मुंहासे हटाने का तरीका क्या है? - munhaase hataane ka tareeka kya hai?

मुंहासों को हटाने के लिए कहीं आप तो नहीं कर रहीं ये गलतियां? बढ़ सकती हैं आपकी परेशानियां

आजकल अधिकांश युवतियां चेहरे से मुंहासे हटाने के लिए टूथपेस्ट नींबू लहसुन आदि लगाती हैं। यदि आप भी ऐसा कर रही हैं तो संभल जाइए। ऐसा करने से आपकी मुसीबत खत्म होने की बजाय और भी ज्यादा बढ़ सकती है।

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। Common mistake to remove pimples: टीनएजर्स गर्ल्स की आम परेशानी है चेहरे पर मुंहासे। कई बार टीनएजर्स चेहरे पर बेतरतीब मुंहासों की वजह से बाहर भी नहीं निकल पाते हैं, उन्हें हर वक्त शर्मिंदगी का एहसास होता है। चेहरे से इन मुहांसों को हटाने के लिए तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाते हैं। कोई कुछ भी कह दे, बिना दिमाग लगाए इसका इस्तेमाल चेहरे पर करने लगते हैं। आजकल अधिकांश युवतियां चेहरे से मुंहासे हटाने के लिए टूथपेस्ट, नींबू, लहसुन आदि लगाती हैं। यदि आप भी ऐसा कर रही हैं, तो इससे मुसीबत खत्म होने की बजाय बढ़ सकती है। आप भी मुहांसों से परेशान हैं और तरह-तरह की गल्तियां कर रही हैं तो इन गल्तियों में सुधार करें।

नहीं करें ये गलतियां

  • सबसे पहली बात यह है कि हर इंसान की स्किन के अलग-अलग प्रकार होते हैं, इसलिए जरूरी नहीं कि कोई घरेलू नुस्खा अगर किसी इंसान पर फिट हो गया तो वह सब पर फिट हो जाएगा, इसलिए दूसरों की नकल न करें।
  • आमतौर पर लोगों का मानना होता है कि स्किन ऑयली होने के कारण कील-मुंहासे होते हैं, इसलिए वे चेहरे पर खूब साबुन या स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी ऐसा करती हैं तो यह और परेशानी दे सकता है। वास्तविकता यह है कि कील मुंहासों की असली वजह ड्राई स्किन है।
  • लोगों के कहने पर चेहरे पर अनाप शनाप लगा लेते हैं, लेकिन कई बार शरीर की अंदरुनी खराबी से भी कील मुंहासे निकलते हैं। कई बार पेट की गड़बड़ी की वजह से भी ऐसा हो सकता है।
  • नींबू, टूथपेस्ट या लहसुन का चेहरे पर इस्तेमाल भारी नुकसान पहुंचा सकता है। इससे पिंपल्स से खून निकल सकता है और खून निकलने के बाद स्किन में कई जगह पिंपल्स हो जाएंगे।
  • कई बार पिंपल्स पर लोग बार-बार हाथ डालते हैं, उसे साफ करते हैं लेकिन ऐसा करने से बैक्टीरिया स्किन के बाकी हिस्सों पर भी फैल जाएंगे, इसलिए ऐसी गलती बिल्कुल न करें। जब भी चेहरे पर हाथ जाएं पहले इसे अच्छी तरह साफ कर लें।

क्या करना सही रहेगा:

  • संतुलित आहार लें, पानी का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें, डाइट में फ्रूट्स और हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं।
  • चेहरे पर पिंपल्स स्किन ड्राई होने के कारण होते हैं, इसलिए चेहरे को दो-तीन बार धोएं, स्किन को हमेशा मॉइश्चराइज करें, इससे स्किन का ऑयल बाहर नहीं निकल पाता है।
  • डॉक्टर की सलाह से ही क्रीम या तेल का इस्तेमाल करें, आपके लिए क्या सूट करेगा यह विशेषज्ञों से ही समझना बेहतर है। 

Edited By: Shahina Noor

मुंहासे हटाने का तरीका क्या है? - munhaase hataane ka tareeka kya hai?

Acne Remedies: कील-मुंहासों से छुटकारा पाने के घरेलू नुस्ख़े

नई दिल्ली:

मुंहासे एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना ज्यादातर लोगों को करना पड़ता है, खासकर लड़कियों को. संतुलित डाइट और खूब पानी पीकर मुहांसों से बचा जा सकता है और स्किन में भी चमक बरकरार रहती है. वैसे तो कील-मुंहासों का चेहरे पर होना एक सामान्य बात है, लेकिन इनकी वजह से चेहरे पर काले निशान पड़ जाते हैं, जिससे चेहरे की सुंदरता छिन जाती है. कुछ लोग तो समस्या बढ़ने पर कील मुंहासे की दवा ले लेते हैं, लेकिन इसके शरीर पर और दूसरे प्रभाव पड़ सकते हैं. जहां तक बात है चेहरे से कील मुंहासे हटाने के उपाय की तो पहले आपको यह समझने की जरूरत है कि मुंहासे होने के कारण क्या हैं. यह समझने के बाद आप कील मुंहासों से आराम से निजाद पा सकेंगे. बाजार में मुंहासों की दवा, चेहरा साफ करने की दवाओं आदि के नाम पर कई प्रोडक्ट बिक रहे हैं, लेकिन बेहतर होगा कि इन्हें अपनाने की बजाय आप मुंहासे हटाने और चेहरा साफ करने के घरेलू नुस्खे अपनाएं.

यह भी पढ़ें

मुंहासे हटाने का तरीका क्या है? - munhaase hataane ka tareeka kya hai?

Acne Remedies: ऐसे पाएं कील-मुंहासों से छुटकारा


कील-मुंहासे हटान के घरेलू उपाय (Pimpel And Acne Removing Tips At Home)

  • चेहरे के कील मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए रोजाना 8-10 गिलास पानी पीने की आदत जरूर बनाएं, क्योंकि पानी ज्यादा पीने से शरीर के विषैले तत्वों बाहर आसानी से निकल जाते हैं. पेट के साफ रहने पर भी कील मुहांसों नहीं होते हैं.
  • बेकिंग सोडा मुंहासे के ब्रेकआउट और सूजन को नियंत्रित करने में भी मदद कर सकता है, क्योंकि इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. त्वचा के लिए बेकिंग सोडा का उपयोग करने के विभिन्न तरीके हैं. आप इसे नींबू या दही या बस पानी के साथ मिला सकते हैं और पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगा सकते हैं.
  • एक चम्मक चिरौंजी पीसकर गाय के ताजा दूध में मिलाकर लेप बनाएं और इसे चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें. थोड़ी देर बाद जब यह लेप सूख जाए तो इसे ताजे पानी से धो लें.
  • चेहरे को रोज साफ करना चाहिए, क्योंकि ऐसा नहीं करने से मुंहासे हो जाते हैं. स्किन की सफाई के दौरान हल्के हाथों से स्किन मलें नहीं तो ज्यादा रगड़ कर साफ करने से स्थिति और बिगड़ सकती है. रोज सुबह, एक्सरसाइज के बाद और सोने से पहले हल्के हाथों से फेस वॉश लगाकर चेहरा धोंए.
  • हरी पत्तेदार सब्जियां, खीरा, शकरकंद, गाजर और शिमला मिर्च खाएं.
  • चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पोछ लें. अब ताजा ऐलोवेरा का जेल पूरे चेहरे पर लगाकर छोड़ दें और फिर कुछ देर बाद सामान्य पानी धो लें.
  • मौसमी फलों को अपने भोजन में शामिल करें.
  • दही का नियमित सेवन करें. ये आपके शरीर के लिए काफी फायदेमंद भी है.
  • चेहरे को अच्छी तरह से धोकर पिंपल्स पर शहद लगाकर मसाज करें. इसके अलावा ग्रीन टी पीने से कील-मुंहासों से राहत मिलती है.
  • ग्रीन टी पिएं. इससे आपको लाभ होगा.
  • खाने में नींबू का इस्तेमाल करें. आप चाहें तो पानी में नींबू निचोड़कर पी सकते हैं और सलाद में भी नींबू निचोड़कर खा सकते हैं. यह पिंपल्स को कंट्रोल करने में काफी असरदार होता है.