मेल मर्ज क्या है और इसके चरण? - mel marj kya hai aur isake charan?

मेलमर्ज क्या है एवं इसके चरण भी लिखिए?

Ms Word में Mail Merge वह सुविधा है “जिसके जरिए विभिन्न प्रकार के पत्रों (इन्विटेशन कार्ड, पर्सनल लेटर, ऑफिस लेटर इत्यादि को) कम समय में अनेक यूजर्स को Send किया जा सकता है। mail मर्ज फीचर उस स्तिथि में सहायक होता है, जब User को किसी एक पत्र Letter या information को सैकड़ों, हज़ारों लोगों तक पहुचाँना होता है!

मेल मर्ज क्या है इसके चरण लिखिए?

इसे मेल-मर्ज हेल्पर का मुख्य डायलॉग बॉक्स खुल जायेगा, जिसमे इस कार्य को तीन मुख्य भागों या चरणों में बांटा गया है। पहला चरण मुख्य दस्तावेज़ तैयार करने से संबंधित है, दूसरा चरण डाटा स्रोत तैयार करने के लिए है तथा तीसरे चरण में उन दोनों का विलय करके अंतिम दस्तावेज़ निकाला या प्रिंट किया जा सकता है।

मेल मर्ज से आप क्या समझते हैं?

मेल मर्ज (Mail Merge)सुविधा से हम व्यक्तिगत पत्र, पत्रों के लिए लिफाफे और मेलिंग लिस्ट में लिखे प्रत्येक व्यक्ति के मेलिंग लेबल तैयार कर सकते हैं । कई बार हमें एक जैसे पत्र अनेक नामों और पतों के साथ भेजने होते है । हमारी इस समस्या का समाधान मेल-मर्ज सुविधा में है ।

मेल मर्ज क्या होता है उदाहरण और चित्र सहित समझाइये?

Mail Merge:- मेल मर्ज एमएस वर्ड की वह महत्वपूर्ण सुविधा है। जिसके द्वारा आप एक ही पत्र अनेक व्यक्तियों को भेज सकते हैं जब ग्रुप में लेटर तैयार करना होता है। तो वहाँ पर मेलमर्ज का प्रयोग करते है। जैसे प्रवेश पत्र, निमंत्रण पत्र, ऑफिस लेटर आदि।