कंप्यूटर की सबसे छोटी चि क्या है? - kampyootar kee sabase chhotee chi kya hai?

कंप्यूटर मेमोरी की इकाई क्या होती है, और यह कितने प्रकार के होते हैं, और किस इकाई की कितनी क्षमता होती है, यह जानकारी आपको विस्तार से इस पोस्ट में मिलेगा. 

मेमोरी किसे कहते हैं?

साथियों हर वस्तु को मापने की एक इकाई होती है जैसे :- किसी भार वाले वस्तु की किलोग्राम में मापते  हैं और द्रव पदार्थ की मापने की इकाई लीटर और दूरी को मापने के लिए मीटर होता है, वैसे ही हमारे Computer की  मेमोरी में कितना सूचना अर्थात डांटा रख सकते हैं उसे मापने की अपनी इकाई होती है जिसके बारे में नीचे विस्तार से दिया जा रहा है.

Show

1- Bit

 साथियों bit कंप्यूटर मेमोरी की सबसे छोटी इकाई होती है इससे छोटा कोई इकाई नहीं होती जब आप कंप्यूटर में कुछ भी लिखते हैं तो आपके द्वारा लिखा गया  अक्षर या चिन्ह, एक स्पेस कंप्यूटर की मेमोरी में 1 बीट का जगह लेती है यदि आप दो अक्षर या दो चिन्ह या दो बार स्पेस click करेंगे तो वह आपकी मेमोरी में 2 बीट का जगह लेता है. इस तरह से कंप्यूटर में जितना अक्षर लिखेंगे उतना बीट का जगह मेमोरी में लेगा. 

2- Nibble 

यह मेमोरी की की दूसरी सबसे बड़ी इकाई यह 4 bit मिलकर 1 निबल बनता है. अर्थात 4 bit = 1 nibble होता है.

4 bit = 1 nibble 

Byte 

यह मेमोरी की तीसरी सबसे बड़ी इकाई है यह 8 bit मिलकर 1 byte  होता है या 2 निबल का 1 byte  होता है.

8 bit = 1 byte

2 nibble = 1 byte 

Killo byte (KB) 

यह मेमोरी की चौथी सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 byte मिलाकर एक किलोबाइट होता है. 

1024 byte = 1 KB 

Mega byte (MB) 

यह मेमोरी की पांचवीं सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 Kb मिलकर 1 मेगाबाइट होता है

1024 KB = 1 mega byte 

Giga byte (GB)

यह मेमोरी का 6 नंबर का सबसे बड़ी काई है यह 1024 मेगा बाइट मिलकर 1 गीगाबाइट होता है.

1024 MB= 1 GB

Terra byte (TB) 

यह मेमोरी का सातवें नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 गीगाबाइट मिलकर एक टेराबाइट होता है.

1024 GB = 1 Tera byte 

Peta byte (PB)

यह मेमोरी का 8 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 TB मिलकर एक Peta byte  होता है.

1024 TB = 1 PB

Exa byte (EB)

यह मेमोरी का 9 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 PB  मिलकर एक EXA BYTE  होता है.

1024 PB =1 EB

Zetta Byte (ZB)

यह मेमोरी का 10 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 EB मिलकर एक ZETTA BYTE  होता है.

1024 EB = 1 ZB 

Yotta Byte (YB)

यह मेमोरी का 11 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 ZB मिलकर एक Yotta Byte  होता है.

1024 ZB  =1 YB

Bronto Byte (BB)

यह मेमोरी का 12 नंबर का सबसे बड़ी इकाई है यह 1024 YB मिलकर एक Bronto Byte  होता है.

1024 ZB = 1 Bronto Byte 

Geop Byte (GB)

यह मेमोरी का  सबसे बड़ी इकाई है इससे बड़ा कोई इकाई नहीं है यह  highest capacity of Memory   यह 1024 BB मिलकर एक Geop byte  होता है.

Bit (सबसे छोटी इकाई)

4 bit = 1 nibble 

8 bit or 2 nibble = 1 byte

1024 byte = 1 KB(kilo byte) 

1024 KB = 1 MB(Mega byte)

1024 MB = 1 GB(Giga byte)

1024 GB = 1 TB(Terra byte)

1024 TB = 1 PB(Peta byte)

1024 PB = 1 EB(Exa byte)

1024 EB = 1 ZB(Zetta byte)

1024 ZB= 1 YB(Yotta byte)

1024 YB = 1 BB(Bronto byte)

1024 BB = 1 geop byte 

Note :- You remember that Geop byte is highest capacity of Memory. 

कंप्यूटर फंडामेंटल (Fundamental ) की जानकारी के लिए निचे दिए गए लिस्ट पर क्लिक कर उस टॉपिक की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

History of computer कंप्यूटर की इतिहास Generation of Computer कंप्यूटर की पीढ़ीWhat is Computer? कम्प्यूटर क्या है ? Type of Computer कंप्यूटर के प्रकार  input device इनपुट उपकरण output device आउटपुट उपकरणprocessing device or C P U What is booting (बूटिंग क्या है )what is motherboard मदर बोर्ड किसे कहते है। Memory मेमोरी Unit of Memory (मेमोरी की इकाई )what is software सॉफ्टवेयर किसे कहते है और उसके प्रकार what is computer network कंप्यूटर नेटवर्क किसे कहते है type of computer network कंप्यूटर नेटवर्क के प्रकार 

बाइट संगणन व दूरसंचार में सूचना की इकाई होता है। यह ८ बिट से मिलकर बना होता है। बाइट कंप्यूटर की स्मृति में एक अक्षर द्वारा ली जाने वाली जगह को कह्ते है। ये कंप्यूटर स्मृति की दूसरी सबसे छोटी इकाई होती है। १ बाइट में ८ बिट के बराबर जगह होती है। १ बिट या १ अक्षर (० अथवा १) से मिलकर बना होता है। ये द्विधारी संख्या पद्द्ति में अक्षर को लिखने के लिये होता है। १ बिट में आंकडे ० या १ के जोडे में होते हैं। ये जोडे निम्नलिखित में से कोई एक होते हैं।
०१,
००,
११, बाइट शब्द के नाम देने वाले वार्नर बुर्खोज है

१ बाइट = 8बिट

१०२४ बाइट = १ किलोबाइट

१०२४ किलोबाइट = १ मेगाबाइट

१०२४ मेगाबाइट= १ गीगाबाइट

१०२४ गीगाबाइट = १ टेराबाइट

१०२४ टेराबाइट = १ पेटाबाइट

१०२४ पेटाबाइट = १एक्साबाइट

१०२४ एक्साबाइट = १ ज़ेट्टाबाइट

१०२४ ज़ेट्टाबाइट = १ योट्टाबाइट

ये भी देंखेँ - किलोबाइट, मैगाबाइट, [[गीगाबाइट]

इन्हें भी देखें[संपादित करें]

  • द्वयाधारी संख्या पद्धति

कम्प्यूटर की सबसे छोटी इकाई कौन सी है?

Detailed Solution.
एक बिट एक द्विआधारी अंक है और यह कंप्यूटर पर डेटा की सबसे छोटी इकाई है।.
एक बिट में केवल दो मान होते हैं: 0 या 1।.
बिट्स को प्रायः बाइट बनाने के लिए आठ के समूह में एकत्र किया जाता है।.
1 किलोबाइट = 1024 बाइट्स।.
1 मेगाबाइट = 1024 किलोबाइट।.
1 गीगाबाइट = 1024 मेगाबाइट।.
1 टेराबाइट = 1024 गीगाबाइट।.

मेमोरी की सबसे छोटी यूनिट कौन सी है?

Detailed Solution ​सही उत्तर एक बिट है। सबसे छोटी मेमोरी यूनिट को बिट कहा जाता है। "बिट" शब्द एक बाइनरी अंक को संदर्भित करता है।

कंप्यूटर की इकाई क्या है?

कंप्यूटर डाटा (Computer Data) की सबसे छोटी इकाई बिट (Bit) है। बाइनरी इकाई (Binary Unit) के आरंभिक एवं अंतिम अक्षर से बने संक्षिप्त शब्द - 0 से 1 बिट कहा जाता है।

कंप्यूटर की सबसे बड़ी इकाई क्या है?

जीओपबाइट (GeopByte) मेमोरी मापन की सबसे बड़ी इकाई है.