मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Meesho Kya Hai - How to use Meesho App in Hindi - दोस्तों आपने Meesho App के बारे में तो सुना ही होगा. कुछ ही समय में इसने भारतीय बाज़ार में अपनी अच्छी-खासी पकड़ बना ली है. अगर आप बिना Invest किये मीशो एप से Business करना या इससे Shopping करना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें. इसमें हम हर वो जानकारी जानकारी देने वाले हैं जो Meesho App यूज़ करने वाला जानना चाहता है.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

हो सकता है की इससे पहले आपने किसी ऐसे ही पैसे कमाने वाले App को Use किया हो लेकिन उसने सिर्फ आपका समय बर्बाद किया हो, लेकिन मीशो एप में आप सच में 30-40 हजार हर महीने कमा सकते हैं. इसे इस्तेमाल करना और इससे Business करना काफी आसान है.

Play Store में और भी बहुत सारे Apps हैं जिनसे आप ऑनलाइन Business कर के पैसे कमा सकते हैं लेकिन Meesho के इतनी जल्दी लोकप्रिय होने के पीछे इसकी सुविधाएं हैं जिनके बारे में हम आगे बात करेंगे. चलिए सबसे पहले जान लेते हैं की मीशो क्या है.

Meesho क्या है (What is Meesho in Hindi)

Meesho एक Reselling (रिसेलिंग) एप है जिसमे बड़े और छोटे सभी प्रकार के होलसेल कंपनियों के प्रोडक्ट बिकते हैं. दुसरे शब्दों में कहें तो यह Amazon और Flipkart के जैसा ही एक E-commerce Platform है जिसमे आप किसी भी लिस्टेड प्रोडक्ट को Online खरीद सकते हैं. Meesho app में आपको सस्ते दामों में अच्छे प्रोडक्ट मिल जाते हैं क्योकि इसमें सभी चीजें होलसेल रेट में बिकती हैं.

यही नहीं इसके अलावा यह Digital Marketing app भी है जिससे आप Online Business भी कर सकते हैं, वो भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के. आपने लोगों को बोलते हुए सुना होगा की बिज़नस शुरू करने के लिए लाखों रूपये की जरुरत पड़ती है. इसमें आप खुद के प्रोडक्ट भी लिस्ट कर सकते हैं.

लेकिन Meesho एप में Zero Investment से ही ऑनलाइन बिज़नस स्टार्ट कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं. आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा की Kya Meesho App Safe Hai? तो चलिए आपकी यह शंका भी दूर किये देते हैं.

इसे भी पढ़ें: मोबाइल को टीवी से कैसे कनेक्ट करें

Kya Meesho app safe hai - मीशो भारत का ही ऑनलाइन Reselling एप हैं जिसमे Bangalore (बेंगलुरु) से सभी सर्विसेज दी जाती हैं. बेंगलुरु में ही इसका Head Office स्थित हैं. इसकी टोटल Funding $500M से भी ज्यादा है, इसी से आप पता लगा सकते हैं की यह कितना विश्वसनीय है.

इसके अलावा यह बिलकुल सुरक्षित Application है, यह किसी प्रकार का फ्रोड नहीं है. आज की तारीख में Google Play Store में Meesho एप के लगभग 50 Million से भी ज्यादा Downloads हैं. यह एप 2016 में Y Combinator के लिए सेलेक्ट होने वाली 3 भारतीय कंपनियों में से एक थी.

इसे भी पढ़ें: Signal एप क्या है, इसे कैसे यूज़ करें

Meesho App का मालिक कौन है

इस भारतीय Social-Commerce Platform के संस्थापक IIT Dehli से ग्रेजुएट दो छात्र विदित आत्रे और संजीव बरनवाल हैं. ये दोनों, Meesho की स्थापना से पहले Social Media की मदद से प्रोडक्ट्स को Online ही Sell किया करते थे. इसके बाद भारत में Online Shopping के ट्रेंड को देखते हुए इन्होने Meesho App को बनाया.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

इन दोनों ने Meesho App की स्थापना दिसम्बर 2015 में की थी. इसी नाम से इनकी E-commenrce वेबसाइट भी है, या फिर यूँ कहें की Meesho App इनके E-Commerce साईट का ही रूपांतरण है.

Meesho App डाउनलोड कैसे करें

Meesho एप को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए Google Play Store के लिंक का इस्तेमाल करें. इससे आप सीधे मीशो एप के डाउनलोड पेज में पहुच जायेंगे.

Download Now

Meesho App कैसे यूज़ करें (How to use Meesho app)

Meesho app Kaise Use Kare - Meesho एक ऐसा Social-Commerce प्लेटफार्म है जिसे आप दो तरीके से यूज़ कर सकते हैं. एक तो आप बिना इन्वेस्टमेंट Online Business शुरू कर सकते हैं तथा दूसरा अपने और अपने परिवार के लिए Fashion और घरेलू सामन खरीद सकते हैं. Meesho एप में कोई भी सामान बाकि E-commenrce store के मुकाबले सस्ता मिल जाता है.

इन दोनों तरीको को हमने निचे Explain किया हुआ है की आप कैसे Meesho से सामान Order कर सकते हैं और इससे Online Business शुरू कर सकते हैं. इससे पहले ये जान लेते हैं की इसे डाउनलोड कर के Set-up कैसे करना है.

1. Meesho एप को इनस्टॉल करके ओपन करें.

2. मीशो को Open करने से कुछ ऐसा इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

3. अब Continue आप्शन पर क्लिक करें.

4. इसके बाद अपना Mobile नंबर डाल कर Send OTP पर क्लिक करें.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

5. यह OTP को स्वतः ही Verify कर लेगा. इसके बाद कुछ परमिशन मांगेगा.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

6. यहाँ Continue पर क्लिक कर के Allow पर क्लिक करते जाना है.

7. इसके बाद अपना Gender सेलेक्ट कीजिये.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

8. अब Meesho App यूज़ करने के लिए तैयार है. (चित्र - यह मीशो का होमपेज है.)

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae


इसे भी पढ़ें: One Time Password (OTP) क्या होता है?

अपनी मीशो प्रोफाइल एडिट करें

आप अपना Meesho अकाउंट Create कर लेते हैं, फिर भी अभी उसमे सभी जानकारियाँ नहीं भरी गयी हैं. जैसे की अपना नाम, Profile Photo, अगर आप Meesho से बिज़नस करना चाहते हैं तो आपका बिज़नस नाम, DOB, Business Logo, About me आदि. 

इन सब जानकारी को फिल किये बिना आप मीशो से Business नहीं कर सकते. अब आपको ब्रांडिंग पर फोकस करना होगा. इसके लिए Account पर क्लिक करें (ऊपर चित्र में देखें). इसके बाद जहां आपका नंबर लिखा होगा उस पर क्लिक करें. फिर Edit Profile पर क्लिक करें.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Meesho About me Kya Likhe - मीशो के About में आपको वह Information लिखना है जिससे सम्बंधित सामान आप बेचने वाले हैं. आप चाहें तो उसे Hindi में ही लिख सकते हैं, क्योकि जो भी सामान आप बेचना चाहते हैं उसे भारत में ही बेचना है. आप लिखें की मै मीशो पर इस प्रकार (आपके सामन का प्रकार Example - कपडे, मोबाइल एक्सेसरीज) के सामान बेचता हूँ तथा और भी जानकारी डाल सकते हैं.

एक बात और, आप Settings में जा कर Include logo in images while sharing के आप्शन को इनेबल जरुर करें. इससे जब भी आप कोई भी प्रोडक्ट शेयर करेंगे तो उसके image में आपका बिज़नस लोगो भी छप जायेगा. Account सेक्शन में ही My Bank Details मिलेगा, उसमे अपना  बैंक अकाउंट डिटेल्स जरुर डालें. इससे पैसा सीधे आपके अकाउंट में ही आयेगा.

इसे भी पढ़ें: बिजली का बिल कैसे चेक करें

Meesho से पैसे कैसे कमायें

Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें मौजूद सामान को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में शेयर कर के बिकवाना पड़ता है. अगर आप ग्राहकों का अच्छा Network बना लेते हैं तो 1 लाख/महीने आसानी से कमा सकते हैं. 

Order बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो देखता है. अगर आप घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो मीशो एप आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता हैं.

इसके लिए सिर्फ उस सामान के लिंक और फोटोज को अपने दोस्त, परिवार के साथ Whatsapp, Facebook, Instagram आदि में शेयर करना होगा. आप चिंता न करें हजारो लोग इससे सामान खरीद रहे हैं, तो आपसे क्यों नहीं खरीदेंगे. आप किस तरह Meesho से पैसे कमा सकते हैं,यह निचे समझाया गया है.

1.Select Product

सबसे पहले आपको कोई Product सेलेक्ट करना होगा. कोई ऐसा Product जो अभी के समय में उपयोगी हो, जिससे उसकी बिक्री ज्यादा हो सके. अगर आप सिर्फ एक ही प्रकार के सामन बेचना चाहते हैं तो Categories पर क्लिक करके प्रोडक्ट सेलेक्ट करें.

2. Share on Social Media

इसके बाद उस प्रोडक्ट को शेयर करना है. आप जहां चाहें Share कर सकते हैं. लोग आजकल सोशल मीडिया में ज्यादा एक्टिव रहते हैं इसीलिए अगर आपको ज्यादा सेल्स जनरेट करना है तो इसे Whatsapp, Facebook आदि में शेयर करें. किसी भी प्रोडक्ट के साथ Share का बटन रहता है उसे प्रेस करें.

3. Share Photos

जैसे ही आप Share का बटन प्रेस करते हैं तो आपका Whatsapp खुल जाता है और उस प्रोडक्ट के फोटोज भी डाउनलोड हो चुके रहते हैं. इसके बाद Whatsapp के किसी भी कांटेक्ट या ग्रुप को सेलेक्ट करें और Send के आइकॉन पर क्लिक कर के भेज दें. इसके बाद Back कर के वापस Meesho में आ जाएँ. इसके बाद Meesho अपने आप फिर से Whatsapp को ओपन करेगा, फिर उसी कांटेक्ट को सेलेक्ट कर के प्रोडक्ट की डिटेल को भेज दें.

4. Meesho Par Order Kaise Kare

कस्टमर को प्रोडक्ट पसंद आने पर आपको Order Place करना होता है. इसे कैसे करना है यह निचे बताया गया है.

Step 1: Meesho में प्रोडक्ट शेयर के बटन के बगल में View Product का आप्शन रहता है उसे प्रेस करें.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Step 2: इसके बाद Buy Now पर क्लिक करें.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Step 3: इसके बाद Size और Quantity सेलेक्ट करने के आप्शन में कस्टमर ने जितने पीस बोला होगा उतने सेलेक्ट कर के Continue पर क्लिक करें.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Step 4: इसके बाद प्रोडक्ट की कुछ डिटेल्स और Pricing दिखाई जाएगी, यहाँ भी Continue पर क्लिक करें.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Step 5: इसके बाद Customer का नाम और पता डालें क्योकि प्रोडक्ट उसी एड्रेस पर डिलीवर होगा.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Step 6: इसके बाद अपना Payment Method सेलेक्ट करें, Meesho एप में आपको हर प्रकार की पेमेंट मेथड जैसे Credit Card, Debit Card, UPI, Cash on Delivery की सुविधा मिल जाती है. इसमें Cash on Delivery सेलेक्ट करें, क्योकि Customer को इसमें भरोसा होता है.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Step 7: अब थोडा निचे स्क्रॉल करें और Selling to a Customer में Yes सेलेक्ट करें. फिर अपना Margin सेलेक्ट करें. प्रोडक्ट सेल होने पर वही आपकी कमाई होगी.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

Step 8: इसके बाद अपना नाम यानी अपना Business Name डालें और Place Order पर क्लिक करें. इसके बाद आपका काम ख़तम हो जाता है, अब बाकि काम Meesho सम्हाल लेगा और Product Deliver होने पर आपका Margin आपके Account में आ जायेगा.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए - meesho ep se paise kaise kamae

5. Find New Customers

आपने सीख लिया कि अगर कोई Customer सामान खरीदना चाहता है तो उसे कैसे बेचें. इसके बाद आपका काम है नए Customers खोजना. हम आपको कुछ ऐसे Platforms के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आपको रोज नए Customers मिलेंगे. 

1. Whatsapp Groups (अच्छे अच्छे सामान Whatsapp Groups में भेजें)

2. Facebook (फेसबुक में प्रोडक्ट के फोटोज को शेयर करें)

3. Facebook Marketplace (इसमें अपना पेज बनाएं और अपने प्रोडक्ट्स को लिस्ट करें.)

4. OLX (इसमें भी अपने प्रोडक्ट्स के फोटोज लगाएं.)

5. Instagram (इसमें भी प्रोडक्ट्स के फोटोज को शेयर करें)

6. Whatsapp Business (अपनी व्हाट्सएप बिज़नस की प्रोफाइल बनाएं और उसमे अपने सभी प्रोडक्ट्स को लिस्ट करें)

Meesho App से Shopping कैसे करें

अगर आपको Meesho एप से Business नहीं करना है और जानना चाहते हैं की मीशो एप से ऑनलाइन शॉपिंग कैसे किया जाता है तो इसका तरीका भी आसान है. Meesho App से Shopping करने के लिए आपको ऊपर बताये गए Order Place के तरीके में बस थोडा सा बदलाव करना है.

इसके लिए Customer का नाम और पता डालते समय वहां अपना नाम और पता डाल दें और Selling to a Customer में No आप्शन को सेलेक्ट करें. इससे वह सामान होलसेल रेट में ही आपके पते पर आ जाएगा. आप चाहें तो Order Place करते समय ही Payment भी कर सकते हैं.

Meesho App के फायदे

  • मीशो में हर Product होलसेल रेट में ही मिल जाता है.
  • First Order में भारी डिस्काउंट मिलता हैं.
  • इसमें आपको Cash on Delivery की सुविधा मिलती है.
  • Free Return Policy से प्रोडक्ट पसंद न आने पर बिना पैसा दिए वापस कर सकते हैं.
  • इसके दोनों संस्थापक फ़ोर्ब्स के Top 30 लिस्ट में आते हैं, अतः कोई फ्रोड नहीं है.
  • Zero Investment से बिज़नस शुरू कर सकते हैं.
  • Weekly Target पूरा करें और ज्यादा पैसा कमायें.
  • इसमें खुद के प्रोडक्ट लिस्ट कर के अपना Business बढ़ा सकते हैं.
  • इसमें Products की Quality भी अच्छी रहती है.
  • मीशो में किसी भी फोटो से सर्च कर वैसा प्रोडक्ट खोज सकते हैं.
  • Challenges और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं.
  • Meesho Credits से Product खरीदने पर Price और कम कर सकते हैं.
  • Business Logo की मदद से अपना Brand बना सकते हैं.

अंतिम शब्द

हमने आपको Meesho से जुडी लगभग हर जानकारी बता दी है. उम्मीद है कि आपको मीशो से सम्बंधित कोई डाउट नहीं होगा. Meesho बहुत शानदार एप है जो भारत में Entrepreneurs की संख्या में तेज़ी से वृद्धि कर रहा है.

इन्हें भी पढ़ें:

  • ईमेल और जीमेल में क्या अंतर है
  • मोबाइल का लॉक कैसे तोडा जाता है
  • जीमेल का पासवर्ड कैसे पता करें
  • Freelancing कर के घर बैठे पैसे कमाए

आपको हमारा यह लेख Meesho Kya Hai - How to use Meesho App in Hindi कैसा लगा  और लेख से संबधित कोई सवाल हो तो हमें Comment में बताएं. इसके साथ ही अगर लेख पसंद आये तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ Share करें, क्योकि यह रोजगार का एक साधन है.

मीशो एप से पैसे कैसे कमाए 2022?

Meesho से पैसे कैसे कमायें Meesho से पैसे कमाने के लिए आपको उसमें मौजूद सामान को अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स में शेयर कर के बिकवाना पड़ता है. अगर आप ग्राहकों का अच्छा Network बना लेते हैं तो 1 लाख/महीने आसानी से कमा सकते हैं. Order बुक होने के बाद Delivery और Return का काम खुद मीशो देखता है.

मीशो पर कपड़े कैसे बेचे?

मीशो पर प्रोडक्ट अपलोड के लिए आप मीशो सेलर पैनल मे सबसे निचे आपको Catalog Upload दिखेगा उस पर जाये। मीशो कैटलॉग अपलोड पर जाने के बाद आपको ऐड सिंगल कैटलॉग पर क्लिक करे। फिर इमेज डालने के बाद मीशो सेल्लिंग कीमत डाले, और अपने प्रोडक्ट के gst % भी डाले और अपने प्रोडक्ट का HSN code होता है वो भी डाले।

मीशो एप से पैसे कैसे कमा सकते हैं?

सबसे पहले Meesho App पर उस समान को सेलेक्ट करें जिसे आप बेच सकते हैं या फ़िर आपके दोस्तों, परिवार, पड़ोसी आदि को उसकी ज़रूरत है। उस समान पर क्लिक करने के बाद आपको उसके फ़ीचर की डिटेल्स मिल जाती हैं अब आपको Margin बटन पर क्लिक करना हैं

मीशो एप का मालिक कौन है?

मीश एक भारतीय मूल का सोशल कॉमर्स प्लेटफॉर्म है जिसकी स्थापना आईआईटी दिल्ली के स्नातकों विदित आत्रे और संजीव बरनवाल ने दिसंबर 2015 में की थी। यह छोटे व्यवसायों और व्यक्तियों को व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि जैसे सामाजिक वेबसाइटों के माध्यम से अपने ऑनलाइन दुकानें शुरू करने में सक्षम बनाता है।