क्या हम नो बॉल पर आउट हो सकते हैं? - kya ham no bol par aaut ho sakate hain?

IPL 2022 में CSK vs RCB मुकाबले के दौरान ड्वेन ब्रावो के ओवर में दी गई नो बॉल पर काफी असमंजस रहा. पहले लगा कि अंबाती रायडू के 30 गज से बाहर रहने के चलते नो बॉल हुई लेकिन वजह अलग थी.

क्या हम नो बॉल पर आउट हो सकते हैं? - kya ham no bol par aaut ho sakate hain?

आईपीएल में पहले भी नो बॉल के मसले पर पंगे हो चुके हैं.

Image Credit source: IPL

आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bangalore) के मुकाबले में एक नो बॉल काफी चर्चा में रही. आरसीबी की बैटिंग के दौरान ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने पारी का 14वां ओवर डाला. इसकी चौथी गेंद को अंपायर ने नो बॉल करार दिया. पहले लगा कि अंबाती रायडू जो शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े थे वे 30 गज के दायरे से बाहर रह गए इसलिए गेंद नो बॉल रही. सीएसके के एमएस धोनी, रायडू और ड्वेन ब्रावो ने इस पर अंपायर से बात की. फिर सामने आया कि लेग साइड में विकेट के स्क्वेयर के पीछे दो फील्डर्स से ज्यादा नहीं रह सकते. सीएसके के तीन फील्डर थे. इस वजह से नो बॉल (No ball) रही.

लेकिन क्या आपको यह जानकारी थी कि लेग साइड में स्क्वेयर से पीछे दो से ज्यादा फील्डर रखे जा सकते हैं. अगर थी तो आप अंपायर बनने के लायक हैं. नहीं तो कोई बात नहीं. आज इस आर्टिकल में नो बॉल की ही बात की जाएगी. जानेंगे कि क्रिकेट में कितनी तरह की नो बॉल होती है?

नो बॉल क्या होती है?

नो बॉल वह गेंद होती है जिसे वैध गेंद नहीं माना जाता है. अगर कोई गेंद नो बॉल करार दी जाती है तो उस पर बैटिंग टीम को एक रन मिलता है. यह रन टीम के खाते में जाता है. बल्लेबाज के स्कोर में इसका जुड़ाव नहीं होता है. अगर बल्लेबाज बैट से कोई रन नो बॉल पर बनाता है तो वह जरूर उसके और टीम के खाते में जुड़ेगा. साथ ही वह गेंद दोबारा से सही तरीके से फेंकनी होती है. वैसे तो यह गेंद वैध नहीं होती है लेकिन जो बल्लेबाज खेलता है उसके खाते में यह जुड़ती है. लेकिन नो बॉल पर गेंदबाज रन आउट के अलावा किसी तरह से आउट नहीं होता है.

लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट यानी वनडे और टी20 में नो बॉल फेंके जाने पर उससे अगली गेंद फ्री हिट होती है. इस पर बल्लेबाज बोल्ड या कैच नहीं हो सकता है. उसे केवल रन आउट या स्टंप किया जा सकता है. यह नो बॉल से जुड़ी बेसिक जानकारी हो गई.

अब जानते हैं कि नो बॉल कब-कब होती है?

क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था मेरिलबॉन क्रिकेट क्लब की वेबसाइट के अनुसार,

# अगर गेंद फेंकते समय गेंदबाज के पैर का कोई भी हिस्सा बॉलिंग क्रीज की आगे की लाइन के पीछे नहीं होता है तो गेंद नो बॉल होती है. वर्तमान समय में अंपायर नो बॉल के मामले में काफी सख्ती रखते हैं. ऐसे में गेंद फेंकते समय पैर का कुछ हिस्सा क्रीज के अंदर होनी ही चाहिए. अगर पैर लाइन पर भी है तब भी नो बॉल मानी जाती है.

# गेंद फेंकते समय अगर गेंदबाज का पिछला पैर बॉलिंग क्रीज की पीछे और साइड वाली लाइन से बाहर रहता है तब गेंद नो बॉल रहती है.

# फुल टॉस गेंद बैटिंग कर रहे बल्लेबाज की कमर से ऊपर रहती है तब नो बॉल होती है.

# अगर गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले उसके तरीके के बारे में नहीं बताता है तब नो बॉल होती है. जैसे- कोई गेंदबाज दाएं हाथ से बॉलिंग कर रहा है लेकिन फिर अचानक से बाएं हाथ से गेंद फेंकता है तो नो बॉल कही जाएगी. इसी तरह ओवर दी विकेट बॉलिंग करते हुए बिना बताए राउंड दी विकेट बॉलिंग करे तब भी नो बॉल होती है.

# अंपायर को लगता है कि गेंदबाज थ्रो फेंक रहा है तब नो बॉल होती है.

# गेंदबाज रन अप लेने से पहले ही गेंद फेंकता है तब नो बॉल होती है.

# अगर गेंद बल्लेबाज के पास पहुंचने से पहले दो बार टप्पा खाती है तब नो बॉल होती है.

# अंडर आर्म गेंद फेंकने पर नो बॉल होती है.

# अगर गेंद बल्ले के लगने से पहले ही बल्लेबाज के सामने जाकर रुक जाए तब नो बॉल होती है.

# अगर विकेटकीपर गेंद को बल्लेबाज के संपर्क में आने से पहले स्टंप्स से पहले ही पकड़ लेता है तब भी नो बॉल होती है.

# अगर गेंद पिच से बाहर टप्पा खाती है तब नो बॉल होती है.

# अगर लेग साइड में स्क्वेयर के पीछे (स्टंप लाइन के पीछे) दो से ज्यादा फील्डर तैनात रहते हैं तब नो बॉल होती है.

# अगर अंपायर को लगता है कि गेंदबाज खतरनाक तरीके से गेंद फेंकता है तब नो बॉल होती है.

# अगर गेंद फेंकते समय गेंदबाज का हाथ कंधे से नीचे जाता है तो नो बॉल होती है.

# अगर गेंद फेंकते समय गेंदबाज नॉन स्ट्राइक एंड के स्टंप्स से टकरा जाता है तब नो बॉल होती है.

# अगर गेंद बल्लेबाज के सिर के ऊपर से निकल जाए तब भी नो बॉल दी जा सकती है.

# अगर अंपायर को लगता है कि विकेटकीपर की पॉजिशन सही तरह से नहीं है तब भी नो बॉल दी सकती है.

नो बॉल का सीधा सा रूल्स जिसे समझ ना सके पाकिस्तानी क्रिकेटर, जानकारी के अभाव में बदतमीजी कर बैठे 'बेचारे'

टी20 विश्वकप (T20 World Cup) में पाकिस्तान पर भारत की जीत का आखिरी ओवर क्रिकेट के इतिहास का यादगार ओवर बन चुका है। अंतिम ओवर की 6 गेंद कब 9 गेंद बन गई और दो गेंदों पर तो ऐसा कुछ हुआ जो अब सुर्खियों में है। 
 

क्या हम नो बॉल पर आउट हो सकते हैं? - kya ham no bol par aaut ho sakate hain?

क्या हम नो बॉल पर आउट हो सकते हैं? - kya ham no bol par aaut ho sakate hain?

First Published Oct 25, 2022, 9:56 AM IST

India V/S Pakistan. भारत बनाम पाकिस्तान के मैच में भारतीय टीम ने थ्रीलिंग जीत दर्ज की। इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने न सिर्फ बल्ले से बल्कि प्रेजेंश ऑफ माइंड के दम पर भारत को मुश्किल मैच जिता दिया। पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज के अंतिम ओवर दो गेंदों पर पाकिस्तानी फैन सवाल उठा रहे हैं। पहला जिस गेंद पर विराट कोहली ने छक्का मारा और दूसरा जिस फ्री हिट गेंद पर बोल्ड होने के बाद भी कोहली ने तीन रन लिए। आप भी जानिए क्या हैं नो बॉल और फ्री हिट पर बाइ रन के नियम...

अब जानें आखिरी ओवर की हर गेंद का हाल
आखिरी ओवर में भारत को जीत के लिए 16 रनों की दरकार थी। स्ट्राइक पर हार्दिक पंड्या और गेंदबाजी करने के लिए मोहम्मद नवाज आए। पहली गेंद पर तेज बल्ला चलाने की वजह से मिसटाइम शॉट पर वे क्रीज के पास ही लपके गए। अब नए नियमों के तहत कैच आउट होने पर नया बल्लेबाज ही स्ट्राइक लेगा सो दिनेश कार्तिक ने दूसरी गेंद का सामना किया। इस गेंद पर 1 रन मिला और विराट स्ट्राइक पर पहुंचे। तीसरी गेंद पर विराट ने गैप में खेलकर 2 रन लिए। ओवर की चौथी गेंद नवाज ने फुलटॉस डाली और विराट ने उस पर करारा छक्का भी जड़ दिया। शॉट मारते ही विराट ने अंपायर की तरफ नो बॉल का इशारा करने लगे और अंपायर ने इसे नो बॉल करार दिया। अगली गेंद फ्री हिट जो वाइड हो गई तो फिर से फ्री हिट का मौका मिला। इस गेंद पर विराट कोहली क्लीन बोल्ड हो गए लेकिन दौड़कर 3 रन भी ले लिए। पाकिस्तान के फैंस इन्हीं दो गेंदों पर सवाल उठा रहे हैं।

क्या है नो बॉल का नियम

  • बॉल से बैट के पहले प्वाइंट ऑफ कांटैक्ट के टाइम बॉल की उंचाई बैट्समैन की कमर से उपर होनी चाहिए
  • दूसरा शर्त है कि उस वक्त बल्लेबाज क्रीज से आगे बढ़कर शॉट न खेल रहा हो

विराट की पोजीशन क्या थी

  • विराट फ्रंट फुट पर थे लेकिन पिछला पैर शॉट खेलते वक्त क्रीज पर ही था यानि हाइट के लिए नो बॉल की यह शर्त पूरी होती है
  • विराट की कमर के उपर गेंद थी और यह करीब 90 डिग्री का एंगल बना रही थी यानि यहां भी अंपायर ने सही डिसिजन लिया

थर्ड अंपायर का सवाल
पाकिस्तान के कई पुराने दिग्गज यह सवाल उठा रहे हैं कि नो बॉल के लिए थर्ड अंपायर को रेफर क्यों नहीं किया गया? क्रिकेट का मॉडर्न नियम यह कहता है कि नो बॉल के लिए थर्ड अंपायर को वहीं गेंद रेफर की जाती है जिस पर बल्लेबाज ऑउट हुआ है। यहां विराट ने छक्का जड़ा था तो नियमानुसार फैसला जमीनी अंपायर को ही लेना था और दोनों अंपायर ने सहमति से नो बॉल दी।

बोल्ड के बाद गेंद डेड बॉल क्यों नहीं
दूसरा सवाल यह उठाया जा रहा है कि जब विराट फ्री हिट की गेंद पर बोल्ड हो गए तो 3 रन क्यों लिए गए और अंपायर ने इस डेड बॉल क्यों नहीं माना। नियम यह कहता है कि किसी सामान्य गेंद पर खिलाड़ी बोल्ड होता है तो वह गेंद डेड बॉल हो जाती है, उस पर रन नहीं लिए जा सकते। लेकिन भारत के केस में न तो वह सामान्य गेंद थी और न ही वह नो बॉल थी। वह फ्री हिट की गेंद थी।

आईसीसी के नियम क्या हैं
आईसीसी का प्लेइंग कंडीशन (नियम 21.18) कहता है कि फ्री हिट पर बल्लेबाज बोल्ड होता है तो भी गेंद विकेट पर लगने के बाद डेड नहीं होती, उस पर रन भागे जा सकते हैं। गेंद बल्ले से लगकर विकेट में लगती है तो वह रन बैट्समैन के खाते में जाता है अगर सीधे बोल्ड हुआ है तो वह बाई रन होता है। इसलिए विराट ने जो 3 रन भागकर लिए वह बाई रन में गिने गए।

अंतिम ओवर की 6 गेंद कैसे बनी 9 गेंद

  • 1 गेंद पर हार्दिक पड्या ऑउट
  • 2 गेंद पर कार्तिक ने 1 रन लिया
  • 3 गेंद पर विराट ने 2 रन लिया
  • 4 गेंद नो बॉल विराट का छक्का 
  • 4 गेंद फ्री हिट लेग स्टंप के बाहर वाइड
  • 4 गेंद फ्री हिट विराट बोल्ड तीन रन बने
  • 5 गेंद पर कार्तिक स्टंप आउट हुए
  • 6 गेंद वाइड बॉल हो गई
  • 6 गेंद पर अश्विन ने जरूरी 1 रन लिया

भारत-पाकिस्तान मैच
टी20 विश्वकप के मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 159 रन बनाए। जवाब में भारत को टॉप 4 बल्लेबाजों को 7 ओवर से पहले और 30 रन के भीतर ऑउट कर मैच पर कपड़ बना ली। फिर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या ने 113 रनों की पार्टनरशिप ने पाकिस्तान के हाथ से यह मैच छीन लिया। अंतिम ओवर में 16 रन चाहिए था और दो वाइड बॉल, 1 नो बॉल और 1 छक्के की बदौलत भारत ने 4 विकेट से वह मुकाबला जीत लिया।

यह भी पढ़ें

T20 World Cup 2022 में 'चेसमास्टर' Kohli ने 'विराट' पारी खेलकर बना डाले 6 धांसू रिकॉर्ड
 

Last Updated Oct 25, 2022, 12:04 PM IST

क्या नो बॉल पर हिट विकेट आउट होता है?

नियम के अनुसार नो बॉल पर रन आउट OTH और HTBT के अलावा कोई भी आउट सम्भव नही है। फ्री हिट में स्टाम्प पर लगने के बाद वह आउट नही होता है। यदि बल्ले से लगकर स्टाम्प पर लगी तो वह रन batter के खाते में जायँगे यदि शरीर के किसी भी हिस्से पर लगकर गयी तो लेग byes और यदि कही लगकर नही गयी तो byes में जायँगे।

नो बॉल कैसे होती है?

नियम के अनुसार, हाई फुलटॉस में नो बॉल होने के लिए जरूरी है कि बल्लेबाज के साथ पहले पॉइंट ऑफ कॉन्टैक्ट के समय बॉल की ऊंचाई बल्लेबाज की कमर से ज्यादा होनी चाहिए. ऐसी ही स्थिति ही उस गेंद को नो बॉल करार दिया जा सकता है.

नो बॉल का संकेत क्या होता है?

इसका अर्थ यह हुआ कि नो-बॉल के आगे वाली गेंद पर बल्लेबाज, आउट होने के भय के बिना किसी भी प्रकार गेंद को खेल सकता है। नो-बॉल असामान्य नहीं है और छोटे प्रारूप के खेलों तथा मुख्यतः तेज गेंदबाजों द्वारा लम्बे रन-अप के कारण ऐसी गेंदबाजी देखने को मिलती है। कुछ प्रकार की नो-बॉल खतरनाक तथा अनुचित मानी जाती हैं।

नो बॉल कितने प्रकार के होते हैं?

गेंदबाज ने, जो गेंद फेंकी हो और गेंद बिना टिप लिए बल्लेबाज की कमर की उंचाई से ऊपर हो। हालांकि अगर ऐसी गेंद स्लो गेंदबाज फेंके तो उसे नो बॉल नहीं कहा जाता, लेकिन अगर गेंद बल्लेबाज के कन्धे से ऊपर हो तो अंपायर इसे भी नो-बॉल करार दे सकते हैं