नर्सरी के बच्चों को क्या-क्या पढ़ाया जाता है - narsaree ke bachchon ko kya-kya padhaaya jaata hai

नर्सरी के बच्चों को क्या सिखाएं?

इसे सुनेंरोकेंनर्सरी के स्टूडेंट्स को खेल-खेल में पढ़ाया जाता है, यानी उनकी पढ़ाई के लिए बहुत ज्यादा किताबों और स्टेशनरी के सामान की जरूरत नहीं होती। सबसे पहले बच्चों को पोयम और राइम बोलना तथा उठना-बैठना सिखाया जाता था। ऐसे में स्कूलों ने एक्ट करके पॉईम की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसका बेहतर रिस्पांस बच्चे दे रहे है।

नर्सरी क्लास का सिलेबस क्या है?

इसे सुनेंरोकेंऊपर दी गयी किताबों के इलावा, नर्सरी क्लास के बच्चों को आर्ट & क्राफ्ट, कविताएँ, कहानियाँ, आत्म-निर्भर होना, बिना लौ के खाना बनाना, अच्छे-बुरे शिष्टाचार, त्यौहार-उत्सव के बारे में भी बताया जाता है. मैंने पिछले पोस्ट में बताया था की कैसे आप एक्टिविटीज करते हुए बच्चों को E.V.S. के टॉपिक्स पढ़ा सकते है.

नर्सरी क्लास के बाद कौन सी क्लास आती है?

इसे सुनेंरोकेंआज के समय में भारत के ज्यादातर सभी स्कूलों में प्राइमरी शिक्षा (Primary education) ज़रुरी होती है। प्राइमरी कक्षा Primary education मे नर्सरी, (Nursery) एलकेजी (LKG) और यूकेजी (UKG) कक्षा शामिल होती है। इन प्री प्राइमरी (Pre primary) कक्षा में बच्चों को कई तरह से एक्टिविटी (activity) कराई जाती हैं।

3 साल के बच्चे को क्या सिखाना चाहिए?

गंध को पहचानना अपनी नाक को ऊंचा उठाएं और इस गेम को जीतने के लिए चारों ओर सूँघना शुरू करें!

  • कलर छाँटना यह मजेदार एक्टिविटी है जो आपके बच्चे को कलर के बारे में सिखाती है!
  • अल्फाबेट गेम यह समय आपको अपने बच्चे को अक्षर सिखाने का है!
  • नंबर गेम
  • बच्चे को दुनिया घुमाएं
  • राइम्स
  • पजल
  • पेंटिंग और ड्राइंग
  • 2 साल के बच्चे को पढ़ना कैसे सिखाएं?

    इसे सुनेंरोकेंकिताबों पर उंगलियां रखकर पढ़ाएं – बच्चों को पढ़ना सिखाने के लिए, बच्चों के साथ-साथ माता-पिता को भी पढ़ना चाहिए। साथ ही पढ़ते समय अक्षरों पर उंगलियां रखें। इससे बच्चे को अक्षरों का ज्ञान होगा। इससे बच्चे पढ़ाए जाने वालों अक्षरों या शब्दों को आसानी से पहचान सकेंगे।

    UKG के बच्चों को क्या क्या पढ़ाया जाता है?

    इसे सुनेंरोकेंबच्चों की पढ़ाई की शुरुआत एलकेजी (LKG) और यूकेजी (UKG) से होती है। इस क्लास में तीन-चार साल के बच्चों को पढ़ाया जाता है या यूं कहें कि पढ़ना-लिखना सिखाया जाता है।

    LKG और UKG का क्या अर्थ है?

    इसे सुनेंरोकेंKindergarten शब्द का सही मतलब होता है बच्चों के लिए उद्यान जब आप अपने बच्चे को पहली बार किसी School में Admission के लिए ले के जाते है तो बच्चे को सबसे पहले इसी UKG से पढाई करवाई जाती है UKG को ही Kindergarten कहते है. सबसे पहले बच्चों को Nursery, LKG यानि Lower Kindergarten में Admission दिया जाता है.

    नर्सरी के बच्चे को क्या क्या पढ़ाना चाहिए?

    नर्सरी के स्टूडेंट्स को खेल-खेल में पढ़ाया जाता है, यानी उनकी पढ़ाई के लिए बहुत ज्यादा किताबों और स्टेशनरी के सामान की जरूरत नहीं होती। सबसे पहले बच्चों को पोयम और राइम बोलना तथा उठना-बैठना सिखाया जाता था। ऐसे में स्कूलों ने एक्ट करके पॉईम की वीडियो बनाना शुरू कर दिया। जिसका बेहतर रिस्पांस बच्चे दे रहे है।

    नर्सरी एलकेजी यूकेजी के बच्चों को कैसे पढ़ाएं?

    सबसे पहले तो यह की एलकेजी में पढ़ने वाले बच्चों को ज्यादा से ज्यादा समझाएं क्योंकि तभी वह पढ़ पाएंगे इस उम्र में खुद का दिमाग तो लगा नही सकते हैं। इससे बेहतर होगा की आप जो भी विषय को पढ़ा रहें हैं उन्हें पहले खुद ही बोल कर या लिख कर दिखा दें की कैसे लिखना या पढ़ना है।

    नर्सरी का फुल फॉर्म क्या है?

    यानी की Kindergarten जर्मनी शब्द है जिसका मतलब होता है Garden for the Children.

    ढाई साल के बच्चे को कैसे पढ़ाएं?

    बच्चों को कैसे पढ़ाएं ?.
    बच्चों को दोस्त बनाएं.
    बच्चों को पढ़ाई में मदद करें.
    पढ़ाई की महत्व को बताएं.
    बच्चों को टास्क दें.
    बच्चों को उत्साहित करें.
    सफलता और विफलता में अंतर को बताएँ.
    पढ़ाई का दबाव न बनाएं.
    बच्चे की पढ़ने की तरीके को समझे.