मल्टीमीटर क्या मापने के लिए प्रयोग होता है? - malteemeetar kya maapane ke lie prayog hota hai?

Free

RRB JE Previous Paper 1 (Held On: 22 May 2019 Shift 2)

100 Questions 100 Marks 90 Mins

Last updated on Sep 21, 2022

The RRB (Railway Recruitment Board) is soon going to release the official notification of the RRB JE 2022. For the previous recruitment cycle, the RRB had released a total number of 13487 vacancies. It is expected that this year too the RRB is going to release the approximate same or more than the previous vacancies. The selection process of the RRB JE includes CBT 1, CBT 2, and Document Verification & Medical Test. The selected candidates will get an approximate salary range between Rs. 13,500 to Rs. 38,425. Know about the RRB JE eligibility criteria now.

Get proficient with the General Science concepts with detailed lessons on the topic Physics among many others.

मल्टीमीटर क्या है ? इसका प्रयोग कैसे करे

मल्टीमीटर क्या मापने के लिए प्रयोग होता है? - malteemeetar kya maapane ke lie prayog hota hai?

मल्टीमीटर

मल्टीमीटर एक एसा डिवाइस होता है जिसका उपयोग इलेक्ट्रिकल Quantity को मापने के लिए किया जाता है ये इलेक्ट्रिकल Quantity दोनों तरह के यानि की AC तथा DC type के हो सकते हे जेसे की Current , वोल्टेज , Resistance , Frequency तथा इनके अलावा भी बहुत सी इलेक्ट्रिकल quantity हो सकती है जिनका मापन इसकि सहायता से किया जा सकता है | ये एक ऐसा डिवाइस होता है जो  मापन के लिए एक साथ  Multiple option उपलब्ध करता है क्योंकि इसमें वोल्टमीटर , अमीटर , ओह्ममीटर , स्विचेस ,मीटर्स तथा कई तरह के एक्टिव Circuit को एक साथ Combine किया जाता है जिससे ये एक साथ सभी मापन करता है |  इसीलिए इसे वोल्ट/ओह्म या फिर VOM के नाम से भी जाना जाता हे |

प्रकार

ये दो तरह के होते है एक होता है  डिजिटल मल्टीमीटर तथा एक होता है एनालॉग मल्टीमीटर | अब हम इन दोनों के बारे में जानते हे की ये दोनों क्या होते हे और किस प्रकार इनके द्वारा मापन किया जाता है |

डिजिटल मल्टीमीटर

यह एक एसा डिवाइस होता है जिसके द्वारा एक सिंगल यूनिट से बहुत से मापन एक साथ किये जाते हे जेसे कि   Current , वोल्टेज , Resistance , Frequency   आदि |  इसमे एक Display होति हे जिस पर हम जो भि Quantity  मापते है वो show होति है तथा जेसे जेसे मापन किया जाता हे इसके मान मे जो भि परिवर्तन होता  हे  वो इस Screen  पर show होता जाता  है |  इस  Display पर Five Digits Display Screeen होति है जिसमे एक उसके sign मान को  व्यक्त करता हे तथा बाकि चार उसकी नंबर्स मान को व्यक्त करते है |

इसमें बटन्स लगे होते हे जो सभी तरह के मापन को सेलेक्ट करने के लिए उपयोग किये जाते हे इसके अलावा इसमें एक dial लगा होता हे जिसे रोटेट करके उस Quantity पर फोकस किया जाता हे जिसका मापन करना होता हे इसके लिए डिजिटल मल्टीमीटर में एक Coil का उपयोग करते  हे जो की Rotatory coil होती हे | तथा इसमें कुछ इनपुट जैक्स भी लगे होते हे जहा पर टेस्टिंग lead को लगाया जाता हे

डिजिटल मल्टीमीटर के द्वारा मापन करना बहुत ही आसान होता हे इसके Dial को घुमाकर उस Quantity पर लगाया जाता हे जिसका मापन करना होता हे फिर उसका मापन किया जाता हे जो की स्क्रीन पर Show होता हे | एक अच्छे मल्टीमीटर की पहचान के लिए उसमे कुछ Features को देखा जाता हे जिससे मापन को High Accuracy के साथ लिया जाता हे जिनमे से कुछ इस प्रकार हे 

1.ऑटो रेंज – इसके द्वारा उपकरण को एक नियमित रेंज में रखकर मापन किया जाता हे जिससे ओवरलोडिंग जेसी स्थति से बचा जा सके |

2. ऑटो ऑफ – ये बहुत ही अच्छा Feature माना जाता हे जिसके द्वारा यदि यूजर ऑफ करना भूल जाता हे तो ये खुद ही ऑटो ऑफ के द्वारा ऑफ हो जाता हे

3.ऑटो Polarity-  इस Feature के द्वारा मापन के दोरान polarity चेक की जाती हे मतलब की जब वोल्टेज या फिर करेट का मापन हो रहा हे तो यह मीटर कनेक्शन के साथ Polarity में हे या नही ये चेक किया जाता हे

इसके अलावा भी कई features होते हे जो डिजिटल मल्टीमीटर को उपयोगी बनाते हे |  आज के दोर में ये इंडस्ट्रीज और लाइब्रेरी तथा अन्य मापन में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला डिवाइस हे |

एनालॉग मल्टीमीटर

 यह एक परमानेन्ट मैगनेट मूविंग Coil जिसे शोर्ट में  (PMMC)  कहते हे  पर आधारित एक डिवाइस होता हे जिसमे एक नीडल लगी  होती हे  जो एक स्केल पर मूव करती हे इसके द्वारा भी Current , वोल्टेज , रेजिस्टेंस आदि का मापन किया जाता हे | मापन को दर्शाने के लिए इसमें एक स्केल लगी होती हे जिसके ऊपर नीडल मूव करती हे तथा यही स्केल Measured Value को दर्शाती हे | Coil को मूव करने के लिए इसमें  Magnetic फील्ड को Generate  किया जाता हे जो की इसमें कर्रेंट के बहने से उत्पन्न होता हे | जब इसके अन्दर कर्रेंट बहता हे तो इसके अन्दर एक Torque उत्पन्न हो जाता हे जो Coil को मूव करता हे तथा Coil के मूव होने से नीडल भी मूव होता हे जिससे स्केल पर लिखे नंबर्स के द्वारा जहा पॉइंटर पॉइंट करता हे उसे नोट कर लिया जाता हे इस प्रकार इसके द्वारा मापन होता हे

एनालॉग  मल्टीमीटर कम उपयोग होने वाला डिवाइस होता हे क्योकि डिजिटल मल्टीमीटर High Accuracy के साथ मापन करता हे जो की एक LCD Display पर Show करता हे  जो   मापन के दोरान Guesswork जेसी प्रॉब्लम को खत्म क्र देता हे तथा Accurate Result देता हे जबकि एनालोग multimeter एक स्केल पर Fluctuating रिजल्ट देता हे जिसकी एक्यूरेसी कम होती हे |

मल्टीमीटर से मापन

1. इसके द्वारा  AC तथा DC वोल्टेज को Volts में तथा AC तथा DC करंट को Ampere में मापा जाता हे

2. ये रेजिस्टेंस का मापन भी करते हे जो की ओह्म में होता हे

3. इनके द्वारा Frequancy को को भी मापा जाता हे जो की AC Quqntity के लिए होती हे

4. इनके द्वारा Capacitance का मापन भी किया जा सकता हे जिनको Farads में मापा जाता हे

5. तापमान को degree celcius , Fehrenheit ,आदि में मापा जा सकता हे

6. Conductance को Siemens में मापा जा सकता हे

7. ड्यूटी साईकल को परसेंटेज में मापा जाता हे

8. Inductance को हेनरी में माप सकते हे

9. Desibles वैल्यू को कैलकुलेट किया जा सकता हे

10. किसी परिपथ में लगी बैटरी को चेक करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता हे

11. डायोड  तथा ट्रांजिस्टर के लिए भी मल्टीमीटर का उपयोग होता हे     

इस प्रकार हमने देखा की मल्टीमीटर का उपयोग मापन में व्यापक पैमाने पर होता है  इसका उपयोग इंडस्ट्रीज में कॉलेज की लेबोरेटरी में दुकानों में तथा कई जगहों पर जहा इलेक्ट्रिकल क्वांटिटी के मापन की जरूरत होती हे वहा पर मल्टीमीटर उपयोगी होता हे  |

मल्टीमीटर से क्या क्या माप सकते हैं?

बहुमापी या मल्टीमीटर एक ऐसा उपकरण है जो कई भौतिक राशियों (प्रायः धारा, वोल्टता, प्रतिरोध, निरन्तरता (कान्टिन्युटी) आदि) को मापने के काम में आता है। पहले एनालॉग मल्टीमीटर प्रचलन में आये किन्तु एलेक्ट्रानिक्स के विकास के साथ आजकल डिजिटल मल्टीमीटर (डी एम एम) भी खूब प्रचलन में आ गये हैं

मल्टीमीटर का उपयोग कैसे किया जाता है?

मल्टीमीटर का इस्तेमाल हम किसी भी सर्किट की कंटीन्यूटी चेक करने के लिए भी करते हैं. अगर आपको यह पता करना है कि किसी सर्किट में कोई तार कट तो नहीं गया है. इसके लिए आप मल्टीमीटर को कंटीन्यूटी के ऊपर सेट करें. और जैसे वोल्टेज मापते हैं वैसे ही तार के दोनों सिरों पर Probe लगाकर आप तार की कंटीन्यूटी को चेक कर सकते हैं.

मल्टीमीटर कितने प्रकार के होते हैं?

मल्टीमीटर कितने प्रकार के होते हैं?.
मल्टीमीटर दो प्रकार के होते है जैसे की :-.
डिजिटल मल्टीमीटर (Digital Multimeter).
एनालॉग मल्टीमीटर (Analog Multimeter).

मल्टीमीटर कितने वोल्ट का होता है?

Digital multimeter में 9 वोल्ट का बैटरी लगा हुआ होता है।