मित्र को दीपावली पर शुभकामना संदेश - mitr ko deepaavalee par shubhakaamana sandesh

नई दिल्ली, डिजिटल डेस्क | Happy Diwali 2022 Wishes: जब भगवान श्री राम चौदह वर्षों का वनवास पूर्ण कर अयोध्या नगरी लौटे थे, तब अयोध्या वासियों से दीपोत्सव पर्व मनाकर उनका स्वागत किया था। आज भी दिवाली महापर्व को उसी उत्साह के साथ धूम-धाम मनाया जाता है। आज के दिन संध्या काल में माता लक्ष्मी और भवगान गणेश की पूजा की जाती है और परिवार के कल्याण के लिए प्रार्थना की जाती है।

आज व्हाट्सअप और ईमेल के समय में अपने सगे सम्बन्धियों के लिए दिवाली की शुभकामना संदेश (Happy Diwali Wishes 2022) दुनिया के किसी भी कोने में बैठे भेजा जा सकता है। ऐसे में अपने परिवार के सदस्यों को कुछ खास दिवाली के संदेश भेजें। कुछ ऐसे शुभकामना संदेश जिन्हें पड़ने से उन्हें भी इस पवित्र दिन का फल प्राप्त हो सके।

मित्र को दीपावली पर शुभकामना संदेश - mitr ko deepaavalee par shubhakaamana sandesh

Aaj ka Panchang 24 December 2022: शनिवार का शुभ मुहूर्त, राहुकाल, ग्रह और तिथि

यह भी पढ़ें

परिवार के सदस्यों को भेजें यह शुभकामना संदेश (Diwali 2022 ki Shubhkamna)

मित्र को दीपावली पर शुभकामना संदेश - mitr ko deepaavalee par shubhakaamana sandesh

शुभं करोति कल्याणं आरोग्यं धनसंपदा ।

शत्रुबुद्धि-विनाशाय दीपज्योती नमोऽस्तुते ।।

Happy Diwali 2022।।

मित्र को दीपावली पर शुभकामना संदेश - mitr ko deepaavalee par shubhakaamana sandesh

मित्र को दीपावली पर शुभकामना संदेश - mitr ko deepaavalee par shubhakaamana sandesh

Aaj Ka Rashifal 24 December 2022: दैनिक राशिफल से जानिए, आज किन राशियों को दिखेगी आर्थिक मामलों में प्रगति

इनका नाम राहुल सिंह तंवर है। इनकी रूचि नई चीजों के बारे में लिखना और उन्हें आप तक पहुँचाने में अधिक है। इनको 4 वर्ष से अधिक SEO का अनुभव है और 6 वर्ष से भी अधिक समय से कंटेंट राइटिंग कर रहे है। इनके द्वारा लिखा गया कंटेंट आपको कैसा लगा, कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। आप इनसे नीचे दिए सोशल मीडिया हैंडल पर जरूर जुड़े।

Deepawali ke tyohar ki shubhkamnaen dene hetu mitra ko patra likhiye विषय पर विभिन्न कक्षाओं के छात्रों के लिए यहाँ पर पत्र लेखन के उदाहरण दिये गए हैं। पत्र लेखन के इन उदाहरणों के आधार पर आप विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में भी पत्र लेखन कर सकते हैं।

दीपावली के त्योहार की शुभकामनाएं देने हेतु मित्र को पत्र लिखिए।

डी 120
विक्रम कॉलोनी
कंकर बाग
पटना

Advertisement

दिनांक – 6.6.22

प्रिय मित्र
सुरेश

Advertisement

सादर नमस्कार

तुम्हारा पत्र मिला।यह जानकर मन प्रसन्न हो गया कि घर में सब कुशल मंगल है।जब तुम्हें यह पत्र मिलेगा उस दिन शयड दीपावली का त्योहार हो। दीपावली के त्योहार की मैं तुम्हें हार्दिक बधाई देता हूँ। ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह तुम्हें खुशहाली प्रदान करे। दीपावली के दिए की रोशनी में तुम्हारा जीवन रोशन हो।

Advertisement

मित्र,मैं तुम्हें याद दिलाना चाहता हूँ कि पिछली बार मैं और तुम एक साथ मेरे घर पर दीपावली का त्योहार मनाए थे। इस साल हमने खूब मजे किए थे । ढेर सारी आतिशबाजी की थी। तुम्हें मेरी माँ के हाथों की मिठाई बहुत पसंद आई थी। मैं चाहता था कि इस बार फिर तुम मेरे साथ होते। कोई बात नहीं तुम त्योहार के खूब मजे उठाना ।

एक बार पुनः तुम्हें और तुम्हारे परिवार को दीपावली की त्योहार की बहुत बहुत शुभकामनाएं। अपने माता पिता को मेरा सादर चरण स्पर्श कहना और उन्हे दीपावली की शुभकामनाएं कहना ।

तुम्हारा मित्र ।
प्रमोद

Advertisement

Patra lekhan in Hindi Class 6
Patra lekhan in Hindi Class 7
Patra lekhan in Hindi Class 8
Patra lekhan in Hindi Class 9
Patra lekhan in Hindi Class 10
Patra lekhan in Hindi Class 11
Patra lekhan in Hindi Class 12

पत्र लेखन के विषय (patra lekhan topics in Hindi), पत्र लेखन प्रारूप Patra Lekhan Formats, औपचारिक पत्र Aupcharik Patra, अनौपचारिक पत्र  Anaupcharik Patra आदि के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए यह पोस्ट पढ़ें:

पत्र लेखन PATRA LEKHAN | LETTER WRITING IN HINDI for FULL MARKS

औपचारिक एवं अनौपचारिक पत्र लेखन के 100 से अधिक उदाहरण 

आशा है कि दीपावली के त्योहार की शुभकामनाएं देने हेतु मित्र को पत्र लिखिए।  विषय पर प्रस्तुत पत्र लेखन के उदाहरण आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। आप इन पत्रों में थोड़ी बहुत फेर-बदल कर मिलते जुलते विषयों पर पत्र लेखन के प्रश्न हल कर सकते हैं। इस पत्र लेखन से मिलते जुलते निम्न विषयों पर पत्र लेखन का अभ्यास आप कर सकते हैं जिनसे आपको परीक्षा में अच्छे अंक लाने में सहता मिलेगी जैसे – अपने पिताजी के स्थानांतरण पर नये विद्यालय में प्रवेश के लिये प्रार्थना पत्र लिखिए, टीसी के लिए आवेदन पत्र हिंदी में, स्कूल छोड़ने के लिए प्रमाण पत्र, नौकरी में स्थानांतरण हेतु आवेदन पत्र, स्थानांतरण प्रमाण पत्र हेतु आवेदन पत्र हिंदी में, कॉलेज छोड़ने के प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, १२ वीं के बाद स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए आवेदन, ट्रांसफर हेतु आवेदन पत्र

कृपया अपने सुझाव हमें अवश्य भेजें।

FAQs

अपने मित्र को पत्र लिखिए कि आप दीपावली कैसे मनाते हैं हिंदी में

प्रिय मित्र आज दिवाली का त्यौहार है। मैंने सोचा था कि आज के दिन तुम यहां आओगे। लेकिन ना तुम आते हो, और ना तुम्हारा कोई समाचार मिलाता है। आशा है, तुम स्वस्थ होंगे, और तुम्हारे परिवार में भी सब सकुशल होंगे।

अपने मित्र को पत्र लिखिए कि इस बार आपने दिवाली पर क्या अलग किया?

तुमने मुझे बताया था कि इस बार तुम्हारे मम्मी पापा दिवाली में गांव जा रहे हैं और तुम अकेले ही घर पर रहोगे। यही अवसर है जब हम साथ रहकर त्योहार का आनंद ले सकते हैं। दिवाली का त्योहार मुझे बहुत प्रिय है क्योंकि इस दिन पूरा वातावरण रोशनी से नहा उठता है। त्योहार के अवसर पर अपने परिवार से अलग रहना बहुत बुरा लगता है।

अपने छोटे भाई को पत्र लिख कर बताइए कि आपने बिना पटाखों की दीवाली कैसे मनाई?

इसलिए मैं तुम्हें एक सलाह देता हूं कि बिना पटाखे की दिवाली मनाओ । लोगों को मिठाईयां बांटो खुशियां बांटो । अगर हम पटाखे जलाएंगे तो उससे निकलने वाले धूंआ हमारे वातावरण में फैल कर हम सभी को नुकसान पहुंचाएंगे । इसलिए आजकल ऐसे पटाखे आ रहे हैं जो कि प्रदूषण नहीं फैलाते , उन पटाखों को ही खरीदना ।

मैं अपने मित्र को दीपावली की शुभकामनाएं कैसे दे सकता हूं?

Happy Deepawali Wishes: दिवाली के दिन भगवान राम 14 वर्षों का वनवास समाप्त करके अयोध्या वापस आए थे, उन्हीं के आने की खुशी में अयोध्यावासियों ने घी के दिए जलाएं, तभी से दीप जलाने की परंपरा शुरू हुई। ये दीपावली आपके घर में सुख- समृद्धि और सफलता लेकर आए। ऐसा हो आपका दिवाली का त्योहार। आपको दिवाली मेरे यार!

किसी को दीपावली की शुभकामनाएं कैसे दें?

1) धरती दीपों से रौशन हो जाए, हर घर आंगन में खुशहाली हो ... .
2) इस दिवाली जलाना हजारों दीये, खूब करना उजाला खुशी के लिए, ... .
3) मां लक्ष्मी का हाथ हो, सरस्वती का साथ हो, ... .
4) तुम्हारे साथ है खुशियों की लाली… तुम्हारे संग ही मनाएंगे दिवाली, ... .
5) दीयों की जगमगाती रोशनी से भरी पूजा की थाली है, ... .
6) हर घर-आगंन में उजाला,.

सरल शब्दों में दीपावली की विश कैसे करें?

Happy Diwali दीपावली मुबारक हो। इसी कामना के साथ दीपावली मुबारक हो। इसी कामना के साथ, सभी को दीपावली की हार्दिक बधाइयां।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं को संस्कृत में कैसे लिखें?

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं सुरेश्वरी । हरी प्रिये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं दयानिधे ।। दिवाली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं।। सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्तिप्रदायिनि।