कौन प्रस्तावना का हिस्सा नहीं है? - kaun prastaavana ka hissa nahin hai?

Preamble of Indian constitution MCQ (भारतीय संविधान की प्रस्तावना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-3

Dear Readers, आज मैं Indian Polity का एक महत्वपूर्ण Chapter-3: भारतीय संविधान की प्रस्तावना (preamble of indian constitution) का Objective  Questions Hindi में share करने जा रहा हूं| preamble of indian constitution MCQ (भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi में जितने भी Objective  Questions को cover किया गया है, वो आपके आने वाले SSC CGL, CHSL, CPO, MTS, Railways, BPSC, UPSC, UPPCS, MPPSC, Uttarakhand PCS, RAS/RTS, Chhattisgarh PSC, UP RO/ARO, UP UDA/LDA, Jharkhand PSC, UPSC CDS etc. Exams के लिए महत्वपूर्ण साबित होंगे| इसमें जितने भी Multiple Choice Questions (MCQ) and Answers on preamble of indian constitution (भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से cover किया गया है सारे Questions different-different Competitive Exams में पूछे जा चुके हैं अतः आपलोग इसे अच्छी तरह से याद कर ले|
[Note- यदि आपलोगों को Crackteam के द्वारा दिया गया पोस्ट अच्छा लग रहा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा Like And Share करें जिससे दूसरों को भी फायदा हो सके]

Preamble of Indian constitution MCQ (भारतीय संविधान की प्रस्तावना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) in Hindi Part-3

इसे भी पढ़े:
=> Chapter-2: संविधान सभा (MCQ Part-1 to 3)
=> Chapter-2: संविधान सभा (Theory Part-1 to 3)
(51) निम्नलिखित में से कौनसा एक भारतीय संविधान का दर्शन नहीं है?
(a) कल्याणकारी राज्य
(b) समाजवादी राज्य
(c) राजनैतिक समानता
(d) साम्यवादी राज्य
Ans- d [UP Lower (Main) 2015]
(52) भारतीय संविधान ने भारत को निम्नलिखित में से ___________ को छोड़कर बाकी सभी होना घोषित किया है|
(a) साम्यवादी
(b) प्रजातांत्रिक गणराज्य
(c) समाजवादी
(d) धर्मनिरपेक्ष
Ans- a [SSC CHSL 2016]
(53) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारत के संविधान की उद्देशिका में नहीं है?
(a) समाजवादी
(b) पंथ निरपेक्ष
(c) प्रभुतासम्पन्न
(d) लोक कल्याण
Ans- d [MPPSC (Pre) 2003]
(54) भारतीय संविधान की प्रस्तावना में निम्नलिखित में से किस अभिव्यक्ति का प्रयोग नहीं किया गया है?
(a) सर्वसत्ताधारी लोकतंत्रीय गणराज्य
(b) समाजवादी
(c) धर्मनिरपेक्ष
(d) संघीय/संघात्मक
Ans- d [SSC CPO 2009, 2007, UPPCS (Pre) 1994, UPPSC Food Safety Inspector Exam, 2013]
(55) निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना का भाग नहीं है?
(a) लोकतांत्रिक
(b) राजनीतिक
(c) गणराज्य
(d) समाजवादी
Ans- b [UPPSC Asstt. Forest Conservator Exam, 2015]
(56) निम्नलिखित में से कौन शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त नहीं हुआ है :
(a) उदारवादी
(b) धर्मनिरपेक्ष/पंथनिरपेक्ष
(c) सार्वभौम
(d) लोकतांत्रिक
Ans- a [UPPCS (Pre) 1996]
(57) निम्नलिखित में से कौन सा शब्द भारतीय संविधान की प्रस्तावना में नहीं है?
(a) संप्रभु
(b) धर्मनिरपेक्ष
(c) संघीय
(d) प्रजातान्त्रिक
Ans- c [RAS/RTS (Pre.) 2003, 2010]
(58) निम्नलिखित में से कौन-सा विशेषण संविधान की प्रस्तावना का अंग नहीं है?
(a) धर्म निरपेक्ष
(b) स्वतंत्रता
(c) सहिष्णु
(d) सम्प्रभुता
Ans- c [SSC MTS 2019]
(59) हमारे संविधान की प्रस्तावना में उल्लेख नहीं है –
(a) न्याय का
(b) भ्रातृत्व का
(c) प्रतिष्ठा की समानता का
(d) वयस्क मताधिकार का
Ans- d [SSC FCI 2012]
(60) भारतीय संविधान में ‘संघीय’ शब्द-
(a) उद्देशिका में प्रयुक्त हुआ है
(b) संविधान के भाग- III में प्रयुक्त हुआ है
(c) अनुच्छेद 368 में प्रयुक्त हुआ है
(d) कहीं भी प्रयुक्त नहीं हुआ है
Ans- d [IAS (Pre) 1999]
(61) भारतीय संघवाद को संविधान में वर्णित किया गया है :
(a) राज्यों का एक संघ
(b) राज्यों का एक यूनियन
(c) संघात्मक व्यवस्था
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans- b [UPPCS (Pre) 1992]
(62) संविधान के निर्माताओं के मनोभाव/मत और आदर्श प्रतिबिंबित होते हैं-
(a) मूल अधिकारों में
(b) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों में
(c) उद्देशिका में
(d) मूल कर्तव्यों में
Ans- c [SSC CHSL 2012, IAS (Pre) 2017]
(63) प्रस्तावना की कौन सी विशेषता में कहा गया है कि “किसी भी सह-नागरिक के साथ गौण व्यवहार नहीं करना चाहिए”?
(a) न्याय
(b) अधिकार
(c) समानता
(d) भाईचारा
Ans- d [SSC CPO 2016]
(64) भारत को एक ‘गणराज्य’ मुख्य रूप से इसलिए माना जाता है, क्योंकि-
(a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है
(b) उसे 15 अगस्त, 1947 को स्वतंत्रता मिली थी
(c) उसका अपना लिखित संविधान है
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है
Ans- a [SSC CGL 1999]
(65) संविधान में हमारे राष्ट्र का उल्लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है?
(a) भारत तथा इण्डिया
(b) केवल भारत
(c) हिन्दुस्तान तथा इण्डिया
(d) भारत, हिन्दुस्तान तथा इण्डिया
Ans- a [RAS/RTS (Pre) 2003]
(66) 26 जनवरी, 1950 को भारतीय गणतंत्र की सही संवैधानिक स्थिति क्या थी?
(a) लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(b) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(c) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
(d) संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न समाजवादी पंथ निरपेक्ष लोकतंत्रात्मक गणराज्य
Ans- b [IAS (Pre) Opt. 1993, UPPCS (Main) 2009, U.P. Lower (Pre.) 2008]
(67) निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है?
(a) उद्देशिका, संविधान निर्माताओं के विचारों को जानने की कुंजी है
(b) उद्देशिका, जनता के आदशों, निष्ठा और आकांक्षाओं को सम्मिलित करती है
(c) उद्देशिका, संविधान निर्माताओं के आशय एवं संविधान के उद्देश्यों को सम्मिलित करती है
(d) संविधान की उद्देशिका का कोई महत्व नहीं है। यह संविधान के परिचय से अधिक कुछ नहीं है
Ans- d [Bihar PCS(J)(Pre) 2009]
(68) प्रस्तावना संविधान का भाग है, यह प्रेक्षण उच्चतम न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से किस प्रकरण में अभिनिर्धारित किया गया है?
(a) केशवानंद भारती विरुद्ध केरल राज्य
(b) विशाखा विरुद्ध राजस्थान राज्य
(c) डी.के. बसु विरुद्ध भारत संघ
(d) आर. एस. नायक विरुद्ध ए.आर. अंतुले
Ans- a [M.P. Civil Judge (Pre)-2010, RAS/RTS (Pre.) 2010, U.P. PSC Kanoongo Exam. 2015, UPPCS (Pre) 1993, Jharkhand PCS (J) (Pre)- 2012]
(69) निम्नलिखित विवादों में से किसमें सर्वोच्च न्यायालय ने प्रस्तावना को भारतीय संविधान की मौलिक संरचना का भाग स्वीकार किया?
(a) बेरुबारी विवाद
(b) ए. के. गोपालन विवाद
(c) प्रिवी पर्स विवाद
(d) केशवानंद भारती विवाद
Ans- d [UPPSC (Pre) 2014]
(70) निम्नलिखित में से किस वाद में उच्चतम न्यायालय ने धारणा प्रस्तुत की कि ‘उद्देशिका’ संविधान का भाग है’?
(a) यूनियन ऑफ इण्डिया बनाम डॉ. कोहली
(b) बनारसी दास बनाम स्टेट ऑफ यू. पी.
(c) बोम्मई बनाम यूनियन ऑफ इंडिया
(d) मलक सिंह बनाम स्टेट ऑफ पंजाब
Ans- c [UPPCS (Pre.) 2012]
(71) इन री बेरूबारी एण्ड एक्सवेंज ऑफ इन्कलेव्स के वाद में उच्चतम न्यायालय ने अभिनिर्धारित किया है कि-
(a) विधि का शासन संविधान का हिस्सा नहीं है
(b) विधि का शासन संविधान का हिस्सा है
(c) उद्देशिका, संविधान का हिस्सा नहीं है
(d) उद्देशिका संविधान का हिस्सा है
Ans- c [UPPCS (J) (Pre) 2012]
(72) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य के वाद में यह अभिनिर्णीत किया गया कि हमारे संविधान की ‘उद्देशिका संविधान के आदर्शों एवं आकांक्षाओं का उल्लेख करती है। इस वाद के न्यायाधिपति कौन थे?
(a) न्यायाधिपति मैथ्यू
(b) न्यायाधिपति कृष्णा अय्यर
(c) न्यायाधिपति सुब्बाराव
(d) न्यायाधिपति एच.आर. खन्ना
Ans- c [Bihar PCS (J) (Pre) 2009]
(73) निम्नलिखित में से किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना को “हमारे संप्रभु, प्रजातांत्रिक गणतन्त्र की जन्मकुंडली” कहा?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) वल्लभभाई पटेल
(c) बी.आर. अम्बेडकर
(d) के. एम. मुंशी
(e) महात्मा गांधी
Ans- d [Chhattisgarh PSC (Pre) 2013]
(74) किसने भारतीय संविधान की प्रस्तावना (उद्देशिका) को ‘भारतीय संविधान की राजनीतिक कुंडली’ के रूप में वर्णित किया?
(a) एन.ए. पालकीवाला
(b) ठाकुरदास भार्गव
(c) कन्हैयालाल माणिकलाल मुंशी
(d) भीमराव रामजी आंबेडकर
Ans- c [SSC CHSL 2019]
(75) निम्न में से किसने ‘प्रस्तावना’ को संविधान का ‘परिचय पत्र’ की संज्ञा दी है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) बी. एन. राव
(d) एन. ए. पालकीवाला
Ans- d
(76) “राजनीतिक लोकतंत्र तब तक स्थायी नहीं बन सकता, जब तक कि उसके मूल्यों में सामाजिक लोकतंत्र नहीं हो|” उक्त कथन किसका है?
(a) बी. एन. राव
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans- b
(77) “संविधान की प्रस्तावना दीर्घकालिक सपनों का विचार है|” निम्न में यह कथन किसका है?
(a) जवाहरलाल नेहरू
(b) बी. आर. अंबेडकर
(c) के. एम. मुंशी
(d) सर अल्लादी कृष्णस्वामी अय्यर
Ans- d
(78) संविधान की उद्देशिका के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करिए और दिए गए कूट की सहायता से बताइये कि इनमें से कौन सही है?
1. पंडित नेहरू द्वारा प्रस्तुत “ऑब्जेक्टिव प्रस्ताव”अन्ततोगत्वा उद्देशिका बना।
2. इसकी प्रकृति न्याययोग (justiciable) नहीं है।
3. इसका संशोधन नहीं किया जा सकता है।
4. संविधान के विशिष्ट प्रावधानों को यह रद्द (override) नहीं कर सकता।
कूट:
(a) केवल 1 और 2
(b) केवल 1, 2 और 4
(c) केवल 1, 2 और 3
(d) केवल 2, 3 और 4
Ans- b [UPPCS (Pre.) 2009]
(79) भारतीय संविधान के निर्माण से सम्बन्धित निम्नलिखित कथनों में से कौन सही है?”
1. पं. नेहरू के उद्देश्य प्रस्ताव का, जो संविधान सभा द्वारा स्वीकार किया गया था, संविधान के निर्माण पर असर था।
2. उद्देशिका बहुत महत्त्वपूर्ण उद्देश्यों की पूर्ति करती है।
3. संविधान को भारत के लोगों ने आदेशित किया है।
4. राज्य के मुखिया को लोग प्रत्यक्ष रूप से निर्वाचित करते हैं।
नीचे दिये गये कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए :
कूट:
(a) 1, 2 और 3
(b) 1, 3 और 4
(c) 2, 3 और 4
(d) सभी चारों
Ans- a [UPPCS (Main) 2010]
(80) कथन (A) : सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक क्षेत्रों मेंसमान आधार निर्मित करने के उद्देश्य से राज्य असमान लोगों के लिए भिन्न व्यवहार कर सकता है।
कारण (R) : समान लोगों में विधि समान होगी और समान रूप से प्रशासित की जाएगी।
उपर्युक्त कथनों के संदर्भ में सही उत्तर चुनिए-
(a) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है।
(b) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है।
(c) (A) और (R) दोनों सही हैं, किन्तु (A) का सही स्पष्टीकरण (R) नहीं है।
(d) (A) और (R) दोनों सही हैं, और (A) का सही स्पष्टीकरण (R) है।
Ans- d [UPPCS (Main) 2016]
(81) कथन (A) : भारत विनाशी राज्यों का संघ है।
कारण (R) :संविधान पर राज्यों का नियंत्रण नहीं है।
कूट:
(a) (A) तथा (R) दोनों सही हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है।
(b) (A) तथा (R) दोनों सही हैं, किन्तु (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(c) (A) सही है, किन्तु (R) गलत है
(d) (A) गलत है, किन्तु (R) सही है
Ans- b [UPPCS (Pre) 2008]
(82) निम्नलिखित में से किस वाद में भारतीय संविधान के ‘मूलभूत ढाँचे’ की अवधारणा प्रतिपादित की गई है?
(a) इन्दिरा साहनी वाद
(b) संकरी प्रसाद का वाद
(c) रुदल शाह का वाद
(d) उपरोकर्त में से कोई नहीं
Ans- d [UP Lower (Main) 2013]

इसे भी पढ़े:
Chapter-4: भारतीय संविधान के स्रोत (Theory)
Chapter-4: भारतीय संविधान के स्रोत (MCQ)

Dear Students हमें उम्मीद है कि आपको हमारी Post- Preamble of Indian constitution MCQ (भारतीय संविधान की प्रस्तावना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) पसंद आई होगी एवं आपके knowledge को improve करने में काफी मदद की होगी| अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Whatsapp and Google plus पर जरुर शेयर कीजिए| यदि आपका Objective Questions on Preamble of Indian constitution (भारतीय संविधान की प्रस्तावना वस्तुनिष्ठ प्रश्न) से संबंधित कोई भी प्रश्न हो तो आप हमसे Comments के जरिए पूछ सकते हैं|
धन्यवाद!

निम्न में से कौन प्रस्तावना का हिस्सा नहीं है?

Detailed Solution. सही उत्तर संघवाद है। संघवाद भारतीय संविधान की प्रस्तावना का हिस्सा नहीं है।

कौन सा शब्द संविधान की प्रस्तावना में नहीं है?

Preamble MCQ Question 4 Detailed Solution इसने प्रस्तावना में तीन नए शब्द जोड़े - समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष और अखंडता। इसलिए धर्मनिरपेक्ष शब्द मूल संविधान का हिस्सा नहीं था।

क्या प्रस्तावना संविधान का हिस्सा है?

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने माना कि यह विचार स्वीकार नहीं किया जा सकता कि प्रस्तावना संविधान का भाग नहीं है। यह संविधान का हिस्सा है तथा यह अनुच्छेद 368 के अंतर्गत संविधान संशोधन की परिधि से बाहर नहीं है ।

प्रस्तावना को किसने क्या कहा है?

इसे "संविधान की आत्मा" कहा गया है। - ठाकुर दास भार्गव ।