प्रिंटर से आप क्या समझते है? - printar se aap kya samajhate hai?

Share to your FriendWebsite, जब वेबसाइट का जन्म हुआ था ब्रिटिश वैज्ञानिक Tim Berners-Lee ने CERN संगठन में काम करते हुए 1989 में वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का आविष्कार किया…

Processor क्या है और इसके उपयोग ?

Infonix Editorial

Share to your Friend

कंप्यूटिंग और कंप्यूटर विज्ञान में, एक प्रोसेसर या प्रोसेसिंग यूनिट एक इलेक्ट्रिकल कॉम्पोनेन्ट यानि एक डिजिटल सर्किट है

क्या आप जानते हैं कि प्रिंटर क्या है (Printer Kya Hai) और क्यों आज के समय प्रिंटर का इस्तेमाल लगभग हर क्षेत्र में किया जाता है। पहले के प्रिंटर कैसे थे और आज के प्रिंटर में क्या फर्क है। अगर आपको प्रिंटर के बारे में जानकारी नहीं है, तो आप इस लेख को अंत तक पढ़िएगा आपको इसमें प्रिंटर के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताई गई हैं, जो आपको प्रिंटर का इस्तेमाल करने और प्रिंटर को पहचानने में आपकी सहायता प्रदान करेगी।

प्रिंटर का इस्तेमाल अगर आप कर रहे हैं, तो आपको इसकी जानकारी होना आवश्यक है। जैसी की प्रिंटर के प्रकार कितने हैं, प्रिंटर के फायदे और नुकसान क्या है। आप जो भी प्रिंटर इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी का रेजोल्यूशन और क्वालिटी कैसी है? अभी के समय में सबसे बेहतर प्रिंटर कौन सा है। यह सभी बातों की जानकारी आपको होना आवश्यक है।

तो दोस्तों आपसे अनुरोध है आप इस लेख को पूरा पढ़िएगा आपको इसमें प्रिंटर से जुड़े हर सवाल का जवाब मिलेगा प्रिंटर क्या है? प्रिंटर के प्रकार कितने हैं? इंपैक्ट प्रिंटर क्या होता है? नॉन- इंपैक्ट प्रिंटर क्या होता है? तथा इंपैक्ट प्रिंटर और नॉन इंपैक्ट प्रिंटर के अंदर कौन कौन से प्रिंटर आते है। इन तमाम बातों की जानकारी के हमने अपने इस लेख के माध्यम से पहुंचाने की कोशिश की है। तो चलिए जानते हैं कि प्रिंटर क्या होता है?

प्रिंटर से आप क्या समझते है? - printar se aap kya samajhate hai?
प्रिंटर से आप क्या समझते है? - printar se aap kya samajhate hai?

Table of Contents

  • प्रिंटर क्या है? – What is Printer in Hindi?
    • प्रिंटर के प्रकार
    • इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer Kya Hai)
      • 1- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
      • 2- डेजी व्हील प्रिंटर।
      • 3- लाइन प्रिंटर
    • नॉन इंपैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer Kya Hai)
      • इंकजेट प्रिंटर
      • थर्मल प्रिंटिंग
      • लेजर प्रिंटर
  • FAQ-प्रिंटर से जुड़े कुछ अहम प्रश्न और उत्तर.
    • Q- प्रिंटर कौन सी डिवाइस है?
    • Q- प्रिंटर का काम क्या होता है?
    • Q- प्रिंटर का आविष्कार किसने और कब किया?

प्रिंटर क्या है? – What is Printer in Hindi?

प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस होता है, जो कि हमारे कंप्यूटर में मौजूद सॉफ्ट डॉक्यूमेंट या पिक्चर को पेपर पर छापने का काम करता है। या यू कहे तो प्रिंटर हमारे कंप्यूटर के सॉफ्ट डाटा को हार्ड कॉपी के तौर पर, पेपर पर आउटपुट की तरह प्रदान करता है। यह सॉफ्ट डाटा कुछ भी हो सकता है जिसे हम हार्ड कॉपी के रूप में अपने पास रखना चाहते है, जैसे कोई इमेज हो सकती, डॉक्यूमेंट हो सकते है और इन सॉफ्ट कॉपी को केवल प्रिंटर के जरिये हीं हार्डकॉपी में बदलना संभव हो पाता है।

प्रिंटर (Printer in Hindi) की मदद से हम कंप्यूटर में संग्रहित सॉफ्ट डाटा को सादे पेपर पर छापने का कार्य करते हैं। प्रिंटर कंप्यूटर के साथ नहीं आता है, हमें इसे अलग से खरीदना पड़ता है। प्रिंटर का इस्तेमाल आज लगभग हर छोटे क्षेत्र से लेकर बड़े बड़े जगह पर किया जाता है। प्रिंटर कंप्यूटर से डाटा को लेता है और उसको हार्ड कॉपी में कन्वर्ट करता है। पहले और अभी के प्रिंटर में काफी बदलाव देखने को मिले है। जैसे जैसे से टेकनॉलोजी आगे बढ़ी है, प्रिंटर को और भी बेहतर बनाने का प्रयास किया गया।

पहले के प्रिंटर में और अभी के प्रिंटर में काफी बदलाव देखने को मिलते हैं। जहां पहले के प्रिंटर में प्रिंटिंग के दौरान काफ़ी आवाज आती थी। प्रिंटर की टेक्नोलॉजी में भी काफी बदलाव किए गए हैं। जहां प्रिंटर पहले एक केबल के जरिए हमारे कंप्यूटर से जुड़ा होता था आज के जमाने केप्रिंटर में ब्लूटूथ और वाईफाई जैसी सुविधाएं दी गई जोकि वह भी आसानी से बेहद ही आसानी से कार्य करता है।

कुछ प्रिंटर में इनपुट और आउटपुट दोनों डिवाइस की प्रकृति देखने को मिलती है। जिसे हम इनपुट डिवाइस और आउटपुट डिवाइस दोनो बोल सकते है। कुछ प्रिंटर में हमे प्रिंटिंग के साथ साथ स्कैनर भी देखने को मिलता है। मतलब आपका प्रिंटर, स्कैन और प्रिंट दोनो काम कर करता है।

नोट – स्कैनर एक इनपुट डिवाइस है जो हार्ड कॉपी में समाहित डाटा को कंप्यूटर में सॉफ्ट कॉपी के तौर पर भेजता है।

अब तक आपने प्रिंटर के बारे में (प्रिंटर क्या है ?)जान लिया होगा। चलिए अब जानते हैं, प्रिंटर के प्रकार के बारे में साथ ही उनके फायदे और नुकसान के बारे में समझेंगे और जानने की कोशिश करेंगे।

प्रिंटर के प्रकार

हम में से कई लोग ऐसे होंगे जिन्हें प्रिंटर के प्रकार के बारे में पता नहीं होगा। वे तो वही समझते हैं कि जो हार्ड कॉपी प्रिंट करके देता है वो प्रिंटर होता है। पर ऐसा नहीं है। प्रिंटर के भी अलग अलग टाइप होते हैं। पहले के प्रिंटर और अभी के प्रिंटर में हुए बदलाव के हिसाब से : प्रिंटर की प्रिंट करने की क्षमता : प्रिंटर कितने कैरेक्टर पर सेकंड प्रिंट कर सकता है, प्रिंटर की क्वालिटी, प्रिंटर का रेजोल्यूशन, आदि के अनुसार प्रिंटर को कई प्रकार से विभाजित किया गया है। तो चलिए जानते हैं इन सभी प्रिंटर के प्रकार के बारे में।

प्रिंटर के प्रकार की बात करे तो इसे इसे दो प्रकार से बनता गया है :
पहला “इंपैक्ट प्रिंटर” और दूसरा “नॉन-इम्पैक्ट प्रिंटर”

इंपैक्ट प्रिंटर (Impact Printer Kya Hai)

इंपैक्ट प्रिंटर टाइपराइटर के मेकैनिज्म पर काम करता है। इस प्रिंटर को ऐसा बनाया गया है कि पेपर के ऊपर कोई भी अक्षर को प्रिंट करने के लिए सारे Alphabets और Special Characters के पिन बने हुए रहते हैं। हम जो भी लिखना चाहते हैं उन Alphabets या Special Characters के पिन directly पेपर के ऊपर स्ट्राइक करके प्रिंट करते हैं। Impact Printer में प्रिंट करने के लिए Ink Ribbon का इस्तेमाल होता है।

इस प्रिंटर का उपयोग बहुत कम देखने को मिलती है, ऐसा इसीलिए क्यूंकि यह प्रिंटर काफी स्लो होते हैं और प्रिंट करते समय आवाज़ भी बहुत करते हैं।

इम्पैक्ट प्रिंटर के भी तीन अलग अलग प्रकार हैं जैसे :

  • Dot Matrix Printer
  • Daisy Wheel Printer
  • Line Printer

1- डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर

डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर की स्पीड सामान्यता 30 से लेकर 550 कैरेक्टर पर सेकंड प्रिंट होता है। यह बहुत ही सस्ता और एक बहुत ही स्लो प्रिंटर होता है। जिसमें बहुत ही आवाज हमे देखने को मिलती है जब हम प्रिंट करते हैं। इसका रेजोल्यूशन भी काफी कम होता है इसमें जो कुछ भी प्रिंट होता है उसकी क्वालिटी इतनी अच्छी नहीं होती है। डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर का इस्तेमाल आज के समय में बैंको में और रेलवे स्टेशन टिकट बुकिंग काउंटर में देखने को मिलती है।

2- डेजी व्हील प्रिंटर।

डेजी व्हील प्रिंटर की स्पीड लगभग 10 से 75 कैरेक्टर पर सेकंड की होती है। इस प्रिंटर में प्लास्टिक के पहिए का उपयोग किया जाता है, जिसके पंखुड़ी में शब्द लगे हुए होते है जिनका इस्तेमाल प्रिंट करने के दौरान होता है।

3- लाइन प्रिंटर

लाइन प्रिंटर भी एक तरह के इम्पैक्ट प्रिंटर है, जो continuously print करने में जाना जाता है। दूसरे प्रिंटर मुकाबिले लाइन प्रिंटर काफी स्पीड होता है।

नॉन इंपैक्ट प्रिंटर (Non-Impact Printer Kya Hai)

नॉन इंपैक्ट प्रिंटर में शानदार क्वालिटी , हाई रेजोल्यूशन, हाई स्पीड और भी बहुत कुछ देखने को मिलता है। यह प्रिंटर आज के जमाने के लेटेस्ट प्रिंटर है । जितने भी प्रिंटर अभी इस्तेमाल हो रहा है, उनमें से ज्यादा तर प्रिंटर नॉन इंपैक्ट प्रिंटर ही है।

नॉन इंपैक्ट प्रिंटर के प्रकार के बारे में भी हम आगे जानेंगे।

इंकजेट प्रिंटर

इंक्जेट प्रिंटर यह एक हाई क्वॉलिटी का प्रिंटर होता है। यह स्टैंडर्ड इंकजेट प्रिंटर है, जिसका रेजोल्यूशन 300 dpi से भी अधिक होता है। Dpi का मतलब होता है डॉट पर इंच। ये DPI (Dot Per Inch) के हिसाब से काम करता है। इसकी प्रिंटिंग क्वालिटी बहुत ही बेहतर और अच्छी होती है।

आज के समय में Inkjet Printer का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है। यह प्रिंटर हाई रेजोल्यूशन वाले इमेज को भी आसानी से प्रिंट कर देता है। इंकजेट प्रिंटर को 1980 के मध्य दशक में दुनिया के सामने लाया गया था। ये काफी पॉपुलर हुआ इसके हाई डाइमेंशन क्वालिटी के कारण और इसकी प्रिंटिंग की गुणवत्ता के कारण।

थर्मल प्रिंटिंग

थर्मल प्रिंटिंग में WAX मशीन का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें की गई प्रिंटिंग का ज्यादा देर तक पेपर पर नहीं रहता है। ये प्रिंटिंग पेपर पर कुछ समय तक ही रहता है। जैसे ATM में थर्मल प्रिंटिंग का इस्तेमाल होता है। थर्मल प्रिंटिंग कुछ समय के बाद अपने आप मिट जाती है।

लेजर प्रिंटर

लेजर प्रिंटर अब तक का सबसे तेज और सबसे ज्यादा हाई रेजोल्यूशन वाला प्रिंटर है। इसकी स्पीड करीब 600 से 1200 DPI (डॉट पर इंच) होती है। इसमें नॉर्मल पेज का इस्तेमाल नहीं होता है प्रिंट करने के लिए। स्कूल की मार्कशीट हो या कॉलेज की डिग्री ये सभी एक कहा तरह के पेपर पर प्रिंट होता है। लेजर प्रिंटर में सर्टिफिकेट जैसे डॉक्यूमेंट इमेज प्रिंट की जाती है। इसमें फॉन्ट के काफी फ्लेक्सबिलिटी मिलती है। यह अन्य प्रिंटर के मुकाबले हाई प्रिंटिंग के अनुभव देती है।

FAQ-प्रिंटर से जुड़े कुछ अहम प्रश्न और उत्तर.

Q- प्रिंटर कौन सी डिवाइस है?

A- प्रिंटर एक आउटपुट डिवाइस होता है, जो सॉफ्ट डाटा को पेपर पर छापने का काम करता है। खासकर Documents Printing और Graphics Printing के लिए जाना जाता है। हालाँकि कुछ प्रिंटर को Graphics Printing के लिए इस्तेमाल नहीं किया जा सकता।

Q- प्रिंटर का काम क्या होता है?

A- समन्यता प्रिंटर का काम हमारे कंप्यूटर में उपलब्ध किसी भी सॉफ्ट डाटा को हार्ड कॉपी के रूप में निकालना होता है। प्रिंटर का इस्तेमाल Xerox मशीन के तौर पर भी किया जाता है।

Q- प्रिंटर का आविष्कार किसने और कब किया?

A- 1938 के दशक के करीब Chester Carlson नामक व्यक्ति ने Printer की खोज कि थी। उस समय प्रिंटर का नाम Electrophotography रखा गया था।

प्रिंटर से आप क्या समझते हैं?

प्रिंटर, कंप्यूटर का एक आउटपुट उपकरण है जो की कंप्यूटर के इनफार्मेशन और आउटपुट डाटा को पेपर पर प्रिंट करती है। आसान शब्दों में प्रिंटर एक हार्डवेयर उपकरण है जो की कंप्यूटर डाटा को लेकर उस डाटा की हार्ड कॉपी बनाने का कार्य करती है।

प्रिंटर क्या है और इसके प्रकार?

एक प्रिंटर एक प्रकार का पेरिफेरल डिवाइस होता है जो कंप्यूटर से संपर्क करता है और उससे इनपुट प्राप्त कर हमे आउटपुट देता है, यह अन्य पेरिफेरल उपकरणों की तरह, विभिन्न तरीकों से कंप्यूटर से जोड़ा जा सकता है जैसे की प्रिंटर केबल्स, यूएसबी केबल, ईथरनेट केबल्स और हाल ही में, इसमें वायरलेस कनेक्शन भी शामिल हैं।

प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?

प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं? (Types of Printer in hindi).
इंकजेट प्रिंटर (Inkjet Printers).
लेसर प्रिंटर (Laser Printers).
आल इन वन प्रिंटर्स (All In One Printers).
डॉट-मैट्रिक्स प्रिंटर (Dot-Matrix Printers).
3डी प्रिंटर (3D Printers).
एलइडी प्रिंटर (LED Printers).
थर्मल प्रिंटर (Thermal Printers).