनट के अंतराल पर खेला जाता है , जिसके बीच खिलाड़ियों को पांच मिनट का हाफ- टाइम भी दिया जाता है | इस हाफ टाइम के दौरान ही दोनों दल अपना पाला बदल लेते हैं और जो खिलाड़ी गलती से पाले से बाहर चला जाता है उसे आउट मान लिया जाता है तथा ...

कबड्डी के बारे में 5 लाइन?

कबड्डी पर 10 लाइन 10 Lines on Kabaddi in Hindi {संच 1} कबड्डी खेलने के लिए एक छोटे से मैदान की आवश्यकता होती है। कबड्डी एक टीम खेल है जिसमें प्रत्येक टीम में 7 खिलाड़ियों की आवश्यकता होती है। विरोधियों के मैदान में रेड करने वाले खिलाड़ी को आक्रमण करनेवाला जाना जाता है । रेडर को अपनी पूरी रेड में कबड्डी-कबड्डी कहनी है।

कबड्डी खेल के खिलाड़ी की कौन कौन सी विशेषताएं होनी चाहिए?

वह एक मेहनती व्यक्ति होना चाहिए और उसकी सोच हमेशा खेल पर केंद्रित होनी चाहिए। कोई फर्क नहीं पड़ता कि उनके मानक क्या हैं, खिलाड़ी को हमेशा एक शिक्षार्थी रवैया बनाए रखना चाहिए। टीम के सभी खिलाड़ियों को किसी भी टूर्नामेंट में खेल खेलते समय एकरूपता बनाए रखनी चाहिए

कबड्डी के मैदान को क्या कहा जाता है?

कबड्डी के मैदान जहाँ पुरुषों के मैदान की लंबाई 12। 50 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होता है वहां महिलाओं के लिए लंबाई 11 मीटर और चौड़ाई 8 मीटर तय की हुई है। कबड्डी के मैदान एक आयातकार क्षेत्र होता है। इसको दोनों तरफ से दो समान हिस्सो में बांटती हुई रेखा को हम मध्य रेखा या फिर सेंटर लाइन कहते है।