पैन कार्ड से लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा? - pain kaard se lon lene ke lie kya karana padega?

दोस्तों आज के समय में Loan की जरूरत हर किसी को पड़ती है और इसमें घर बेठे Online लोन लेना सबको पसंद है | इसमें Pan Card एक ऐसा दस्तावेज़ है जिसका इस्तेमाल हर जगह होता है। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए आपको पैन कार्ड की ज़रूरत पड़ती है | इस लिए आज के इस पोस्ट में दोस्तों हम आपको बतायेगे की आप Pan Card Loan Kaise Le सकते है | पैन कार्ड पर लोन चाहिए , Paan Card के माध्यम से लोन लेना बहुत आसान है |

Pan card per loan आज के समय में पैन कार्ड क्यों इतना जरुरी है ये तो हर कोई जानता ही है । हर जगह इस का इस्तेमाल होता है चाहे वो बैंक अकाउंट खुलवाना हो या इनकम टैक्स भरना हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना है, ऑनलाइन वॉलेट अकाउंट बनवाना हो या फिर किसी बैंक या एप्लीकेशन से लोन लेना हो हर काम में Pan Card की जरूरत पड़ती है |

पैन कार्ड से लोन कैसे ले, दोस्तों Paan Card की मदद से वैसे में कई Loan Application से लोन मिलता है लेकिन आज हम आपको पैन कार्ड के जरिये से मिलने वाली CashFish App के बारे मे जानकारी देंगे | इस एप से आप कम व्याज पर आसानी से घर बेठे लोन ले सकते है | तो चलिए दोस्तों शुरू करते है |

CashFish App से कितना लोन मिलता है ?

दोस्तों अगर आप CashFish App से लोन लेना चाहते हो तो यहाँ से आपको 2000 से लेकर 50,000 रूपये तक का लोन मिल सकता है  |

CashFish App लोन पर कितना ब्याज दर ( Interest Rate )लगता है ?

CashFish App पर ब्याज दर की बात करें तो आपको 30 प्रतिशत Per Annum ब्याज दर के साथ लोन मिलता है |

कैशफिश ऐप से लोन चुकाने का कितना समय मिलता है ? CashFish App Loan Tenure

CashFish App आपको लोन वापस करने के लिए 91 दिनों से लेकर 1 साल तक का समय देता है |

CashFish App से लोन लेने के लिए जरुरी डॉक्युमेंट | CashFish App Loan Documents

दोस्तों CashFish से लोन लेने आपको बहुत कम डॉक्युमेंट की जरूरत पड़ेगी | आप इन Documents जरिये लोन के लिए अप्लाई कर सकते है |

  1. आधार कार्ड / Aadhar card
  2. पैन कार्ड / Pan Card
  3. सैलरी स्लिप या बैंक स्टेटमेंट / salary slip or bank statement
  4. बैंक अकाउंट / Bank Account
  5. एक सेल्फी / Selfi

ये भी पढ़े 

  • Money View ऐप से पर्सनल लोन कैसे ले 
  • ATM Se Personal Loan Kaise Le
  • PayTm से बिजनेस लोन कैसे ले
  • Tata Sky से लोन कैसे मिलता है ?

CashFish App लोन की विशेषता | Feature of CashFish App Loan

  • CashFish App से लोन बहुत आसानी लिया जा सकता है |
  • यहा लोन लेने ले लिए आपको ज्यादा दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी |
  • CashFish App से लोन लेनी की पूरी प्रकिया Online है, आप घर बैठे ही लोन ले सकते हे |
  • यहा से आप 50000 तक का लोन तत्काल ले सकते हैं , और आपको कम पैसे की जरूरत है तो आप 2000 रूपये का भी लोन ले सकते हैं  |
  • CashFish App से लोन लेने में Credit History की जरूरत नहीं होती है |
  • Repayment के लिए आपको कई Option मिल जाते हैं |

CashFish App लोन पर लगने वाला Fees and Charges

Fees and Charges on CashFish App Loan

  • सेवा शुल्क / Service Fees – 5 %
  • संगठन शुल्क / Orgination Fees – 1 से 9 %

कैशफिश ऐप से लोन कोन कोन ले सकता है | CashFish App Eligibility Criteria

दोस्तों CashFish App से लोन के पास इन Eligibility होनी आवश्यक है |

  • लोन लेनार व्यक्ति भारतीय होना चाहिए है |
  • आवेदक की उम्र 18 से 60 वर्ष के बीच में होनी चाहिए |
  • Salaried और Self Employed दोनों प्रकार के आवेदक को यहाँ से लोन मिलता है |
  • लोन लेनार व्यक्ति के पास Regular आय का सोर्स होना चाहिए |

CashFish App Se Loan Kaise Le | CashFish App से लोन कैसे मिलता है ( Pan Card Loan )

दोस्तों लोन लेने के लिए आपको निचे बताए इन स्टेप को फोलो करना है |

  • सबसे पहले सबसे गूगल Play Store से CashFish App को डाउनलोड कर ले  |
  • फिर इसके बाद एप को ओपन करे और इसमें कुछ permission मागेगा उसे Accept कर दे |
  • फिर आप CashFish App के होम पेज पर जाये और नीचे My Account वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Account बना ले  |
  • अब लोन लेने के लिए Home Page पर Apply Now पे क्लिक करे और इसमें KYC डोक्युमेंट की प्रकिया Complete करे |
  • इसके बाद आपको अपनी Personal और Contact जानकारी भरनी है |
  • यह सारी information भरने के बाद आप Submit वाले बटन पर क्लिक करें |
  • अब आपको अपनी बेंक एकाउंट ( Bank Account ) की डिटेल्स सही तरीके से भरनी है |
  • दोस्तों ये पक्रिया हो जाने के बाद अगर आप लोन के लिए पात्र होंगे तो कुछ ही देर में लोन की राशि आपके बेंक अकाउंट में  भेज दी जाएँगी  |

CashFish App Customer Care | कस्टमर केयर

दोस्तों अगर आपको लोन लेने में कोई भी असुविधा होती है तो इस ईमेल के जरिये संपर्क क्र सकते है |

Email Id – 

Mobile No. –  नो

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको ( पैन कार्ड पर लोन चाहिए ) Pan Card के जरिये से मिलने वाली CashFish App लोन के बारे मे जानकारी प्रदान की है | अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो आप अपने दोस्तों को भी शेर जरुर करे और अपने faceook whatsapp के ग्रुप में भ शेर अवश्य करे | दोस्तों इस आर्टिकल या हमारे बारे में कोई सवाल हो तो निचे कमेन्ट जरुर करे | आज के इस आर्टिकल में बस इतना ही |

Read Also : पैन कार्ड से लोन कैसे मिलता है ?

FAQs, CashFish App

CashFish App से लोन कितना और कितने समय के लिए मिलता है  ?

दोस्तों आप यहा से 2000 से लेकर 50, 000 रूपये तक का लोन 91 दिनों से लेकर 1 साल तक के समय तक मिलता है | 

CashFish App से लोन लेना सुरक्षित है ? 

कंपनी दावा करती है कि वह अपने ग्राहक का Data सुरक्षित रखने के लिए 256-bit SSL encryption का इस्तेमाल करती है और ग्रहण की सहमति के बिना किसी तीसरे पार्टी के साथ Data साझा नहीं करती है | 

CashFish App का ऑफिस कहाँ पे है |

कैशफिश ऐप का ऑफिस Hadapsar, Pune, Maharashtra में है |

CashFish App से संपर्क कैसे कर सकते है ?

संपर्क करने के लिए आप पर mail कर सकते हैं | 

ये भी पढ़े

Early Salary App से लोन कैसे ले

पैन कार्ड पर कितने तक का लोन मिल सकता है?

750 या उससे अधिक का सिबिल स्कोर लोन अप्रूवल के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह आपकी क्रेडिट योग्यता दर्शाता है. इसके अलावा, यह आपको पर्सनल लोन पर बेहतर ब्याज़ दर प्राप्त करने में मदद कर सकता है.

पैन कार्ड से कौन सी बैंक लोन देती है?

साथ ही बैंको में भी इसकी जरूरत पड़ती है क्योंकि यह एक दस्तावेज भी बन गया है। अब आप इस पैन कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन लोन भी प्राप्त कर सकते हैं , इसके लिए आपको एक एप्प डाउनलोड करना होगा जिसका नाम Cash Fish App है। इस एप्प से आप पैन कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन लोन प्राप्त कर पाएंगे।

पैन कार्ड पर लोन कैसे ले जाती है?

पैन कार्ड से यदि आप लोन लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको मोबाइल एप्लीकेशंस की मदद लेनी होगी। कई प्रकार के बैंकिंग एप पैन कार्ड के आधार पर ही अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करते हैं। जिनके माध्यम से आप ₹50000 तक का लोन पैन कार्ड के आधार पर ही ले सकते हैं। मगर ध्यान रहे सभी एप्लीकेशंस की नियम और शर्तें अलग-अलग हो सकती हैं।

50000 का लोन लेने के लिए क्या करना पड़ेगा?

बजाज फिनसर्व से रु. 50,000 के पर्सनल लोन के साथ, आप स्पीड और सुविधा दोनों का अनुभव कर सकते हैं. हमारी एप्लीकेशन प्रोसेस आसान है और आपको सिक्योरिटी के रूप में किसी भी एसेट को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं है.