आज कौन कौन सी टीम के बीच मैच है? - aaj kaun kaun see teem ke beech maich hai?

आज के इस पोस्ट में हम जानेगे की भारतीय टीम का आज कौन सा मैच है Aaj Kiska Match Hai अगर आप जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े जिसमे आपको भारत के सभी मैच के लिस्ट की जानकारी देंगे साथ में आपको भारतीय टीम में आज कौन-कौन से खिलाडी खेलेंगे इसकी भी जानकारी देंगे |

आज कौन कौन सी टीम के बीच मैच है? - aaj kaun kaun see teem ke beech maich hai?
आज कौन कौन सी टीम के बीच मैच है? - aaj kaun kaun see teem ke beech maich hai?

जैसा की आप जानते है अक्टूबर में टी -20 वर्ल्ड कप का आयोजन हुआ जिसमे भारत ने काफी अच्छा क्रिकेट खेला और अपने ग्रुप में टॉप बनी रही लेकिन भारत को सेमी फाइनल में इंग्लैंड से हार का सामना करने  वर्ल्ड कप जीतने का सफर समाप्त हुआ और इस बार इंग्लैंड विश्व चैंपियन बनी | 

इसके बाद भारत बांग्लादेश दौरा गया था जहाँ भारत को 3 वन डे  और दो टेस्ट मैच खेलना था जिसमे भारत को वन डे सीरीज में हार का सामना करना पड़ा लेकिन टेस्ट सीरीज में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करके टेस्ट सीरीज जीत करके अपने नाम किया |

अब श्रीलंका भारत दौरा आया है जिसमे भारत के खिलाफ श्रीलंका को  3 टी-20 मैच , 3 वन -डे मैच खेलना है जो की नए साल 2023 में है | सभी मैच भारत में खेला जायेगा जिस वजह से श्रीलंका के लिए सीरीज अपने नाम करना थोड़ा कठिन है लेकिन श्रीलंका में बहुत से युवा क्रिकेटर है जो की एशिया कप में काफी अच्छा प्रदर्शन किये है जिस वजह से यह दौरा भारत के लिए भी थोड़ा कठिन हो सकता है तो मैच देखना काफी दिलचस्प रहेगा

जो की 3 जनवरी से मैच की शुरुआत होगा | सभी मैच की लिस्ट आप नीचे देखा सकते है |

आज का मैच 

3 जनवरी 2023

भारत   -vs- श्रीलंका 

( 1st – T-20)

समय – 07 :00 pm 

स्टेडियम –  क्रिकेट मैदान, भारत  

भारत  का  aaj kiska match hai है , जैसा की आप जानते है ICC के द्वारा वर्ल्ड कप का आयोजन होता है जिसमे विश्व की सभी टीमें हिस्सा लेती है और इस टूर्नामेंट को जीत कर विश्व चैंपियन बनने के लिए अपना बेस्ट क्रिकेट खेलती हैं लेकिन विश्व चैंपियन वही टीम बनती हैं जो टीम सबसे अच्छी परफॉमेंस देती हैं यानी की जिस टीम की बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग जबरदस्त प्रदर्शन करेगी और साथ में टीम के सभी खिलाड़ी एक जुट हो कर खेलेंगे वही टीम इस खिताब पर अपना कब्जा जमा कर विश्व चैंपियन बन पायेगी।और इस साल इंग्लैंड की टीम विश्व चैंपियन बनके ये दिखा दिया की टी -20 में उससे अच्छी टीम नहीं |

कल का मैच कौन जीता : इंडिया वर्सेस बांग्लादेश

और भारत इस साल हो रहे वर्ल्ड T-20 चैंपियन का प्रबल दावेदार माना जा रहा था क्युकी भारत की टीम इस T-20 वर्ल्ड कप शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलिया व  साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेली है जिसमे टीम ने अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज अपने नाम की लेकिन दुर्भाग्यवस एशिया कप ,और विश्व टी-20 चैंपियन का ख़िताब अपने नाम करने से चूक गयी हो  लेकिन अगले साल भारत में हो रहे वनडे विश्व कप का ख़िताब अपने नाम करना चाहेगा लेकिन उसके पहले भारत को ,बांग्लादेश और श्रीलंका जैसे टीमों के खिलाफ मैच खेलने है |

भारतीय टीम का मैच कब है ?

वैसे तो क्रिकेट के प्रशंसको को क्रिकेट मैच देखने का शौक हर दिन रहता है लेकिन हर दिन मैच होना थोड़ा असंभव है जिस वजह से पता नहीं चल पता की आखिरकार  aaj kiska match hai अगर आप भी जानना चाहते है की भारत का अगला मैच कब है और कौन सी टीम के बीच खेला जायेगा तो सभी मैच की लिस्ट नीचे है -:

भारत टीम का मैच लिस्ट | Aaj Kiska Match Hai |

वनडे विश्वकप से पहले भारत को कई टीमों के खिलाफ मैच खेलने है तो चलिए जानते है  भारत के सभी मैच की लिस्ट –

तारीखटीमरिजल्ट फॉर्मेटसमय03/01/2023भारत vs श्रीलंका  –1st टी -2007 :00 pm   05/01/2023भारत vs श्रीलंका  –2nd टी -2007 :00 pm 07/01/2023भारत vs श्रीलंका  –3rd टी -2007 :00 pm 10/01/2023भारत vs श्रीलंका  –1st वन-डे 02 :00 pm 12/01/2023भारत vs श्रीलंका  – 2nd वन-डे 02 :00 pm 15/01/2023भारत vs श्रीलंका   3rd वन-डे 02 :00 pm 

भारतीय टीम के खिलाडी 

KL राहुल

रोहित शर्मा (कप्तान )

श्रेयस अय्यर

सूर्यकुमार यादव

विराट कोहली

अक्षर पटेल

दीपक हुड्डा

हार्दिक पांड्या

रविचद्रन आश्विन

दिनेश कार्तिक

ऋषभ पंत

भुवनेश्वर कुमार

दीपक चाहर

हर्षल पटेल

जसप्रीत बुमराह

उमेश यादव

युजवेंद्र चहल

तो ये है भारतीय टीम के 16  खिलाडी जो की इस मैच के लिए चयन किये गए है , जिसमे से मैच के दौरान 11 खिलाडी खेलेंगे |

bharat ka match kab hai ?

साल 2022 में भारत में काफी प्रचिलित लीग आईपीएल का आयोजन हुआ जिसमे भारत के बड़े बड़े खिलाडी के साथ अनेको युवाओ ने भी इस आयोजन में खेल कर आपका प्रतिभा को दिखाया और जिसकी शुरुआत 26 मार्च से 29 मई तक हुआ |

इसके बाद एशिया कप में भी अपना जौहर दिखाया लेकिन दुर्भाग्य वश फाइनल नहीं पहुंच सके अब तो इतंजार है टी -20 वर्ल्ड कप का लेकिन उससे पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरा और उसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलना था जिसमे सीरीज जीत दिखा दिया की टीम इंडिया में कितना है दम।

अन्य सवाल जवाब 

अगला वर्ल्ड कप मैच कब है ? 

इस साल T-20 वर्ल्ड कप मैच अक्टूबर 2022 से शुरू होगा |

भारत का पहला वर्ल्ड कप मैच किससे है ? 

भारत का T-20 वर्ल्ड कप 2022 मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेला जायेगा |

भारत की ICC रैंकिंग क्या है ? 

भारत का ICC रैंकिंग टी-20 में दूसरे स्थान पर 119 अंको के साथ है |

आज के इस पोस्ट में हमने जाना की आज किसका मैच हैं | Aaj Kiska Match Hai | तो अगर आपको जानकारी पसंद आयी हो तो पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करे और कुछ सवाल हो तो पूछ सकते है इसी तरह की जानकारी के लिए इस ब्लॉग को फॉलो करते रहे | world cup mein aaj kiska match hai आप  को इसकी जानकारी हो गयी होगी  | 

आज का मैच कितने बजे से है 2022?

आज भारत का मैच कितने बजे है 2022 (aaj Bharat ka match kitne baje hai).

ट्वेंटी 20 मैच कौन से चैनल पर आता है?

न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के टी20 मैचों के प्रसारण का अधिकार डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) के पास है। आप फ्री में मैच का आनंद ले सकते हैं।

भारत का मैच कौन से चैनल पर आ रहा है?

भारत में दूरदर्शन स्पोर्ट्स एकमात्र टीवी चैनल है, जो इस सीरीज का लाइव प्रसारण हो रहा है।

आज का मैच कैसे देखा जाए?

Hotstar पर लाइव क्रिकेट मैच कैसे देखें सबसे पहले Play Store या App Store से Hotstar एप्लीकेशन को डाउनलोड कर लीजिये. अब ऐप को ओपन करें और Sports वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. यहाँ पर आपको Live IPL मैच या क्रिकेट मैच Show हो जायेगा, आप उस पर क्लिक करके लाइव मैच का आनंद उठा सकते हैं.