मेरे फोन में मेरा सिम काम क्यों नहीं कर रहा है? - mere phon mein mera sim kaam kyon nahin kar raha hai?

कई बार ऐसा होता है कि जब हम अपने फोन में Sim Card लगाते हैं तब फोन सिम को डिटेक्ट नहीं करता है। इससे काफी परेशानी होती है। हम आपको यहां कुछ टिप्स देंगे जिससे आप सिम कार्ड की समस्या को आसानी से ठीक कर पाएंगे।

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आजकल लगभग सभी स्मार्टफोन नैनो सिम सपोर्ट के साथ आते हैं। कई बार देखा गया है कि यूजर्स द्वारा सिम कार्ड लगाए जाने के बाद भी डिवाइस सिम को डिटेक्ट नहीं करता है। इसकी वजह है कि सिम कार्ड ठीक से न लगा हो या फिर सॉफ्टवेयर इशु भी हो सकता है। इस स्थिति में यूजर्स काफी परेशान हो जाते हैं। यदि आप भी इस समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपको यहां कुछ टिप्स देने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप सिम कार्ड से जुड़ी समस्या को खुद ही ठीक कर सकते हैं।

रिस्टार्ट करें अपना स्मार्टफोन

आपके डिवाइस में सिम कार्ड काम नहीं कर रहा है तो आप परेशानी को ठीक करने के लिए अपने स्मार्टफोन को रिस्टार्ट कर दें। ऐसा करने से आपकी नई सिम आसानी से सिग्नल पकड़ लेगी। फोन रिस्टार्ट करने के लिए डिवाइस के पावर बटन को लॉन्ग प्रेस करें। इसके बाद आपको रिस्टार्ट का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करते ही आपका डिवाइस रिस्टार्ट हो जाएगा।

सिम कार्ड को करें साफ

कई बार सिम कार्ड के गोल्डन हिस्से पर धूल जमा होने के कारण सिम डिवाइस को सपोर्ट नहीं करती है। इस स्थिति में अपने सिम कार्ड को साफ करें। इसके अलावा सिम कार्ड स्लॉट में गलत तरीके से सिम लगने की वजह से भी सिम काम नहीं करती है। तो ऐसे में पूरे ध्यान के साथ सिम कार्ड को सिम ट्रे में लगाएं। इससे सिम ठीक काम करने लगेगी।

Airplane/Flight मोड का करें इस्तेमाल

आपकी सिम सिग्नल नहीं पकड़ रही है तो आप फ्लाइट या एयरप्लेन मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मोड को कुछ समय के लिए ऑन कर दें। इसके बाद इसे बंद करें। अब डिवाइस नेटवर्क सर्च करना शुरू कर देगा और चंद सेकेंड में सिम कार्ड को डिटेक्ट कर लेगा।

मैन्युअली नेटवर्क का चुनाव करें

सिम लगने के बाद आपका स्मार्टफोन नेटवर्क अपने आप डिटेक्ट नहीं कर पा रहा है तो आप मैन्युअली नेटवर्क चुन सकते हैं। नेटवर्क चुनने के लिए फोन की सेटिंग में जाकर नेटवर्क एंड इंटरनेट सेक्शन पर जाएं। इसके बाद आपको यहां मैन्युअली नेटवर्क चुनने का विकल्प मिलेगा। यहां से आप अपने नेटवर्क ऑपरेटर का चयन करें।

Edited By: Ajay Verma

नई दिल्ली: कई बार ऐसा होता होगा कि Android फोन में सिम कार्ड (SIM Card) लगाते हैं, लेकिन फोन उस सिम कार्ड को पढ़ नहीं पाता है. इसका कारण यह भी हो सकता है कि सिम कार्ड (SIM Card) फोन में ठीक तरह से इंसर्ट ही न हुआ हो. यह सॉफ्टवेयर की समस्या (software issue) भी हो सकती है. आप चाहें, तो एंड्रॉयड फोन (Android phone) में सिम कार्ड से जुड़े प्रॉब्लम को खुद ही ठीक कर सकते हैं.

एयरप्लेन मोड (Airplane Mode)
कई बार  SIM Card से संबंधित समस्या को एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) से भी ठीक कर सकते हैं. Airplane Mode को इनेबल करने के लिए टॉप से सेटिंग्स पैनल को नीचे की तरफ स्वाइप करें. यहां पर आपको एयरप्लेन मोड (Airplane Mode) का विकल्प मिल जाएगा. इसे 10 से 20 सेकंड के लिए ऑन करने के बाद ऑफ कर दें. इसके बाद नेटवर्क फोन (network) को सर्च करना शुरू करेगा. हो सकता है इसमें यह सिम कार्ड (SIM Card) को भी डिटेक्ट कर ले.

चेक करें SIM Card ऑन है या नहीं  
आप यह भी जांच सकते हैं कि कहीं आपने गलती से सिम कार्ड टॉगल (SIM card toggle) को ऑफ तो नहीं कर दिया है. इसके लिए आपको  Settings>Network & Internet>SIM cards में जाना होगा. यहां SIM के लिए टॉगल को ऑन कर दें. यदि आप फोन में डुअल सिम (dual SIM) का उपयोग कर रहे हैं, तो दोनों टॉगल (toggles) पर स्विच ऑन (switch on) कर दें.

नेटवर्क टाइप को बदलें
यदि आपने अपने फोन में नेटवर्क टाइप (network type) को सलेक्ट नहीं किया है, तो इसे ऑटो मोड (Auto mode) में  स्विच करना होगा. इसके लिए  Settings>Network & Internet>Mobile network>Preferred network type में जाएं. यहां पर आप ऑटो मोड या फिर recommended mode को सलेक्ट करें.

नेटवर्क ऑपरेटर को चुनें
कई बार सिम कार्ड के सिग्नल (SIM card signals)को प्राप्त करने के लिए मैनुअल तरीके से नेटवर्क ऑपरेटर (network operator) का चयन करना पड़ता है. ऑपरेटर को सलेक्ट करने के लिए Settings>Network & Internet>Mobile network>Advanced>Automatically select network में जाना होगा. यहां पर अपना नेटवर्क ऑपरेटर (network operator) चुन सकते हैं.

एक्सेस प्वाइंट वाले नाम को बदलें
आप मैनुअल तरीके से एपीएन सेटिंग्स में एक्सेस प्वाइंट का नाम बदल सकते हैं. इसके लिए अपने ऑपरेटर को एक अलग फोन से कॉल करना होगा और एपीएन सेटिंग्स (APN settings) के बारे में पूछना होगा. एक बार एपीएन प्राप्त करने के बाद Settings>Network & Internet>Mobile network>Advanced>Access point names में जाएं, यहां ‘+’आइकन पर टैप करें . फिर ऑपरेटर से सेटिंग को जोड़ें. कई बार सिम कार्ड को एक बार बाहर निकालने के बाद फिर से फोन में लगाएं. इससे भी इस समस्या का समाधान हो जाता है.

ये भी पढ़ें: Confirmed! इस दिन होगी Apple iPhone 12 की लॉन्चिंग, खरीदने की करें तैयारी

फोन को रीस्टार्ट करें
यदि सिम कार्ड डिटेक्ट नहीं हो रहा है, तो यह सॉफ्टवेयर की समस्या (software issue) भी हो सकता है. कई बार फोन को रीस्टार्ट (Restart) करने से समस्या ठीक हो जाती है.  

फोन में सिम कार्ड काम नहीं कर रहा है तो क्या करें?

सिम कार्ड को करें साफ इस स्थिति में अपने सिम कार्ड को साफ करें। इसके अलावा सिम कार्ड स्लॉट में गलत तरीके से सिम लगने की वजह से भी सिम काम नहीं करती है। तो ऐसे में पूरे ध्यान के साथ सिम कार्ड को सिम ट्रे में लगाएं। इससे सिम ठीक काम करने लगेगी।

मोबाइल में सिम काम क्यों नहीं कर रही है?

कई बार सिम कार्ड को एक बार बाहर निकालने के बाद फिर से फोन में लगाएं. इससे भी इस समस्या का समाधान हो जाता है. यदि सिम कार्ड डिटेक्ट नहीं हो रहा है, तो यह सॉफ्टवेयर की समस्या (software issue) भी हो सकता है. कई बार फोन को रीस्टार्ट (Restart) करने से समस्या ठीक हो जाती है.

मोबाइल में सिम सेटिंग कैसे करें?

इंटरनेट चलाने, कॉल करने, और मैसेज (एसएमएस) भेजने के लिए डिफ़ॉल्ट सिम सेट करना.
फ़ोन पर सेटिंग ऐप्लिकेशन खोलें..
नेटवर्क और इंटरनेट सिम अपने नेटवर्क पर टैप करें..
हर नेटवर्क के लिए प्राथमिकताएं सेट करें: डेटा: मोबाइल डेटा चालू करें. ज़रूरी: इंटरनेट के लिए सिर्फ़ एक सिम को डिफ़ॉल्ट सेट किया जा सकता है..

सिम को कैसे ठीक करें?

सिम रिप्लेसमेंट प्रोसेस सिम कार्ड खो जाने या फिर खराब होने की स्थिति में यूजर्स को सबसे पहले टेलिकॉम ऑपरेटर्स के ऑथराइज्ड सेंटर पर जाना होता है. फिर नया सिम लेने के लिए कुछ शुल्क अदा करना होती है. कुछ कंपनियां सिम रिप्लेसमेंट के लिए कुछ रुपये चार्ज करती हैं और कुछ नहीं भी करती हैं.