नाक की हड्डी बढ़ने से क्या क्या तकलीफ होती है? - naak kee haddee badhane se kya kya takaleeph hotee hai?

विषयसूची

  • 1 नाक की हड्डी बढ़ने के क्या लक्षण है?
  • 2 नाक कैसे बढ़ते हैं?
  • 3 हड्डी बढ़ने पर क्या करना चाहिए?
  • 4 नाक के अंदर दर्द हो तो क्या करें?
  • 5 हड्डी में सूजन हो तो क्या करना चाहिए?

नाक की हड्डी बढ़ने के क्या लक्षण है?

इसे सुनेंरोकेंअकसर कुछ लोगों को साँस लेने में तकलीफ होती है, उन्हें नाक की हड्डी बढ़ी हुई महसूस होती है, नाक में कुछ जमा हुआ सा महसूस होता है। और जब वे नाक में जमा मैल निकालने की कोशिश करते हैं तो उनकी नाक से खून भी निकलने लगता है। नाक विशेषज्ञों का कहना है कि एक बार नाक की हड्डी बन जाने के बाद वह कभी भी किसी दिशा में नहीं बढ़ती।

इसे सुनेंरोकेंजागरण संवाददाता, अलीगढ़ : तमाम लोग नाक-कान व गले की समस्या से पीड़ित हैं। सर्दियों में नाक बहना, खांसी, गले में खरास, सिर दर्द व संक्रमण जैसी परेशानियां बढ़ जाती हैं।

नाक की हड्डी को सीधा कैसे करें?

  1. 1- नाक को ऊपर-नीचे करना जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे हमारे शरीर की हड्डियों और मांसपेशियों में बदलाव आता है।
  2. 2- नाक की मालिश करें नाक की मसाज करके भी नाक को सही शेप में लाया जा सकता है।
  3. 3- नाक को दाएं-बाएं घूमाएं
  4. 4- नाक को दोनों साइड से दबाएं
  5. 5- सांसों का व्‍यायाम

नाक सीधी कैसे करें?

इसे सुनेंरोकेंनाक सीधी करने के लिए इसके लिए आप मुस्कुराएं और फिर अंगुली की मदद से अपनी नाक को नीचे से ऊपर की ओर धकेलें। यह आपकी नाक के किनारों पर मांसपेशियों का निर्माण करने में मदद करेगा। अच्छा परिणाम पाने के लिए इस प्रक्रिया को पूरे दिन में 20 से 30 बार दोहराएं।

नाक कैसे बढ़ते हैं?

इसे सुनेंरोकेंहमारे शरीर में नाक और कान बढ़ते हुए दिखते जरूर हैं लेकिन यह गुरुत्वाकर्षण के कारण ऐसा दिखता है. गुरुत्वाकर्षण बल के कारण हमारे नाक और कान नीचे की ओर झुकते जाते हैं. इस कारण इनके आकार में हमें तब्दीली दिखती है.

नाक की हड्डी में दर्द होने का क्या कारण है?

इसे सुनेंरोकेंआमतौर पर ऐसा कहा जाता है कि साइनस का दर्द तब होता ,है जब नाक की एक हड्डी या तो बढ़ जाती है या फिर टेढ़ी हो जाती है। जबकि ऐसा नहीं है। साइनस के होने की कई वजह हो सकती हैं। दरअसल साइनस की समस्या व्यक्ति के साथ तब होती है जब साइनस की झिल्ली में सूजन आ जाती है।

हड्डी टूटने पर सूजन क्यों होता है?

इसे सुनेंरोकेंबच्चों की हड्डियां कमजोर होती हैं। ये बड़ी आसानी से मुड़ जाती हैं। इसलिए खेलते हुए या अन्य किसी वजह से गिरने पर इनके टूटने या फ्रैक्चर होने का खतरा रहता है। ऐसे में उस अंग में दर्द और सूजन आ जाती है।

हड्डी बढ़ने पर क्या करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंहड्डी संबंधी रोगों से छुटकारा पाने के लिए जहां नियमित व्यायाम करना जरूरी है। वहीं विटामिन की कमी पूरी करने के लिए हरी सब्जियों व फलों का अधिक सेवन करें ताकि हड्डियों व जोड़ों के दर्द से निजात मिल सके।

नाक पर सूजन क्यों आती है?

इसे सुनेंरोकेंएलर्जिक राइनाइटिस या नाक की एलर्जी मौसम बदलने के दौरान होती है। इस एलर्जी से नाक के वायुमार्ग में सूजन आ जाती है और छींके, नाक में खुजली व पानी तथा नाक का बंद हो जाना जैसे लक्षण प्रकट होते हैं। एलर्जी की वजह से साइनस में सूजन आ जाती है जिसे हम साइनुसाइटिस कहते हैं।

नाक की एलर्जी को कैसे दूर करें?

इसे सुनेंरोकें10-12 कालीमिर्च पीसकर पाउडर बना लें। अब दो चम्मच शहद में इस पाउडर को मिलाकर रख दें। सुबह उठकर इसका सेवन करें। प्रतिदिन इसका सेवन करने से धीरे-धीरे आपकी नाक की एलर्जी ठीक होने लगेगी।

नाक के अंदर दर्द हो तो क्या करें?

ये घरेलू इलाज मिनटों में खोल देगा आप की बंद नाक.

  1. पिएं गर्म पानी जब भी सर्दी जुकाम होता है तो सबसे पहले घर के लोग या फिर डॉक्टर गर्म पानी पीने की सलाह देते हैं.
  2. 3.नाक पर करें गर्म पानी की सिकाई बंद नाक की परेशानी को आप गर्म सिकाई से भी दूर कर सकते हैं.
  3. बंद नाक खोलनी है तो खाएं स्पाइसी फूड
  4. नेज़ल स्प्रे से मिलेगी मदद

नाक का कैंसर क्या है?

इसे सुनेंरोकेंनाक का कैंसर (Nose Cancer), जिसे नासॉफिरिन्जियल कैंसर (NPC) भी कहा जाता है – नासॉफिरिन्क्स को प्रभावित करता है. यह नाक के पीछे ग्रसनी (गले) का ऊपरी भाग होता है. ब्रिटेन में हर साल लगभग 260 लोगों में नासॉफिरिन्जियल कैंसर का पता चलता है.

प्लास्टर कटने के बाद सूजन क्यों आती है?

इसे सुनेंरोकेंप्लास्टर उतरने के बाद की सावधानियां कुछ लोगों में सूजन एवं अकड़न ज़्यादा दिन तक रह सकती है । यह और RSD या रिफलेकस सिमपेथेटिक डिसटरोफी की वजह से हो सकता है और इसका विशेष प्रकार का इलाज करना पड़ सकता है।

हड्डी में सूजन हो तो क्या करना चाहिए?

इसे सुनेंरोकेंआप हल्दी और प्याज से भी इस समस्या से निजात पा सकते हैं। हल्दी के गुणों के बारे में कौन नहीं जानता, ये हमें दर्द से निजात दिलाती है। अगर आपके पैर-हाथ में कहीं फैक्चर हो गया हो, लेकिन सूजन और दर्द काफी समय बाद भी कम ना हो रहा हो तो आप हल्दी, प्याज को एक साथ कूटकर सरसों के तेल में डालकर गर्म कर लें।

ऐसे होती सर्जरी
नाक की हड्डी को ठीक करने के लिए सर्जरी करते हैं जिसमें गले में ट्यूब डालकर कृत्रिम सांस देकर प्रक्रिया पूरी करते हैं। सर्जरी के बाद नाक में विशेष जेल लगाते हैं। ऐसे में रोगी मुंह से सांस लेता है। एलर्जी, नाक में पॉलिप्स बनने से छींक आने के साथ पानी निकलता है। ऐसे में रोगी को एलर्जी के कारक से दूरी बनानी चाहिए।

बहरेपन का इलाज
बहरापन जन्मजात या जन्म के बाद भी हो सकता है। जन्म से बहरा होने के कई कारण हैं। प्रेग्नेंसी में बिना डॉक्टरी सलाह के दवाएं लेना, जिसका दुष्प्रभाव शिशु के दिमाग व सुनने की क्षमता पर पड़ता है। साथ ही इस दौरान शिशु को पोषक तत्त्वों की पूर्ति न होना। विशेषज्ञ सर्जरी या कॉक्लियर इंप्लांट कर सुनने की क्षमता वापस लाते हैं। माइक्रोस्कोपिक तरीके से कान का नया पर्दा भी बनाया जाता है।

मददगार जांचें
सुनाई देने की क्षमता ऑडियोमेट्री टैस्ट से जांचते हैं। जिन्हें बिल्कुल सुनाई नहीं देता या कम उम्र का शिशु है तो ऐसे रोगियों की ब्रेनस्टेम इवोक्ड रिसपॉन्स ऑडियोमेट्री (बेरा टैस्ट) व ओटोएक्यूस्टिक एमिशन टैस्टिंग (ओएई) जांच करते हैं। इससे सुनने की क्षमता और हियरिंग लॉस का पता चलता है।
ध्यान रखें
गले में खराश व सर्दी-जुकाम लंबे समय से है तो इसे नजरअंदाज न करें क्योंकि इससे कान के पर्दे में छेद हो सकता है। हड्डी बढ़ने, कान में कुछ जाने या ट्यूमर बनने से भी कान के पर्दे में छेद होता है। कान की सफाई खुद से न करें और ईयरफोन के प्रयोग से बचें।

नाक की हड्डी बढ़ने से क्या दिक्कत होती है?

इस समस्या को ही बोलचाल की भाषा में नाक की हड्डी बढ़ना और चिकित्स्कीय भाषा में टर्बिनेट हाइपरट्रोफी कहा जाता है. इस समस्या से सांस लेने में समस्याएं, इन्फेक्शन और नाक से खून आना जैसे लक्षण हो सकते हैं. साइनस इन्फेक्शन, एलर्जी और वातावरण में परिवर्तन से निचले टर्बिनेट सूज और सिकुड़ सकते हैं.

हड्डी बढ़ने से क्या होता है?

ऐसी ही एक समस्या है एड़ी की हड्डी का बढ़ना जिसमे एड़ी और पंजे के बीच के हिस्से में कैल्शियम जमा हो जाता है जिसके कारण एड़ी में हड्डी जैसा उभार आ जाता है. एड़ी की हड्डी बढ़ने से एड़ी में दर्द,सूजन और जलन जैसे लक्षण हो सकते है. इस समस्या का निदान करने के लिए डॉक्टर एक्स-रे और शरीरिक परिक्षण की मदद लेते है.

नाक की हड्डी टेढ़ी होने का क्या कारण है?

नाक की हड्डी टेढ़ी तब होती है जब नाक की दोनों नलियों (जिसे हिन्दी में नासा मार्ग कहा जाता है) के बीच की दीवार (Nasal septum) नाक के बीच में होने की बजाए एक तरफ खिसक जाती है। ज्यादातर लोगों में नाक की हड्डी टेढ़ी होने से उनकी नाक की एक नली दूसरी से छोटी पड़ जाती है।

नाक की हड्डी का ऑपरेशन कैसे किया जाता है?

इस तरह के ऑपरेशन को चिकित्सा विज्ञान में राइनोप्लॉस्टी कहते हैं। इसमें नाक की हड्डी को ऑपरेशन कर काटकर सीधा किया जाता है। इसका नाक के बाहरी हिस्से में निशान नहीं पड़ता है। ऑपरेशन के बाद मरीज सामान्य लोगों की तरह से सांस लेता है।